जोधपुर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
जोधपुर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

रविवार, 22 नवंबर 2020

आईएएस समित शर्मा का अनूठा प्रयास,खुले जनता दरबार मे सुनते ही फ़रियादें बन्द चेम्बर को तब्दील कराया खुले जनता दरबार मे

   आईएएस समित शर्मा का अनूठा प्रयास,खुले जनता दरबार मे सुनते ही फ़रियादें

बन्द चेम्बर को तब्दील कराया खुले जनता दरबार मे



जैसलमेर बहुत कम आईएएस अधिकारी होते है जिन्हें जनहित के कार्यो का जुनून होता है।इस जुनून की कोई हद नहीं होती।।ऐसे ही जुनूनी आईएएस है डॉ समित शर्मा।।निशुल्क दवा योजना के जनक।।जोधपुर में संभागीय आयुक्त पद पर नियुक्त है।छह जिले इनके अधिकार क्षेत्र में आते है।।प्रतिदिन सैकड़ो लोग अपनी समस्याएं लेकर इनके पास मिलने आते है।इसके लिए इन्होंने एक नई और अनूठी पहल करते हुए दशकों से संभागीय आयुक्त के बन्द चेम्बर कार्यालय को जनहित में पारदर्शी और खुले जनता दरबार मे तब्दील कर दिया।।अब आमजन को इनसे मिलने के लिए किसी चिट की जरूरत नही न ही दरबान को पूछने की।अब फरियादी सीधे खुले जनता दरबार कार्यालय में बैठकर प्रशासन चलाने वाले वरिष्ठ आईएएस डॉ समित शर्मा से मिलकर अपनी समस्याओं का समाधान कराते है।।

दूर दराज से आने वाले फरियादियों को बड़े इत्मीनान से सुनते है तथा यथा उचित समाधान करते है।लोग खुश है।।अब तक संभागीय आयुक्त से आम आदमी का मिलना टेडी खीर था ययम आदमी के लिए।।मिल भी गए तो समस्याएं जस की तस।।मगर अब शर्मा जी ने नवाचार कर अपना कार्यालय ही पारदर्शी और खुले चेम्बर में बदल दिया ताकि लोगो को उनसे मिलने में दिक्कत न हो।।

संभागीय आयुक्त में जिलो के दौरे जिस अंदाज और तेवर में किये उससे जिला स्तरीय प्रशासनिक अम्लों में सुधार का असर दिखने लगा है।।आमजन के लिए सहज उपलब्ध होने के लिए उन्होंने चेम्बर सिस्टम बदल दिया।।उन्होंने अपने चेम्बर को जनता दरबार की तर्ज पर विकसित किया। एक दम खुला चेम्बर ।बाहर से आसानी से कोई भी संभागीय आयुक्त को काम करते देख सकते है।।यही बैठकर अपनी रोजमर्रा की सरकारी बैठके लेते है।।यही पर आम जनता से उनकी समस्याएं सुनते है और उनका समाधान हाथों हाथ करने का प्रयास करते है।।कोई भी व्यक्ति संभागीय आयुक्त के जनता दरबार से खाली हाथ नही लौटता ।।फरियादी का काम होता है या उसे पूर्ण संतुष्ट करके भेजा जाता है।।

फरियादी सीधे मिलते है संभागीय आयुक्त से ,*

फरियादी अब सीधे संभागीय आयुक्त तक अपनी समस्याएं लेकर पहुंच रहे है।उनकी समस्याओं का समाधान भी हो रहा। अब तक संभागीय आयुक्त पद मोहर जैसा ही था जिसका कोई औचित्य नही था।आमजनता को संभागीय आयुक्त से कोई सरोकार नही था मगर डॉ समित शर्मा ने इस धारणा को न केवल बदला अपितु संभागीय आयुक्त पद को आमजनता और सरकारी कारिंदों के बीच असरकारक बनाया।।उनके विभिन्न जिलों के दौरे खासकर उनकी कार्यशैली आमजनता के दिलो को भा गई।।सरकारी कारिंदे संभागीय आयुक्त से ख़ौफ़ खाने लगे।।सरकारी काम मे अब सुधार दिखने लगा है।।

जनता की सहूलियत के लिए खुला चैंबर 

संभागीय आयुक्त डॉ समित शर्मा से खास मुलाकात में बताया कि क्यों उन्हें जनता दरबार की जरूरत महसूस हुई।।डॉ शर्मा के अनुसार उनके  क्षेत्राधिकार में छह जिले आते है।।सरकारी योजनाओं का क्रियान्वयन सरकार की मंशा अनुरूप नही हो रहा था।।आम  जनता अपने दुख दर्द ,समस्याएं उचित माध्यम तक पहुंचाने के लिए इधर उधर प्रयास करते  थे।।सरकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे इसके लिए हमने नई शुरुआत कर बन्द चेम्बर में बैठने की बजाय खुले और पारदर्शी स्थान पर बैठकर लोगों की फरियाद सुनने का निर्णय लिया।।अब कोई भी अपनी समस्या लेकर सीधे संभागीय आयुक्त के पास आने लगे है।।जहां उनकी समस्याओं का समाधान कर उन्हें राहत प्रदान की जा रही है।बंद चैंबर में आमजन को अधिकारी तक पहुंचने में दिकत होती थी ,हमने यह दिकत स्थायी रूप से खत्म कर दी अब खुले चैंबर में बाहर आने वाला हर व्यक्ति नजर आता हैं ,।


फोटो drsamitsharma ,1 

--------------------------------------------

  

सोमवार, 27 जुलाई 2020

जोधपुर का टाेकना-समझाना बर्दाश्त नहीं हुआ गुस्साए पाेते ने कुल्हाड़ी से 10 वार कर मार डाला

जोधपुर दादा का टाेकना-समझाना बर्दाश्त नहीं हुआ गुस्साए पाेते ने कुल्हाड़ी से 10 वार कर मार डाला
जोधपुर शहर के निकटवर्ती राजीव गांधी नगर थाना इलाके के गोलासनी गांव में रविवार सुबह रिश्ताें काे रक्तरंजित करने की वारदात हुई। दादा के लगातार समझाने-टोकना गुस्सैल पोते को बर्दाश्त नहीं हुआ। उसने पंछियों को चुग्गा डालने गए वृद्ध दादा की कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार कर अधमरा कर दिया। बुजुर्ग काे पहले निजी अस्पताल और फिर एमडीएम हाॅस्पिटल रेफर किया गया।

कुछ ही समय बाद बुजुर्ग दादा ने दम तोड़ दिया। उधर वारदात को अंजाम देकर पोता बस पकड़कर भागने की जुगत में थी, लेकिन पुलिस ने उसे दस्तयाब कर लिया। राजीव गांधी नगर थानाधिकारी जयकिशन ने बताया कि गोलासनी के गोटातला बेरा निवासी मनोहरलाल ने रिपोर्ट दी।

इसमें बताया कि उसके पिता बंशीलाल माली (74) रविवार सुबह पंछियों को दाना डालने अपने एक पोते चेतन के साथ भाखर की तरफ गए थे। लौटते वक्त एक अन्य पाेता सोहनलाल माली (28) पुत्र जयसिंह हाथ में कुल्हाड़ी लेकर आया। साेहनलाल ने अाते ही चचेरे भाई चेतन को धमकाकर भगा दिया।

इसके बाद सोहनलाल ने दादा बंशीलाल पर ताबड़तोड़ हमला किया। आरोपी पोते ने दादा के हाथ पैर व सिर पर कुल्हाड़ी से करीब 10 वार किए। इससे बुजुर्ग गंभीर घायल हो गए। उधर चेतन भागा-भागा घर पहुंचा और परिजनों को हालात की सूचना दी। घर वाले तत्काल मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक सोहनलाल भाग चुका था। बाद में पुलिस ने उसे बस पकड़ने से पहले ही दस्तयाब कर लिया। उससे अब पूछताछ की जा रही है।
दादा से रंजिश रखता था

