जेसलमेर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
जेसलमेर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, 25 जुलाई 2020

जेसलमेर नाबालिग के साथ दुष्कर्म के आरोपी को बीस साल की कठोर कारावास और एक लाख के अर्थ दण्ड की सज़ा*

जेसलमेर  नाबालिग के साथ दुष्कर्म के आरोपी को बीस साल की कठोर कारावास और एक लाख के अर्थ दण्ड की सज़ा*

जेसलमेर सरहदी जेसलमेर जिले के पोक्सो न्यायालय ने शनिवार को नाबालिग के साथ दुष्कर्म के आरोपी को बीस साल की कठोर कारावास और एक लाख के अर्थदंड की सज़ा सुनाई।।पोक्सो न्यायालय के विशिष्ट न्यायाधीश नरेंद्र सिंह मालावत ने जिले के धोलिया ग्राम के लाठी पुलिस थाना के अभियुक्त सुरेश विश्नोई के विरुद्ध 13 वर्षीय नाबालिग के साथ दुष्कर्म के प्रकरण में पोक्सो न्यायालय के न्यायाधीश नरेंद्र सिंह मालावत ने सुरेश कुमार को विभिन धाराओं में दोषी मानते हुए धारा 366 के तहत दस वर्ष का कठोर कारावास, दस हजार रुपये अर्थदंड ,अर्थदंड न भरने ओर दो माह की अतिरिक्त साधारण कारावास की सज़ा ,धारा 354 घ में तीन वर्ष कठोर कारावास,तीन हजार का अर्थदंड की सज़ा सुनाई अर्थदंड न भरने पर एक माह की अतिरिक्त साधारण कारावास की सजा ,धारा 376(3) के तहत बीस साल की कठोर कारावास की सजा और एक लाख रुपये का जुर्माना की सजा सुनाई।।अर्थदंड न भरने पर एक साल की अतिरिक्त साधारण सजा का आदेश सुनाया।।करीब ग्यारह माह की सुनवाई के बाद आज पीड़ित परिवार को न्याय मिल गया। मामले में पीड़ित पक्ष की पैरवी लोक अभियोजक जेठाराम माली ने की वही अभियुक्त की और से ओमप्रकाश वासु ने पैरवी की।।

शुक्रवार, 3 जुलाई 2020

जेसलमेर नगर परिषद युवा तुर्क नव नियुक्त आयुक्त ने ने दिखाए तेवर ,कार्मिको पर शिकंजा कसा

जेसलमेर   नगर परिषद युवा तुर्क नव नियुक्त आयुक्त ने  ने दिखाए तेवर ,कार्मिको पर शिकंजा कसा

 जेसलमेर युवा तुर्क के रूप में अपनी खास पहचान बनाने वाले नगर परिषद के नव नियुक्त आयुक्त फतेह सिंह मीणा ने नगर परिषद के कार्मिकों को कसना शुरु कर दिया।।कार्यालय समय मे कार्मिकों के इधर उधर जाने की आदतों पर लगाम कसते हुए कार्मिकों को कार्यालय समय मे बिना आयुक्त की स्वीकृति के बाहर जाने पर  कड़ी कार्यवाही की चेतावनी दी है।मीणा ने कार्यालय समय मे किसी भी कार्मिक अधिकारी के बिना इजाजत के बाहर जाने को गम्भीरता से लिया।।अमूमन आम जन की शिकायत रहती है कि कार्यालय समय मे कई मर्तबा कार्मिक मिलते नही।।मीणा के इस निर्णय से आमजन को राहत मिलने की उमीद है।। आयुक्त ने आते ही कई बड़े निर्णय कर संकेत दे दिए ,

आयुक्त ने कार्मिकों की शाखाओं में किया बदलाव,*

 युवा तुर्क आयुक्त फतेह सिंह मीणा ने पदभार ग्रहण करने के साथ अपने तीखे तेवर दिखाते हुए नगर परिषद में लम्बे समय से एक ही शाखा में जमे कार्मिकों को इधर उधर कर दिया।।मीणा ने बुधवार को आदेश जारी कर सचिव झबर सिंह को वर्तमान कार्यो के साथ भूमि और विधि शाखा का प्रभार दिया वही धर्मेंद्र यादव को वर्तमान कार्य के साथ जन स्वास्थ्य और सफाई निरीक्षक का प्रभार,सहायक अभियंता पुरखाराम वरन को वर्तमान कार्य के साथ स्टोर इंचार्ज,जुगल किशोर को भूमि और राजस्व शाखा,अनिल कुमार को जन्म मृत्यु और कच्ची बस्ती शाखा का प्रभार दिया।।आयुक्त फतेह सिंह मीणा ने बताया कि उनकी प्राथमिकता जनहित के कार्य है।इसमे किसी तरह की कोताही बर्दास्त नही की जाएगी ।नगर परिषद का ढांचा सुधारना उनकी प्राथमिकता है।।

 कार्यालय कार्य से जाने वालो का व्हाट्सअप लोकेशन ट्रेस कर सकते है आयुक्त 

 नव नियुक्त आयुक्त फतेह सिंह मीणा ने कार्मिकों और अधिकारियों के बेवजह कार्यालय समय मे बाहर रहने की आदतों पर अंकुश लगाते हुए मूमेंट रजिस्टर का ईजाद किया।अब नगर परिषद का कोई भी अधिकारी ,कार्मिक कार्यालय कार्य से आयुक्त की अनुपस्थिति में बाहर जाएंगे तो वो इस मूमेंट रजिस्टर में बाहर जाने के कार्य का उल्लेख करेंगे साथ ही जाने और आने का समय दर्ज कर अपने हस्ताक्षर करेंगे। मीणा द्वारा जारी आदेश में स्पस्ट किया है कि कोई भी कार्मिक अधिकारी कार्यालय कार्य से जंहा भी बाहर जाएंगे उस कार्य की सत्यता कभी भी परखी जा सकती है।मौके से व्हाट्सअप लोकेशन मंगाई जा सकती है।इसीलिए कार्मिक अधिकारी बाहर जाने का कारण सही रूप से अंकित करे।।मीणा ने बताया कि कोई भी कार्मिक आदेशो की अवहेलना करेगा नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।।आयुक्त के इस आदेश के बाद आमजन को नगर परिषद से निराश लौटना नही पड़ेगा।  

