ग्रुप फॉर पीपल जैसलमेर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
ग्रुप फॉर पीपल जैसलमेर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

रविवार, 28 जून 2020

जैसलमेर हावड़ा का ठहराव जैसलमेर यथावत रखने को लेकर ग्रुप फॉर पीपल का जन अभियान शुरू प्रधानमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन


 जैसलमेर हावड़ा का ठहराव जैसलमेर यथावत रखने को लेकर ग्रुप फॉर पीपल का जन अभियान शुरू

प्रधानमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

जैसलमेर रेल मंत्रालय द्वारा गत दिनों रेलों के मार्ग में किये परिवर्तन में हावड़ा एक्सप्रेस को जैसलमेर की बजाय बीकानेर में रोकने के प्रस्ताव के विरोध में सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतिक ग्रुप फॉर पीपल जैसलमेर द्वारा हावड़ा का ठहराव जैसलमेर  यथावत रखने को लेकर जन अभियान का आगाज़ किया ,गुरुवार को ग्रुप सदस्यों ने प्रधानमंत्री ,रेल मंत्री और कृषि राज्य मंत्री के नाम का ज्ञापन ग्रुप संयोजक चंदन सिंह भाटी ,अध्यक्ष मुकेश गज्जा ,ग्रुप के संस्थापक सदस्य हरीश धनदे ,ऋषि तेजवानी ,राजेंद्र सिंह चौहान ,मान सिंह देवड़ा ,जीतेन्द्र खत्री ने जिला कलेक्टर नामित मेहता को सुपुर्द किया ,,

ज्ञापन में लिखा हे कि गत दिनों रेलवे विभाग द्वारा रेलों के संचालन में बदलाव किया, जिसमे हावड़ा बीकानेर ट्रेन 14717 को बीकानेर से जैसलमेर तक संचालित हो रही थी जिसे बीकानेर तक रोक दिया गया हैं ,जो दुर्भाग्य पूर्ण हैं ,जैसलमेर देश का सबसे बड़ा पर्यटन स्थल हैं ,कोरोना संक्रमण और लॉक डाउन के चलते जैसलमेर में पर्यटन की कमर पहले ही टूट चुकी हे। ऐसे में हावड़ा बीकानेर रेल को जैसलमेर से हटाकर बीकानेर तक रोकने के निर्णय से जैसलमेर का न केवल टूरिज्म खत्म होगा बल्कि जैसलमेर के स्थानीय प्रवासियों को मिलने वाली सुविधा भी बंद होगी,वहीं आर्मी ,बी एस एफ  जवानो को सुविधा से महरूम होना पड़ेगा । यह रेल जैसलमेर के पर्यटन  के लिए मील का पत्थर हे क्यूंकि पश्चिमी बंगाल से लाखो की तादाद में पर्यटक प्रति वर्ष जैसलमेर आते हैं ,वहीँ  जैसलमेर के हज़ारो लोग पश्चिम बंगाल में व्यवसाय से जुड़े प्रवासी हे उनको भी आने जाने की सुविधा मिलती हैं ,साथ ही पड़ौसी जिले बीकानेर से जैसलमेर को जोड़ती हैः,जैसलमेर के लोगो का बीकानेर से रोटी बेटी का रिश्ता हैं ,आपसी व्यापारिक और पारिवारिक संबध हैं ,छोटे बड़े कार्यो के लिए जैसलमेर के लोग बीकानेर जाते हैं ,चूँकि हावड़ा एक्सप्रेस जैसलमेर वासियों के लिए लाइफ लाइन हैं ,रेल मंत्रालय का हावड़ा को जैसलमेर से बंद कर बीकानेर तक रोकने का फैसला दुर्भाग्य पूर्ण हैं ,कोरोना संक्रमण और लॉक डाउन के चलते जैसलमेर का पर्यटन उद्द्योग मृतप्रायः हो चूका हैं ऐसे में जैसलमेर के पर्यटन व्यवसायियों को पश्चिमी बंगाल के टूरिस्टो से उम्मीद हैं की पश्चिमी बंगाल के टूरिस्ट  जैसलमेर के पर्यटन को ऑक्सीजन देंगे मगर केंद्र सरकार के एक गलत फैसले से जैसलमेर का टूरिज्म पूरी तरह नष्ट हो जायेगा ,जैसलमेर पाकिस्तान से सट्टा हुआ सीमावर्ती जिला   हैं यहाँ आर्मी ,सीमा सुरक्षा बल की बड़ी संख्या में नियमित तैनातगी हैं ,सरहदी जवानो के आवागमन के लिए यह रेल  हैं ,सेना के जवानो लिए शास्त्र ,आर्म आदि परिवहन के साथ उन्हें हावड़ा ,बीकानर से जोड़ने के लिए एकमात्र आवागमन का साधन हैं ,वहीं आम आदमी को इस ट्रेन से सुविधा मिल रही हैं ,सेकड़ो छात्र छात्राएं देश के विभिन स्थानों पर अपना कॅरियर बनाने के लिए अध्ययनरत हैं उनको हावड़ा रेल की सुविधा मिल रही हे सुगम आवागमन के लिए ,जैसलमेर वासियों की पुरजोर मांग हे की जैसलमेर में ही वाशिंग लाइन का निर्माण कराया जाए ताकि ट्रेनों का ठहराव हो सके,वाशिंग लाइन के आभाव में ट्रेनों को बारमेर तक बढ़ाया जा रहा हैं ,वाशिंग लाइन के निर्माण के बाद ट्रेनों का ठहराव जैसलमेर में हो सकेगा ,जैसलमेर वासियो की और से पुरजोर मांग हे  की हावड़ा बीकानेर  जैसलमेर ट्रेन को यथावत रखा जाए इसको  बीकानेर तक रोकने का आदेश वापस लिया जाये ,इसे पुनः  जैसलमेर तक संचालित किया जाए ,जल्द ही आदेश वापस नहीं लिया गया तो जैसलमेर वासी आंदोलन ,धरने ,उग्र  प्रदर्शन आदि करेंगे जिसकी जिम्मेदारी रेल मंत्रालय की होगी