प्रारंभिक जांच में सामने आया कि बीकाॅम पास साेहनलाल निजी कंपनी में काम करता है। वह दादा के बार-बार टाेकने व समझाने से नाराज हाेकर उनसे रंजिश रखता था। साेहनलाल घर पर भी मां व बहन से अक्सर झगड़ा व गाली गलौज किया करता था।

मंगलवार, 28 अप्रैल 2020

जोधपुर थानाधिकारी की गोली से पुलिस कमांडो की मौत

जोधपुर थानाधिकारी की गोली से पुलिस कमांडो की मौत





पुलिस ने पहले कमांडों की खुद के वैपन से गोली लगना बताया

बाद में घरवालों के विरोध जताने पर माना गोली थानाधिकारी के वैपन से लगी

तस्करों का पीछा करते समय हुआ हादसा,

जोधपुर। तस्करों का पीछा करते समय ग्रामीण पुलिस की विशेष टीम के कमांडो
अशोक विश्नोई की बोरूंदा थानाधिकारी के वैपन से गोली लगने से मौत हो गई।
पुलिस टीम पाली जिले के रायपुर थाने इलाके क बर चैराहे पर एक दुकान पर
अपनी गाड़ी के टायर का पंक्चर निकलवा रही थी। इसी दौरान टीम में बोरूंदा
थानाधिकारी ओमप्रकाश कसानिया के वैपन का अचानक ट्रिगर दब गया ओर गोली पास
में खडे कमांडो अशोक विश्नोई को गोली लग गई जो उसके चेहरे को भेदती हुई
गोली आरपार हो गई। गंभीर रूप से घायल होने पर तत्काल बिलाड़ा अस्पताल फिर
मथुरादास माथुर अस्पताल भेजा गया जहां कुछ देर बाद उनकी मौत हो गई। पहले
पुलिस अधिकारियों ने पहले गोली अशोक विश्नोई की वैंपन से निकलने से होना
बताया था लेकिन साथ वाले कमांडोज ने उसके घरवालों को सच्चाई बता दी। इस
पर घरवालों ने शव लेने से इंकार कर मार्चरी के बाहर धरना देकर बैठ गए।
उनके विरोध जताने पर वहां पहुंचे एसपी राहुल बारहठ ने इस बात को स्वीकार
किया कि जवान की मौत थानाधिकारी की पिस्तौल से भूलवंश गोली लगने से हुई
है। समाचार लिखे जाने तक विरोध जताने वालों से समझाइश जारी थी लेकिन
घरवालों की मांग शहीद का दर्जा दिया जाए और लापरवाही बरतने वाले
थानाधिकारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। कांस्टेबल की
मृत्यु का समाचार प्राप्त होते ही पुलिस विभाग में शोक छा गया।

ग्रामीण पुलिस अधीक्षक राहुल बारहठ ने बताया कि मादक पदार्थों एवं अवैध
हथियारों की तस्करी रोकने के लिए जिला स्पेशल टीम एवं कमांडो को लगाया
गया है। मंगलवार अलसुबह बिलाड़ा एवं बोरूंदा पुलिस की तरफ से मार्ग पर
नाकाबंदी करवाई थी। तब एक गाड़ी को रूकने का इशारा किया गया लेकिन वह
नाकाबंदी से भाग निकली। इस पर पुलिस की स्पेशल टीम एवं कमांडो पीछे लग
गए। तब तस्करों ने फायरिंग भी की। इस पर पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की।
आगे जाकर गाड़ी को पकडने के साथ उसमें काफी मात्रा में डोडा पोस्त जब्त
किया गया। इस दौरान एक अन्य वाहन में सवार तस्करों का पुलिस की टीमों की
तरफ से पीछा किया गया। तस्कर अपनी गाड़ी को लेकर बिलाड़ा-बर रोड की तरफ
लेकर गए। इनका काफी पीछा किया गया लेकिन वे बाद में भागने में सफल हो गए।
लौटते वक्त पुलिस की टीम एवं कमांडो की एक गाड़ी बर रोड पर पंक्चर हो गई।
तब एक दुकान पर पंचर निकालने के लिए खड़े गए। कमांडो भोजासर के केलनसर
निवासी अशोक विश्नोई को अचानक गोली लग गई। तब पुलिस अधिकारियों ने उसके
वैपन का अचानक ट्रिगर दबने से गोली लगने की कहानी बयान की। हादसे में
गंभीर रूप से घायल होने पर पहले बिलाड़ा फिर जोधपुर रैफर किया गया लेकिन
उनकी मौत हो गई। मौत की सूचना पर खुद पुलिस अधीक्षक राहुल बाहरठ,
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रघुनाथ गर्ग, डिप्टी एसपी बिलाड़ा हेमंत कुमार आदि
अस्पताल पहुंचे। इस बीच अस्पताल में मूतक के घरवाले भी पहुंच गए और उन्हे
टीम में शामिल कमाडोज से गोली बोरूंदा थानाधिकारी की गोली से लगने की
जानकारी मिलने पर वे विरोध पर उतर आए। उन्होने शव लेने से इंकार करते हुए
जवान को शहीद का दर्जा देने और लापरवाही बरतने वाले थानाधिकारी  के खिलाफ
मुकदमा दर्ज करने की मांग पर अड गए। एसपी राहुल बारहठ ने रिपोर्ट देने पर
मुकदमा दर्ज करने का भरोसा दिया। वहीं राहुल बारहठ ने बोरूंदा थानाधिकारी
के वैपन को अनलोड करते समय गलती से चली गोली जवान को लगने की बात की
पुष्टि की है।
राहुल बारहट,पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण ने  महानगर टाइम्स को बताया की
हमारे द्वारा कमांडो अशोक विश्नोई के परिजनों को बताया गया था की गोली एस
आई की बंदूक से चली जो उसके सर के लगी ,परिजन जो रिपोर्ट देंगे उसी आधार
पर कार्यवाही की जाएगी

शनिवार, 28 दिसंबर 2019

जोधपुर: फलोदी में टोल नाके पर मारपीट, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना

जोधपुर: फलोदी में टोल नाके पर मारपीट, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना
जोधपुर: फलोदी में टोल नाके पर मारपीट, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना

जोधपुर. राजस्थानमें जोधपुर  जिले के फलोदी में टोल नाके पर जमकर हंगामा हुआ. इस दौरान हंगामे के बीच टोल नाके पर आरोपियों द्वारा फायरिंग भी की गई. इस पूरी वारदात की तस्वीर टोल नाके पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.

टोल नाके पर हुई फायरिंग और मारपीट में किसी तरह की कोई हताहत नहीं हुई है. घटना फलोदी स्थित हिडालगोल टोल नाके की है.

टोल चुकाने को लेकर वाहनों में सवार लोगों ने की मारपीट

मिली जानकारी के मुताबिक क्षेत्र में NH-11 पर टोल प्लाजा पर टोल चुकाने को लेकर 10-12 वाहनों में सवार लोगों ने शुक्रवार को टोलकर्मियों के साथ जमकर मारपीट की. शुक्रवार दोपहर करीब डेढ़ बजे फलोदी की ओर जा रहे 10-12 वाहन और एक बस का टोल टैक्स चुकाने को लेकर विवाद हो गया था.आरोपियों ने टोल प्लाजा के टीपी नंबर 3 पर कार्यरत गनमैन रईस खान की बंदूक छीनकर उसके सिर पर दे मारी. साथ ही अन्य कर्मचारियों के साथ भी मारपीट की. इसके बाद जोर-जबरदस्ती बैरिकेड्स हटाकर सभी वाहनों को बगैर टोल टैक्स चुकाए निकाल दिया गया.

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. साथ ही वहां पुलिस जाब्ता तैनात कर दिया गया है.

