जयंती लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
जयंती लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

मंगलवार, 29 जुलाई 2014

बाड़मेर में बनेगा महात्मा ईसर दास का भव्य स्मारक

मरुधरा के महान संत ईसरदास की पावन जन्म धरा पर आकर मिला सुकून:लखावत

-महात्मा ईसरदास की 556 वीं जयंती पर भक्तिमय हुआ भादरेश
-राजस्थान के अलावा गुजरात सहित विभिन्न प्रांतों से आए भक्तों ने लगाई धोक
-बाड़मेर में बनेगा महात्मा ईसर दास का भव्य स्मारक
राजस्थान सदियो से वीरो की धरती के रूप मे जाना जाता है। उसके साथ पश्चिमी राजस्थान देवताओ के लिए विख्यात है इस धरती मे कई देवियो ने जन्म लिया उसके साथ इस क्षेत्र मे ऐसे कवि हुए जिन्हे साक्षात भगवान भी प्रश्न होकर अपना दर्शन देते थे। ऐसे ही एक महान कवि व संत हुए महात्मा ईसरदास जिनके कई ग्रंथ आज भी देश मे प्रच्चलित है। मंगलवार को उनकी जन्म भुमि भादरेश गांव मे 556 वीं जयंती समारोह धुमधाम से मनाया गया । मंदिर में आयोजित जन्मोत्सव समारोह के भक्तिमय में माहौल में भक्तो का उत्साह नजर आया। सुबह भगवती आई श्री लक्ष्मी माँ के सानिध्य में हवन के साथ कार्यक्रम के आगाज के बाद दिनभर पूजा अर्चना का दौर जारी रहा। राजस्थान के अलावा गुजरात सहित विभिन्न प्रांतों से आए भक्तों ने धोक लगाकर मन्नते मांगी। मुख्य अतिथि राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण अध्यक्ष औंकारसिंह लखावत ने कहा मरुधरा के महान संत ईसरदास की पावन जन्म धरा पर आकर सुकून मिला। भादरेस की धरा धन्य है। उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री की अध्यक्षता मे हुई राजस्थान धरोहर सरक्षंण एंव प्रोन्नति प्राधिकरण की पहली बैठक मे बाड़मेर से महात्मा ईसरदास के लिए (पेनोरमा) दर्शनीय स्थल बनाने के लिए प्रस्ताव पारित किया है जिसको जल्द ही मुर्त रूप दिया जायेगा। बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने कहा कि महात्मा ईसरदास के आदर्शों को आत्मसात करने की जरूरत है। और विधायक ने महात्मा ईसरदास मंदिर के लिए विधायक कोटे से दस लाख रूपए देने की भी घोषणा की जिसके बाद भादरेश गांव के ग्रामीणो ने विधायक का आभार जताया। सौराष्ट्र विश्व विद्यालय के विभागाध्यक्ष डॉ.अम्बादान रोहडि़या ने सम्बोधित करते हुए कहा की भादरेश गांव मे इस महान संत के जीवन परिचय को जीवित रखने के लिए जिस तरह का आयोजन हुआ है वो तारीफ ए काबिल है महात्मा ईसरदास न केवल पश्चिमी राजस्थान मे पूजे जाते है बल्कि इन्हे गुजरात मे भगवान की तरह पूजा जाता है। क्योकि सांप्रदायिक सौहार्द के प्रतिक की छवि होने के कारण हिन्दूओ के साथ मुस्लिम भी इन्हे देवता मानते है। कार्यक्रम मे विधायक मेवाराम जैन,आयकर आयुक्त करणीदान देथा,डॉ.गुलाबसिंह,सौराष्ट्र वि·ाविद्यालय के विभागाध्यक्ष डॉ.अम्बादान रोहडि़या,मुरारदान गुंगा,अक्षयदान बारहठ,भीखदान,प्रेमदान देथा सहित बड़ी संख्या मे गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अमर दान लालसा ने किया।