सोमवार, 15 जून 2020

जेसलमेर निजी बस ऑपरेटर्स ने अपनी बसें परिवहन कार्यालय के आगे छोड़ी




जेसलमेर  निजी बस ऑपरेटर्स ने अपनी बसें परिवहन कार्यालय के आगे छोड़ी 

जेसलमर जेसलमेर   प्राइवेट बस यूनियन द्वारा सोमवार सुबह  जिला परिवहन अधिकारी  पूनड़ को  बसों की चाबियाँ सौंपकर समस्त ट्रेवल एजेंसियों की बसे परिवहन कार्यालय के आगे खड़ी कर छक्का जाम की घोषणा कर दी ,हनुमान ट्रेवल्स के अशोक सिंह तंवर ने बताया की  अनलॉक डाउन में बसों के संचालन की अनुमति देने के बावजूद ऑपरेटर्स को आरही समस्याओं में रियायतें देने को लेकर ज्ञापन जिला कलेक्टर को सुपुर्द
किया था मगर कोई कार्यवाही नहीं की गयी ।छह माह के टेक्स माफ़ी की मांग प्राथमिकता से रखी थी ।जब तक छह माह का टैक्स माफ़ नहीं होता  चक्का  जाम रहेगा निजी बसों का

निजी बस ऑपरेटर्स ने जिला कलेक्टर से मुलाकात कर बताया था कि यूनियन की बसों का संचालन अधिकांस रात्रि के समय होता है।।अभी रात्रि 9 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू रहता है।।लॉक डाउन अवधि में बसे खड़ी रहने से बस मालिको की आर्थिक स्थिति खराब हो गई।।अतिरिक्त छह माह का टेक्स माफ किया जाए।।वाहन के दस्तावेजों की अवधि एक साल तक बढाई जाए।।उन्होंने लिखा कि यात्री अगर कोविड नियमो की अनदेखी करता है तो ऑपरेटर्स को जिम्मेदार नहीं ठहराया

जाए।।बाहर यात्री नही मिलने के चलते यदि कोई बस मालिक वाहन संचालन में असमर्थता जाहिर करे तो बिना शर्त आर सी सरेंडर की जाए।।राज्य सरकार द्वारा वैट में कटौती कर डीजल की दरें कम करे।।ट्रेवल एजेंसियों के नवीनीकरण में रियायत दी जाए।।जेसलमेर सीमावर्ती जिला होने के कारण ट्रेनों और सरकारी वाहनों की कमी होने के कारण दूर दराज गांवो में लोगो के अंतर राज्य शहरों में इलाज के लिए जाने का एकमात्र साधन निजी बसे है।।तंवर ने बताया बस संचालन से जुड़े लाखो लोगो को राहत प्रदान कर हमारी मांगों पर रियायत बरती जाए।।राज्य सरकार और जिला प्रशासन द्वारा हमारी मांगों पर कोई कार्यवाही नहीं की गयी मजबूरन निजी ट्रेवल एजेंसियों और ऑपरेटर्स  को अपनी अपनी बसें परिवहन कार्यालय के सामने खड़ी कर दी.इस दौरान समस्त ट्रेवल्स  मालिक उपस्थित थे ,





शुक्रवार, 27 मार्च 2020

जेसलमेर पुलिसकर्मी की शर्मनाक हरकत,खाने के बहाने विदेशी युवती से छेड़छाड़*

                  जेसलमेर  पुलिसकर्मी की शर्मनाक हरकत,खाने के बहाने विदेशी युवती से छेड़छाड़*


जेसलमेर सरहदी जेसलमेर में कोरोना वायरस को लेकर लॉक डाउन के दौरान एक विदेशी युवती को खाने की व्यवस्था के बहाने एक पुलिसकर्मी द्वारा छेड़छाड़ का शर्मनाक मामला महिला थाने में दर्ज हुआ है।।पुलिस उप अधीक्षक मुकेश चावड़ा ने बताया कि बेल्जियम निवासी विदेशी युवती कुछ दिन पूर्व जैसलमेर आई जो कलाकार कॉलोनी स्थित एक होटल में ठहरी हुई थी।।उसने पुलिसकर्मी मदन पालीवाल के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराया है।उक्त मामला सी  आर नंबर  26 भादसं 354   ।मामले की जांच की जा रही है।।इधर सूत्रानुसार बेल्जियम की युवती जयपुर में विरासत फाउंडेशन के लिए कार्य करती है तथा जेसलमेर में मांगणियार समुदाय पर कार्य करने दस रोज पूर्व आई थी।।लॉक डाउन के दौरान यह कलाकार कॉलोनी स्थित आर्टिस्ट होटल में ठहरी हुई थी।।पुलिसकर्मी मदन पालीवाल ने रात को युवती को खाने की व्यवस्था प्रशासन द्वारा करने की बात कह कर उसके लिए खाना पहुंचाने होटल आया ।इस दौरान पुलिसकर्मी ने बेल्जियम की युवती के साथ छेड़छाड़ की।।घबराई युवती ने बेल्जियम एम्बेसी में फोन किया।जिस पर पुलिस  ने ततपरता दिखाई।।पुलिसकर्मी मदन पालीवाल के खिलाफ महिला थाना में मामला दर्ज किया।।जांच पुलिस उप अधीक्षक मुकेश चावड़ा कर रहे हैं।।






जेसलमेर होगा सेनेट्राइज भामाशाह किशोर सिंह कानोड़ आगे आये*

जेसलमेर होगा सेनेट्राइज भामाशाह किशोर सिंह कानोड़ आगे आये*

*जैसलमेर कोरोना वायरस के संक्रमण से जेसलमेर शहर को सुरक्षित रखने के लिए जेसलमेर शहर सेनेट्राइज किया जाएगा।।ग्रुप फ़ॉर पीपल संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने बताया कि भामाशाह किशोर सिंह कानोड़ इस कार्य के लिए आगे आये।युवा उद्द्यमी किशोर सिंह कानोड़ द्वारा जैसलमेर शहर पूरी तरह से सेनेट्राइज कराया जा रहा हैं ,इसके तहत अग्निशामक वाहन से पुरे शहर में शनिवार को छिड़काव कर संक्रमण मुक्त किया जायेगा ,।जिला कलेक्टर नमित मेहता के सार्थक प्रयासों से आज शाम तक वाहन जेसलमेर पहुंचेगा।जिला कलेक्टर द्वारा वाहन की स्वीकृति तत्काल जारी कर दी है।शनिवार से जेसलमेर शहर सेनेट्राइज करने की शुरुआत की जाएगी।भामाशाह किशोर सिंह कानोड़ द्वारा बाडमेर शहर को सेनेट्राइज कराया जा रहा हैं ,बालोतरा ,जालोर और जेसलमेर में सेनेट्राइज करने का कार्य उनके द्वारा कराया जाएगा। ।।।जेसलमेर पर्यटन क्षेत्र होने के कारण सेनेट्राइज अति आवश्यक था।इटली के नागरिको का दल जैसलमेर का भ्रमण कर चूका हे जो कोरोना संक्रमित था ,जिला प्रशासन की और से भामाशाह किशोर सिंह कानोड़ को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया गया हैं ,
==================================================