शनिवार, 21 दिसंबर 2019

जोधपुर *भोपालगढ क्षेत्र की लेडी डॉन से 41 लाख रुपये मूल्य का डोडा पोस्त बरामद* *566 किलो डोडापोस्त, 4 तस्कर गिरफतार, 3 वाहन जब्त*

जोधपुर *भोपालगढ  क्षेत्र की  लेडी  डॉन  से 41 लाख रुपये मूल्य का डोडा पोस्त बरामद* 
     *566 किलो डोडापोस्त,  4  तस्कर गिरफतार, 3 वाहन जब्त*

जयपुर 20 दिसम्बर।  जिला  स्पेशल  टीम  व  पुलिस  थाना  भोपालगढ़  ने संयुक्त  कार्यवाही  कर  भोपालगढ  क्षेत्र की लेडी डॉन, उसके पति व दो सहयोगियों को गिरफ्तार कर पंचायत चुनावों में बेचने के लिए लाया गया 566  किलो डोडा पोस्त बरामद किया है।
     जोधपुर ग्रामीण एसपी श्री राहुल बारहट ने बताया कि भोपालगढ़ की लेडी  तस्कर  राजल  जाट, उसके पति अनोपाराम ग्वाला निवासी  ग्वाला  की  ढ़ाणी, तेजपुरा भोपालगढ, सहदेव जाट निवासी थाना  पीपाड़  शहर व  नन्दलाल डागी  निवासी  थाना शम्भुपरा  चितौड़गढ़  को गिरफ्तार कर  अवैध  डोडापोस्त  एवं 3 वाहन जब्त  करने  में  सफलता  प्राप्त  की है। बरामद डोडा पोस्त 41 लाख रुपये का है।
*डोडा-पोस्त  तस्करी  से  बनी  कुख्यात  लेडी  डॉन  राजल -*
कुख्यात  लेडी  तस्कर  राजल  का मादक पदार्थ  तस्करी में नेटवर्क बहुत बड़ा है, जिसने घर  के अन्दर  डोडा  पोस्त  से  भरी  गाड़ी  गैरेज  में  पार्क  करने  की  व्यवस्था  तथा  डोडा-पोस्त  रखने  व  विक्रय  की  व्यवस्था  कर रखी  थी।  लेडी तस्कर खुद  स्कार्पियों  गाड़ी  ड्राइव  करके  चितौड़गढ़,  मध्यप्रदेष  से  डोडा-पोस्त  भरकर  ले  आती है  और  स्थानीय  तस्करों  को  विक्रय  करती  है। इसके  सहयोग  के  लिये  इसके  गिरोह  में पति अनोपाराम ग्वाला, स्कॉर्ट हेतु अरटिका का चालक  बजरंग  खदाव  निवासी पालड़ी  भोपालगढ़  के  साथ  चितौड़गढ़  व  नागौर  के  कई तस्कर शामिल  है। लेडी डॉन के पति अनोपाराम  ग्वाला के  विरूद्व  पूर्व  में  एनडीपीएस  के  2  प्रकरण  जिला  चितौड़गढ़  में  पंजिबद्व  है  ।  इस  गिरोह से बरामद वाहन  स्कार्पियो  ओर  इरटिका भी चोरी  की है।
     सीओ भोपालगढ़ श्री धर्मेन्द्र  डूकिया के  निर्देशन  में थानाधिकारी  श्री राजेन्द्र खदाव एवम्  स्पेशल  टीम  जोधपुर  ग्रामीण  ने  लेडी डॉन के घर पर दबिश देकर स्कार्पियो  गाड़ी में भरा डोडा पोस्त बरामद किया तथा  स्कॉर्ट  करने  वाली  गाड़ी  इरटिका  व  मादक  पदार्थो  के  सप्लाई  के  रूप  में प्रयोग  लेने  हेतु  ब्रेजा  वाहन  को  कब्जे  में  लिया।  बरामद  डोडा-पोस्त  की अनुमानित  कीमत  41  लाख  रूपये  है। 
    आरोपियों से पूछताछ  की  जा  रही  है  जिससे  अन्य  शरीक मुलजिमानों की  पहचान  कर  कार्यवाही  की  जायेगी।  मुलजिम  तस्कर  ने  बताया  की  उक्त  डोडा  पोस्त  आगामी  पंचायत  चुनाव  के लिये  स्थानीय  तस्करों  को  सप्लाई  हेतु  लाया  गया  था।  प्रकरण  का  अग्रिम  अनुसंधान  थानाधिकारी  आसोप श्री  ओमप्रकाष  कासानिया  द्वारा  किया  जा  रहा  है।   
                                     ------------

शुक्रवार, 13 दिसंबर 2019

हैदराबाद मुठभेड़ के बाद एनकांउटर से डरा सलमान को धमकी देने वाला गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई

हैदराबाद मुठभेड़ के बाद एनकांउटर से डरा सलमान को धमकी देने वाला गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई
हैदराबाद मुठभेड़ के बाद एनकांउटर से डरा सलमान को धमकी देने वाला गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई

जोधपुर. हैदराबाद में एक महिला पशु चिकित्सक के साथ सामूहिक बलात्कार और हत्यामामले में पकड़े गए चार आरोपियों की पुलिस कार्रवाईमें मौत के बाद अब अन्य अपराधी भी एनकाउंटर को लेकर खौफजदा हैं. ऐसा ही भय सता रहा है फिल्म अभिनेता सलमान खान के मर्डर की धमकी देने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोईको. इसी के चलते लॉरेंस की ओर एडीजे 6 तनसुख चारण की कोर्ट में सुरक्षा के लिए अर्जी पेश की है. अधिवक्ता संजय बिश्नोई ने अर्जी पेश करते हुए लॉरेंस के एनकाउंटर का अंदेशा जताया है. इस अर्जी में लॉरेंस ने गुहार की है उसे सीसीटीवी कैमरे की सुरक्षा में पेशी पर ले जाया जाए. लॉरेंस की ओर से कहा गया है कि उसके विरोधियों के साथ मिलकर पुलिस उसका एनकाउंटर कर सकती है. बता दें कि लॉरेंस को हथकड़ी पहनाने का पूर्व में कोर्ट आदेश दे चुकी है.

कौन है गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई?

पिछले साल जोधपुर के एक बिजनेसमैन की हत्या के बाद चर्चा में आया गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई मूलत: पंजाब का रहने वाला है. लॉरेंस के पिता पंजाब पुलिस में एक कॉन्स्टेबल हैं और अकेले लॉरेंस के पास करोड़ों रुपए की जमीन है. छात्र राजनीति से गुंडागर्दी का सफर यूनिवर्सिटी चुनाव में हारने के बाद शुरू हुआ. 25 साल के लॉरेंस पर कई राज्यों में दो दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज हैं.तीन राज्यों में दजर्नाें वारदातों में लिप्त लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने पिछले साल फिल्म अभिनेता सलमान खान की हत्या की साजिश रची थी. इसका खुलासा गुरुग्राम एसटीएफ की टीम ने खुलासा किया. इससे पहले लॉरेंस ने जोधपुर में पुलिस कस्टडी में रहते हुए सलमान को मारने की धमकी दी थी.