मंगलवार, 21 जनवरी 2020

जैसलमेर सभापति पूर्व सभापति ने जरुरतमंदो को कंबल वितरण किये ,ठिठुरन से बचाव









जैसलमेर सभापति पूर्व सभापति ने जरुरतमंदो को कंबल वितरण किये ,ठिठुरन से बचाव 

जैसलमेर सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतिक ग्रुप फॉर पीपल जैसलमेर द्वारा भीषण सर्दी की चपेट में आये जरूरतमंद परिवारों को कंबल वितरण कर राहत प्रदान की ,ग्रुप फॉर पीपल के सदस्यों द्वारा नगर परिषद जैसलमेर सभापति हरिवल्ल्भ कल्ला ,पूर्व सभापति अशोक तंवर के नेतृत्व में नगर परिषद द्वारा स्थापित अस्थायी रेन बसेरा बारमेर बस स्टेण्ड परिसर में रह रहे जरूरतमंद परिवारों को सोमवार देर रत सार्ड हवाओं के बीच कंबलों का वितरण कर उन्हें राहत प्रदान की ,ग्रुप फॉर पीपल द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में भामाशाह दीनमोहम्म्द रंगरेज और नवीन भाटिया का आभार प्रकट किया गया ,सभापति ने कहा की ग्रुप लम्बे समय से सामाजिक सरोकार के कार्यो से जुड़ा हैं.जरुरतमंदो को निस्वार्थ सेवा सबसे बड़ा पुण्य कार्य हैं। इस अवसर पर ग्रुप संयोजक चंदन सिंह भाटी ,अध्यक्ष मुकेश गज्जा ,राजेंद्र सिंह चौहान ,पूर्व पार्षद पर्वत सिंह भाटी ,जीतेन्द्र कुमार खत्री ,नवीन भाटिया ,शैतान सिंह देवड़ा ,नवीन वाधवानी ,सहित ग्रुप के कई सदस्य उपस्थित थे ,

