पुलिस अधीक्षक पंकज चौधरी लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
पुलिस अधीक्षक पंकज चौधरी लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

रविवार, 4 नवंबर 2018

बिग ब्रेकिंग ! *चर्चित आईपीएस पंकज चौधरी* *लड़ सकते है लोकसभा चुनाव “*


बिग ब्रेकिंग ! 
*चर्चित आईपीएस पंकज चौधरी*
*लड़ सकते है लोकसभा चुनाव “*

*सूत्रों के हवाले से प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य के चर्चित व दंबग आईपीएस पंकज चौधरी लड़ सकते है आनेवाले लोकसभा चुनाव*

*वर्ष 2009 बैच के आईपीएस अधिकारी है पंकज चौधरी ।*

*आईपीएस पंकज चौधरी ने कोटा ,बाँसवाड़ा , किशनगढ (अजमेर ),जैसलमेर,बूदीं, जयपुर कमिश्नरेट ,दिल्ली ,जयपुर में दी है सेवाएँ ।आईपीएस के तौर पर रही है इनकी पाँचवीं सर्विस ,पूर्व में वाणिज्य मंत्रालय नई दिल्ली ,उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा व नई दिल्ली में प्राइवेट नौकरियाँ भी की है ।वर्ष 2009 के संघ लोकसेवा आयोग द्वारा पंकज चौधरी को Interview में दिया गया था सर्वोच्च अंक,चौधरी को 300 के साक्षात्कारः में मिले थे 230 अंक।*

तेज न्यूज़24@श्याम अवस्थी।झालावाड-बारां लोकसभा सीट से वर्तमान सासंद दुष्यंत सिंह के खिलाफ लड़ सकते है चुनाव।विदित है पंकज की पत्नी मुकुल पंकज चौधरी ने राज्य की मुख्यमंत्री वसुधरां राजे के खिलाफ झालरापाटन विधान सभा से बजा रखा है बिगुल।मुकुल पंकज चौधरी के प्रभाव व आमजनता के मिल रहे स्नेह ने वसुधरां की मुसीबतें बढ़ाई है।पहली बार राजे को दो सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए किया है बाध्य। पिछले एक सप्ताह से वसुधरां राजे व दुष्यंत सपरिवार डटे है झालावाड,हार की संभावना कर रही है इस राजशाही परिवार को बैचेन।

- झालावाड -बारां लोकसभा सीट से लड़ने की बताई जा रही है संभावना , इस लोकसभा सीट के साथ किये गये दोगले व्यवहार व भ्रष्टाचार के खिलाफ राज्य के चर्चित व दंबग आईपीएस के चुनाव लड़ने की संभावना ने राज्य की राजनीति में मचाई खलबली।वर्तमान सांसद दुष्यंत सिंह राज्य की मुख्यमंत्री वसुधरां राजे के पुत्र है ।

शुक्रवार, 9 अगस्त 2013

खुलासा--कांग्रेस्सियों के एक गुट ने ही साले मोहम्मद की बढाती ताक़त को रोकने की कवायद की

जैसलमेर कांग्रेस की जिला गुटबाजी


खुलासा--कांग्रेस्सियों के एक गुट ने ही साले मोहम्मद की बढाती ताक़त को रोकने की कवायद की 