शनिवार, 7 मार्च 2020

जेसलमेर ,नगर परिषद के अद्धिकारियो के साथ शिविर में मारपीट*

जेसलमेर  ,नगर परिषद के अद्धिकारियो के साथ शिविर में मारपीट*

*जेसलमेर नगर परिषद द्वारा आयोजित किये जा रहे पानी बिलो के वसूली शिविर में आज देर शाम जलदाय विभाग के अद्धिकारियो के साथ मारपीट का मामला सामने आया।।जानकारी के अनुसार नगर परिषद द्वारा शनिवार को तोताराम की ढाणी में वसूली शिविर लगाया गया।जंहा अवैध कनेक्शन हटाने गए कनिष्ठ अभियंता देवीलाल और कार्मिकों के साथ स्थानीय लोगो द्वारा मारपीट कर कपड़े फाड़ दिए।।कार्मिकों द्वारा पुलिस को सूचना दी।काफी समय तक पुलिस निहि पहुंची।।इधर जिला कलेक्टर नमित मेहता को मामले की जानकारी मिलने पर प्राथमिकी दर्ज करने के निर्देश दिए।इस संबंध जिला कलेक्टर ने पुलिस अद्धिकारियो से भी बातचीत की।*

गुरुवार, 13 फ़रवरी 2020

जेसलमेर महिला कांग्रेस ने घरेलू सिलेंडर की बढ़ी कीमत वापस लेने की मांग की* *जिला कलेक्टर के जरिये प्रधानमंत्री को भेजा ज्ञापन,सिलेंडर के साथ प्रदर्शन*

जेसलमेर महिला कांग्रेस ने घरेलू सिलेंडर की बढ़ी कीमत वापस लेने की मांग की*

*जिला कलेक्टर के जरिये प्रधानमंत्री को भेजा ज्ञापन,सिलेंडर के साथ प्रदर्शन*

जेसलमेर केंद्र सरकार द्वारा दिल्ली चुनावो के परिणामो के तुरंत बाद घरेलू सिलेंडरों की कीमत में की गई वृद्धि का महिला शक्ति ने आक्रोशित होकर विरोध शुरू कर दिया।।

जैसलमेर में महिला कांग्रेस द्वारा जिला ढ़ताक्ष श्रीमती प्रेमलता चौहान के नेतृत्व में गुरुवार को सिलेंडर की बढ़ी कीमत का विरोध करते हुए जिला कलेक्टर नमित मेहता के मार्फ़त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ज्ञापन भेज कीमतें वापस लेने की मांग की।इससे पूर्व महिलाओ ने आक्रोशित होकर सिलेंडरों के साथ प्रदर्शन कर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।।चौहान ने बताया कि दिल्ली चुनाव परिणाम के तुरंत बाद केंद्र सरकार ने सिलेंडर 150 तक महंगा कर महिलाओ का रसोई का बजट बिगाड़ दिया।।उन्होंने कहा कि देश की महिलाओ ने देश के शीर्ष पद पर नरेंद्र मोदी को बिठाया ताकि महिलाओ को राहत मिले।मगर दिन ब दिन बढ़ती महंगाई ने महिलाओ की कमर तोड़ दी ।सिलेंडर की कीमत एक साथ डेढ़ सौ रुपये बढ़ाने का कोई औचित्य नही।।केंद्र सरकार पहले भी नोटेबन्दी जैसे अदूरदर्शी फैसले कर देश की अर्थ व्यवस्था को चौपट कर चुके है।।केंद्र सरकार के इस फैसले को लेकर महिलाओ में जबरदस्त आक्रोश है।।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तुरंत प्रभाव से बढ़ी कीमतें वापस लेनी होगी।नही तो महिलाएं सड़को पर उतर आंदोलन करेगी।।इस प्रदर्शन में मनोज कंवर,मधु,किरण ,रशीदी, पुष्पा,नीतू,सरदारा,मारू,रूखी,संतोष,लीला,पूनम सहित कई महिला कार्यकार्रता उपस्थित थी।।

बुधवार, 18 दिसंबर 2019

राज्यपाल तीन दिवसीय यात्रा पर जेसलमेर आएंगे*

kalraj mishra governor के लिए इमेज परिणाम

राज्यपाल तीन दिवसीय यात्रा पर जेसलमेर आएंगे*

*जैसलमेर सूबे के राज्यपाल कलराज मिश्र नव वर्ष स्वर्ण नगरी में मनाएंगे।।सूत्रानुसार राज्यपाल तीन दिवसीय यात्रा पर जेसलमेर आ रहे है।।नव वर्ष राज्यपाल जेसलमेर में मनाएंगे। राज्यपाल के 29 से 31 दिसम्बर तक जेसलमेर रहने की संभावना है।*

