गिरफ्तार लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
गिरफ्तार लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

सोमवार, 10 अगस्त 2020

बाड़मेर मादक पदार्थ हेरोईन प्रकरण में दो और आरोपी गिरफ्तार






बाड़मेर आनन्द शर्मा पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते हुए 6 लाख 55 हजार जाली नोट एवं 2 किलो 740 ग्राम हेरोईन बरामदगी के प्रकरण में गिरफ्तार सुदा मुलजिमान खंडू खान मुसलमान व मूलाराम जाट निवासी बामरला डेर, भंवार से गहन पूछताछ करने पर इनके द्वारा महेन्द्रकुमार विष्नोई निवासी बी-ढाणी, सांचैर को मादक पदार्थ हेरोईन की सप्लाई देना बताया जिसपर विषेष पुलिस टीम द्वारा मुलजिम महेन्द्रकुमार को दस्तयाब कर गहन पूछताछ करने पर उसके द्वारा हेरोईन की सप्लाई लेकर आगे रामाकिषन विष्नोई निवासी जाजीवाल़, जोधपुर को देना स्वीकार किया जिसपर विषेष पुलिस टीम द्वारा मुलजिम रामाकिषन को दस्तयाब कर पूछताछ करने पर उसके द्वारा महेन्द्रकुमार के मार्फत हेरोईन खरीदकर आगे छोटे-छोटे टुकडों में बेचना स्वीकार किया है। उक्त दोनो मुलजिमानों द्वारा मादक पदार्थ खरीदने व बेचने में सलिप्तता पाई जाने पर मुलजिमान 1. महेन्द्रकुमार पुत्र रामकिषन विष्नोई उम्र 40 साल निवासी बी ढाणी, सांचैर जिला जालोर व 2. रामाकिषन पुत्र जयकिषन विष्नोई उम्र 32 साल निवासी जाजीवाल पुलिस थाना बनाड़, जोधपुर को आज गिरफ्तार किया गया है। गिरफतार सुदा मुलजिमान से ़गहन पूछताछ की जा रही हैं। मुलजिम महेन्द्रकुमार वर्ष 2010 की उप निरीक्षक पुलिस भर्ती परीक्षा में सफल हुआ था जिसका मामला न्यायालय में विचाराधिन होने से रिजल्ट रोका गया था। 




गुरुवार, 30 जुलाई 2020

बाड़मेर आरडीजी कैम्प रावलीनाडी हुए घटनाक्र्रंम, 55 लोगो शांति भंग करते किया गिरफ्तार,

बाड़मेर आरडीजी कैम्प रावलीनाडी हुए घटनाक्र्रंम, 55 लोगो शांति भंग करते किया गिरफ्तार,

बाड़मेर   आरडीजी कैम्प रावलीनाडी हुए घटनाक्र्रंम के सम्बंध में दो प्रकरण पंजिबद्व, 55 लोगो शांति भंग करते किया गिरफ्तार, कैम्प में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर पुर्णतया शांति व्यवस्था कायम

             

बाड़मेर  आनन्द शर्मा पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 27.07.2020 की आरडीजी कैम्प सरहद रावलीनाडी में मजदुर राजुकमाुर पुत्र हरेराम जाति मेहतो निवासी विनोदपुर जिला बेगुसराय राज्य बिहार की हाईड्रो टेस्ट्रिंग के समय अचानक पाईप फटने से घायल होकर जैर ईलाज बाडमेर मृत्यु हो गई। मृतक के परिजनो से बाडमेर में दिनांक 28.07.2020 को कम्पनी प्रतिनिधियो के साथ वार्ता उपरांत मुआवजा की मांग मानकर मृतक के शव को पोस्टमार्टम करवाकर परिजनो को सुपुर्द करने पर परिजन शव लेकर बिहार रवाना हो गये।