मंगलवार, 31 जुलाई 2012

वीर शिरोमणि दुर्गादास माई अहेड़ा पूत जण जेहड़ा दुर्गादास




वीर शिरोमणि दुर्गादास जयंती पर विशेष 

वीर शिरोमणि दुर्गादास माई अहेड़ा पूत जण जेहड़ा दुर्गादास

ख्यातो में दुर्गादास मारवाड़ के रक्षक की उपाधि से विभूशित राश्ट्रीय वीर दुर्गादास राठौड़ का व्यक्ति्व कृतित्व ना केवल ऐतिहासिक दृश्टि से उल्लेखनीय है बल्कि सामाजिक दृश्टि से भी अभिनन्दनीय है। वीर दुर्गादास इस जिले के गौरव पुरुश है। जिन्होने इतिहास रचा। मुगलो के दमन चक्र को कुचल कर मारवाड़ राजघराने का अस्तित्व बनाए रखा।
वीर दुर्गादास की कर्मभूमि के रुप में कोरना में (कनाना) का नाम प्रमुखता से लिया जाता है। सौभाग्य से कनाना बाड़मेर जिले का हिस्सा है। बाड़मेर जिले में जन्म लेकर वीर दुर्गादास ने बाड़मेर की धरा पर उपकार किया।
13 अगस्त 1638 को सालवा कला में द्वितीय सावन सुदी 14 वि.स. 1695 में उनका जन्म आसकारण जी के परिवार में हुआ। जोधपुर नरो जसंवतसिंह के सामान्त एवं सेना नायक का पुत्र होने को गौरव उनके साथ था।
सादगी पसन्द दुर्गादास बचपन से निडर थे। बहुप्रचलित कथानुसार जोधपुर महाराज जसवन्तसिंह के ऊट कनाना में उनके खेतो में घुस गए तथा फसले बरबाद करने लगे। विनम्रता से ऊट पालको को ऐसा करने से रोकने का आग्रह किया। पालकों न जवाब दिया कि महाराज जसवन्तसिंह जी के ऊट है। जहां चाहेंगे मुंह मारेंगे उन्हे कौन रोकेगा। कमर बन्द में लटकी तलवार की मूठ पर हाथ गया। तलवार म्यान से बाहर। एक ही झटके में ऊट का सिर धड़ से अलग होकर खेत की जमीन पर गिर पड़ा। ऊट पालक महाराज जसवन्तसिंह के दरबार में िकायत लेकर पहुंचे। महाराजसा ने उस बालक को बुलाया। बालक की स्पश्ट वादिता और निडरता देख अपनी सेवा में रख लिया स्पश्ट वादिता के चलते ही बालक दुर्गादास को उनके पिता आसकरण ने परित्याग किया था। दुर्गा घर से उपेक्षित था। 1665 में महाराज जसवन्तसिंह की सेना में आने के बाद मुगल साम्राज्य की खिदमत में उक्सर आते जाते रहे। इसी बीच मुगल सम्राट भाहजहां रुग्णता का िकार हुआ। उसके पुत्रो में उतराधिकार को लेकर संघशर प्रारम्भ हो गया। 16 अप्रेल 1658 को धरमत (उज्जैन) के युद्व में औरगंजेब और मुरा की संयुक्त सेना तथा महाराज जसवन्तसिंह के सेनापतित्व में बादाही सेना के बीच घमासान युद्व हुआ इस युद्व में वीर दुर्गादास ने अदम्य साहस, अद्वितीय रण कौाल भाौर्य का प्रदार्न कर अपनी धाक जमा ली।
रतन रासो में समकालीन कवि कुम्भकर्ण सान्दू ने लिख है कि वीर दुर्गादास ने एक के बाद एक चार घोड़ो की सवारी की जो मारे गए। अन्त में पांचवे घोड़े पर सवार हुए। उसके मर जाने पर घायल दुर्गादास रणभूमि में गिर पड़े मानो एक और भीश्म भार भौया पर लेटा हो वीर दुर्गादास का जीवन गाथाओं से भरा पड़ा है। महाराज जसवन्तसिंह को औरगंजैब से जमरुद पोावर अफगानिस्तान सैन्य चौकी पर थानेदार नियुक्त किया। महाराज की पोावर में 28 नवम्बर 1678 को मृत्यु हो गई। उनके मरणोपरांत लाहौैर में 19 फरवरी में 1679 में उसके पुत्रो का जन्म हुआ। इनमे दलथम्मा की यात्रा की दोरान मृत्यु हो गई मगर अजीतसिंह जीवित रहे। महाराज जसवन्तसिंह की मृत्यु के बाद जोधपुर पर आधिपत्य स्थापित करने की नीति औरगंजेब ने अपनाई। कट्टर साम्प्रदायिकता में विवास रखने वाले औरगंजेब ने अजीतसिंह को ाडयंत्र पूर्वक अपने पास बुला लिया मगर वापस जोधपुर नही भेजा। अजीतसिंह को बचाकर जसवन्तसिंह का वां जिन्दा रखने की जिम्मेदारी वीर दुर्गादास को सौपी।
वीर दुर्गादास ने अपने प्राणो को अजीतसिंह की रक्षा में झोंक दिया। औरगंजेब के विभिन्न ाड्यंत्रो व आक्रमणों का विफल कर अजीतसिंह को जीवित बचा कर जोधपुर राजसिंहासन सौंप दिया। अजीतसिंह स्वंय वीर दुर्गादास के सामने नतमस्तक हुए। वीर दुर्गादास जिसने जोधपुर रियासत के अस्तित्व को जिन्दा रखा। अदम्य साहस, भाौर्य व वीरता के प्रतिक दुर्गादास इतिहास में महाराणा प्रताप, छत्रपति िवाजी, नेपोलियन बोनापार्ट के समक्ष एक इतिहास पुरुश के रुप में अपनी गाथा आप बन गए। जिले का गौरव है कि वीर दुर्गादास ने बाड़मेर जिले के कनाना जो अपनी कर्म भूमि बनया। आज भी वीर दुर्गादास की गाथाये घरघर में गाई जाती है। यहा कहावत आज भी प्रचलित है। ॔॔ माई अहेड़ा पूत जण जेहड़ा दुर्गादास॔॔ दुर्गादास ने औरगंजेब के पौत्र पोत्री का अपहरण कर सिवाना की छप्पन पहाड़ियों में कैद कर रखा था। छप्पन पहाड़ियों के सिवानाहल्देवर मार्ग पर स्थित पीपलू गांव की पहाड़ी पर दुर्गादास ने औरगंजेब के पोते पोति का अपहरण कर कैद रखा मगर दुर्गादास ने औरगंजेब के पोते पोती को जो वात्सल्य दिया वह इतिहास में स्वर्णिम अक्षरो में दर्ज है।
पीपलू की पहाड़ी पर स्वंय दुर्गादास द्वारा बनाए ऐतिहासिक भवन खण्डहरो के रुप में तब्दील हो चुका है। सार सम्भाल के अभाव में ऐतिहासिक कमरे जिनमे दुर्गादास ने औरगंजेब के पोते एवं पोती काो िक्षा दी यहां एक बड़ा कमरा बनाया गया था। जिसके मध्य दीवार कर एक कमरे में औरगजेब के पोते तथा दूसरे कमरे में पोती को कैद रखां कमरे के बाहर बैठकर दुर्गादास ने दोनो को िक्षा दी। दुर्गादास ने उन दो की भाक्ल तक नही देखी। िक्षा देने बाद दुर्गादास ने दोनो को ससम्मान औरगंजेब को सौप दिया।--