सोमवार, 9 दिसंबर 2019

जेसलमेर खेलो के विकास में हर सम्भव सहयोग होगा;कल्ला

जेसलमेर खेलो के विकास में हर सम्भव सहयोग होगा;कल्ला




जेसलमेर जिला बास्केटबॉल अकादमी का सोमवार को सभापति हरिवल्लभ कल्ला ने निरक्षण किया।कल्ला के साथ पूर्व सभापति अशोक तंवर,पार्षद देवी सिंह चौहान,युथ कांग्रेस अध्यक्ष विकास व्यास,चन्दन सिंह भाटी,मांगीलाल सोलंकी,राजेन्द्र सिंह चौहान,बाबूलाल शर्मा,निदेशक अकादमी लक्ष्मण सिंह तंवर,खेल अधिकारी राकेश विश्नोई,बास्केटबॉल संघ उपाध्यक्ष पी एस राजावत ,बास्केटबॉल कोच मनीष तँवर,हैंडबॉल कोच कोजाराम,दिलीप सिंह भाटी थे।निरीक्षण के दौरान इंडोर स्टेडियम के विकास के लिए विभिन्न योजनाओं पर चर्चा की।।अकेडमी के खिलाड़ियों  के बिकास के विभिन आयामो पर भी चर्चा की।उन्होंने खिलाड़ियों को उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओ की जानकारी प्राप्त की।निरिक्षन के पश्चात सभापति हरिवल्लभ कल्ला का अकेडमी द्वारा सम्मान समारोह आयोजित किया गया।।अकेडमी परिसर में आयोजित समारोह में सभापति हरिवल्लभ कल्ला ,पूर्व सभापति  अशोक तंवर ,पार्षद देवी सिंह चौहान का माला, साफा पहना शॉल ओढ़ाकर कर सम्मान किया।।समारोह को संबोधित करते हुए सभपति हारिवल्लभ कल्ला ने कहा कि अकैडमी जेसलमेर की शांन है।।बास्केटबॉल की टीम ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना कई स्वर्ण और रजत पदक जीते है।उन्होंने कहा कि खेल और खिलाड़ियों के विकास के लिए हर सम्भव प्रयास किये जायेंगे।।उन्होंने कहा कि खेलो के विकास के लिए बहुत सारे विकास कार्य करने है।जल्द ही योजना बनाकर विकास कार्य शुरू करेंगे।पयरव सभापति अशोक तंवर ने कहा कि खेलो के विकास में अकेडमी का अहम रोल रहा है ।जजेसलमेर ने राष्ट्रीय अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी दिए है।।उन्होंने कहा कि खेलो के विकास की हमारी प्राथमिकता है।।जेसलमेर में खेलो का विकास हमारा मुख्य ध्येय है। निदेशक अकेडमी लक्ष्मण सिंह तंवर ने अकेडमी का प्रतिवेदन रखा।।कर्र्यक्रम का संचालन खेल अधिकारी राकेश विश्नोई ने किया।।

बुधवार, 20 नवंबर 2019

जेसलमेर संगठन प्रभारी विश्नोई के जेसलमेर आगमन पर कांग्रेस कार्यकार्रता करेंगे विरोध*

जेसलमेर संगठन प्रभारी विश्नोई  के जेसलमेर आगमन पर कांग्रेस कार्यकार्रता करेंगे विरोध*

*जेसलमेर जैसलमेर कांग्रेस के संगठन प्रभारी हीरालाल विश्नोई के गुरुवार को जेसलमेर आगमन पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा विरोध किया जाएगा।।सूत्रों ने बताया कि जेसलमेर नगर परिषद चुनावो में जिस तरह कांग्रेस को हराया गया विश्नोई के मनमाने फैसले भी उत्तरदायी है।।उन्होंने बताया कि विश्नोई संगठन में गुटबाजी को बढ़ावा देने के साथ संगठन को तहस नहस कर रहे है।।इसी के चलते गुरुवार को उनके जेसलमेर आने पर जोरदार विरोध प्रकट किया जाएगा।।कार्यक्रताओं ने बताया को विश्नोई का बिशेष स्वागत होगा*

शुक्रवार, 6 सितंबर 2019

*जेसलमेर जामडा होगा नशामुक्त,रविवार को होगा श्री जुंझार के पालिये पर संकल्प*

*जेसलमेर जामडा होगा नशामुक्त,रविवार को होगा श्री जुंझार के पालिये पर संकल्प*

*जेसलमेर नशे की कुरीति से गांव को मुक्त कराने के लिए युवा वर्ग आगे आया है।खासकर नशे के प्रतीक रहे राजपूत समाज के युवा मिलकर जामडा गांव को नशामुक्त करने का संकल्प लेंगे जिसकी शुरुआत रविवार को होगी।।

समाजसेवी राजेन्द्र सिंह सिसोदिया ने बताया कि रविवार को  जामड़ा गांव में श्री जयसिंह जी जुंझार की दशमी का मैला और नशा मुक्ति संकल्प का आयोजन श्री जयसिंह जी जुंझार के मंदिर प्रांगण में किया जाएगा। आयोजक एवं अखिल विश्व गायत्री परिवार के सदस्य राजेन्द्र सिंह सिसोदिया ने बताया प्रत्येक समाज में नशा एक भयंकर समस्या के रूप है इस लिए समस्त ग्रामवासी इस कार्यक्रम में सामूहिक कार्यो जैसे शादी, मृत्यु भोज अन्य सामूहिक आयोजनों में नशा मुक्ति का संकल्प लेंगे और आने वाली पीढ़ी को नया संदेश दिया जाएगा।

शुक्रवार, 9 अगस्त 2019

जेसलमेर खेलो में जेसलमेर सिरमौर बने इसके लिए पूरा योगदान रहेगा। साले मोहम्मद*

जेसलमेर खेलो में जेसलमेर सिरमौर बने इसके लिए पूरा योगदान रहेगा। साले मोहम्मद*

*जैसलमेर बास्केटबॉल अकादमी के नए सत्र का शुभारंभ किया केबिनेट मंत्री ने*


जेसलमेर जैसलमेर बास्केटबॉल अकादमी के नए सत्र का शुक्रवार को विधिवत शुभारंभ अल्प संख्यक एवम जन अभाव अभियोग मंत्री साले मोहम्मद के मुख्य आतिथ्य विधायक रूपराम धनदे की अध्यक्षता,प्रधान अमरदीन फकीर,कांग्रेस जिला अध्यक्ष गोविंद भार्गव के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित किया गया।।इस अवसर पर पूर्व सभापति अशौक तंवर,यू आई टी के पूर्व अध्यक्ष उम्मेद सिंह तंवर,बास्केटबॉल प्रशिक्षक मनीष तंवर बास्केटबॉल संघ के अध्यक्ष आसाराम सिंधी,पी एस राजावत,टेनिस संघ के बाबूलाल शर्मा,फुटबाल संघ के उपाध्यक्ष मनोहर सिंह कुंडा,कोषाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह चौहान,कैमल पोलो के पी पी मिश्रा,नवीन भाटिया,जितेंद्र खत्री,बाबूलाल सोनी,कोजाराम,देवकीनन्दन शर्मा,डॉ हितेश चौधरी, अमित व्यास सहित कई मौजिज लोग उपस्थित थे।।

