पुलिस अधीक्षक लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
पुलिस अधीक्षक लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

रविवार, 9 अगस्त 2020

जैसलमेर,टाइगर द्वारा पुलिस लाइन में हरित क्रांति का आगाज़ ,५०० पौधे रोप

जैसलमेर,टाइगर द्वारा पुलिस लाइन में हरित क्रांति का आगाज़ ,५०० पौधे रोप 


पुलिस अधीक्षक जैसलमेर द्वारा पुलिस लाईन में किया गया पौधारोपण,पेड़-पौधों के महत्व को बताते हुए सभी को पौधारोपण करने की कही बात

पुलिस लाईन में जवानों द्वारा 500 पौधे लगाए,जिले के समस्त थानों में भी किया गया पौधारोपण

जैसलमेर  जिले में बारिश के मौसम को देखते हुए पुलिस लाईन जैसलमेर को हराभरा रखने के लिए एवं पर्यावरण के महत्व को बताते हुए जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डॉ.अजयसिह द्वारा आज दिनांक 08-08-2020 को पुलिस लाईन जैसलमेर में पौधारोपण किया गया। इसके साथ-साथ जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा जिला मुख्यालय एवं जिले के विभिन्न थानों में पदस्थापित पुलिस बल को अपने-अपने कार्यलयों एवं थानो में ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करने के निर्देश दिए गए। पुलिस लाईन में पौधारोपण के दौरान आर.आई. पुलिस लाईन जैसलमेर अरुण कुमार व हवलदार मेजर डॉ जालमसिंह एवं पुलिस के जवान उपस्थित रहे तथा पुलिस अधीक्षक के साथ पुलिस लाईन में पदस्थापित पुलिस कर्मियों द्वारा 500 पौधे लगाए गए। पुलिस अधीक्षक द्वारा आर आई पुलिस लाईन को समस्त पौघों की देखरेख रखने एवं समय पर आवश्यक जलापूर्ति करने के निर्देश दिए।


जिले के समस्त थानों में भी किया गया पौधारोपण

     मौसम को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर के निर्देशानुसार थानों एवं कार्यालयो को हराभरा रखने हेतु समस्त थानों पर पदस्थापित पोलिस के जवानों द्वारा भी पौधारोपण किया गया।---------------------------------------------


मंगलवार, 28 जुलाई 2020

बाड़मेर 74 व्यक्तियों के विरूद्व कार्यवाही करते हुए 13100 रूपये की जुर्माना राषि वसुल की गई

 बाड़मेर  74 व्यक्तियों के विरूद्व   कार्यवाही करते हुए 13100 रूपये की जुर्माना राषि वसुल की गई
               

बाड़मेर  आनन्द शर्मा, पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण के बढते हुए मामलों को देखते हुए इसे गम्भीरता से लेते हुए जिले के सभी थानाधिकारीगण व वृताधिकारिगण को कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु राजस्थान महामारी अधिनियम 2020 के तहत कार्यवाही हेतु निर्देष दिये गये। निर्देषानुसार सार्वजनिक स्थान पर बिना मास्क लगाये घुमते पाये जाने पर 45 व्यक्तियों के विरूद्व चालान कर 9000 रूपये का जुर्माना किया गया, सार्वजनिक स्थान पर सामाजिक दूरी नही बनाकर रखते पाये जाने पर 26 व्यक्तियों के विरूद्व चालान कर 2600 रूपये का जुर्माना किया गया तथा दुकानदार द्वारा बिना मास्क पहने व्यक्तियों को सामान विक्रय करते पाये जाने पर 3 दुकानदारों के विरूद्व कार्यवाही कर 1500 रूपये का जुर्माना वसूल किया गया।
              कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु इस अधिनियम के तहत अब तक जिला पुलिस द्वारा 4237 व्यक्तियों के विरूद्व कार्यवाही करते हुए 8,56,500/-रूपये की जुर्माना राषी वसूल की गई है।

बाड़मेर चौहटन में पुलिस अधीक्षक द्वारा क्राइम मीटिंग ले कानून व्यवस्था/अपराधों की समीक्षा

बाड़मेर चौहटन में पुलिस अधीक्षक द्वारा क्राइम मीटिंग ले कानून व्यवस्था/अपराधों की समीक्षा  


 बाड़मेर आनन्द शर्मा पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा आज दिनांक 28.07.20 को पुलिस कान्फेन्स हाॅल में वृताधिकारी वृत चैहटन व वृत चैहटन के थानाधिकारी क्रमषः पुलिस थाना चैहटन, बीजराड, रामसर, सेडवा, गडरारोड, बाखासर व गिराब की अपराध गोष्ठी ली गई। अपराध गोष्ठी में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाड़मेर व उप अधीक्षक एससी/एसटी सेंल बाड़मेर भी सरीक हुए। अपराध गोष्ठी में वृत क्षैत्र की कानून व्यवस्था की स्थिती व थानावार पैण्डिग प्रकरणों की समीक्षा करते हुए अपराधों की रोकथाम करने, लोकल एवं स्पेषल एक्ट के तहत अधिकाधिक कार्यवाही करने, जमीन सम्बन्धी विवादो में तुरन्त कार्यवाही करने, सीमा क्षैत्र में संदिग्ध गतिविधियों पर विषेष निगरानी व सर्तकता बरतने,  कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु लापरवाही बरतने वाले लोगो के विरूद्व महामारी अधिनियम 2020 के तहत कार्यवाही करने, लम्बे समय से पैडिंग प्रकरणों के निस्तारण करने, महिलाओ व बालको पर अत्याचार के साथ साथ अनुसूचित जाति/जनजाति पर अत्याचार के प्रकरणों में तुरन्त निष्पक्ष कार्यवाही कर निस्तारण करने, वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी करने, आदतन अपराधियों एवं हार्डकोर अपराधियों के विरूद्व निरोघात्मक कार्यवाही के साथ-साथ उनको पाबन्द करवाने के निर्देष भी दिये गये। थाना पर आने वाले परिवादियों की रिपोर्ट पर तुरन्त कार्यवाही करने व किसी भी घटना/दुर्घटना की सूचना पर तुरन्त मौके पर पहुंचकर आवष्यक कार्यवाही करने के निर्देष दिये गये। पुलिस प्राथमिकताएं 2020 के अनुसार कार्यवाही करने, अवैध बजरी खनन पर निगरानी रखने, मेहनत से अपना बेसिक कार्य करने तथा पुलिस मुख्यालय व राज्य सरकार द्वारा दिये गये निर्देषों के अनुसार कार्यवाही करने के निर्देष दिये गये।


सोमवार, 27 जुलाई 2020

बाड़मेर, 118 व्यक्तियों के विरूद्व कार्यवाही करते हुए 21200 रूपये की जुर्माना राषि वसुल की गई

बाड़मेर, 118 व्यक्तियों के विरूद्व  कार्यवाही करते हुए 21200 रूपये की जुर्माना राषि वसुल की गई
               

