जिम लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
जिम लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, 30 जुलाई 2016

बाड़मेर जिम खाली करने को कलेक्टर ने।।लेकिन जिम नेहरू युवा केंद्र का।सचिव हटाओ कलेक्टर साहब।



बाड़मेर जिम खाली करने को कलेक्टर ने।।लेकिन जिम नेहरू युवा केंद्र का।सचिव हटाओ कलेक्टर साहब।



बाड़मेर करीब तीन दशको से नेहरू युवा केंद्र द्वारा संचालित जिम एक व्यक्ति के चंगुल में हैं।लम्बे समय से जिम को व्यवस्थित करने के प्रयास विफल साबित हो रहे थे।ऐसे में जिला कलेक्टर सुधीर कुमार शर्माने जिम संचालक को दो टूक में जिम खाली करने का निर्देश दे दिया।।जबकि जिम एक मात्र व्यक्ति के कब्जे में हैं।प्रतिदिन डेढ़ सौ युवा जिम आते हैं।ढाई सौ रूपये फीस हे।जिसका जिम की स्थापना के साथ कोई हिसाब किताब नही।जिम संचालन के लिए। सहकारी समिति से पॉवर लिफ्टिंग असोसियां रजिस्टर्ड हैं।इस समिति में जो अध्यक्ष और सचिव सदस्य हे उनमे अधिकांस फौत हो गए या जो हे उन्हें पता ही नही।।जिम के हिसाब किताब को लेकर युवा समन्वयक ने कथित सचिव को कई मर्तबा लिखित औरमौखिक लिखा ।मगर उनके कानो में जून रेंगने की बजाय राजनीती अप्रोच लगा बाड़मेर विधायक के कथित पी ऐ बन एक शारीरिक शिक्षक और एक खेल संघ के पदाधिकारी द्वारा युवा समन्वयक को चुप रहने तथा कॅरियर बर्बाद करने की धमकिया दे डाली।जिला कलेक्टर और अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने युवा केंद्र का अवलोकन किया उसी दिन उन्हें जिम की दास्तान सामने राखी।तो अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने तत्काल जिम खाली करने के निर्देश दिए।मगर कथित सचिव पर इसका कोई असर नही हुआ।उल्टा युवा समन्वयक की शिकायत करने के उद्देश्य से कथित अध्यक्ष को आगे कर जिलाकलेक्टर से दो रोज पूर्व मिलने पहुंचे।तो जिला कलेक्टर ने जोरदार हड़काने के साथ सख्ती से जिम खाली करने को बोल दिया।अलबत्ता जिम का संचालक नेहरू युवा केंद्र हे।इसे युवा केंद्र को हस्तांतरित कर जिम संचालन की नई कार्य समिति का गठन किया जाए वर्तमान कथित सचिव से तीन दशको का हिसाब किताब लिया जाए।।नही तो ऍफ़ आई आर दर्ज कराई जाए।।जिम में अनैतिक गतिविधियों के संचालन की जानकारी मिली ।जिम समय समाप्त होने के बाद इसका दुरूपयोग होता हैं। जिला कलेक्टर कमेटी बना जिम को नेहरू युवा केंद्र को हस्तांतरित कराये।फिर नई समिति बना नई जगह शिफ्ट कराये।।युवाओ के लिए एक मात्र जिम हैं।।BNT@#$@@