अस्थायी आश्रय स्थल बनाया था सभापति ने 

भीषण सर्दी में खुले आकाश तले रह रहे दर्जनों गरीब परिवारों को कड़कड़ाती ठंड से बचने के लिए नगर परिषद सभापति हरिवल्ल्भ कल्ला ने इन्हे पुराने बीएस स्टेण्ड में  टेंट लगाकर आश्रय स्थल का निर्माण करा इन्हे बसाया था ,सभापति हरिवल्ल्भ कल्ला और पूर्व सभापति अशोक तंवर के हाथों कंबल पाकर इन्होने दुआएं दी ,सभापति ने इस आश्रय स्थल पर अन्धेरा देख नगर परिषद कार्मिको को तत्काल बिजली की व्यवस्था करने के निर्देश जारी किये ,

रविवार, 8 दिसंबर 2019

जैसलमेर जल बिन सब सुन विषय पर जैसलमेर में सेमिनार तीस दिसम्बर को ,भारतीय वैज्ञानिक परिहार देंगे व्याख्यान ,छात्र छात्राएं अपना पंजीयन कराये ,प्रमाण पत्र भी होगा जारी

जैसलमेर जल बिन सब सुन विषय पर जैसलमेर में सेमिनार तीस  दिसम्बर को  ,भारतीय वैज्ञानिक परिहार देंगे व्याख्यान ,छात्र छात्राएं अपना पंजीयन कराये ,प्रमाण पत्र भी होगा जारी



जैसलमेर राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार परिषद, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार एवं वैज्ञानिक दृष्टिकोण सोसायटी, जयपुर तथा ग्रुप फॉर पीपल जैसलमेर   के संयुक्त तत्वावधान में एक  दिवसीय सेमिनार तीस दिसंबर को आयोजित किया जायेगा जिसमे भारत सरकार के विज्ञानं एवं प्रोद्योगिक विभाग के वैज्ञानिक डॉ एम् एल परिहार और वैज्ञानिक  तरुण कुमार जैन व्याख्यान देंगे ,ग्रुप अध्यक्ष मुकेश गज्जा ने बताया की इस व्याख्यानमाला में जैसलमेर के छात्र छात्राएं भाग ले सकेंगे ,छत्र छात्राएं अपने नाम का पंजीयन निम्न लिखित नंबर पर करवा सकते हैं ,जैसलमेर के प्रगतिशील और होनहार छात्रों के लिए सुनहरा अवसर ,प्रतिभागी छात्र छात्रों को भारत सरकार की और से प्रमाण पत्र भी जारी किये जायेंगे,यह पहला अवसर हे जब जैसलमेर में भारत सरकार के वैज्ञानिक व्याख्यान देंगे।

उन्होंने बताया की व्याख्यानमाला में चिकित्सा पद्धतियों के माध्यम से समग्र स्वास्थ्य प्रबंधन विषय पर आधारभूत जानाकारी वैज्ञानिक तथ्यों के आधार पर स्वास्थ्य के विविध आयामों यथा भौतिक अथवा शारीरिक स्वास्थ्य, मानसिक अथवा बौद्धिक स्वास्थ्य, सामाजिक एवं आध्यात्मिक स्वास्थ्य के साथ साथ स्थूल व सूक्ष्म शरीर आधारित स्वास्थ्य प्रबंधन तथा उन्हें जानने व पहचानने की विविध विधाओं की जानकारी। प्राकृतिक चिकित्सा के पंच तत्व और आयुर्वेदिक चिकित्सा के त्री-दौष की जानकारी। मानव स्वास्थ्य  के समग्र आयामों हतु महत्त्वपूर्ण घटकों की सारगर्भित जानकारी देंगे।