बाड़मेर  आनन्द शर्मा, पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण के बढते हुए मामलों को देखते हुए इसे गम्भीरता से लेते हुए जिले के सभी थानाधिकारीगण व वृताधिकारिगण को कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु राजस्थान महामारी अधिनियम 2020 के तहत कार्यवाही हेतु निर्देष दिये गये। निर्देषानुसार सार्वजनिक स्थान पर बिना मास्क लगाये घुमते पाये जाने पर 94 व्यक्तियों के विरूद्व चालान कर 18800 रूपये का जुर्माना किया गया तथा सार्वजनिक स्थान पर सामाजिक दूरी नही बनाकर रखते पाये जाने पर 24 व्यक्तियों के विरूद्व चालान कर 2400 रूपये का जुर्माना किया गया।
              कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु इस अधिनियम के तहत अब तक जिला पुलिस द्वारा 4163 व्यक्तियों के विरूद्व कार्यवाही करते हुए 8,43,400/-रूपये की जुर्माना राषी वसूल की गई है।

शनिवार, 25 जुलाई 2020

बाड़मेर 82 व्यक्तियों के विरूद्व कार्यवाही करते हुए 16500 रूपये की जुर्माना राषि वसुल की गई

बाड़मेर 82 व्यक्तियों के विरूद्व कार्यवाही करते हुए 16500 रूपये की जुर्माना राषि वसुल की गई


                  बाड़मेर  आनन्द शर्मा, पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण के बढते हुए मामलों को देखते हुए इसे गम्भीरता से लेते हुए जिले के सभी थानाधिकारीगण व वृताधिकारिगण को कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु राजस्थान महामारी अधिनियम 2020 के तहत कार्यवाही हेतु निर्देष दिये गये। निर्देषानुसार सार्वजनिक स्थान पर बिना मास्क लगाये घुमते पाये जाने पर 63 व्यक्तियों के विरूद्व चालान कर 12600 रूपये का जुर्माना किया गया, सार्वजनिक स्थान पर सामाजिक दूरी नही बनाकर रखते पाये जाने पर 14 व्यक्तियों के विरूद्व चालान कर 1400 रूपये का जुर्माना किया गया तथा दुकानदार द्वारा बिना मास्क पहने व्यक्तियों को सामान विक्रय करते पाये जाने पर 5 व्यक्तियों के विरूद्व चालान कर 2500 रूपये का जुर्माना वसूल किया गया।

                 कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु इस अधिनियम के तहत अब तक जिला पुलिस द्वारा 3919 व्यक्तियों के विरूद्व कार्यवाही करते हुए 8,01,100/-रूपये की जुर्माना राषी वसूल की गई है।



बुधवार, 22 जुलाई 2020

बाड़मेर 169 व्यक्तियों के विरूद्व कार्यवाही करते हुए 30700 रूपये की जुर्माना राषि वसुल की गई

 बाड़मेर 169 व्यक्तियों के विरूद्व  कार्यवाही करते हुए 30700 रूपये की जुर्माना राषि वसुल की गई
               
  बाड़मेर  आनन्द शर्मा, पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण के बढते हुए मामलों को देखते हुए इसे गम्भीरता से लेते हुए जिले के सभी थानाधिकारीगण व वृताधिकारिगण को कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु राजस्थान महामारी अधिनियम 2020 के तहत कार्यवाही हेतु निर्देष दिये गये। निर्देषानुसार सार्वजनिक स्थान पर बिना मास्क लगाये घुमते पाये जाने पर 118 व्यक्तियों के विरूद्व चालान कर 23600 रूपये का जुर्माना किया गया, सार्वजनिक स्थान पर सामाजिक दूरी नही बनाकर रखते पाये जाने पर 46 व्यक्तियों के विरूद्व चालान कर 4600 रूपये का जुर्माना किया गया तथा दुकानदार द्वारा बिना मास्क पहने व्यक्तियों को सामान विक्रय करते पाये जाने पर 5 व्यक्तियों के विरूद्व चालान कर 2500 रूपये का जुर्माना वसूल किया गया।
                       कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु इस अधिनियम के तहत अब तक जिला पुलिस द्वारा 3597 व्यक्तियों के विरूद्व कार्यवाही करते हुए 7,39,900/-रूपये की जुर्माना राषी वसूल की गई है।







बाड़मेर महिलाओ और बच्चो के शोषण सम्बंधित मामलो में त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए एस पी ने

बाड़मेर महिलाओ और बच्चो के शोषण सम्बंधित मामलो में त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए एस पी ने 

जिले के पुलिस अधिकारीयों की पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध बैठक ली जाकर कानून व्यवस्था/अपराधों की समीक्षा कर दिये आवष्यक निर्देष


बाड़मेर आनन्द शर्मा पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा आज दिनांक 22.07.20 को पुलिस कान्फेन्स हाॅल में वृताधिकारी वृत बाड़मेर, उप अधीक्षक पुलिस महिला सैल बाड़मेर व वृत बाड़मेर के थानाधिकारी क्रमषः पुलिस थाना कोतवाली, सदर, ग्रामीण, महिला व प्रभारी यातायात बाड़मेर की अपराध बैठक ली गई। अपराध गोष्ठी में कानून व्यवस्था की स्थिती, पैण्डिग प्रकरणों की समीक्षा करते हुए अपराधों की रोकथाम करने, लोकल एवं स्पेषल एक्ट के तहत अधिकाधिक कार्यवाही करने, कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु लापरवाही बरतने वाले लोगो के विरूद्व महामारी अधिनियम 2020 के तहत नियमित रूप से ज्यादा से ज्यादा कार्यवाही करने, लम्बे समय से पैडिंग प्रकरणों के निस्तारण करने, महिलाओ व बालको पर अत्याचार के साथ साथ अनुसूचित जाति/जनजाति पर अत्याचार के प्रकरणों में तुरन्त निष्पक्ष कार्यवाही कर निस्तारण करने , वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी करने, आदतन अपराधियों पर निगरानी रखने, हार्डकोर अपराधियों के विरूद्व निरोघात्मक कार्यवाही के साथ-साथ उनको पाबन्द करवाने के निर्देष भी दिये गये। पुलिस व जनता के बीच आपसी सम्बन्ध अच्छे हो इस हेतु किसी भी घटना, दुर्घटना की सूचना पर तुरन्त मौके पर पहुंचने, थानों पर प्राप्त परिवादों पर तुरन्त आवष्यक कार्यवाही करने, पुलिस प्राथमिकताओं अनुसार कार्यवाही करने, नियमित रूप से गस्त व निगरानी कर अपराधियों के विरूद्व कार्यवाही करने, अवैध बजरी खनन पर निगरानी रखने, मेहनत से अपना बेसिक कार्य करने तथा पुलिस मुख्यालय व राज्य सरकार द्वारा दिये गये निर्देषों के अनुसार कार्यवाही करने के निर्देष दिये गये।