मुख्य अतिथि साले मोहम्मद का अकेडमी के खिलाड़ियों में पुरज़ोर भव्य स्वागत किया।।साले मोहम्मद ने प्रत्येक खिलाड़ी से आत्मीय परिचय किया।।बास्केटबॉल अकादमी द्वारा अतिथियों का साफा पहना,शॉल ओढ़ा ,स्मृति चिन्ह प्रदान कर बहुमान किया।।समारोह को संबोधित करते हुए केबिनेट मंत्री साले मोहम्मद ने कहा कि आज खिलाड़ियों के बीच आकर गौरव का अनुभव हो रहा है।।जिस अकेडमी की आधारशिला स्वर्ण और रजत पदकों से रखी हो वहां अतिथि के रूप में जाना सौभाग्य की बात है।उन्होंने कहा कि जेसलमेर जिला खेलो के मामले में काफी सक्रिय है।उन्होंने कहा कि जेसलमेर के खिलाड़ियों को आधिनिक सुविधाएं मैदान में मिले उनके पूरे प्रयास रहेंगे।।उन्होंने कहा कि खेल और खिलाड़ियों के लिए आप जो भी हमसे सहयोग मांगेंगे उसे पूरा करने का प्रयास किया जाएगा।उन्होंने कहा कि बास्केट के साथ अन्य खेलों के विकास भी समानांतर करने के प्रयास होंगे।उन्होंने कहा कि हमारे खिलाड़ी राधट्रीय टीमो में खेल रहे है इससे ज्यादा गौरव क्या होगा।।उन्होंने कहा कि खेल मंत्री से मिल कर जेसलमेर के लिए कुछ खास कराएंगे।।इस अवसर पर विधायक रूपराम धनदे ने कहा कि बास्केट अकादमी को चौदह सालों से सींच रहे है जिसका परिणाम है कि हमारे जितने स्वर्णपदक कोई सपने में नही सोच सकता।उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों के विकास को वो हमेशा समर्पित रहे है आगे भी रहेंगे।उन्होंने अकेडमी निदेशक लक्ष्मण सिंह तंवर और प्रशिक्षक खेल अधिकारी राकेश विश्नोई की मेहनत की तारीफ करते हुए कहा कि इनकी मेहनत से खिलाड़ियों ने ऊंचाइयां छुई है।उन्होंने कहा कि जिले में हैंडबॉल अकादमी के प्रस्ताव राज्य सरकार को दिया था इस बार तो नही हुआ मगर आशा है अगले सत्र में जेसलमेर को हैंडबॉल अकेडमी मिल जाएगी।अकेडमी के निदेशक लक्ष्मण सिंह तंवर ने प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए कहा कि अकेडमी में इस बार जेसलमेर के दो छात्रों का चयन हुआ।।उन्होंने बास्केट अकादमी के अब तक कि सफलताओं और नई प्रस्तावित योजनाओं पर अपनी बात रखी। इस अवसर पर प्रधान अमरदीन फकीर,पूर्व सभापति अशोक तंवर,यू आई टी पूर्व व्हेयरमें उम्मेद सिंह तंवर,ने भी संबोधित किया।कार्यक्रम के अंत मे आभार  व्यक्त करते हुए कहा कि जूनियर चेम्पियनशिप में अकेडमी की टीम लगातार पांच सालों से स्वर्ण पदक लाकर अपना नाम इतिहास में दर्ज करवा लिया।।कार्यक्रम का संचालन करते हुए चन्दन सिंह भाटी ने कहा कि जेसलमेर के गांवो में नरेगा योजना के तहत स्टेडियम निर्माण कराए जाने चाहिए ताकि ग्रामीण खिलाड़ियों को सुविधा मिले।।इसके पश्चात अतिथियों ने खिलाड़ियों के साथ फोटो शेसन करवाये।।

बुधवार, 17 जुलाई 2019

जैसलमेर जल शक्ति अभियान के तहत साईकल एक्सपीडिशन 28 जुलाई को ,जेसलमेर से अमर सागर तक ,सीईओ संयोजक नियुक्त

जैसलमेर जल शक्ति अभियान के तहत साईकल एक्सपीडिशन 28 जुलाई को

जेसलमेर से अमर सागर तक ,सीईओ संयोजक नियुक्त 

जैसलमेर जल शक्ति अभियान के तहत जिला प्रशाशन और ग्रुप फ़ॉर पीपल जेसलमेर के सयुंक्त तत्वाधान में अट्ठाइस जुलाई को साइकिल रैली का आयोजन किया जाएगा।।जिला कलेक्टर नमित मेहता ने बताया कि जल शक्ति अभियान के तहत आम जन को जल सरंक्षण के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन ग्रुप फ़ॉर पीपल के तत्वाधान में जेसलमेर से अमर सागर तालाब तक सायकिल रैली का आयोजन करने जा रहा है।।उन्होंने बताया कि इस रैली को लेकर युवाओ में खासा उत्साह है वृहद स्तर पर रैली आयोजीत की जा रही है।।

जिला कलेक्टर नमित मेहता ने रैली के सफल आयोजन के लिए मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश मेहरा को संयोजक नियुक्त किया।।

ग्रुप फ़ॉर पीपल के अध्यक्ष मुकेश गज्जा ने बताया कि रैली के आयोजन को लेकर जिला कलेक्टर के साथ अहम बैठक में कार्यक्रम निर्धारण किया गया है।अट्ठाइस जुलाई रविवार को प्रातः साढ़े पांच बजे हनुमान सर्किल से रैली को रवाना किया जाएगा ।रैली में जिला कलेक्टर सहित प्रशासनिक अधिकारी,जेसलमेर साइकलिंग क्लब ,जेसलमेर की आमो अवाम भाग लेंगे।।उन्होंने बताया की रैली के अमर सागर तालाब पहुंचने पर श्रमदान और पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित होंगे।रैली में भाग लेने वालों को जिला कलेक्टर की और से प्रमाण पत्र वितरित किये जायेंगे।।ग्रुप फ़ॉर पीपल ने बुधवार को रैली के आययोजन को अंतिम रूप देने के लिए बैठक का आयोजन किया जिसमें ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी, अशोक तंवर,डॉ हितेश चौधरी, राजेन्द्र सिंह चौहान,देवेंद्र सिंह परिहार,पार्षद पर्वत सिंह भाटी,जितेंद्र खत्री,भँवर सिंह साधना,शरद भाटिया,स्नोफर अली,भगवानाराम परिहार,सहित कई ककार्यकर्ताओ ने सुझाव दिए।।रैली के प्रचार प्रसार के लिए शीघ्र शहर भर में बेनर पोस्टर लगाए जाएंगे।।रैली में सीमा सुरक्षा बल,जिला पुलिस,एन सी सी,महाविद्यालय के छात्र छात्राएं,उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्र छात्राएं,युथ होस्टल,जिला बास्केटबॉल अकादमी और खेल संघों के खिलाड़ीयो को भाग लेने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है।।इस आययोजन मे ग्राम पंचायत अमर सागर ,हनुमान ट्रेवल्स सहयोग करेंगे।।