अप्रैल में सुनाई गई थी 5 साल की सजा

कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को पांच साल पुराने एक मामले में सीकर के एडीजे कोर्ट ने 22 अप्रैल को सजा सुनाई. रानोली इलाके में रोडवेज बस पर फायरिंग के इस मामले में कोर्ट ने लॉरेंस को 5 साल जेल की सजा सुनाई है

रविवार, 24 नवंबर 2019

जोधपुर, नगरपालिकाओं मे ’बाबूओं’ की राजनेताओं की डिजायरों से एक्ज्यूकेटिव आॅफिसर पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया को हाईकोर्ट मे चुनौती का मामला चीफ सेक्रेटरी, प्रमुख सचिव को कानूनी नोटिस

 जोधपुर, नगरपालिकाओं मे ’बाबूओं’ की राजनेताओं की डिजायरों से एक्ज्यूकेटिव
आॅफिसर पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया को हाईकोर्ट मे चुनौती का मामला
चीफ सेक्रेटरी, प्रमुख सचिव को कानूनी नोटिस


जोधपुर, 24 नवंबर। प्रदेश मे नगरीय निकायों के जरिए सुनियोजित विकास एवं चैतरफा सौन्दर्यकरण के दावे करने वाली राज्य सरकार द्वारा नगरपालिकाओं मे अधिशाषी एवं कार्यकारी अधिकारी के पदों पर दागी बाबूओं को बिठाने के मामले को राजस्थान हाईकोर्ट मे चुनौती दी जायेगी। हाईकोर्ट मे पीआईएल दायर करने से पूर्व चीफ सेक्रेटरी, स्वायत शासन विभाग के प्रमुख सचिव और स्थानीय निकाय विभाग के डाॅयरेक्टर को नोटिस भेज दिए गये हैं।
हाईकोर्ट के अधिवक्ता सत्य प्रकाश शर्मा एवं डीएस राठौड़ ने प्रकाश माली की तरफ से भेजे गये कानूनी नोटिस मे सतादल के नेताओं की डिजायर पर अपात्र एवं दागी बाबूओं को विभिन्न नगरपालिकाओं मे अधिशाषी अधिकारी जैसे महत्वपूर्ण पदों पर पदस्थापित किए जाने की प्रक्रिया को राजस्थान नगरपालिका अधिनियम 2009 एवं नगरपालिका सेवा नियम 1963 का उल्लंघन एवं माखौल उड़ाने वाली कार्यवाही करार दिया गया हैं।
नोटिस के मुताबिक नगरपालिका एक्ट मे नगरपालिका मंडलों मे अधिशाषी अधिकारी पदों पर नगरपालिका प्रशासनिक सेवा के अधिकारी के पदस्थापन के अधिकार राज्य सरकार को प्रदत्त हैं। ऐसे पदों पर पात्रताधारियों को सीधी नियुक्ति, पदोन्नति और स्थानांतरण से नियुक्तियां दी जा सकती हैं।
अधिवक्ता डीएस राठौड़ ने बताया कि राज्य सरकार ने एक्ज्यूकेटिव आॅफिसर पदों पर सतादल के नेताओं की डिजायरों को महत्व देते हुए कार्यालय सहायक पदधारी ऐसे बाबूओं को भी पदस्थापित कर लिया जिनके विरूद्व सेवा मे रहते हुए धोखाधड़ी, जालसाजी, वरिष्ठ अफसरों के हस्ताक्षर स्केन कर पट्टे जारी करने एवं नियमन राशि हड़पने जैसे गंभीर प्रकृत्ति के आपराधिक और विभागीय मामले विचाराधीन चल रहे हैं।
कानूनी नोटिस मे विधानसभा चुनावों मे सुमेरपुर से कांग्रेस प्रत्याशी रह कर पराजित हुई नैत्री रंजू रामावत की डिजायर पर स्वायत शासन मंत्री द्वारा आपराधिक प्रकरणों के आरोपित बाबू को एक साथ दो नगरपािलकाओं मे अधिशाषी अधिकारी लगाने के सनसनीखेज मामले को उद्दत किया गया हैं। कानूनी नोटिस मे इस बाबू के प्रथम बार चतुर्थश्रेणी कर्मचारी पद पर स्थाईकरण से उसे दी गई लगातार पदोन्नतियों पर अंगूली उठाई गई हैं। इसी तरह शिवगंज सहित कईं राज्य की विभिनन नगरपालिकाओं मे मंत्रलायिक वर्ग के कार्यालय सहायकों को एक्ज्यूकेटिव आॅफिसर पदों पर सतादल के क्षैत्रीय प्रभावशाली नेताओं की डिजायर पर स्वायत शासन मंत्री ने पदस्थापित कर रखे हैं जबकि प्रदेश मे अधिशाषी अधिकारी एवं समकक्ष पदो ंके काबिल और पात्र कईं आरएमएस अधिकारी पदस्थापन की प्रतीक्षा मे तथा अन्य पदों पर सेवाएं दे रहे हैं।
आरोप गंभीर लेकिन सर्विसबुक स्वच्छ
कानूनी नोटिस के मुताबिक कांग्रेस नैत्री रंजू रामावत की डिजायर पर नियम एवं प्रावधानों से परे हट कर मंत्री द्वारा दो निकायों मे अधिशाषी अधिकारी पदों पर नियुक्त किए जाने वाले दागी बाबू पर सेवाकाल मे कईं गंभीर आरोप लगे हुए हैं। वह कईं बार जालसाजी एवं धोखाधड़ी के मामले मे न केवल गिरफ्तार हो चुका हैं बल्कि अलग अलग बार लम्बी जेल हिरासत भोग चुका हैं लेकिन उसकी सर्विस बुक काच की तरह साफ एवं बेदाग पड़ी हैं। आरोप हैं कि सर्विसबुक खुद बाबू अपनी पाॅकेट मे रखता हैं। निलम्बन एवं चार्जशीट्स की प्रक्रिया और आदेशों का सर्विस बुक मे कोई इन्द्राज नही हैं।
आर.टी.आई. मे गोलमाल जवाब
स्थानीय निकाय निदेशालय द्वारा अपात्र एवं बाबू ग्रेड के कार्मिकों को अधिशाषी अधिकारी बनाये जाने के प्रावधानों के बारे मे जब भी आरटीआई एक्ट मे पूछा जाता हैं तब एक्वििस्ट को गोलमाल जवाब दे दिया जाता हैं कि ऐसे पदस्थापन राज्य सरकार के आदेश पर किए जाते हैं लेकिन किसी नियम, अधिनियम एवं कानूनी प्रावधान के बारे मे कुछ नही बोला जाता हैं।
कानूनी नोटिस के मुताबिक अपात्र लोगों के स्थानीय निकायों मे कार्यकारी अधिकारी के पद पर पदस्थापन दिये जाने से कईं पालिकाओं मे गबन, घोटाले एवं वित्तीय अनियमितताओं के मामले एजी एवं स्थानीय निधि अंकेक्षण की आॅडिट के साथ साथ प्रशासनिक जांचों मे सामने आये हैं लेकिन डाॅयरेक्टर और प्रिन्सिपल सेक्रेटरी ऐसे मामलों मे कार्यवाही ही नही करते। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो एवं विभिन्न पुलिस स्टेशनों मे प्रदेश भर मे ऐसे कईं मामले भी लम्बित एवं दर्ज हैं।
प्रमुख सचिव, चीफ सेक्रेटरी एवं डाॅयरेक्टर को भेजे गये कानूनी नोटिस मे ऐसे अपात्र एवं दागी कार्मिकों को तत्काल हटाने एवं इनके विरूद्व उच्चस्तरीय निष्पक्ष जांच निश्चित समय मे पूरी करवाने के आदेश प्रसारित करने की मांग की गई हैं। ऐसा नही किए जाने पर राजस्थान हाईकोर्ट मे पूरे मामले को लेकर पीआईएल दायर करने की चेतावनी दी गई हैं।

रविवार, 17 नवंबर 2019

जोधपुर में भजन गायक का अश्लील वीडियो वायरल, युवती और महिला के साथ इस हाल में दिखा

जोधपुर में भजन गायक का अश्लील वीडियो वायरल, युवती और महिला के साथ इस हाल में दिखा


जोधपुर। राजस्थान के जोधपुर में एक भजन गायक के कई अश्लील वीडियो वायरल हो रहे हैं। जिनमें वह युवती व महिला के साथ बंद कमरे में गंदा काम करता नजर आ रहा है। वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद से भजन गायक व युवती लापता बताए जा रहे हैं। ये आपत्तिजनक वीडियो कब और किसने बनाए इसका अभी पता नहीं चल पाया है। हालांकि जोधपुर पुलिस ने वीडियो वायरल करवाने के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
भजन गायक व महिला का वीडियो वायरल