जैसलमेर पुलिस अधीक्षक पंकज चौधरी ने पोकरण विधायक साले मोहम्मद के पिता मुस्लिम धर्म गुरु और पीर पगारो के अनुयाई गाजी फ़क़ीर की हिस्त्रिशीत पुनः खोलने का दोष चाहे विपक्ष पार्टी या मिडिया पर मढे हकीकत यह हें की पोकरण विधायक के बढ़ाते प्रभाव को नेस्तानाबुन करने की कवायद जिले के कांग्रेस के एक गुट ने पांच माह पूर्व कवायद शुरू की। जब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपनी पत्नी के साथ तनोट माता के दर्शन करने आये थे। इस यात्रा के दौरान ही कांग्रेस के एक गुट ने साले मोहम्मद और उनके समर्थको के बढ़ाते प्रभाव और सरकारी कार्यालयों में आंतक के किस्से मुख्यमंत्री के सामने रखे। जिसको मुख्यमंत्री ने गंभीरता से लिया। साले मोहम्मद के चहेते ओफ़्फ़िसरो को जो लम्बे समय से जैसलमेर में को चलता किया। सबसे पहले पंचायत समिति जैसलमेर के विकास अधिकारी रमेश चन्द्र माथिर को चलता किया जो लम्बे समय से फ़क़ीर परिवार की मेहरबानी से टिके हुए थे। फिर बारी आई उप खंड अधिकारी रमेश चन्द्र जयनाथ की ,यु टी आई की अवेध रूप से करने के मामले में पहले से चर्चित हो चुके इस अधिकारी को चलता किया। नगर परिषद् के आयुक्त ,सहित लम्बी फेहरिस्त थी अधिकारियो की जीने जैसलमेर से हटाया गया नगर ओअरिशद के सहायक अभियंता सिब्घल को अचानक ऐ पी ओ किया गया ,हकीकत यह हें की जैसलमेर के कई कांग्रेसी नेताओ को आगे बढ़ने से फ़क़ीर परिवार रोक रहा था। गुटबाजी को पनाह देकर फ़क़ीर परिवार अपने चहेते कांग्रेस्सियो को आगे बढ़ा रहे थे जो दुसरे गुट को नागवार गुजर ,आगामी विधानसभा चुनावो में भी टिकट उसी को मिलाने की संभावनाए बलवती हो गई जिस पर इस परिवार का हाथ था। इस माहौल में विधायक साले मोहम्मद के पेट्रोल पम्प पर लपको के विरुद्ध की गई कार्यवाही ने आग में घी डालने का काम किया। बाद में क्या क्या हुआ जनता के सामने हें ,यह बात फ़क़ीर परिवार को भी पता हें की इस प्रकरण के पीछे कौन हें। बुधवार को फ़क़ीर के पुत्र जिला प्रमुख अब्दुल्लाह फ़क़ीर ने कांग्रेस की बैठक में साफ़ कहा की इस प्रक्रम में शामिल भाजपा और कांग्रेस के नेता शामिल हें उन्हें बेनकाब किया जाएगा ,हकीकत यह हें की पूरा मामला राजनितिक हें ,कांग्रेस फ़क़ीर परिवार के बोझ को अब सहन करने की बजे उन्हें अपने विधानसभा क्षेत्र पोकरण में ही सिमित करने का जोर भर रहा हें ,जैसलमेर विधानसभा में साले मोहम्मद की दखल अंदाजी कुछ कांग्रेसी नेताओ को पसंद नहीं थी। इसकी जानकारी जब मुख्यमंत्री को दी तो मुख्यमंत्री ने साले मोहम्मद के पर कतराने शुरू किये ,यह दिग्गज बात हें की अपने चहेते अधिकारियो के तबादले निरस्त करने के लिए साले मोहम्मद ने मुख्यंत्री कार्यालय तक चक्कर लगाये मगर उन्हें कामयाबी नहीं मिली। खबर मिली हें की जिला परीशा में महानारेगा कार्यो में अब तक हुए समस्त टेंडरो की जांच उच्च स्तर पर होने को हें ,सूत्रों की माने तो अधिकांस टेंडर फ़क़ीर परिवार के रिश्तेदारों की फर्मो के पास हें। पंचायत समिति जैसलमेर और जिला परिषद् जैसलमेर की कई दुकानों पर इस परिवार के लोगो को अनियमित तरीके से आवंटित हें। जी;ला परिषद् और समिति के समस्त कार्यो के टेंडर भी इनकी फर्मो के पास बताये जा रहे हें ,इस आशय की शिकायते मुख्यमंत्री और राहुल गाँधी के पास पहुंची हें। 