----------------------------------


बाड़मेर 40 ग्राम अवैध स्मैक बरामद करने मे सफलता एक मुलजिम गिरफ्तार

 बाड़मेर  40 ग्राम अवैध स्मैक बरामद करने मे सफलता एक मुलजिम गिरफ्तार
     
   
बाड़मेर  आनन्द शर्मा पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थांे की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा श्री नरपतसिंह, पुलिस उप अधीक्षक गुड़ामालानी श्री देवाराम चैैधरी के सुपरविजन में श्री हरचन्दराम निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी पुलिस थाना धोरीमन्ना मय श्री महेषाराम हैड कानि. 72, श्री लाभूराम कानि 526, श्री जगाराम कानि. 1420, श्री छगनलाल कानि. 1168, श्री नाथूसिंह कानि. चालक 1349 पुलिस टीम द्वारा दिनांक 21.07.2020 को दौराने गष्त सरहद धोरीमन्ना में संदिग्ध लगने पर मनोज कुमार पुत्र जगमालराम जाति विष्नोई निवासी कोजा को दस्तयाब कर तलाषी ली गई तो उसके कब्जा से अवैध 40 ग्राम स्मैक पायी जाने पर मुलजिम को गिरफ्तार कर पुलिस थाना धोरीमना पर धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई। मुलजिम मनोज कुमार से पूछताछ करने पर स्मैक धोरीमन्ना के आस-पास स्थानीय ग्राहकों को सप्लाई करना बताया है, जिससे गहन पूछताछ की जा रही है।


------------------

सोमवार, 20 जुलाई 2020

अलवर‘‘दो अवैध हथियार सहित दो अपराधी गिरफतार‘‘

  अलवर‘‘दो अवैध हथियार सहित दो अपराधी गिरफतार‘‘


मुलजिमो से 315 बोर का देशी कटटा व एक बन्दुक (पोणा) बरामद।

अवैध हथियारो के खिलाफ अभियान मे एनईबी थाना व डीएसटी एनईबी की संयुक्त चैथी कार्यवाही।

अभियान के तहत चार मुल्जिम गिरफतार व 4 अवैध हथियार बरामद।



    अलवर   तेजस्वनी गौतम पुलिस अधीक्षक जिला अलवर द्वारा लोकल व स्पेशल एक्ट मे अधिक से अधिक कार्यवाही किये जाने के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत श्री शिवलाल बैरवा अति. पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) अलवर, श्री शैलेन्द्रसिंह इन्दोलिया आईपीएस वृताधिकारी वृत थानागाजी व श्री नरेश कुमार शर्मा वृताधिकारी वृत उत्तर शहर अलवर के निर्देशन पर श्री विजेन्द्र सिंह पु0नि0 थानाधिकारी थाना एनईबी अलवर व डीएसटी एनईबी अलवर की टीम का गठन किया गया।

पुलिस कार्यवाही-1:- टीम को मुखबीर खास की इत्तला से मुलजिम पवन उर्फ चूचू पुत्र श्री दयाराम जाित जाटव उम्र 21 साल निवासी खुदनपुरी थाना एनईबी जिला अलवर को वण्डर रेजीडेन्सी के पास से गिरफतार कर उसके कब्जे से एक देशी कटटा 315 बोर को जब्त किया गया। आदि पर मुकदमा नम्बर 361/20 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट मे दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है।

पुलिस कार्यवाही-2:- टीम को मुखबीर खास से सूचना प्राप्त हुई कि हन्नी उर्फ रवि पुत्र श्री बूटासिंह जाति मजहबी सिक्ख उम्र 20 साल निवसी नई बस्ती मुलतान नगर दीवाकरी थाना एनईबी जिला अलवर ने सोशल मिडिया पर हथियारो के साथ फोटो अपलोड कर रखा है। जो कि आमजन मे भय व्याप्त होने पर कोई इसके विरूद्व थाने पर रिपोर्ट एवं गवाह देने को नही आते है। आदि सूचना पर उक्त शख्स के बारे मे जानकारी हासिल कर पता चला कि उक्त शख्स सूर्यनगर मे रोजाना की तरह आज भी रात्रि मे हथियार सहित घूम रहा है उक्त आसूचना पर टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए उक्त शख्स को सूर्यनगर यूआईटी फ्लेटो के पास से गिरफ्तार उसके कब्जे से एक बन्दूक (पौणा) को जब्त किया गया। आदि पर मु0न0 362/20 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट मे दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है।

बाड़मेर 114 व्यक्तियों के विरूद्व कार्यवाही करते हुए 20500 रूपये की जुर्माना राषि वसुल की गई

बाड़मेर  114 व्यक्तियों के विरूद्व  कार्यवाही करते हुए 20500 रूपये की जुर्माना राषि वसुल की गई
               


बाड़मेर  आनन्द शर्मा, पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण के बढते हुए मामलों को देखते हुए इसे गम्भीरता से लेते हुए जिले के सभी थानाधिकारीगण व वृताधिकारिगण को कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु राजस्थान महामारी अधिनियम 2020 के तहत कार्यवाही हेतु निर्देष दिये गये। निर्देषानुसार सार्वजनिक स्थान पर बिना मास्क लगाये घुमते पाये जाने पर 83 व्यक्तियों के विरूद्व चालान कर 16600 रूपये का जुर्माना किया गया, सार्वजनिक स्थान पर सामाजिक दूरी नही बनाकर रखते पाये जाने पर 29 व्यक्तियों के विरूद्व चालान कर 2900 रूपये का जुर्माना किया गया तथा तथा दुकानदार द्वारा बिना मास्क पहने व्यक्तियों को सामान विक्रय करते पाये जाने पर 2 व्यक्तियों के विरूद्व चालान कर 1000 रूपये का जुर्माना वसूल किया गया।
                       कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु इस अधिनियम के तहत अब तक जिला पुलिस द्वारा 3284 व्यक्तियों के विरूद्व कार्यवाही करते हुए 6,85,200/-रूपये की जुर्माना राषी वसूल की गई है।

बुधवार, 15 जुलाई 2020

बाड़मेर , कपड़े के थान से भरी पिकअप वाहन लूट प्रकरण में वाहन व कपडे के थान बरामद करने में सफलता, 4 मुलजिम गिरफ्तार

  बाड़मेर ,  कपड़े के थान से भरी पिकअप वाहन लूट प्रकरण में वाहन व कपडे के थान बरामद करने में सफलता, 4 मुलजिम गिरफ्तार