रातानाड़ा धर्मशाला में बना वीडियो

बता दें कि सोशल मीडिया में वायरल हो रहा एक वीडियो जोधपुर के रातानाड़ा स्थित किसी धर्मशाला के कमरे का बताया जा रहा है। भजन गायक की पहचान जोधपुर के सुंदर दास के रूप में हुई है। भजन गायक सुंदर दास के साथ आपत्तिजनक स्थिति में दिखाई दे रही युवती जींस पेंट पहने हुए है। उसकी भी पहचान हो चुकी है, मगर भजन गायक के साथ-साथ वह भी लापता है।

इसके खिलाफ दर्ज हुआ मामला 

भजन गायक अश्लील वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई जोधपुर पुलिस ने वीडियो वायरल करवाने वालों पर सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। भंवरलाल के खिलाफ वीडियो वायरल करवाने का मामला दर्ज किया है। साथ ही पूरे प्रकरण जांच शुरू कर दी है।

भजन गायक को तलाश रही 

जोधपुर पुलिस जोधपुर कमिश्नरेट के (डीसीपी ईस्ट) धर्मेन्द्र यादव ने बताया कि भजन गायक के कथित अश्लील वीडियो वायरल होने का मामला सामने आया है। वीडियो किसी समाज विशेष से जुड़ी जगह का बताया जा रहा है। वीडियो वायरल करवाने वाले के खिलाफ दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


रविवार, 13 अक्तूबर 2019

जोधपुर युवती ने पत्रकार के खिलाफ दर्ज कराई नशीली दवा पिलाकर रेप करने की FIR

जोधपुर युवती ने पत्रकार के खिलाफ दर्ज कराई नशीली दवा पिलाकर रेप करने की FIR

युवती ने पत्रकार के खिलाफ दर्ज कराई नशीली दवा पिलाकर रेप करने की FIR
जोधपुर. जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के महामंदिर थाने में एक महिला ने एफ आई आर दर्ज कराते हुए एक पत्रकारपर आरोप लगाया कि उस पत्रकार ने उसे नशीली दवा खिलाकर उसके साथ  बलात्कार किया. इस घटना के बाद  उस पत्रकार ने अश्लील वीडियोबनाकर उसे ब्लैकमेलकरने का प्रयास किया. एक निजी टीवी चैनल के पत्रकार मनोहर सिंह पर उस महिला ने आरोप लगाया है कि मनोहर ने उसकी एक सहेली के जरिए उसे अपने घर बुलाया.

रेप की अश्लील वीडियो बनाकर करता था ब्लैकमेल

मनोहर ने इसके बाद उसे नशीली दवा पिलाकर बेहोश कर दिया और उसके साथ बलात्कार किया. इस दौरान मनोहर ने उसका अश्लील वीडियो भी बना लिया. उस वीडियो के जरिए पत्रकार मनोहर सिंह  उसे ब्लैकमेल कर रहा हैमहिला का आरोप है कि इस तथाकथित पत्रकार ने इस वीडियो की खबर टीवी पर चलाकर उसे बदनाम करने की धमकी दी और खबर नहीं चलाने की एवज में उससे पांच लाख रुपए की मांग की है. उस महिला ने महामंदिर थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है. महिला की शिकायत पर प्राथमिकी  दर्ज हो जाने ने के बाद से पत्रकार मनोहर गायब है. डीसीपी धर्मेंद्र सिंह यादव ने बताया कि जल्द ही पुलिस इस मामले की वास्विकता का खुलासा कर देगी.

मंगलवार, 1 अक्तूबर 2019

जोधपुर: नशे की लत में पुलिस कांस्टेबल बना चोर, भीड़ ने जमकर पीटा

जोधपुर: नशे की लत में पुलिस कांस्टेबल बना चोर, भीड़ ने जमकर पीटा


जोधपुर. नशानाश की जड़ है इस कहावत को चरितार्थ किया है पाली पुलिस लाइन में कार्यरत कांस्टेबल अनिल गोदारा ने. अनिल को नशे की ऐसी लत लगी कि एक पुलिसवाला खुद ही चोर बन गया. नशे की लत के कारण वह गौशाला के लिए लगे दान पात्रको भी नहीं छोड़ता. इसी आदत के कारण सोमवार को कांस्टेबल भीड़ के हत्थे चढ़ गया तो लोगों ने उसे जमकर पीट   डाला.

गौ-शाला की दान पेटी चुराने के आरोप में पीटा
जोधपुर में सोमवार शाम को सांगरिया फाटा बाईपास चौराहे पर शराब के नशे में गौ-शाला की दान पेटी चुराने के आरोप में इस खाकी वर्दीधारी अनिल की भीड़ ने जूतों और चप्पलों पिटाई कर दी. लोगों का आरोप था कि वह शराब के नशे में पहले भी एक बार गौशाला की दानपेटी चुरा कर ले गया था. आज फिर उसने दानपेटी चुराने का प्रयास किया. इस दौरान लोगों ने उसकी पिटाई शुरू कर दी. मौके पर मौजूद लोगों ने अनिल की न केवल चप्पलों और जूतों से पिटाई की, बल्कि उसका वीडियो भी बना लिया. इस दौरान कांस्टेबल अनिल अपना चेहरा एक कपड़े की थैली से छुपाते हुए नजर आया.लोगों का कहना था कि कुछ दिन पूर्व भी एम्स अस्पताल के बाहर अवैध वसूली के मामले में लोगों ने अनिल को पीटा था. इस बीच मौके पर मौजूद कुछ सजग लोगों ने बासनी थाने में फोन किया. इस पर मौके पर पहुंची पुलिस अनिल को पकड़कर थाने ले गई. बासनी थानाधिकारी सुनील चारण ने बताया कि अनिल गोदारा नशे की लत के कारण चोरी करने लग गया है. कुछ दिन पूर्व भी एम्स अस्पताल के बाहर इसे लोगों ने पीटा था और उसका वीडियो वायरल हुआ था. अनिल को सीआरपीसी की धारा-151 के तहत गिरफ्तार किया है. मंगलवार को अनिल के परिजनों को बुलाकर उसकी काउंसलिंग कराई जाएगी.

शुक्रवार, 27 सितंबर 2019

जोधपुर की ये सरपंच 5 घंटे से गांववालों के संग चढ़ी हुई हैं टंकी पर, पढ़ें-पूरी कहानी



जोधपुर की ये सरपंच 5 घंटे से गांववालों के संग चढ़ी हुई हैं टंकी पर, पढ़ें-पूरी कहानी
 यह नजारा जोधपुर जिले के तिवारी स्थित गगाड़ी ग्राम पंचायत का है. यहां की सरपंच सुमन चौधरी ग्रामीणों के साथ पानी की टंकी पर चढ़ी हुई हैं.
राजस्थान के जोधपुर जिले के गगाड़ी गांव में शुक्रवार को महिला सरपंच ग्रामीणों के संग पानी की टंकी पर चढ़ गई. ग्रामीणों के साथ सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही इस सरपंच के साथ बड़ी संख्या में गांव के लोग भी हैं. इनमें महिलाओं की संख्या भी अच्छी खासी थी. महिला सरपंच सुमन चौधरी ने टंकी पर इस चढ़ाई के पीछे कारण उनकी ग्राम पंचायत को अन्य पंचायत में शिफ्ट करना बताया. ग्रामीणों के साथ पंचायत बदलने के विरोध में महिला सरपंच का विरोध प्रदर्शन दोपहर से जारी है. शाम तक प्रशासन की ओर से समझाइश के प्रयास विफल रहे हैं और टंकी पर धरना जारी है. यह नजारा जोधपुर जिले के तिवारी स्थित गगाड़ी ग्राम पंचायत का है. यहां की सरपंच सुमन चौधरी ग्रामीणों के साथ पानी की टंकी पर चढ़ी हुई हैं.सरपंच और ग्रामीणों ने यह विरोध गगाड़ी ग्राम पंचायत को जेलु पंचायत में शामिल करने को लेकर हुआ है.तिवारी के गगाड़ी ग्राम पंचायत को पुनर्गठन के तहत बावड़ी स्थित जेलु पंचायत में शिफ्ट करने पर यह विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है.सरपंच सुमन चौधरी ने बताया कि राजनीति फायदे के लिए नेता इस ग्राम पंचायत को जेलु पंचायत में शामिल कर रहे है. सरपंच और ग्रामीणों के विरोध के बाद पुलिस समझाइश का प्रयास रही है.