             आज दिनांक 29.07.2020 को सुबह 9.30 से 10.00 बजे कम्पनी में कार्यरत अन्य श्रमिको ने मुआवजा राषि के कम होने की षिकायत के साथ आरडीजी कैम्प में कम्पनी के मजदुरो ने गेट के पास एकत्र होकर तोड फोड एव पथराव करने लगे। इस सुचना पर थाना प्रभारी हरीराम सउनि मय जाब्ता जरिये प्राईवेट वाहन आरजे 04 पीए 5848 के कैम्प के गैट पर पहुचकर श्रमिको को समझाईस की गई। कैम्प के बाहर 150-200 श्रमिको के होने से तथा पुलिस जाब्ता कम होने पुलिस के प्राईवेट वाहन पर पथराव कर दिया एव प्राईवेट वाहन को क्षतिग्रस्त कर उलट दिया। कैम्प के गेट पर बने गार्ड रूम पर पथराव कर शीषे तोड दिये। पुलिस जाब्ते वाहन से निकल कर अपनी जान बचाई। पथराव से कम्पनी के कार्यालय का शीषा भी टुट गया। सुचना पर पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता एव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा , पुलिस अधीक्षक गुडामालानी कैम्प पर पहुच कर रिथति को नियत्रित किया गया। उक्त घटना में पुलिस ने कैम्प परिसर के आस पास क्षेत्र से उपद्रव कर रहे 55 लोगो को श्ंाातिंभग करने के आरोप में गिरफ्तार कर उपखण्ड मजिस्ट्रेट गुडामालानी के समक्ष पेष किया गया।

          उक्त घटनाक्रम के सम्बध में कार्यवाहक थानाप्रभारी हरीराम की रिपोर्ट पर प्रकरण सख्या 83/2020 धारा 147,148,149,307,427,323,336,332,353 भादस में मुलजिमान हरजितसिंह पुत्र गुरमेजसिह जाति मजबी सिक्ख उम्र 28 साल निवासी सेखुकरपुला बाटाला पंजाब पुलिस थाना सदर 02. मांगाराम पुत्र देवाराम जाति भील( माजिराणा) उम्र 50 साल निवासी नयानगर 03. जगदीष विष्नोई पंवार पुत्र शंकरलाल निवासी मालियो की ढाणी नगर 04. ओमप्रकाष जाति जाट (बलियारा) निवासी रावलीनाडी 05. सुखदेव पुत्र मोहनलाल जाति विष्नोई(खीचड) निवासी आदर्ष नगर 06. दिनेष विष्नोई (सारण) निवासी जानीयाणा 07. मोहनलाल जाति जाट(बलीयारा) निवासी रावलीनाडी 08. गोकलराम जाति जाट (लेगा) निवासी रावलीनाडी नगर 09. रणछाराम पुत्र प्रभुराम जाति माली निवासी मालियो की ढाणी नगर ,10. कन्हैया कुमार के विरूद्व पजीबद्व कर अनुसंधान थानाधिकारी रागैष्वरी श्री भाखरराम उ.नि. को सुपुर्द किया गया ।

            कैम्प परिसर के गार्ड रूम एव कम्पनी कार्यालय में तोडफोड के सम्बध में रिपोर्ट श्री बिनी जाय उडयन कईल हाल प्रषासन अधिकारी न्यु स्ेटटो कन्टेक्षन प्राईवेट लिमिटेड के द्वारा पेष करने पर प्रकरण सख्या 84/2020 धारा 147,148,149,323,341,427,384,327 भादस में पजिबंद्व कर अनुसधान थानाधिकरी रागैष्वरी को सुपुर्द किया गया। मोके पर व रागेष्वरी स्थित गैस प्लांट पर पुर्णतया शांितं है। उक्त तोडफोड की घटना निर्माणाधीन आरडीजी कैम्प पर हुई जिसमें कम्पनी गैट पर गार्ड रूम के शीषे टुटने की घटना हुई है। वारदात मे सरिक आरोपीगणो की पहचान एवं गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमो का गठन कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है।

सोमवार, 27 जुलाई 2020

बाड़मेर एसीबी की कार्यवाही,डिस्कॉम लाइनमेन व दलाल बीस हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

बाड़मेर  एसीबी की कार्यवाही,डिस्कॉम लाइनमेन व दलाल बीस हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

..................................…............

 बाड़मेर बाड़मेर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की जोधपुर स्थित स्पेशल यूनिट ने सोमवार सुबह बड़ी कार्रवाई की। यहां बाड़मेर जिले के पादरू में जोधपुर डिस्कॉम के एक तकनीकी सहायक और एक निजी दलाल को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने यह राशि एक हेयर सैलून संचालक से बिजली मीटर में गड़बड़ियों का मामला रफा-दफा करने की एवज में मांगी थी।