            बाड़मेर,आनन्द शर्मा पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि दिनंाक     13.07.2020 की रात्री में पुलिस थाना समदडी के हल्का क्षैत्र सरहद मजल मे कपड़े के थान से भरी पिकअप वाहन लूट कर ले जाने के प्रकरण में श्री मीठाराम उ.नि. के नेतृत्व मे गठित टीम द्वारा लूट के प्रकरण का दो दिन मे पर्दाफाष करते हुए 4 मुलजिमानों को गिरफ्तार कर लूटी गई पिकअप मय 277 कपडे के थान कीमतन 15 लाख रूपये का बरामद करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की गई।
घटना का विवरण:-  
             दिनांक 13.07.2020 को प्रार्थी श्री मूलाराम पुत्र जैसाराम जाति जाट निवासी उतरनी थाना गिड़ा ने थाना समदडी पर रिपोर्ट पेष की कि दिनांक 13.07.20 की रात्री करीब 11.30 बजे मेरी पिकअप गाडी नम्बर आरजे 04 जीए 2716 मे कपडे के कुल 277 थान बालोतरा से भरकर पाली को जा रहा था। मेरे साथ माल खाली करने हेतु मजदूर श्री पीराराम जाट निवासी उतरनी व स्वरूप जाति जाट निवासी उतरनी मौजुद थे, सरहद मजल गोलाई मे पहूंचा तो एक अल्टो कार अचानक ओवरटेक कर मेरी गाडी के आडे रोड पर खडी कर मुझे रूकवा कर कार मे से चार पांच लोग उतरे व पिस्टल से फायर करते हुए हमे धमका कर अपनी कार मे बिठाकर जबरदस्ती आखे बंद करवा घुमाने लगे व उनमे से एक दो आदमी मेरी गाडी पिकअप मय कपडे से भरी हुई लूटकर लेकर रवाना हो गये। उक्त लोगो ने हमारे मोबाईल ले लिये तथा तीन चार घण्टे घुमाने के बाद एक सुनसान जगह पर हमे पटक कर चले गये वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 114/2020 धारा 341, 365, 384, 395 भादसं मे दर्ज किया गया। प्रकरण में माल मुलजिमान की तलाष हेतु विषेष टीमों का गठन कर तलाष शुरू की गई।
विषेष टीम का गठन व टीम के द्वारा किये गये प्रयास:-
           घटना की सूचना प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक द्वारा इसे गम्भीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा श्री नरपत सिंह के निर्देषन व वृताधिकारी वृत बालोतरा श्री सुभाष चंद्र खोजा के सुपरविजन मे थानाधिकारी पुलिस थाना समदडी श्री मीठाराम उ.नि. के नेतृत्व मे विषेष टीमों का गठन कर माल मुलजिम की तलाष शुरू की गई। श्री मीठाराम उ.नि. के नेतृत्व मे दीनाराम हैड कानि 445 मय टीम द्वारा गहन प्रयास एवं तलाष करते हुए प्रकरण में मुलजिम गुलाब सिह को दस्तयाब कर कर गहनता से पूछताछ करने पर उसने अपने साथियों के साथ उक्त घटना करना स्वीकार करने पर बाद पुछताछ गिरफतार किया तथा दिनाक 14.07.2020 कर रात्री को सरहद दुदाडा में सरीक मुलजिमान धिरेन्द्र सिंह व खुषाल सिंह को दस्तयाब कर बाद पुछताछ गिरफतार किये तथा आज दिनांक 15.07.2020 को मुलजिमानो की ईतला के अनुसार प्रकरण मे लूटी गई वाहन पिकअप व कपडे के कुल 277 थान सरहद गेलावास से बरामद किये गये साथ ही सरीक मुलजिम सुरेन्द्र सिंह को सरहद पिपरली से गिरफतार किया गया। गिरफ्तार सुदा मुलजिमानों से गहन अनुसंधान व पूछताछ की जाकर घटना मे प्रयुक्त वाहन कार व अवैध पिस्टल की बरामदगी के प्रयास जारी है। 
 
2.

गुरुवार, 9 जुलाई 2020

जैसलमेर ,टाइगर अजय सिंह ने पदभार ग्रहण किया,रामदेवरा का जायजा लिया*

 जैसलमेर ,टाइगर अजय सिंह ने पदभार ग्रहण किया,रामदेवरा का जायजा लिया*

*

नव पदस्थापित जिला पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने पुलिस अधीक्षक का पदभार बुधवार की शाम को संभाल लिया।।अब जिले में कानून व्यवस्था की कमान वरिष्ठ आईपीएस अजय सिंह के हाथ है।।उन्होंने पदभार ग्रहण के बाद बातचीत में बताया कि जिले में कानून व्यवस्था बनाये रखना प्राथमिकता रहेगी।।पीड़ितों के साथ न्याय के प्रयास होंगे।।आमजन में विश्वास अपराधियो में डर के साथ सामाजिक सरोकार के कार्यो में भागीदारी निश्चित करेंगे।उन्होंने कहा कि सरहदी जिला होने के कारण चुनोतिपूर्ण कार्य है।आमजन पुलिस को सहयोग करे ताकि हम बेहतर कर सके जिले के लिए।।उन्होंने कहा कि सरहद पर कार्य का अपना अनुभव होगा।अभी दो चार दिन में जिले का भ्रमण कर समझने का प्रयास करेंगे।।अपराधों पर अंकुश लगाने में कोई कसर नही छोड़ी जाएगी।।अपराधियो के प्रति कोई रियायत नही ।।पुलिस और जनता के बीच आपसी समन्वय बेहतर बनाने की और जोर दिया जाएगा।

रामदेवरा में लिया जायज

पदभार ग्रहण करने से पहले पुलिस अधीक्षक डॉ अजय सिंह लोक देवता बाबा रामदेव की कर्मस्थली पहुंचे।।रामदेवरा में उन्होंने धार्मिक स्थलों का जायजा लिया।।इस अवसर पर रामदेवरा सेवा समिति द्वारा टाइगर का अभिनन्दन किया गया।।

बाड़मेर अब हर गांव में हाेगी पुलिस की आंख, बाड़मेर के गांवों में लगेंगे विलेज गार्ड,आज से आवेदन शुरू

बाड़मेर अब हर गांव में हाेगी पुलिस की आंख, बाड़मेर के गांवों में लगेंगे विलेज गार्ड,आज से आवेदन शुरू 


बाड़मेर. ग्रामीण क्षेत्र में पुलिस की पकड़ पहले से और मजबूत होगी। इसके लिए प्रत्येक गांव में गृह रक्षक विलेज गार्ड लगाए जाएंगे। सीएलजी सदस्य प्रत्येक गांव के लोग नहीं थे, अब विलेज गार्ड प्रत्येक गांव से लिए जाएंगे, इससे पुलिस की सक्रियता और बढ़ेगा। इसके लिए कोई संख्या तय नहीं है, गांव या पंचायत में एक या इससे अधिक भी सक्रिय लोगों को शामिल किया जा सकता है।

आवेदन की प्रक्रिया आज गुरुवार से शुरू हो गयी । सेवानिवृत भारतीय सेना के जवान, बीएसएफ सहित अर्द्ध सैनिक बलाें एवं होम गार्ड में सेवा दे चुके लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी। इनके बाद ऐसे व्यक्ति जिन्होंने समाज सेवा में बेहतर काम किया है, जिन्हें अवार्ड मिला हो उन्हें भी प्राथमिकता मिलेगी। आवेदक आठवीं पास होना आवश्यक है। आवेदक की उम्र 40 से 50 वर्ष होनी चाहिए। वह जीवन में कभी किसी भी राजनीतिक दल का सक्रिय सदस्य न रहा हो। प्रत्येक गांव एवं ग्राम पंचायत में विलेज गार्ड मिलने के बाद पुलिस के लिए रात्रि गश्त, अपराध पर अंकुश एवं अवांछित गतिविधियों की रोकथाम में काफी सहयोग मिलेगा। चयन होने के बाद विलेज गार्ड को पुलिस की ओर से ट्रेनिंग दी जाएगी। किस स्तर पर कहां ट्रेनिंग होगी यह अभी तय नहीं हो पाया है, आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद पुलिस मुख्यालय की ओर से इस संदर्भ में नए आदेश होंगे।