PHOTOS: जोधपुर सड़क हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 16

PHOTOS: जोधपुर सड़क हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 16
 जोधपुर. राजस्थान के जोधपुर (Jodhpur) शहर से करीब 60 किलोमीटर दूर बालेसर (Balesar) के पास शुक्रवार दोपहर को एक ट्रैवलर बस (Traveller Bus) और जीप कैंपर में जोरदार भिड़ंत हो गई. इस दुर्घटना में अब तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है. यह हादसा इतना भीषण था कि आधा दर्जन लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. टक्कर से बस और कैंपर के परखच्चे उड़ गए और लोगों ने तड़प-तड़प कर गाड़ी में ही दम तोड़ दिया. जब तक उन्हें बचाकर निकाला जाता तब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी थी. गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति ने जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल के रास्ते में दम तोड़ दिया. फिलहाल 6 घायलों को उपचार जारी है.

 यह भीषण सड़क हादसा (Road Accident) शुक्रवार दोपहर में हुआ

 दुर्घटना में पहले चार लोगों की ऑन द स्पॉट मौत की सूचना मिली, लेकिन पुलिस के पहुंचने तक 12 लोगों की मौत हो चुकी थी

 इस हादसे में एक यात्री बस और कैंपर के बीच टक्कर के बाद मौके पर कोहराम मच गया

 दुर्घटना में 16 लोगों की मौत हो गई है जबकि करीब 6 लोग जख्मी हुए हैं. घायलों को बालेसर अस्पताल भेजा गया

 बालेसर एसएचओ देवेंद्र सिंह के अनुसार गंभीर घायलों को बालेसर से जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल रेफर किया गया है


जोधपुर. राजस्थान के जोधपुर शहर से करीब 60 किलोमीटर दूर बालेसर के पास शुक्रवार दोपहर को एक ट्रैवलर बस और जीप कैंपर में जोरदार भिड़ंत हो गई. इस दुर्घटना में अब तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है. यह हादसा इतना भीषण था कि आधा दर्जन लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. टक्कर से बस और कैंपर के परखच्चे उड़ गए और लोगों ने तड़प-तड़प कर गाड़ी में ही दम तोड़ दिया. जब तक उन्हें बचाकर निकाला जाता तब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी थी. गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति ने जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल के रास्ते में दम तोड़ दिया. फिलहाल 6 घायलों को उपचार जारी है.बालेसर एसएचओ देवेंद्र सिंह के अनुसार गंभीर घायलों को बालेसर से जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल रेफर किया गया है


बिग ब्रेकिंग जोधपुर के बालेसर के पास सड़क दुर्घटना में13 की मृत्यु एक दर्जन घायल

बिग ब्रेकिंग

जोधपुर के बालेसर के पास सड़क दुर्घटना में 13 की मृत्यु एक दर्जन घायल

बालेसर! बालेसर थाना क्षेत्र ढाढणिया के पास एनएसआई 125 पर बस एवं बोलेरो 13लोगों की मृत्यु एवं एक दर्जन घायल होने की सूचना है पुलिस पहुंची मौके पर घायलों को लाया राजकीय  अस्पताल बालेसर !
 टक्कर इतनी भीषण है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती हैं
 मृतक एवं घायलों के नामों की सूची बना रही है पुलिस

मंगलवार, 24 सितंबर 2019

जोधपुर / एक बार फिर सलमान खान को जान से मारने की धमकी, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ मैसेज

जोधपुर / एक बार फिर सलमान खान को जान से मारने की धमकी, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ मैसेज

सलमान की फोटो पर क्रॉस लगा कर जान से मारने की धमकी दी गई है।
जोधपुर. जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई गैंग से जुड़े एक शूटर ने काला हिरण शिकार में दोषी करार दिए गए फिल्म अभिनेता सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी है। सोशल मीडिया पर जारी इस धमकी के मैसेज वायरल हो रहे है। स्टूडेंट ऑर्गेनाइजेशन ऑफ पंजाब यूनिवर्सिटी के ग्रुप सोपू के फेसबुक पेज पर गैरी शूटर ने सलमान खान के चित्र पर लाल क्रॉस लगाकर लिखा है कि सोच ले सलमान तू भारत के कानून से बच सकता है लेकिन विश्नोई समाज और सोपू की पार्टी के कानून ने तुझे मौत की सजा सुना दी है, सोपू की अदालत में तू दोषी है सलमान। सलाम शहीदा नु।


गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई स्वयं इस ग्रुप से जुड़ा रह चुका है। कुछ माह पूर्व जोधपुर कोर्ट में पेश किए जाने के दौरान पुलिस की उपस्थिति में सलमान खान को मारने की खुलेआम धमकी दी थी। इसके बाद जोधपुर में पेशी पर आए सलमान को अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान की गई थी। अब एक बार फिर सलमान तीन दिन पश्चात 27 सितम्बर को कोर्ट में उपस्थिति दर्ज कराने जोधपुर आना है। ऐसे में पुलिस इस धमकी को गंभीरता से ले रही है। पुलिस का कहना है कि सलमान को जोधपुर में पर्याप्त सुरक्षा प्रदान की जाती रही है। इस बार भी उनके यहां आने पर ऐसा ही होगा। साथ ही धमकी देने के ताजा मामले की जांच की जा रही है।

मंगलवार, 17 सितंबर 2019

जोधपुर राष्ट्रीय प्रगतिशील लेखक संघ ने राजस्थानी भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल किये जाने की मांग को फिर से दोहराया

 जोधपुर  राष्ट्रीय प्रगतिशील  लेखक संघ ने  राजस्थानी भाषा को  संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल किये जाने की मांग को फिर से दोहराया 

----------------------------------------------------


जोधपुर ।राष्ट्रीय प्रगतिशील लेखक संघ की ओर से जयपुर में आयोजित 17वें  राष्ट्रीय सम्मेलन  के समापन  समारोह के अवसर पर  राजस्थानी को  स्वतन्त्र, समृद्ध  एवं वैज्ञानिक भाषा मानते  हुए भारत  सरकार से राजस्थानी भाषा को संवैधानिक मान्यता देकर  संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल करने की मांग को फिर से दोहराया  है ।


राजस्थान  प्रगतिशील लेखक संघ के अध्यक्ष मंडल के सदस्य एवं  राजस्थानी व  हिन्दी के साहित्यकार मीठेश निर्मोही के द्वारा राजस्थानी लेखकों की भावनाओं के अनुरूप यह प्रस्ताव रखा गया था जिसे  सर्व सम्मति से स्वीकार  करते हुए  राष्ट्रीय प्रगतिशील लेखक संघ ने यह निर्णय लिया । इससे पहले  प्रलेस की ओर से 1982 में जयपुर में  आयोजित नवें  राष्ट्रीय सम्मेलन में साहित्यकार विजयदान देथा, मरुधर मृदुल एवं वेद व्यास  के प्रस्ताव पर भारत सरकार   से यह मांग की गई थी।