मंगलवार, 18 जून 2019

जेसलमेर आईपीएस अमित लोढ़ा होंगे बी एस ऍफ़ राजस्थान फ्रंटियर के नए महानिरीक्षक*

*जेसलमेर आईपीएस अमित लोढ़ा होंगे बी एस  ऍफ़ राजस्थान फ्रंटियर के नए महानिरीक्षक*


*जेसलमेर*


*बिहार केडर के आई.पी.एस ऑफीसर श्री अमित लोढ़ा राजस्थान फ्रन्ट्रीयर के नये महानिरीक्षक नियुक्त किये गए हैं*।

*वे वर्तमान महानिरीक्षक अनिल पालीवाल का स्थान लेंगे जो बी.एस.एफ में अपना डेप्युटेशन पूरा करने के बाद वापिस अपने राजस्थान केडर में लौट रहे हैं*।

 *नये महानिरीक्षक अमित लोढ़ा के शीघ्र ही कार्यभार ग्रहण करने की संभावना हैं। उनके पास एस.टी.सी जोधपुर व आई.जी(RR)FHQ का भी अतिरिक्त चार्ज रहेगा।*

*गौरतलब हैं अमित लोढ़ा जैसलमेर सेक्टर नोर्थ में भी करीब 3.5 साल तक डी.आई.जी के पद पर आसीन रहे थे*।

मंगलवार, 2 अप्रैल 2019

जेसलमेर कर्नल मानवेन्द्र सिंह ख्याला मठ पहुंच धोक लगाई,गुरु गोरखनाथ जी का आशीर्वाद लिया*

जेसलमेर कर्नल मानवेन्द्र सिंह ख्याला मठ पहुंच धोक लगाई,गुरु गोरखनाथ जी का आशीर्वाद लिया*

*जेसलमेर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्यासी कर्नल मानवेन्द्र सिंह आज अपनी धर्मपत्नी चित्रा सिंह के साथ म्याजलार स्थित मठ ख्याला पहुंचे।।मानवेन्द्र  सिंह चुनाव प्रचार से पूर्व धार्मिक स्थलों पर पूजा अर्चना कर रहे।।इसी कड़ी में सोढाण क्षेत्र में चमत्कारिक आस्था के केंद्र मठ ख्याला पहुंचे।।जंहा उनका ग्रामीमो द्वारा स्वागत किया गया।।मानवेन्द्र सिंह और चित्रा सिंह ने ख्याला मठ के गादीपति गुरु गोरखनाथ जी से आशीर्वाद लेकर पूजा अर्चना की।।मानवेन्द्र सिंह ने कहा कि हमारी संस्कृति है शुभ कार्य से पहले धार्मिक स्थलों पर धोक देते है।।आज ख्याला मठ के दर्शन के साथ गुरु गोरखनाथ जी का आशीर्वाद मिला।।उन्होंने कहा कि जनता केंद्र सरकार के जुमलों से उब चुकी है।।जनहित के कार्य करवाने की बजाय देश मे अस्थिरता का माहौल पैदाकिया जा रहा है।।उन्होंने कहाकि बाडमेर जेसलमेर मेरा घर है घर के सदस्य मुझ पर विश्वास रखते है।इसी विश्वास के कारण पार्टी ने टिकट योग्य मां अधिकृत प्रतासी घोषित लिया। उच्च नेतृत्व का हार्दिक आभार।।

उनके साथ,गुमान सिंह दोहट, गंगा सिंह म्याजलार,शिव के पूर्व प्रधान गंगा सिंह कोटड़ा श्याम सिंह सुंदरा,जेठू सिंह भाटी
सजन सिंह सोढा,अभय कुमार राठी,तन सिंह सोढ़ा,मुकन्दर मेहर डलु खान मेहर तथाहिन्दू सिंह राठौड़ थे।

गुरुवार, 21 फ़रवरी 2019

*मोदी युद्ध करे सिंध के लोग भारतीय सेना का साथ देगी,पाक को सबक सिखाना जरूरी*

*मोदी युद्ध करे सिंध के लोग भारतीय सेना का साथ देगी,पाक को सबक सिखाना जरूरी*

*(1971 में पाक से आये चुतरो जी के साथ बातचीत)*

*चन्दन सिंह भाटी*

*जेसलमेर 1971 भारत पाक युद्ध के दौरान भारतीय सेना की मदद करते अपने परिवार के पत्नी,दो बेटों और एक बेटी के साथ भारत आये 76 वर्षीय चुतरो जी फिलहाल गफ्फूर भट्टा में अपने परिवार के साथ राह रहे है।।वो पाकिस्तान के थारपारकर जिले के जिंजर गांव में निवास करते थे।।पाक आतताइयों से परेशान होकर भारत आ गए।।बाडमेर जिले के निम्बला गांव में स्थापित किये शरणार्थी शिविर में पनाह ली।।भारत सरकार ने उनकी पूरी खैर खबर ली।।अब वो निम्बला से जेसलमेर शिफ्ट हो गए।।उन्हें उन्ही दिनों भारतीय नागरिकता मिली।।

चुतरो जी को जब पुलवामा हमले की जानकारी मिली तो उनका भी खून अन्य भारतीयों की तरह खोल उठा।पाक समर्थित आंतकवाद पर उन्होंने बताया कि पाक हमेशा उग्रवाद को बढ़ावा देते आये।।उन्होंने बताया जब वो सिंध में रहते थे हिन्दू बाहुल्य क्षेत्रो में किसी भी सूरत में गांवो में अन्य समुदाय के लोगो को रहने की इजाजत नही होती थी।।