40 से 55 साल के व्यक्ति को बनाया जाएगा गार्ड

विलेज गार्ड पर किसी प्रकार का आपराधिक प्रकरण दर्ज नहीं होना चाहिए और न ही कभी सजायाफ्ता रहा हो। अच्छे आचरण एवं गांव में प्रतिष्ठित व्यक्ति होना चाहिए। जिसकी गांव में अच्छी पकड़ हो। ऐसे 40 से 55 वर्ष के व्यक्ति को विलेज गार्ड बनाया जाएगा। आवेदक गुरुवार से 16 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। सभी आवेदन प्राप्त होने के बाद पुलिस की ओर से छंटनी होने के बाद तय किया जाएगा। विलेज गार्ड का कार्यकाल दो वर्ष का होगा, एक बार विलेज गार्ड नियुक्त होने के बाद दुबारा वापस उसे नहीं बनाया जा सकेगा। फिर किसी नए को मौका मिलेगा। विलेज गार्ड नियुक्त होने के बाद भी किसी प्रकार का मामला दर्ज होने पर उसे तुरंत हटाया जाएगा। विलेज गार्ड को निशुल्क सेवाएं देनी होगी।

गांव में रहेगी पुलिस की नजर 

पुलिस के पास नफरी कम है। नई योजना के तहत प्रत्येक ग्राम पंचायत एवं गांव में विलेज गार्ड लगाए जाएंगे। इससे ग्राम स्तर पर भी पुलिस की नजर रहेगी। विशेषकर सीमांत क्षेत्र के गांवों में इससे पुलिस को और मजबूती मिलेगी। हालांकि सीएलजी के सदस्य पहले से हैं, लेकिन हर गांव से सीएलजी के सदस्य नहीं है। अब विलेज गार्ड प्रत्येक गांव से होगा ऐसे में पुलिस को काफी हद तक मदद मिल सकेगी। 

 अब अपराध पर अंकुश लगेगा

प्रत्येक गांव में विलेज गार्ड के रूप में पुलिस के सहयोगी लगाए जाएंगे। इससे हर गांव तक पुलिस की पकड़ मजबूत होगी। कानून व्यवस्था मजबूत होने के साथ ही अपराध पर अंकुश लगेगा, हर गतिविधि पर हमारी नजर होगी। -आनंद शर्मा, पुलिस अधीक्षक  बाड़मेर।

जैसलमेर,अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिसिंग बेहतर करेंगे अजय सिंह

जैसलमेर,अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिसिंग बेहतर करेंगे अजय सिंह


जैसलमेर जैसलमेर के नए टाइगर अजय सिंह  ने पदभार ग्रहण करने के बाद खबरनवीसों से बातचीत में बताया की कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लगउए अनलॉक डाउन 2 में कानून व्यवस्था को बेहतर किया जायेगा ,रात दस बजे से सुबह पांच बजे तक पूर्ण कर्फ्यू रहेगा इसकी कड़ाई से पालना कराई जाएगी ,उन्होंने बताया की जैसलमेर में जमीनों को लेकर आपसी संगर्ष के मामले अमुमन आते हैं ,नहरी क्षेत्र में अपराध बढ़ना नई बात नहीं हे,हम ऐसे सामाजिक अपराधों पर अंकुश लगाने का प्रयास करेंगे ,उन्होंने बताया की जैसलमेर में सबसे बड़े अपराध विंड पावर प्रोजेक्ट और सौर ऊर्जा प्लांटों पर कॉपर  तार और ट्रांसफार्मर चोरी के रूप में बढ़ रहे रहे,यह जैसलमेर की जनता के लिए अच्छा नहीं हो रहा ,प्लांटों पर चोरियों से नई कम्पनिया निवेश करने में घबराएगी।  इसका नुकशान जैसलमेर की जनता को , ऐसे क्षेत्रो की पहचान कर चोरी की घटनाओ पर अंकुश लगाया जायेगा ,शहरी क्षेत्र में दुपहिया वाहनों की बरामदगी नगण्य होने के प्रश्न पर उन्होंने कहा की हम उप अधीक्षक स्तर पर टीम गठित कर त्वरित कार्यवाही करेंगे ,कोशिश होगी की चोरी हुए दुपहिया वाहनों की  बरामदगी सौ फीसदी  हो,पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया की अपराधियों के लिए कोई प्राथमिकता नहीं हे उन्हें किसी भी सूरत में बक्शा नहीं जायेगा , और अभी जैसलमेर आये हे एक बरगी क्षेत्र देख पुलिस की प्राथमिकताएं तय की जाएगी







बाड़मेर 74 व्यक्तियों के विरूद्व के तहत कार्यवाही करते हुए 17300 रूपये की जुर्माना राषि वसुल

बाड़मेर   74 व्यक्तियों के विरूद्व  के तहत कार्यवाही करते हुए 17300 रूपये की जुर्माना राषि वसुल 

               बाड़मेर  आनन्द शर्मा, पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण के बढते हुए मामलों को देखते हुए इसे गम्भीरता से लेते हुए जिले के सभी थानाधिकारीगण व वृताधिकारिगण को कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु राजस्थान महामारी अधिनियम 2020 के तहत कार्यवाही हेतु निर्देष दिये गये। निर्देषानुसार सार्वजनिक स्थान पर बिना मास्क लगाये घुमते पाये जाने पर 46 व्यक्तियों के विरूद्व चालान कर 9200 रूपये का जुर्माना किया गया, सार्वजनिक स्थान पर सामाजिक दूरी नही बनाकर रखते पाये जाने पर 14 व्यक्तियों के विरूद्व चालान कर 1400 रूपये का जुर्माना किया गया, दुकानदार द्वारा बिना मास्क पहने व्यक्तियों को सामान विक्रय करते पाये जाने पर 13 व्यक्तियों के विरूद्व चालान कर 65000 रूपये का जुर्माना वसूल किया गया तथा सार्वजनिक स्थान पर थुकते हुए पाये जाने पर 1 व्यक्ति के विरूद्व कार्यवाही करते हुए 200 रूपये का जुर्माना वसूल किया किया गया।

               इस अधिनियम के तहत अब तक 2576 व्यक्तियों के विरूद्व कार्यवाही करते हुए 5,41,300/-रूपये की जुर्माना राषी वसूल की गई है।














बाड़मेर बोलरो वाहन किराये पर ले जाकर लूटने के प्रयास के प्रकरण का खुलाषा,ं दो मुलजिम गिरफ्तार करने में सफलता

 बाड़मेर   बोलरो वाहन किराये पर ले जाकर लूटने के प्रयास के प्रकरण का खुलाषा,ं दो मुलजिम गिरफ्तार करने में सफलता