--

रविवार, 10 मार्च 2013

पुलिस एवं मीडिया के बीच फ्रेंडली कि्रकेट मैच में पुलिस की 97 रन से शानदान जीत

पुलिस एवं मीडिया के बीच फ्रेंडली कि्रकेट मैच में पुलिस की 97 रन से शानदान जीत

पुलिस अधीक्षक पंकज चौधरी, ने शानदार 27 बाल में 57 रन बनायेDSCF0277.JPG
जैसलमेर पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर पंकज चौधरी पहल जनता, मीडिया एवं प्रशासन के साथ सदभाव, मेल-मिलाप एवं सौहार्द बनाये रखने हेतु आज दिनांक 10.03.2013 को पुलिस लार्इन कि्रकेट गाउण्ड में पुलिस एवं स्थानिय मीडिया कर्मियों के साथ फे्रंडली कि्रकेट मैच का आयोजन किया गया। जिसमें पुलिस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर में मात्र एक विकेट खोते हुए विरोधी टीम के सामने रखा 165 रन का लक्ष्य रखा जिसमें पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर पंकज चौधरी द्वारा मात्र 27 गेदो में 57 रन बनाकर नाबाद रहे वही दूसरी तरफ रमेश खिडिया द्वारा 34 बोलो पर 53 बनाकर नाबाद रहे तथा पुलिस टीम के बल्लेबाज महेन्द्र द्वारा 30 बोलो में 40 रन। पुलिस टीम की बल्लेबाजी के बाद विरोधी मीडिया टीम मात्र 68 रन ही बना सकी। मिडिया टीम के मनिष व्यास द्वारा 23 रन, राजेन्द्र व्यास द्वारा 17 रन एवं एडीएम जैसलमेर द्वारा 14 रन बनाये बाकी में 04 खिलाडी अपने खाता भी नहीं खोला। गेद बाजी में भी पुलिस टीम के बोलरो द्वारा भी अच्छा प्रदर्शन किया गया। पुलिस की अच्छी बल्लेबाजी एवं गेदबाजी की बदोलत पुलिस मीडिया को 97 रन से हराने में कमयाब रही।


पुलिस लार्इन जैसलमेर में सम्पर्क सभा का आयोजन DSCF0235.JPGDSCF0231.JPG
जैसलमेर हाल के कुछ दिनों में राजधानी जयपुर में चल रहे घटनाक्रम को देखते हुए पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर पंकज चौधरी द्वारा आज दिनांक 10.03.2013 को पुलिस लार्इन जैसलमेर में सम्पर्क सभा का आयोजन किया गया। उक्त सभा में पुलिस अधीक्षक के अलावा शायरसिंह वृताधिकारी वृत जैसलमेर, पीराराम एलओ पुलिस लार्इन जैसलमेर जैसलमेर एवं रमेश खिडिया उनि पुलिस लार्इन तथा पुलिस लार्इन में पदस्थापित समस्त स्टाफ उपसिथत रहा। पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त पुलिस कर्मियों की समस्याए सुनी तथा उन पर गौर कर तुरंत समस्याओं निराकरण के निर्देश दिये गये। इसके साथ-साथ पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस कर्मियों से राजधानी हुए घटनाक्रम के बारे में उनकी राय को सुना तथा समस्त पुलिस कर्मियों को इस समय सयम रखने हेतु निर्देशित किया गया तथा पुलिस कर्मियों को समझाया की पुलिस एक अनुशासन फोर्स है तथा अनुशासन बनाकर रखना ही पुलिस का काम हैं। उक्त सम्पर्क सभा में समस्त उपसिथत पुलिस कर्मियों ने अपनी-अपनी बात को रखा तथा पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त पुलिस कर्मियों को एकसाथ काम करने की समझार्इस की।

बिना परमीट रोहिडे की गिली की लकडिया का परिवहन करते 01 गिरफतार 

जैसलमेर पुलिस थाना फलसुण्ड के हल्का में शनिवार को नूरखा हैड कानि0 मय जाब्ता द्वारा सरहद प्रभूपूरा से सवार्इसिंह पुत्र पदमसिंह राजपूत निवासी प्रभूपुरा को बिना परमीट रोहिडे की गिली की लकडिया का परिवहन करते हुए वन अधिनियम के तहत गिरफतार किया गया।

 