उन्होंने कहा कि पाक को पुलवामा हमले के बाद नरेंद मोदी सरकार को हमला बोल देना चाहिए।।उन्होंने बताया कि पाकिस्तान युद्ध की भाषा ही समझता है।।सिंध के लोगों का भारत के साथ दिल से जुड़ाव है।।1971 के युद्ध मे भी भारतीय सेनाओं की अंदरूनी मदद की थी। आज भी सिंध के लोग पाक सरकार के रवैये से खफा है।हिंदुओ के साथ अत्याचार हो रहा है तो सिंधी मुस्लिमो को मुस्लिम निहि माना जाता।उन्हें आज भी मुहाजिर बोला जाता है।।सिंध में एम क्यू एम जैसे संगठन पाक से आज़ाद होने के लिए आंदोलन चला रहे है।ऐसे वक्त नरेंद्र मोदी को बिना समय गंवाए पश्चिमी सीमा से पाक पर हमला बोल देना चाहिए।।पाक युद्ध की भाषा ही समझता है।।सिंध के लोग आज़ादी चाहते है। इससे अच्छा मौका भारत को नही मिलेगा।।भारतीय सेना के जवानों पर आन्तकवादी आये दिन हमले करते है।।ये आंतकवादी पाकिस्तान के पाले हुए है।।उन्होंने बताया कि बाडमेर जेसलमेर सहित पश्चिमी सीमा से भारतीय सेना को पाकिस्तान पर हमला बोल देना चाहिए ।भारतीय सेना को सिंध के लोगो का समर्थन मिलेगा।।उन्होंने बताया की पाक से आये उन्हें 48 साल हो गए।मगर पाक वापस जाने की कभी इच्छा नही हुई।।चुतरो जी की संपत्ति आज भी सिंध के जिंजर गांव में है। चुतरो जी जैसे हज़ारो लोग है जो 1965 और 1971 में युद्ध के दौरान या बाद में पाकिस्तान छोड़ भारत आ गए।।ये लोग भी चाहते है कि पाकिस्तान पर बिना समय गंवाए हमला कर देना चाहिए।।

शुक्रवार, 15 फ़रवरी 2019

*जेसलमेर ग्रुप फ़ॉर पीपल ने पुलवामा शहीदों को दी श्रद्धांजलि,* *विधायक रूपाराम धनदे,जिला प्रमुख अंजना मेघवाल प्रधान अमरदीन फकीर ने शहीदों को नमन किया*

 *जेसलमेर ग्रुप फ़ॉर पीपल ने पुलवामा शहीदों को दी श्रद्धांजलि,*

*विधायक रूपाराम धनदे,जिला प्रमुख अंजना मेघवाल प्रधान अमरदीन फकीर ने शहीदों को नमन किया*





*जेसलमेर सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतीक ग्रुप फ़ॉर पीपल जेसलमेर ने संयोजक चन्दन सिंह भाटी के निर्देशानुसार  शुक्रवार शाम सात बजे पुलवामा शहीदों को केंडल जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की।ग्रुप फ़ॉर पीपल के अध्यक्ष मुकेश गज्जा की अगुवाई में विधायक रूपाराम धनदे, जिला प्रमुख अंजना मेघवाल ,प्रधान अमरदीन फकीर,पूर्व प्रधान मूलाराम चौधरी,उम्मेद आचार्य,,सिकन्दर अली गाड़ीवान,चंद्रशेखर पुरोहित,उपेंद्र आचार्य,ने हहनुमान सर्किल स्थित गांधी सर्किल पर केंडल जलाकर शहीदों को श्रद्धाजंलि अर्पित की।।ग्रुप सदस्यो दलवीर सिंह भाटी,जितेंद्र कुमार खत्री,राजेन्द्र सिंह चौहान,महावीर सिंह चौहान,मांगीलाल सोलंकी,मान सिंह देवड़ा,सवाई छंगाणी ,मनोजार भाटिया,हरीश सोनी,अशोक माली,कमलेश छंगाणी,सहित देशी विदेशी पर्यटकों,यातायात पुलिस जेसलमेर और बड़ी संख्या में जेसलमेर वासियो ने नम आंखों से केंडल मार्च निकाल कर शहीदों की सहादत को सलाम किया।।कर्र्यक्रम प्रभारो दलवीर सिंह भाटी ने सभी का आभार जताया।।

शुक्रवार, 14 दिसंबर 2018

जेसलमेर। जिला प्रशासन की सूझबूझ से लाठी प्रकरण का पटाक्षेप , जिला कलेक्टर ओमकसेरा के सराहनीय प्रयास

जेसलमेर। जिला प्रशासन की सूझबूझ से लाठी प्रकरण का पटाक्षेप , जिला कलेक्टर ओमकसेरा के सराहनीय प्रयास




जेसलमेर/ पोकरण। जिला कलक्टर और आईजीपी की मेहनत लाई रंग, प्रशासन और पुलिस की समझाइश हुई सफल, आज नहीं हो सका बड़ा आंदोलन, लाठी गांव हुए बवाल में घायल अधेड़ की मौत पर शुरू हुआ धरना प्रदर्शन, एसडीएम और एसएचओ को एपीओ सहित कई मांगे मानने की थी मांग, जिला कलक्टर ओम कसेरा और आईजीपी संजीव नार्जरी ने दिया विशेष आश्वासन, मुख्य सचिव सहित आलाधिकारियों को भेजे पत्र की धरने पर बैठे दिग्गजों से सौंपी कॉपियां, फिर मान गए धरना प्रदर्शनकारी....शव लेकर हुए लाठी रवाना, आज होगा अंतिम संस्कार, परिजनों के रो रो के हो रहे बुरेहाल, पुलिस की सुरक्षा व्यवस्थाएं रही चाक चौंबद, चप्पे चप्पे पर पुलिस बल रहा तैनात, वाकई जिला कलक्टर ओम कसेरा ने सुझबूझ से लिया बार बार निर्णय, 'आईजीपी, जिला कलक्टर, एसपी ने बिन्दू अनुसार मांगे स्वीकार के साथ साथ समझाने पर मान गए प्रदर्शनकारी, खैर पोकरण में शांत हुआ माहौल, प्रशासन रहा अलर्ट....पुलिस रही सतर्क, धरने पर बैठे शेरगढ के पूर्व विधायक बाबूसिंह राठौड़, सांगसिंह भाटी, शैंतानसिंह राठौड़, मंहत प्रतापपुरी महाराज, जिला प्रचारक इन्द्रसिंह, मदनसिंह राजमथाई सहित कई दिग्गजों ने दिखाई हर मुद्दें पर समझदारी, आम लोगों की मांग इंटरनेट सेवा को शुरू....ताकि कामगाज में आ सके तेजी। 

jaisalmer news logo के लिए इमेज परिणाम

शुक्रवार, 9 नवंबर 2018

जैसलमेर गड़ीसर पे सजी 2100 सौ मिटटी के दीयों से दीपमाला,रौशनी से नहा उठा गड़ीसर सैलानियों ने दीपमाला का लुफ्त उठाया*