               बाड़मेर आनन्द शर्मा पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 03.07.20 को अज्ञात मुलजिमानों द्वारा सरहद खारड़ी मे परिवादी जबरूखाॅ मुसलमान निवासी रिछोली पुलिस थाना पचपदरा की आंखो में लाल मिर्ची का पाउडर डालकर मारपीट कर बोलेरो वाहन लूटने का प्रयास करने के प्रकरण में श्री सुखाराम नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना पचपदरा मय पुलिस टीम द्वारा चारो आरोपियों को नामदज करते हुए आरोपी 1. पप्पुराम पुत्र भवराराम जाति भील उम्र 21 साल निवासी साथुनी हाल जोधपुर व 2. पप्पुराम उर्फ प्रेमप्रकाश पुत्र उदाराम जाति मेगवाल उम्र 20 साल निवासी खनोडा को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई है।
घटना का विवरणः-
                दिनांक 03.07.2020 को परिवादी जबरूखाॅ पुत्र नुरदीनखाॅ जाति मुसलमान निवासी रिछोली पुलिस थाना बालेातरा बस स्टेण्ड पर अपनी बोलेरो गाडी नम्बर आरजे 19 टीए 2964 लेकर खडा था, शाम को करीब 05 बजे चार व्यक्ति उम्र करीब 20 से 25 साल के जिनके मुॅह पर मास्क लगे हुऐ थे जो बडनावा के पास ढाणीयों में जाने के लिए किराये पर लेकर रवाना हुए थे। सरहद खारडी धोलिया खडा तालर में जाकर रात्री करीब 07.30-08.00 पीएम बजे उक्त अज्ञात चार लोगो ने परिवादी जबरू खां की आॅखो में लाल मिर्ची का पाउडर डालकर नीचेे पटक दिया व मारपीट कर गाडी को वहाॅ से लेकर कुछ दूरी पर बबूल की झाडियो में खडी कर भाग गये। उक्त घटना के सम्बन्ध में पुलिस थाना पचपदरा पर प्रकरण संख्या 141/2020 धारा 341, 323, 392/511, 382/34 भादसं में दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।

विषेष टीम का गठन व प्रकरण में आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता:-
           
  पुलिस अधीक्षक द्वारा घटना को गम्भीरता से लेते हुए अपराधियों की दस्तयाबी हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा व पुलिस उप अधीक्षक वृताधिकारी वृत बालोतरा के निर्देशन में श्री सुखाराम नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना पचपदरा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। विषेष टीम द्वारा प्रकरण में मुल्जिमान की तलाष हेतु संदिग्ध मोबाईलों की बीटीएस व सीडीआर प्राप्त की गई तथा मुखबीर की ईतला व ग्रामीणों की सहायता से पदचिन्ह के आधार पर उक्त चार अज्ञात लोगो की तलाष पतारसी के भरसक प्रयास किये गये। विषेष टीम द्वारा तकनिकी व आसूचना से अज्ञात मुलजिमानों को नामजद करते हुए ग्राम खनोडा से मुलजिम पप्पुराम पुत्र भवराराम जाति भील उम्र 21 साल पैषा मजदुरी निवासी साथुनी हाल जोधपुर व पप्पुराम उर्फ प्रेमप्रकाश पुत्र उदाराम जाति मेगवाल उम्र 20 साल निवासी खनोडा पुलिस थाना पचपदरा जिला बाडमेर को गिरफतार किया गया। प्रकरण में अन्य दो मुलजिम राजुसिह पुत्र भंवरसिह जाति राजपुत निवासी ऐकडली बागावास व फारूख खां पुत्र फुसेखां जाति मुसलमान निवासी देरिया नागाणा पुलिस थाना मण्डली वारदात के बाद से फरार है जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी है। गिरफ्तार सुदा दोनो मुलजिमानों को न्यायालय में पेष कर 02 दिन के पीसी रिमाण्ड पर लिया गया है जिनसे अनुसंधान व पूछताछ जारी है।



2.

रविवार, 28 जून 2020

जैसलमेर डम्पर चोरो के खिलाफ जिला पुलिस की बडी कार्यवाही

जैसलमेर डम्पर चोरो के खिलाफ जिला पुलिस की बडी कार्यवाही
पुलिस थाना सदर द्वारा 35 लाख रूपये के डम्बर चोरी का पर्दाफाष
03 चोर गिरफतार, चोरी का डम्पर बरामद
सम्पूर्ण कार्यवाही जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर के निर्देषन में

           जैसलमेर  प्रार्थी बसन्त मोदी पुत्र श्री वासुदेव मोदी जाति वैश्व, 9 लीला मेन्शन राजपाल रोड़ सिविल लाईन, जयपुर हाल बृजगोपाल कन्शटेशन कम्पनी (प्रा0) लिमिटेड देहली (वर्क जैसलमेर) का निवेदन इस प्रकार है कि अभी वर्तमान में बरमसर क्रेशर लगा हुआ है जहां रोड़ बनाने हेतु कन्करीट व जीएसबी के लिए क्रेशर लगा रखा है जो हमे कार्य मिला हैं उसकी सप्लाई इसी क्रेशर से होती हैं। दिनांक 23.06.2020 की रात्रि को हाईवा डम्पर गाडी नं. छस्01।क्6010 को को ड्राईवर शाम 8.00 पीएम क्रेशर पर लाकर खड़ी कर के अपने घर चला गया था। रात्रि में कर्मचारियों द्वारा गाडी को चैक किया गया तो नजर नही आई। मेरे क्रेशर प्लांट से अज्ञात चोर गाड़ी को चोरी करके ले गये हैं। जिस पर पुलिस थाना सदर जैसलमेर में चोरी का प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया जाकर उच्चाधिकारियों को सुचित किया गया। 

टीम गठन 
  
मामले की गम्भीरता को देखते हुये जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डाॅ. किरन कंग सिद्धू के आदेषानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जैसलमेर राकेष बैरवा एवं वृताधिकारी वृत जैसलमेर श्यामसुन्दरसिह के निर्देषन में थानाधिकारी पुलिस थाना सदर भवानीसिह के नेतृत्व में विषेष टीम उ0नि0 कुयाराम, सउनि0 खुषालचन्द, व कानि0 हिगलाजदान,  जसवन्तसिह, संतोषकुमार, प्रेमदान, तथा साईबर सैल से हैड0 कानि0 मुकेष बीरा की गठित कर मामले को तुरन्त खुलाषा कर अज्ञात चोरों को गिरफ्तार करने के निर्देष दिये। 

कार्यवाही पुलिस

  निर्देषों की पालना में थानाधिकारी पुलिस थाना सदर भवानीसिह नेतृत्व में टीम द्वारा अज्ञात चोरों की तलाष सरगरमी से की गई उस दौराने शहर में लगे विभिन्न सीसीटीवी कैमरों को खगंाला गया व मुखबीरों को मामुर कर आवष्यक निर्देष दिये संदिग्ध चोरों से पुछताछ की तथा टीम द्वारा थाना हल्का क्षैत्र एवं जिले के अन्य थानों में चोरों की तलाष की गई तथा टीम द्वारा जिला बाड़मेर, जोधपुर, में चोरों की तलाष की गई दौराने तलाष जरिये मुखबीर ईतला मिली की एक व्यक्ति चोरी हुये गाडी डम्पर को बेचने की फिराक में जोधुपर खरीदने वाले ग्राहक की तलाष कर रहा है जो जोधपुर शहर में है जिस पर टीम द्वारा मुखबीर ईतलानुसार नाकांबंदी की गई दौराने नाकाबंदी सांगरिया फांटा से चोरी हुये डम्पर के हुलिया का आता हुआ दिखाई दिया जिसको टीम द्वारा रूकवाकर उसमें बैठै व्यक्ति को नाम पता पुछा तो अपना नाम रेंवतसिह पुत्र कल्याणसिह जाति राजपुत निवासी बरणा पुथा खुहडी हाल रेंवतसिह की ढाणी होना बताया जिस पर रेंवतसिह को दस्तयाब कर उसके कब्जा से चोरी हुआ डम्पर बरामद किया गया। 