एसीबी स्पेशल यूनिट के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दुर्गसिंह राजपुरोहित ने बताया कि देवाराम ने शिकायत दर्ज कराई कि उसकी पादरू में एक हेयर कटिंग सैलून है। इस सैलून पर लगे मीटर में गड़बड़ियां बता कर तकनीकी सहायक नवल किशोर मीणा व कनिष्ठ अभियन्ता जितेन्द्र सैनी उसकी दुकान पर आए और मीटर खोलकर ले गए। इसके बाद गड़बड़ियों का मामला बता कर उसे रफा-दफा करने के लिए मीणा ने देवाराम को फोन कर 20 हजार रुपए की मांग की।

शिकायत का सत्यापन होने पर आज सुबह देवाराम को बीस हजार रुपए देने के लिए फोन किया। उसके फोन करने पर नवल किशोर मीणा ने उक्त राशि एक निजी दलाल भगवान प्रसाद उर्फ बाबूसिंह राजपुरोहित को देने को कहा। थोड़ी देर में बाबूसिंह पादरू में किराए के मकान में रहने वाले देवाराम के घर पहुंच गया।



उसने यह राशि लेकर अपनी जेब में डाल दी। उसी समय पहले से तैयार एसीबी की टीम ने उसे दबोच लिया। उसकी जेब से रंग लगे बीस हजार रुपए बरामद कर लिए गए। इसके बाद नवल किशोर मीणा को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों से पूछताछ की जा रही है। इनसे पूछताछ के आधार पर कनिष्ठ अभियन्ता जितेन्द्र सैनी से भी पूछताछ की जाएगी।



फोटो acbtrap1

...---------------------------------------

गुरुवार, 23 जुलाई 2020

बीकानेर दो अलग-अलग कार्रवाई में रिश्वत लेते गिरफ्तार,

बीकानेर दो अलग-अलग कार्रवाई में रिश्वत लेते गिरफ्तार,

जयपुर, बीकानेर से बड़ी खबर, पटवारी और ग्राम विकास अधिकारी ट्रेप, दो अलग-अलग कार्रवाई में रिश्वत लेते गिरफ्तार, खाजुवाला और पूनरासर में कार्रवाई, सियासर चौगान का ग्राम विकास अधिकारी 3500 ट्रेप, पीएम आवास योजना में भूगतान करने की एवज में ली रिश्वत, पूनरासर में पटवारी 10 हजार रिश्वत लेते ट्रेप, जमीन का बंटवारा मामले में मांगी रिश्वत,डीजी आलोक त्रिपाठी और एडीजी दिनेश एम एन के निर्देशन में कार्रवाई



रविवार, 7 जून 2020

बाड़मेर ,पत्नी की हत्या के आरोपी पति को किया गिरफ्तार

बाड़मेर ,पत्नी की हत्या के आरोपी पति को किया गिरफ्तार


 बाड़मेर आनन्द शर्मा पुलिस अधीक्षक बाडमेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि आज दिनांक 07.06.2020 को प्रातः 08.54 एएम पर श्री सुरेन्द्रसिंह निरीक्षक पुलिस थाना गुड़ामालानी को जरीये टेलिफोन पर ईतला मिली की सरहद बाण्ड में श्रीमती शान्तिदेवी पत्नी मोहनलाल जाति विश्नोई निवासी बाण्ड की उसके पति द्वारा कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी गयी है। जिस पर ईतलानुसार थानाधिकारी गुडामालानी मय पुलिस जाब्ता के सरहद बाण्ड में मोहनलाल विश्नोई की ढाणी पहुचें, जहां पर मोहनलाल की ढाणी में एक चारपाई पर महिला की लाश खुन से छनी हुई पड़ी थी। जिस पर वहां उपस्थित श्री विराराम ने उक्त लाश अपनी बहुआरी श्रीमती शान्तिदेवी पत्नी मोहनलाल जाति विश्नोई निवासी बाण्ड पुलिस थाना गुडामालानी की होना बताया। जिस पर श्रीमती शान्तिदेवी के पीहर पक्ष से उसका सगा भाई राजुराम एवं अन्य पीहर पक्ष से लोग उपस्थित हुए तथा मृतका श्रीमती शान्तिदेवी के भाई श्री राजुराम ने अपनी बहिन श्रीमती शान्तिदेवी की हत्या अपने बहनोई मोहनलाल द्वारा कुल्हाड़ी से वार कर हत्या करना बताया। इस घटना के सम्बन्ध में प्रार्थी श्री राजूराम की रिपोर्ट पर थाना गुडामालानी पर धारा 498ए, 302 भादसं में प्रकरण दर्ज किया जाकर मौका कार्यवाही एव घटनास्थल निरीक्षण एवं मृतका श्रीमती शान्तिदेवी का पोस्टमार्टम करवाया जाकर लाश अंतिम दाह संस्कार हेतु परिजनों को सुपुर्द की गई।                    
   पुलिस अधीक्षक जिला बाड़मेर द्वारा घटना को गम्भीरता से लेते हुए विशेष टीम का गठन कर मुलजिम को शीघ्र गिरफ्तार करने के निर्देश दिये गये। जिसपर श्री नरपतसिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा व श्री देवाराम चैधरी वृताधिकारी वृत गुड़ामालानी के निर्देशन में हत्या के आरोपी मोहनलाल की गिरफ्तारी हेतु थानाधिकारी गुडामालानी के नेतृत्व में टीम गठित कर तलाश शुरू की गयी दौराने तलाश टीम द्वारा मुलजिम मोहनलाल पुत्र वीराराम जाति विश्नोई निवासी बाण्ड पुलिस थाना गुडामालानी को दस्तयाब कर गिरफतार करने में सफलता प्राप्त की गई। मुलजिम से हत्या के सम्बन्ध में पूछताछ की जा रही है।
 