मतदान जागरूकता की हुंकार*
*जैसलमेर गड़ीसर पे सजी 2100 सौ मिटटी के दीयों से  दीपमाला,रौशनी से नहा उठा गड़ीसर 
सैलानियों ने दीपमाला का लुफ्त उठाया*




















*जेसलमेर जिला प्रशासन और निर्वाचन विभाग स्वीप द्वारा ग्रुप फ़ॉर पीपल जेसलमेर के तत्वाधान में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत गड़ीसर तालाब पर इक्कीस सौ दीपो से दीपमाला सजाई।।देशी विदेशी सैलानोयो ने भी जमके दीप जलाए।।इक्कीस सौ दीपो से सजे गड़ीसर के घाट,बंगली और मुख्य द्वार बस देखते बनते थे।।सैलानी दीपमाला देखकर प्रसंचित नजर आ रहे थे वही जमकर फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी का आनंद ले रहे थर।।जेसलमेर गड़ीसर पर पहली बार दीपमाला का आयोजन किया गया।।दीपों से सजा गड़ीसर और घाट रोशनी से नहा उठे थे।।बिजली बंद कर देने के बाद गड़ीसर का दृश्य किसी जन्नत से कम न था ।इस दृश्य के साक्षी बने अतिरिक्त जिला कलेक्टर वीरेंदर कुमार वर्मा ,तहसीलदार वीरेंद्र सिंह,युवराज चैतन्य राज सिंह,पूर्व सभापति अशोक तंवर,संयोजक चन्दन सिंह भाटी,अध्यक्ष मुकेश गज्जा,दलवीर सिंह भाटी,राजेन्द्र सिंह चौहान,मांगीलाल सोलंकी,कर्र्यक्रम के प्रभारी पार्षद पर्वत सिंह भाटी और जाकिर हुसैन,दीनमोहम्मद रंगरेज,अभिमन्यु सिंह तंवर,श्यामलाल,सहित सेकड़ो देशी विदेशी पर्यटक साक्षी बने।।पश्चिम बंगाल से आये अभिनव चटर्जी और उनकी जोड़ायत ने कहा कि ऐसे खूबसूरत दृश्य पहले फिल्मों में देखे आज वास्तविक दृश्य देख आनंद आ गया।कनाडा की हेनरी ओलिय ने कहा कि मतदाताओं को जागरूक करने के लिए इतनी खूबसूरत दीपमाला आयोजित की गई।।में यह दृश्य अपने साथ याद के रूप में ले जा रही हूं। दीपमाला में सतत जलती रही पर्यटक लुत्फ उठाते रहे।।जिला कलेक्टर ओम कसेरा ने कहा की मतदान भी हमारा धर्म हे,लोकतंत्र की स्थापना के लिए हमे अपना धर्म वोट देकर पूरा करना हे ,उन्होंने खूबसूरत दीपमाला की तारीफ करते हुए कहा की मतदान जागरूकता इ जुडी इस दीपमाला की रौशनी से गड़ीसर की खूबसूरती में चार चाँद लग गए,अतिरिक्त जिला जलेक्टर ने कहा कि मतदाता जागरूकता के लिए दीपमाला का आयोजन सराहनीय प्रयास है।।आज गड़ीसर खिल उठा।।उन्होंने कहा की आज उपस्थित लोगो के माध्यम से जन जन तक यह सन्देश जायेगा ,युवराज चैतन्यराज ने कहा की लोकतंत्र की स्थापना के लिए मतदान जरुरी हे,उन्होंने जैसलमेरवासियों से अपील की हे की जैसलमेर के विकास के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें ताकि सही जनप्रतिनिधि चुना जा सके,कार्यक्रम में पूर्व सभापति अशोक तंवर ने कहा की जैसलमेर के गड़ीसर पर पहली बार दीपमाला का आयोजन हुआ ,इसके माध्यम से लोगो को मतदान के लिए प्रेरित किया जाना सराहनीय प्रयास हैं,ग्रुप अध्यक्ष मुकेश गज्जा ने कहा की सामाजिक सरोकार से जुड़े ग्रुप फॉर पीपल मतदाता जागरूकता के और बेहतर प्रयास करेगा ताकि हमारा लोकतंत्र मजबूत हो,ग्रुप संयोजक चंदन सिंह भाटी ने दीपमाला में सहयोग करने के लिए सैलानियों का आभार व्यक्त किया,

शनिवार, 17 दिसंबर 2016

जेसलमेर फिजियो अवार्ड से डॉ- हितेश चोधरी होगे सम्मानित*

जेसलमेर फिजियो अवार्ड से डॉ- हितेश चोधरी होगे सम्मानित*

 जयपुर  नेशनल कॉन्फ्रेंस ऑफ़ फिजिकल थेरेपी से राइजिग फिजियो अवार्ड के लिए  के फिजियोथैरेपिस्ट चिकित्सक डॉ हितेश चोधरी जवाहर चिकित्सालय जैसलमेर  का चयन किया गया है उनकी इतनी कम उम्र में फिजियोथेरेपी चिकित्सा क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए अवार्ड प्रदान किया जा रहा है फिजियोथेरेपी चिकित्सा क्षेत्र अपनी एक अमिट पहचान बनाई है। ज्ञात रहे कि इस तरह का अवार्ड पाने वाले जेसलमेर के पहले फिजियोथेरेपिस्ट चिकित्सक है।डॉ चौधरी जैसलमेर की जनता को अपनी सराहनीय सेवाए दे रहे हैं।उनको सामान मिलने की सुचना के बाद क्षेत्र में ख़ुशी की लहर हैं।