राजस्थानी देश के सबसे बड़े भूभाग वाले प्रांत राजस्थान के दस करोड़ राजस्थानियों की मातृभाषा है। प्रदेश में राजस्थानी  भाषा,साहित्य एवं संस्कृति के  संवर्द्धन  के लिए राजस्थान सरकार की ओर से बीकानेर में भाषा,साहित्य एवं संस्कृति अकादमी स्थापित है।इसके अतिरिक्त विश्व भाषाओं में  उपलब्ध शब्द कोशों में  पद्मश्री सीताराम लालस द्वारा  संपादित  राजस्थानी - हिन्दी  शब्दकोश  सबसे बड़ा कोश माना जाता है जिसमें  लगभग  सवा दो लाख शब्द संग्रहीत हैं ।राजस्थानी भाषा का प्राचीन एवं आधुनिक साहित्य विपुल मात्रा में उपलब्ध है । राजस्थानी भाषा के विभिन्न विद्वानों द्वारा तैयार किये व्याकरण एवं  अन्य कोश भी उपलब्ध हैं।राज्य के अनेक विश्व विद्यालयों  में राजस्थानी के स्वतंत्रत विभाग संचालित हैं जहां  स्नातकोत्तर तक का शिक्षण एवं शोध कार्य  सम्पन्न  होता है।


ज्ञातव्य रहे कि पिछले दिनों राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने  प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर राजस्थानी भाषा को संविधान की 8वीं अनुसूची में शामिल करने और इसे संवैधानिक मान्यता देने का अनुरोध किया था।

उन्होंने अपने पत्र में लिखा था  कि मेरे पिछले कार्यकाल में राजस्थान विधानसभा द्वारा वर्ष 2003 में सर्वसम्मति से एक संकल्प पारित कर केन्द्र सरकार को भेजा गया था, जिसमें राजस्थानी को संविधान की 8वीं अनुसूची में सम्मिलित करने का अनुरोध किया गया था। इसके बाद भी कई बार राजस्थानी भाषा को संवैधानिक मान्यता देने के लिए राज्य सरकार की ओर से अनुरोध किया जाता रहा है।

राजस्थानी देश की समृद्धतम स्वतंत्र भाषाओं में से एक है जिसका अपना इतिहास है। राजस्थानी के बारे में लगभग 1000 ई. से 1500 ई. के कालखंड को ध्यान में रखकर गुजराती भाषा एवं साहित्य के मर्मज्ञ स्व. श्री झवेरचंद मेघाणी ने भी लिखा है कि राजस्थानी व्यापक बोलचाल की भाषा है और इसी की पुत्रियां बाद में ब्रजभाषा, गुजराती का नाम धारण कर स्वतंत्र भाषाएं बनी। अन्य भाषाओं की तरह ही राजस्थानी की भी मारवाड़ी, मेवाड़ी, ढूंढ़ाड़ी, वागड़ी आदि कई बोलियां हैं। ये बोलियां इसे वैसे ही समृद्ध करती हैं जैसे पेड़ को उसकी शाखाएं।

संविधान में इस बात का स्पष्ट उल्लेख है कि एक भूभाग की अगर कोई भाषा है तो उसे बचाया और संरक्षित किया जाए। राजस्थानी भाषा को मान्यता मिलना हमारी संस्कृति और समृद्ध परम्पराओं से नई पीढ़ी को अवगत करवाने के साथ ही भावी पीढ़ियों के मानवीय अधिकारों के संरक्षण की दिशा में एक सराहनीय कदम होगा।

संविधान की 8वीं अनुसूची में सम्मिलित भाषाओं के अलावा दूसरी भाषाओं को इसमें शामिल करने एवं इसके लिए वस्तुनिष्ठ मानदंड तैयार करने के लिए श्री सीताकांत महापात्र की अध्यक्षता में गठित समिति ने भी अपनी सिफारिशों में राजस्थानी को संवैधानिक भाषा के दर्जे के लिए पात्र बताया था। यह विडम्बना है कि इतना समय गुजरने के बाद भी समिति की सिफारिशें केन्द्रीय गृह मंत्रालय में विचाराधीन हैं और अभी तक राजस्थानी को संवैधानिक भाषा का दर्जा नहीं मिल पाया है।

प्रधानमंत्री से आग्रह किया कि राजस्थान विधानसभा द्वारा वर्ष 2003 में भेजे गये राजस्थानी को संविधान की 8वीं अनुसूची में सम्मिलित करने संबंधी संकल्प का सम्मान करते हुए राजस्थानी को संवैधानिक मान्यता देने के संबंध में यथोचित आदेश प्रसारित करावें।

---------------
मीठेश निर्मोही

शनिवार, 14 सितंबर 2019

जोधपुर : आईआईटीयन ने ट्रेन से कटकर की आत्महत्या

जोधपुर : आईआईटीयन ने ट्रेन से कटकर की आत्महत्या


बनाड़ रोड प्रेम नगर रेलवे कैंट के आउटर सिग्नल के बीच मिला शव
लम्बे समय से था डिप्रेशन में। चिकित्सक से चल रहा था इलाज।
आईआईटी पास करने के बाद IAS की कर रहा था तैयारी। महामंदिर थाना पुलिस ने शव रखवाया एमजीएच मोर्चरी में।

शुक्रवार, 13 सितंबर 2019

जोधपुर 2 लाख 66 हजार के नकली नोटों के साथ हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार*

जोधपुर  2 लाख 66 हजार के नकली नोटों के साथ हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार*

जयपुर 13 सितंबर। जोधपुर जिले की थाना लोहावट पुलिस ने 2 लाख 66 हजार रुपये के नकली नोटों के साथ बडोडा गांव जैसलमेर सदर निवासी मुलजिम विक्रम सिंह पुत्र गायड सिंह राजपूत (23) को गिरफ्तार कर नकली नोट परिवहन में प्रयुक्त स्कॉर्पियो को जप्त करने में सफलता प्राप्त की गई है। मुलजिम विक्रम सिंह पुलिस थाना सदर जिला जैसलमेर का हिस्ट्रीशीटर है।
     पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण श्री राहुल बारहट ने बताया कि उनके द्वारा सभी थानाधिकारियों को इनामी अपराधी, हार्डकोर, हिस्ट्रीशीटर, वांछित अपराधियों की धरपकड़ एवं अवैध मादक पदार्थ व जाली मुद्रा तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दे रखे है।
      श्री बारहट ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक फलोदी श्री लक्ष्मी नारायण शर्मा के सुपरविजन व वृताधिकारी श्री पारस सोनी के दिशा निर्देशों में तथा थानाधिकारी श्री दिलीप खदाव के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम को मुखबिर से खास सूचना मिली कि एक स्कार्पियो में सवार व्यक्ति भारी मात्रा में नकली भारतीय मुद्रा लेकर बालोतरा से फलोदी की तरफ आ रहा है।
       उन्होंने बताया कि सूचना पर सुनियोजित तरीके से हथियारबंद पुलिस टीम द्वारा कोलू पाबूजी मेगा हाईवे पर नाकाबंदी कर अभियुक्त विक्रम के कब्जे से ₹266000 की भारतीय मुद्रा के नकली नोट बरामद किए गए एवं नकली नोट परिवहन वाहन स्कॉर्पियो को जप्त कर प्रकरण पुलिस थाना बिलाड़ा में दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान शुरू किया गया।
     प्रारंभिक पूछताछ में विक्रम सिंह ने नकली नोटों की अधिकतर सप्लाई रेंज जोधपुर व अन्य जिलों में मादक पदार्थ तस्करों को करना बताया।  मुलजिम पुलिस थाना सदर जिला जैसलमेर का हिस्ट्रीशीटर है जिसके विरुद्ध रेंज जोधपुर व अन्य जिलों के विभिन्न थानों में लूट डकैती जाली मुद्रा एवं अन्य धाराओं में अपराध दर्ज है।

गुरुवार, 12 सितंबर 2019

जोधपुर 35 लाख रुपये मूल्य की भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद, एक गिरफ्तार*

जोधपुर  35 लाख रुपये मूल्य की भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद, एक गिरफ्तार*