शनिवार, 9 मई 2020

बाडमेर , पिस्टल से फायर करते हुए विडियो वाॅयरल के मामले मे आरोपी पिस्टल मय 1 कारतूस सहित गिरफ्तार करने में सफलता

बाडमेर , पिस्टल से फायर करते हुए विडियो वाॅयरल के मामले मे आरोपी पिस्टल मय 1 कारतूस सहित गिरफ्तार करने में सफलता

बाडमेर आनन्द शर्मा जिला पुलिस अधीक्षक बाडमेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि सरहद बालोतरा के बुड़ीवाला ग्राम में पिस्टल से फायर करते हुए विडियो वाॅयरल की घटना का पुलिस थाना बालोतरा द्वारा खुलाषा करते हुए मुलजिम विक्रमपुरी पुत्र करणपुरी जाति गोस्वामी निवासी कोटकासता जालोर हाल निवासी गांधीपुरा बालोतरा को एक पिस्टल मय कारतूस सहित गिरफतार करने में सफलता प्राप्त की गई। जिसका विवरण निम्न प्रकार हैः-
                  पिस्टल से फायर करते हुए विडियो वाॅयरल की घटना को पुलिस अधीक्षक बाडमेर द्वारा गंभीरता से लेते हुए श्री निरंजनप्रतापसिंह नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना बालोतरा के नेत्त्व मे एक विषेष टीम का गठन कर घटना का शीध्र खुलाषा करने के निर्देष दिये गये जिस पर श्री खेताराम उ.नि. मय पुलिस पार्टी द्वारा तकनीकी सहायता व मुखबीर से जानकारी प्राप्त कर  विडियो वायरल के सम्बंध मे सम्पुर्ण जानकारी करने पर मुलजिम विक्रमपुरी पुत्र करणपुरी जाति गोस्वामी निवासी कोटकासता जालोर हाल निवासी गांधीपुरा बालोतरा द्वारा पिस्टल से फायर करते हुए का विडियो होना पाया गया जिसपर मुलजिम विक्रमपुरी को दस्तयाब कर पुछताछ करने पर स्वय द्वारा फायर करना स्वीकार करने पर उसके कब्जा से एक पिस्टल मय कारतूस बरामद किया जाकर मुलजिम को गिरफतार कर उसके विरूद्व पुलिस थाना बालोतरा पर आम्र्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज करने मे सफलता हासिल की गई।

--------------------------------------------------------------------------------------


सोमवार, 6 अप्रैल 2020

बाड़मेर सोषल मीडिया पर फायरिंग करते का विडियो वायरल होने पर फायरिंग करने वाले आरोपी को पुलिस द्वारा तुरन्त कार्यवाही करते हुए किया गिरफ्तार

 बाड़मेर   सोषल मीडिया पर फायरिंग करते का विडियो वायरल होने पर फायरिंग करने वाले आरोपी को पुलिस द्वारा तुरन्त कार्यवाही करते हुए किया गिरफ्तार