पुछताछ में उगले कई राज, गहन पुछताछ के आधार पर दो साथियों को किया गिरफ्तार
  
टीम द्वारा अभियुक्त रेवतसिह से गहन पुछताछ की गई तो उसने अपने दो मित्र रमणसिह पुत्र जेठुसिह जाति राजपुत निवासी सिपला व मोतीराम पुत्र जगराम जाति भील निवासी कपुरिया के साथ मिलकर घटना को अन्जाम देना स्वीकार किया जिस पर पुलिस टीम द्वारा रेंवतसिह पुत्र कल्याणसिह जाति राजपुत निवासी बरणा पुथा खुहडी हाल रेंवतसिह की ढाणी, रमणसिह पुत्र जेठुसिह जाति राजपुत निवासी सिपला व मोतीराम पुत्र जगराम जाति भील निवासी कपुरिया को गिरफ्तार कर चोरी हुआ डम्पर जिसकी बाजार किमत लगभग 35,00,000/ रूपये है यह रिकवरी अपने आप में इस जिले की इस साल की सबसे बडी रिकवरी है। 
तीनो चोरो द्वारा इसके अलावा जिले अन्य थाना हल्का में की गई चोरियों की वारदात को स्वीकार किया। 

 टीम द्वारा गहन पुछताछ की गई तो चोर रेंवतसिह, रमणसिह एवं मोतीराम द्वारा जिले के खुहड़ी, सागड़ रामगढ थानों के हल्का में विभिन्न चोरियों करना स्वीकार किया। यह आले दर्जे के चोर है जिनसे लगातार पुछताछ जारी आगे भी कई खुलासे होने वाले है।  





रविवार, 7 जून 2020

अलवर पुलिस कार्यवाही व राजकार्य में बाधा डालने व पुलिस पर हमला करने करने वाला वांछित मुलजिम गिरफ्तार

             अलवर    पुलिस कार्यवाही व राजकार्य में बाधा डालने व पुलिस पर हमला करने करने वाला वांछित मुलजिम गिरफ्तार


अलवर , परिस देशमुख, पुलिस अधीक्षक अलवर द्वारा प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए श्री विशनाराम विश्नीई अति पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व श्री शैलेन्द्र सिंह इन्दौलिया सहाण् पुलिस अधीक्षक वृत्ताधकारी वृत थानागाजी के निर्देशन में पुलिस थाना प्रतापगढ के थानाधिकारी श्री हनुमान सहाय उप निरीक्षक के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया।

 घटना क्रमः.  दिनांक 01ण्06ण्2020 को जरिये टेलीफोन सूचना मिली दी गई कि ग्राम निजरा में एक व्यक्ति कुए में गिर कर मर गया है इस इतला से उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया जाकर  पुलिस थाना प्रतापगढ के थानाधिकारी हनुमान सहाय एसआई मय जाप्ता व थानाधिकारी थाना टहला मय जाप्ता मय थाना टहला जाप्ता थाना जाप्ता नारायणपुर ए थाना थानागाजी जाप्ता के गांव निजरा पहुंचा जहां आरोपीयान द्वारा जानबूझकर पुलिज जाप्ता को बुलाकर पुलिस बल के साथ मारपीट करने की योजना बनाई गई । तथा शक्स हजारी पुत्र हनुमान सहाय जाति मीणा उम्र 40 साल निवासी निजरा को कुए में पूर्व में उतार कर पुलिस को बुला लिया । जहां काफी लोग इकडे हो रहे थे । कुए में उतरे हुए शक्स को गाँव वालो व पुलिस जाप्ता की मदद से बाहर निकाला और नाम पता पुछा तो अपना नाम हजारी पुत्र हनुमान सहाय जाति मीणा उम्र 40 साल निवासी निजरा होना बताया जिससे नाम पता पुछने के बाद वहाँ पर मौजुद लोगो को व अपने भाई को आवाज देकर कहा कि पुलिस वालो की गाँव मे आने की हिम्मत कैसे हो गई । अब एक भी पुलिस वाला बचकर नही जाने चाहिये । पुलिस थाना प्रतापगढ के थानाधिकारी द्वारा हजारी को इलाज हेतू एम्बूलैन्स से अस्पताल भेजने के लिए बिठाने लगे तो गाँव के कुछ व्यक्तियो द्वारा हजारी को इलाज के लिए लाने मे बाधा पहुंचाने लगे और एम्बुलैन्स के आगे रास्ता रोककर खडे हो गये । तथा वहाँ पर खडे लोग पुलिस पर पथराव करने लग गये पुलिस जाप्ता द्वारा पथराव का बमुश्किल बचाव किया तथा बाबूलाल एएसआईए सियाराम कानिण्नण् 1484 के साथ धक्का मुक्की की। जिनका पीछा कर स्वंय को बचाते हुये पुलिस जाप्ता द्वारा दो व्यक्तियो को पकडा जिनका नाम पता पुछा तो एक ने अपना नाम कालूराम पुत्र श्री बद्रीप्रसाद जाति मीणा निवासी निजरा तथा दुसरे ने अपना नाम सुकराम पुत्र श्री हनुमान सहाय जाति मीणा निवासी निजरा होना बताया जिनसे पुछताछ की गई तो बताया कि हमने पुर्व नियोजित प्लान के मुताबिक हजारी को पाईप के जरिये कुये मे उतार दिया तथा  हमने पुलिस पर धक्का देकर कुये में गिराने का आरोप लगाकर पुलिस को मौके पर बुलाकर गाँव के लोगो व कालापाडा के लोगो के खिलाफ कल जो मुकदमा दर्ज हुआ था तथा आये दिन शराब की भट्टियाँ तोड कर जाने व शराब के मुकदमे के मुलजिमान को गिरफ्तार नहीं करने देने के लिए हमने पुलिस के साथ गाँव मे बुलाकर मारपीट करने की योजना बनाई थी । पकड़े गये व्यक्ति व थाने के जाप्ता से कानिण्राजेशए सियाराम ने बताया कि पथराव करने वाले व राज कार्य मे बाधा डालने वाले सुरदास पुत्र लल्लूराम निवासी निजराए पुष्पेन्द्र निवासी कालापाडाए छोटू पुत्र कानाराम निवासी निजराए सुकराम उर्फ बघेरा पुत्र हरफूल जाति मीणा निवासी निजराए अजयराम उर्फ बघेरा पुत्र हरफूल जाति मीणा निवासी निजरा थाना प्रतापगढ जिला अलवर व अन्य लोग थे जो भाग गये । वापसी पर उक्त मुलजिमान के विरुद्ध थाना हाजा पर मुकदमा न ण्101ध् 2020 धारा 332ए 353ए 120 बी आईपीसी में दर्ज कर तफ्तीश थानाधिकारी थाना थानागाजी के जुम्मे की गई । व मुलजिमान 1ण्कालूराम पुत्र श्री बद्रीप्रसाद जाति मीणा उम्र 40 साल निवासी निजरा 2ण्सुकराम पुत्र श्री हनुमान सहाय जाति मीणा उम्र 26 साल निवासी निजरा थाना प्रतापगढ को मौके से गिरफ्तार किया गया। जिन्हे दिनांक 01ण्06ण्2020 को गिरफ्तार कर पेश न्यायालय किया जा चुका है।