जयपुर 12 सितम्बर। जोधपुर आयुक्तालय की थाना राजीव गांधी नगर पुलिस ने गुरुवार को एक आरोपी को गिरफ्तार कर 690 कार्टून अवैध अंग्रेजी शराब के बरामद कर ट्रक को जब्त किया गया है। बरामद अवैध शराब की अनुमानित कीमत 35 लाख रुपये है।
       पुलिस आयुक्त जोधपुर आयुक्तालय श्री प्रफुल्ल कुमार के अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु दिए गए सख्त निर्देशों की पालना में पुलिस उपायुक्त जोधपुर पश्चिम प्रीति चंद्रा के निकट निर्देशन में एडीसीपी श्री उमेश कुमार ओझा व एसीपी श्री विक्रम सिंह के मार्गदर्शन में थानाधिकारी राजीव नगर श्री बलराज सिंह मान के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी।
    पुलिस उपायुक्त जोधपुर पश्चिम श्रीमती प्रीति चंद्रा ने बताया कि अनंत चतुर्दशी गणेश प्रतिमा विसर्जन मेला ड्यूटी में कानून व्यवस्था के दौरान अरणा फांटा पर नाकाबंदी के दौरान बड़ली की तरफ से आते हुए एक आयशर ट्रक  को रुकवा कर चेक किया तो उसमें अंग्रेजी शराब क्रेजी रोमनोवस्की के कुल 495 कार्टून तथा पार्टी स्पेशल डीलक्स व्हिस्की के 195 कुल 690 कार्टून अंग्रेजी शराब शराब के बरामद किए गए।
     श्रीमती चंद्रा ने बताया कि अवैध शराब के परिवन करने पर मेघावा, थाना चितलवाना जिला जालौर निवासी ट्रक ड्राइवर मुलजिम नैनाराम पुत्र फ़गलू राम विश्नोई (35) को गिरफ्तार कर ट्रक को जप्त किया गया है।
       उन्होंने बताया कि आरोपी से अवैध शराब परिवहन के बारे में पूछताछ जारी है। अवैध अंग्रेजी शराब की अनुमानित कीमत 35 लाख रुपये के करीब है।

गुरुवार, 5 सितंबर 2019

जोधपुर जहां 70 साल महिला मोरो की मौत होने के बाद वो फिर से जिन्दा हो गई....*

जोधपुर जहां 70 साल महिला मोरो  की मौत होने के बाद वो फिर से जिन्दा हो गई....*

जोधपुर के शेरगढ़ क्षेत्र के रामनगर गांव में एक अजीब वाक्या देखने को मिला... जहां 70 साल महिला की मौत होने के बाद वो फिर से जिन्दा हो गई....*

*शेरगढ़ के रामनगर गांव में सत्तर वर्षीय मोरो देवी की तबियत अचानक खराब होने पर अस्पताल ले जाया गया।जंहा मेल नर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया।मोरो देवी का शव घर लेकर घर वालो ने अंतिम संस्कार की तैयारियां शुरू कर दी।इसी बीच मोरो देवी की धड़कने फिर से चलने लगी।एक बारगी ग्रामीण घबरा गए।बाद में कुदरत का करिश्मा मान हथाई करने लगे।चर्चा का विषय बन गई।

रविवार, 25 अगस्त 2019

जोधपुर / हिस्ट्रीशीटर ने बाइक सवार को कुचला, दूसरी बाइक काे टक्कर मारी, पीछा करने पर साथी को मार डाला

जोधपुर / हिस्ट्रीशीटर ने बाइक सवार को कुचला, दूसरी बाइक काे टक्कर मारी, पीछा करने पर साथी को मार डाला
घटना से नाराज लोगों को समझाती पुलिस।
जोधपुर. शहर में रात में बदमाशों का बीच शहर मेनरोड पर वारदात को अंजाम देकर फरार होने और पुलिस का मामले को हलके में लेने का सिलसिला थम ही नहीं रहा है। नया मामला पांचवीं रोड स्थित ईदगाह के पास का है। यहां बुधवार रात प्रतापनगर थाने के हिस्ट्रीशीटर आदिल ने एक बाइक सवार को कुचला और दूसरे बाइक सवार को टक्कर मारकर भागने लगे।

इसमें एक घायल हो गया, दूसरे ने बाइक से पीछा किया तो चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर फरार हा़े गया। जोरावरसिंह (29) पुत्र गणपतसिंह रावणा राजपूत ने मेनरोड पर तड़प-तड़पकर दम तोड़ दिया।, लेकिन पुलिस गश्ती दल नहीं पहुंचा। दूसरे दिन गुरुवार दोपहर तक पुलिस हत्या को हादसा समझती रही।


एसीपी विक्रम सिंह ने बताया कि प्रतापनगर का हिस्ट्रीशीटर आदिल, साथी इरफान, फराज, आसिब व अन्य के साथ कार में सवार था। उसने पहले बाइक सवार कबीर नगर निवासी बाबूलाल (35) पुत्र भैरूराम भील को कुचल दिया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। फिर रॉन्ग साइड से भागते हुए आखलिया चौराहे पर एक बाइक पर जा रहे दो युवकों को टक्कर मार दी, जिसमें पीछे बैठे युवक के पैर में फ्रैक्चर हो गया।

बाइक चला रहे सूरसागर इलाके के सुभाष चौक निवासी जोरावर सिंह ने उनका पीछा किया। पांचवीं रोड स्थित छोटी ईदगाह पर कार से उतरकर बदमाशों ने युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया औैर कार लेकर फरार हा़े गए। जोरावरसिंह ने सड़क किनारे तड़पते-तड़पते दम तोड़ दिया।

आधे दिन बाद पुलिस ने माना- हत्या हुई

बुधवार रात हुए इस घटनाक्रम को प्रतापनगर पुलिस गुरुवार दोपहर तीन बजे तक हादसा ही मानकर चल रही थी। बाद में जांच में सामने आया कि एक हादसा है और दूसरी हत्या। इसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। जिनके आधार पर बदमाशों की कार जब्त कर ली गई। हालांकि अभी बदमाश पकड़ में नहीं आए हैं।


घर में पिता भी नहीं, तीन छाेटे भाई-बहन
जोरावरसिंह के पिता का पहले ही निधन हो चुका है। घर का सबसे बड़ा बेटा होने के कारण पूरी जिम्मेदारी उसी के कंधों पर थी। घर में मां के अलावा दो छोटे भाई एवं एक छोटी बहन है। घर की आर्थिक स्थिति भी बेहद सामान्य है। जोरावर के परिचितों ने बताया कि वह बेहद सक्रिय युवा था। मोहल्ले-समाज के किसी भी काम में वह सबसे आगे रहता था। जोरावरसिंह दूसरी की मदद के लिए भी हमेशा तत्पर रहता था।

मोर्चरी के बाहर लोगों का जमावड़ा, हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग
परिजनों ने गुरुवार देर रात एमजीएच की मोर्चरी में रखा शव उठाने से मना कर दिया। उनका कहना है कि हत्यारों की गिरफ्तारी के बाद ही शव को उठाएंगे। ऐसे में गुरुवार रात तक मोर्चरी के बाहर परिजनों सहित अन्य लोग जमा रहे। शिवसेना के जिला प्रमुख नरपतसिंह राजपुरोहित ने भी हत्यारों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग की है।

वारदात के बाद फिर उठे पुलिस पर सवाल

पुलिस रात्रि गश्त करती है, लेकिन पांचवीं रोड स्थित छोटी ईदगाह के पास मेनरोड पर युवक पर हमला होता है। वह सड़क पर ही तड़प-तड़पकर दम तोड़ देता है, पुलिस क्यों नहीं पहुंची?
पुलिस 12 घंटे तक हत्या को हादसा ही समझती रही। क्या- पुलिस अफसरों को चाकू के वार भी नजर नहीं आते?
जब दोपहर में ही कार जब्त कर ली गई तो पुलिस आरोपियों को क्यों नहीं पकड़ पाई?