         बाड़मेर  आनन्द शर्मा पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि आज दिनांक 06.04.2020 को एक विडियो सोशल मिडिया पर वायरल हुआ जिसमें एक शख्स अपने हाथ में आम्र्स लिये हुऐ फायर करता हुआ दिखाई दे रहा हैं जो धारा 144 सीआरपीसी का उल्लघंन करना पाया जाने पर जानकारी करने पर उक्त विडियो पुलिस थाना षिव के हल्का क्षैत्र से सम्बन्धित पाये जाने पर थानाधिकारी पुलिस थाना षिव को जानकारी कर दोषी के विरूद्व तुरन्त कार्यवाही करने के निर्देष दिये गये। जिसपर थानाधिकारी श्री विक्रम सांदू नि.पु. द्वारा उक्त विडियो का अवलोकन कर जानकारी की गई तो उक्त विडियो में दिखाई दिये शख्स की पहचान मगाराम पुत्र श्री राऊराम जाति मेघवाल निवासी धारवी खुर्द पुलिस थाना शिव के रूप में हुई जो अपने हाथ में एक टोपीदार बंदुक लिये हुऐ रात्री के समय फायर करता हुआ दिखाई दे रहा है। जिसपर थानाधिकारी षिव मय जाब्ता द्वारा मगाराम के रहवासी घर सरहद धारवी खुर्द पहुंचकर मगाराम को दस्तयाब कर उसकी निशांदेही में वायरल विडियो में दिखाई दे रहा हथियार (एक टोपीदार बंदुक) बिना लाईसेंस के बरामद किया जाकर अभियुक्त मगाराम को बाद पूछताछ के गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध में पुलिस थाना षिव में मुलजिम के विरूद्व आम्र्स एक्ट में दर्ज कर अग्रीम अऩुसंधान  किया जा रहा है। अभियुक्त से पूछताछ जारी हैं।





शनिवार, 4 अप्रैल 2020

बाड़मेर लॉक डाउन की अवहेलना करते गिरफ्तार ,26 वाहन जब्त

बाड़मेर लॉक डाउन की अवहेलना करते  गिरफ्तार ,26 वाहन जब्त 

लाॅकडाउन के दौरान अकारण वाहनो पर घुमते पाये जाने पर 132 वाहनो के विरूद्व एमवी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए 23650 रूपये का जुर्माना वसुल किया गया
26 वाहनो को किया जब्त

              बाड़मेर  आनंद शर्मा पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि जिले में लॅाकडाउन के चलते एवं धारा 144 सीआरपीसी के अनुपालना में आमजन के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुये एवं आमजन से सहयोग करने की अपील करने के बावजुद भी पालना नही करते हुए अकारण वाहनो पर घुमते पाये जाने पर पुलिस थाना कोतवाली व धोरीमन्ना द्वारा 6-6, सिवाना व गुडामालानी द्वारा 3-3, सदर व बीजराड द्वारा 2-2 तथा पुलिस थाना ग्रामीण बाड़मेर, सेडवा, यातायात बाड़मेर व बालोतरा द्वारा 1-1 वाहन सीज किये गये है। इस प्रकार जिले में आज कुल 26 वाहनो को सीज किया गया तथा कुल 132 वाहनों के विरूद्व एमवी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए एमवी एक्ट के तहत 23650 रूपये की कम्पाउण्ड राषि वसूली गई।

लाॅक डाउन के चलते धारा 144 सीआरपीसी के उल्लंधन में 11 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार
            लाॅकडाउन के चलते धारा 144 सीआरपीसी का उल्लघंन करते पाये जाने पर विभिन थाना क्षेत्रों में ग्यारह जनो को  धारा 151 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार किया गया, 

=======================================

शुक्रवार, 21 फ़रवरी 2020

बाड़मेर में नागौर की पुनरावृति अल्पसंख्यक युवक के साथ अमानवीय कृत्य ,बर्बरतापूर्वक मारपीट और गुप्तंग में सरिया डाला ,पुलिस ने मामला दर्ज किया

बाड़मेर में नागौर की पुनरावृति 

अल्पसंख्यक युवक के साथ अमानवीय कृत्य ,बर्बरतापूर्वक मारपीट और गुप्तंग में सरिया डाला ,पुलिस ने मामला दर्ज किया ,आरोपी गिरफ्तार 