मानव जीवन के संदर्भ में "जल ही जीवन है" तथा "जल बिन सून" के सिद्धांतों पर वैज्ञानिक विवेचन तथा दृश्य तथा अदृश्य शरीर पर पानी का क्या, कैसे तथा कितना प्रभाव पड़ता है। शरीर के अंग - अवयवों पर पानी की कमी अथवा अधिकता से होने वाले विविध प्रभावों का वैज्ञानिक विश्लेषण। शरीर व मस्तिष्क पर पानी के प्रभावों की संक्षिप्त जानकारी दी जाएगी।

स्वस्थ व सुखी रहने हेतु क्या, कैसे तथा कब क्या क्या किया जावे व क्यों किया जावे की तथ्यात्मक जानकारियां दी जाएगी

अपरिहार्य कारणवश कभी किसी रोग अथवा बीमारी का सामना करना पड़े तो अन्य पद्धतियों से स्वास्थ्य चिकित्सा प्रबंधन के साथ कंपलिमेंटरी मेडिकल प्रैक्टिसेज का इस्तेमाल करते हुए अपने खोए हुए स्वास्थ्य को शीघ्र प्राप्त करने के विविध आयामों पर सारगर्भित जानकारियां  जाएगी

एक्यूप्रेशर, सूजोक, रिफ्लेक्सोलॉजी, आहार विहार, आचार विचार व खुशी प्रबंधन की विधियों पर तथ्यात्मक चर्चा होगी /

न्यूरोलॉजी आधारित मुद्रा विज्ञान की अति महत्त्वपूर्ण मुद्राओं की प्रायोगिक जानकारी  जाएगी। युक्त तथ्यों की जानकारी देने के साथ साथ आधुनिक युग के विविध रोगों, रोगों के कारणों, रोगों से बचाव तथा बगैर दवाओं के रोगोपचार हेतु वैज्ञानिक तथ्यात्मक जानकारियां प्रस्तुत करने के साथ साथ घातक रोगों  से प्रभावित नागरिकों का ऑन द स्पॉट एनालिसिस करते हुए उनके रोगोपचार की स्वैच्छिक सलाह मशविरा भी किया जा सकता है।


मुकेश गज्जा अध्यक्ष 9414244196


पवन  सिंह पंवार 6378321786





[06/12, 20:27] +91 94140 52453: 

रविवार, 23 जुलाई 2017

ग्रुप फॉर पीपल जैसलमेर के सदस्यों ने गफूर भट्टा सभा भवन में श्रमदान कर दुब लगाई

ग्रुप फॉर पीपल जैसलमेर के सदस्यों ने गफूर भट्टा सभा भवन में श्रमदान कर दुब लगाई 






जैसलमेर सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतिक ग्रुप फॉर पीपल के सदस्यों ने आज वार्ड 33 स्थित नगर परिषद् सभा भवन में श्रमदान कर न केवल सफाई की अपितु सभा भवन के चारो और खाली जमीन पर दुब लगा कर उसे न्य रूप दिया ,ग्रुप अध्यक्ष मुकेश गज्जा ने  बताया की ग्रुप सदस्य और पार्षद पर्वत सिंह भाटी के नेतृत्व में रुपेश ,भार्गव पंकज धाटी ,अशोक भार्गव ,हितेश भाटी ,पुरुषोत्तम ,पुरख सिंह सहित कई सदस्यों ने रविवार को सभा भवन में उग आई कंटीली झाड़ियों को काट सफाई की ,व्ही अनावश्यक पड़े पत्थरो को भी हटाया ,बाद में सभा भवन के चारो और खुली जमीन को समतल कर उसमे करीने से दुब लगाई ,भाटी ने बताया की जल्द भवन की चाहर दीवारी परिसर में नीम महोत्सव का आयोजन कर पौधे रोपित किये जायेंगे