शनिवार, 2 मार्च 2013

जैसलमेर गायब तीन युवतियों को पुलिस दिल्ली से पकड़ लाई

जैसलमेर गायब तीन युवतियों को पुलिस दिल्ली से पकड़ लाई


लड़कियों से पुछताछ जारी

जैसलमेर दो रोज पूर्व जैसलमेर से लापता तीन युवतियों को जैसलमेर पुलिस ने ढूंढ निकल .पुलिस अधीक्षक पंकज चौधरी ने बताया की पीएम पर पुलिस थाना जैसलमेर तीन परिवार वालो रिपोर्ट पेश कि की हमारे परिवाद की 03 लडकियॉ सुबह 10.30 बजे स्कूल जाने का कहकर हमारो घरो से रवाना हुई थी। शाम तक वापस नहीं आने पर हमने उसकी सहेलियों के घर पर तलाश किया मगर नहीं मिली हैं मोबाईल नम्बरों पर सम्पर्क किया मगर पता नहीं चला हैं । जिस पर पुलिस थाना जैलसमेर में तीनो लडकियों की गुमशुदी दर्ज कर जॉच रमेश खिडीया उ.नि. पुलिस थाना जैसलमेर के हवाले की उक्त घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी। उक्त घटना की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमर पंकज चौधरी द्वारा रामसिंह अति0 पुलिस अधीक्षक जैसलमेर, शायरसिंह वृताधिकारी वृत जैसलमेर, सुनील के पंवार आरपीएस जैसलमेर एवं वीरेन्द्रिंसह निपु थानाधिकारी पुलिस थाना जैसलमेर को गुमशुदा तीनो लडकियों को दतस्याब करने के लिए निर्देशित किया।
जिस पर पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर के आदेशानुसार रामसिंह अति0 पुलिस अधीक्षक जैसलमेर के निर्देशन में शायरसिंह वृताधिकारी वृत जैसलमेर के नेतृत्व में वीरेन्द्रसिंह निपु थानाधिकारी पुलिस थाना जैसलमेर, मय रमेश खिडिया उनि, कानि0 माधोसिंह, गंगािंसह, महिला कानि0 शांति एवं चुका एवं कम्प्यूटर ऑपरेटर मुकेश बीरा की एक टीक गठन किया जाकर अनुसंधान जारी किया गया। दौराने अनुसंधान टीम द्वारा सम्पूर्ण भारत एवं राजस्थान के पुलिस विभागो को जरिये ईमैल एवं वितन्तु संदशो से जानकारी दी गई तथा पुलिस शायरिंसंह वृताधिकारी के द्वारा उपरोक्त तीनो लडकियों के मोबाईल नम्बर की कॉल डिटेल निकला कर बाद उनके मोबाईल नम्बर के आईईएमआई की डिटेल निकाल कर लोकेशन का पता लगाया गया। जिसमें पहले लडकियों का लोकेशन जम्मू कश्मीर आया तथा लोकेशन आने पर पुलिस टीम में से रमेश खिडिया उनि मय कानि0 गंगासिंह, म0कानि0 शांति को जम्मू के लिए रवाना किया गया तथा पुलिस अधीक्षक जिला जैलसमेर द्वारा पुलिस अधीक्षक जम्मू से बात कर जम्मू पुलिस की एक टीम को लडकियॉ के रूकने वाले लोकेशन पर पहॅूची तो लडकियॉ वहॉ से भी फरार होने की सुचना मिली। जिस पर फिर से लडकियो के मोबाईल की लोकेशन ली गई तो उनका लोकेशन हरियाणा आया ओर फिर दिल्ली की तरफ जाते हुए का लोकेशन आने पर पुलिस टीम को दिल्ली की तरफ मोडा गया तथा उसके उपरांत पुलिस की मेहनत, सुझबुझ ओर लगातार उक्त मामले में रूचि लेकर उनके लोकेशन पर लगातार नजर रखते हुए टीम द्वारा तलाश करते हुए तीनों गुमशुदा लड़कियों को दिल्ली रेल्वे स्टेशन से सुरक्षित रूप से दस्तयाब किया जाकर पुनः जिला मुख्यालय के लिये रवाना होकर आज शनिवार को जिला मुख्यालय पर पहॅूची। जिनसे पुछताछ जारी है।