कार्यवाहीः. मुकदमा नम्बर 101ध् 2020 धारा 332ए 353ए 120 बी आईपीसी में वांछित चल रहे मुलजिम पुष्येन्द्र पुत्र हनुमान सहाय उम्र 25 साल निवासी कालापारा थाना प्रतापगढ़ जिला अलवर राज ए को दस्तयाब किया जाकर व थाना थानागाजी को सुपुर्द किया गया । जिसे मुकदमा हाजा में गिरफ्तार किया गया ।

शनिवार, 6 जून 2020

बाड़मेर भारतमाला परियोजना सड़क पर हुई चोरी का पर्दाफाष पुल मे काम आने वाली 10 प्लेटे व घटना मे प्रयुक्त बोलेरो वाहन जब्त करने में सफलता

 बाड़मेर   भारतमाला परियोजना सड़क पर हुई चोरी का पर्दाफाष पुल मे काम आने वाली 10 प्लेटे व घटना मे प्रयुक्त बोलेरो वाहन जब्त करने में सफलता

           बाड़मेर आनन्द शर्मा पुलिस अधीक्षक बाडमेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि भारतमाला परियोजना सडक पर चोरी की वारदात के मामले मे पुलिस थाना बीजराड़ द्वारा दो मुलजिमानो का दस्याब कर उनके कब्जा से पुल निर्माण मे काम आने वाली 10 प्लेटे व घटना में प्रयुक्त बोलेरो वाहन आरजे 04 जीबी 7444 का बरामद करने में सफलता प्राप्त की गई जिसका विवरण निम्न प्रकार है:-

घटना का विवरण:- भारतमाला परियोजना सडक पर चोरी की वारदात के मामले को पुलिस अधीक्षक द्वारा गम्भीरता से लेते हुए श्री कैलाषदान उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना बीजराड़ श्री पदमाराम हैड कानि. 756, गंगाराम कानि. 1470, रमेष कानि. 1562, अनिल कानि. 1773 की पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा निरन्तर प्रयास कर मुलजिम 1.कंवराराम पुत्र पोकरराम जाति जाट उम्र 25 वर्ष निवासी जैसार 2.सोनाराम पुत्र पुराराम जाति जाट उम्र 29 वर्ष निवासी रतासर को दस्तयाब कर पुछताछ की गई दौराने पुछताछ मुलजिमानों द्वारा अपना जुर्म स्वीकार करने पर उनके कब्जा से पुल मे काम आने वाली 10 प्लेटे व घटना में प्रयुक्त बोलेरो केम्पर वाहन आरजे 04 जीबी 7444 को बरामद करने मे सफलता प्राप्त की गई।

----------------------------------------

बुधवार, 3 जून 2020

जैसलमेर जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाईन में जवानों के साथ ली गई सम्पर्क सभा

जैसलमेर  जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाईन में जवानों के साथ ली गई सम्पर्क सभा
जिले के समस्त थानों में भी थानाधिकारियों द्वारा ली गई मीटिंग 
जवानों से समस्याओं के बारे ली जानकारी
कानिस्टेबल मायाराम की आत्मा की शांति हेतु दी गई श्रृद्धांजली
           

 जैसलमेर कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सम्पूर्ण जिले में लॉकडाउन लगा हुआ था, उक्त लॉकडाउन के दौरान जिला पुलिस लगातार अलग अलग जगह पर मुस्तेदी से अपनी डयूटी को निर्वहण किया गया पुलिस के जवानों द्वारा लगातार 2 माह से ज्यादा अपने परिवारों से दूर रहकर लॉकडाउन के दौरान मुस्तैदी से ड़यूटी दी गई जवानों द्वारा लगातार डयूटी पर मुस्तैद रहने की बदौलत जिला कोरोनो से जंग लडने में काफी हद तक सफल रहाा जवानों द्वारा अपने परिवारों से दूर रहकर लगातार डयूटी देने के लिए उनकी हौसला अफजाई एवं उनकी समस्याओं को सुनने के लिए आज   जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डॉ किरन कंग सिध्दू द्वारा पुलिस लाईन जैसलमेर में सोशल डिस्टेसिंग का ध्यान रखते हुए सम्पर्क सभा का अयोजन किया गयाा इस दौरान जिला पुलिस अधीक्षक के साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जैसलमेर राकेश बैरवा व आर आई पुलिस लाईन अरुण कुमार निपु, उनि राजेश विश्नोई, हजूर खान एवं हवलदार मेजर डॉ जालमसिंह उपस्थित रहे।

इस सम्पर्क सभा के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा जवानों की समस्याअें को सुना तथा संबंधित को निर्देश दिये गये पुलिस अधीक्षक द्वारा कहॉ गया कि जिला पुलिस जैसलमेर एक परिवार है हम सब उस परिवार के सदस्य है सभी अपनी अपनी समस्याओं को एक दूसरे को बताया तथा अन्य किसी प्रकार कोई समस्या हो तो स्वयं को बताने की बात कही इसके साथ साथ पुलिस अधीक्षक द्वारा हाल ही में पुलिस के जवान मायाराम द्वारा आत्महत्या करने पर उनकी आत्मा की शांति के लिए श्रृद्धांजली देते हुए सभी जवानो से कहॉ कि आपको किसी प्रकार की कोई भी समस्या हो आप 24 घण्टे स्वयं से याह जिले के अन्य उच्चाधिकारियो से सम्पर्क करे आप की हरसम्भव मदद कि जावेगीा परन्तु इस प्रकार का कदम ना उठाये । इस प्रकार किसी परिवार कोई सदस्य अगर चला जाता है तो उसके परिवार के लिए बहुत ही बुरा होता है  अगर किसी भी पुलिस के जवान को कोई भी समस्या हो तो उसकी जानकारी स्वयं मुझे एवं जिले के अन्य उच्चाधिकारी को देवे आपका हरसम्भव सहयोग किया जावेगा

जिले के समस्त थानों में भी थानाधिकारियों द्वारा ली गई मीटिंग

इसी प्रकार के समस्त वताधिकारियों एवं थानाधिकारियों द्वारा अपने अपने कार्यालय एवं थानों पर  पुलिस के जवानो की मीटिंग का आयोजन किया गया तथा उनकी समस्याओ को सुना गया तथा उनकी कोई भी समस्या हो उनके बारे में अधिकारियों को बताया उनका हरसम्भव सहयोग किया जावेगा

कानिटेबल मायाराम की आत्मा की शांति हेतु दी गई श्रृद्धांजली

जिला पुलिस में तैनात कानिस्टेबल मायाराम द्वारा आत्महत्या करने पर उनकी आत्मा की शांति हेतु जिला मुख्यालय पर जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डॉ किरन कंग सिध्दू एवं मुख्यालय पर तैनात अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा दो मिनट का मौन रखते हुए पुलिस लाईन जैसलमेर में एवं थानो में तैनात अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा थानों में श्रृद्धांजली दी गईा