गुरुवार, 28 फ़रवरी 2013

जैसलमेर में हरियाणा निर्मित 16 कार्टून अवैध अंगे्रजी शराब बरामद,

जैसलमेर में हरियाणा निर्मित 16 कार्टून अवैध अंगे्रजी शराब बरामद,
एक गिरफतार

जैसलमेर पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर पंकज चौधरी द्वारा जिले के समस्त थानाधिकारियों को अपनेअपने हल्खा क्षैत्र में अवैध शराब का कारोबार करने वालो के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करने के निर्देश देने के फलस्वरूप कल दिनांक 27.02.13 को पुलिस थाना जैसलमेर के हल्खा क्षैत्र में कार्यवाही करते हुए, अवैध हरियाणा निर्मित 16 कार्टून अंगेजी शराब बरामद कर 01 को गिरफतार किया गया।
ज्ञात रहे कि पुलिस थाना जैसलमेर के हल्खा में कल दिनांक 27.02.2013 को वीरेन्द्र सिंह निपु थानाधिकारी पुलिस थाना जैसलमेर को जरिये खास मुखबीर ईतला मिली कि बबर मगरा जैसलमेर मे एक व्यक्ति अवैध हरियाणा निर्मित शराब विक्रय कर रहा है। जिस पर थाना से वीरेन्द्र सिंह निपु थानाधिकारी, मय भगवान सिंह सउनि, रमेश कुमार मुआ, कानि0 दिनेश कुमार, भवेन्द्र कुमार, शैताना राम एवं चालक मेघ सिंह न0 1044 के बबर मगरा जैसलमेर पहुंच, दबिस देने पर अवैध शराब विक्रय करने वाले आरोपी मुरारदान पुत्र चिमन दान जाति चारण उम्र 40 साल नि0 देवका हाल बबर मगरा कच्ची बस्ती जैसलमेर के कब्जा से 16 कार्टुन अग्रेजी हरियाणा निर्मित शराब बरामद कर गिरफतार किया जाकर पुलिस थाना जैसलमेर में आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर। अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।

सोमवार, 25 फ़रवरी 2013

पाक के लिए जासूसी करता एक गिरफतार

पाक के लिए जासूसी करता एक गिरफतार
ईमेल के जरिये भेजता था सुचनाए ..आयरन फिस्ट युद्धाभ्यास के लिए भी की जासूसी 


जैसलमेर सीमावर्ती जैसलमेर जिले के चांधन में सी आई दी और पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में आई एस आई के एक एजेंट को गिरफ्तार कर उससे दस्तावेज बरामद किये हें ,पुलिस अधीक्षक पंकज चौधरी ने बताया की रविवार को सीआईडी जोन जोधपुर से पुलिस थाना पोकरण के थानाधिकारी रमेश शर्मा निपु को एक व्यक्ति द्वारा जासूसी करने की सुचना मिलने पर थानाधिकारी द्वारा उच्चाधिकारियों को सुचित करने पर पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर पंकज चौधरी द्वारा उक्त सुचना को गम्भीरता से लेते हुए तुरंत कार्यवाही करने के निर्देश दिये। जिस पर रमेश शर्मा निपु थानाधिकारी पुलिस थाना पोकरण मय श्रवण कुमार सउनि, सुरेश कुमार हैड कानि, कानि0 ओमप्रकाश, तेजूदान एवं सुभाष मय सरकारी वाहन चालक मूलाराम के करमो की ाणी चांधन पहॅूचे। जहॉ सुमारखॉ को दस्तयाब कर पुलिस थाना पोकरण लाया गया तथा सीआईडी जोन जोधपुर एवं पुलिस की सयुक्त जॉच करने पर सुमार ने 23 वार पाक जाना एवं वहॉ अपने मामा के घर रहना बताया तथा पाक में मामा द्वारा पाक गुप्तचर ऐजेंसी के अधिकारियों से मिलना एवं उनके द्वारा सुमारखॉ भारतीय सेना की गुप्त सुचनाऐं देने हेतु प्रलोभन दिया। जिस पर सुमार ने पैसे के लालच में आकर जरिये ईमेल पाक गुप्तचर ऐजेसियों को भारतीय सेना की जानकारी देना स्वीकार किया । जिस पर सुमारखॉ को पुलिस थाना पोकरण में ओ.एस. एक्ट के तहत गिरफतार कर सीआईडी जोन जोधपुर को वास्ते अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपूर्द किया गया।