dalit
बाड़मेर सरहदी जिले बाड़मेर के ग्रामीण थाना क्षेत्र के भादरेश गांव की सरहद पर कुछ सामंती युवको द्वारा मोबाइल चोरी के  शक में पड़ौसी गांव त्रिसिंगड़ी के अल्पसंख्यक युवक को निजी ढाबे पर बुलाकर उसके साथ न केवल बर्बरतापूर्वक मारपीट की बल्कि उसके साथ अमानवीय कृत्य कर उसके गुप्तांग में सरिया डाला प्रताड़ित किया,इससे पहले युवक को उसके धर्म विरुद्ध जबरन शराब भी पिलाई ,इस आशय का मामला ग्रामीण थाना बाड़मेर में दर्ज हुआ ,ग्रामीण ठाणे में दर्ज मामले में त्रिसिंगड़ी निवासी मुराद खान पुत्र मजना खान निवासी त्रिशंगादि  ने बताया की उसका छोटा भाई मोहम्मद खान पेशे से ड्राइवर हे,उसको भादरेश गांव निवासी मोती सिंह ,भारत सिंह और हिंगलाजदान ने गांव के बाहर एक ढाबे पे बुलाकार उसके साथ बर्बरता पूर्वक मारपीट की ,बाद में उसे धर्म विरुद्ध जबरन शराब पिलाई ,फिर उसे लोहे की चैन से पीटा  ,इतने में वो लोग नहीं रुके उन्होंने मेरे भाई के गुप्तांग में लोहे का सरिया डाला ,उसने बताया की चोरी के शक में इन लोगो ने मेरे भाई के बर्बरता पूर्वक यातनाएं दी ,यह मामला 29 जनवरी दोपहर बाद का हैं , इन लोगो द्वारा भाई को घटनाक्रम बताने से मना कर धमकी दी थी की किसी को बताया  तो जान से मार देंगे ,इतने दिन भाई गुमसुम था ,जब उसका दर्द असहनीय हुआ तो उसने सारा घटनाक्रम बताया ,पुलिस थाना ग्रामीण में   मामला भादस 323 ,342 ,365 ,384 /34 के तहत दर्ज कर जांच शुरू की ,पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने बताया की मामला संगीन था पुलिस थाना ग्रामीण में दर्ज कर  कर इसे गंभीरता से लेकर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया हैं ,पुरे मामले का खुलासा जल्द कर  लेंगे 

रविवार, 18 अगस्त 2019

जालौर एसओजी की कार्रवाई* *10 पिस्टल व 45 जिन्दा कारतूस सहित 3 हथियार तस्कर गिरफ्तार*

जालौर एसओजी की कार्रवाई*
       *10 पिस्टल व 45 जिन्दा कारतूस सहित 3 हथियार तस्कर गिरफ्तार*                   

जालौर18 अगस्त। एसओजी ने जालौर जिले के भीनमाल कस्बे में शनिवार को 10 पिस्टल व 45 जिन्दा कारतूस के साथ 3 हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है। 
      अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एटीएस एवं एसओजी श्री अनिल पालीवाल ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली की मध्यप्रदेश से भारी मात्रा में हथियारों की सप्लाई राजस्थान के जालौर जिले में की जा रही है। इस सूचना पर एसओजी की एक टीम भीनमाल, जालौर रवाना की गई।
     श्री पालीवाल ने बताया जहां पर मुखबिर की सूचना पर भीनमाल में जालौर रोड पर श्री कृष्णा महल होटल के सामने नाकाबन्दी की गई। नाकाबंदी के दौरान जालौर की तरफ से एक मोटर साईकिल पर आ रहे तीन व्यक्तियों को रोक कर तलाशी ली गई तो आरोपी महेन्द्र कुमार के बैग में 5 देशी पिस्टल व 20 जिन्दा कारतूस, दूसरे आरोपी करण निगम के बैग में 4 देशी पिस्टल व 20 जिन्दा कारतूस व तीसरे व्यक्ति विश्वेन्द्र सिंह की पेन्ट की जेब से 1 देशी पिस्टल व 5 जिन्दा कारतूस बरामद किये गए।
      उन्होंने बताया कि नाम पता पूछा तो अपना नाम महेन्द्र कुमार पुत्र श्री छगन लाल (22) निवासी भागल सेफटा थाना भीनमाल, करण निगम पुत्र फूल सिंह (28) निवासी कनगवालपुरा घनतलाव थाना गंधवानी जिला धार, मध्यप्रदेष व विष्वेन्द्र सिंह राठौड़ पुत्र लक्ष्मण सिंह, (24) निवासी कुशलापुरा थाना भीनमाल जिला जालौर होना बताया।
      श्री पालीवाल ने बताया कि तीनों को मौके से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के कब्जे से मिली मोटर साईकिल महेन्द्र के मित्र अमीचन्द पुरोहित के नाम से रजिस्टर्ड होना ज्ञात हुआ है।
       उन्होंने बताया कि पूछताछ से ज्ञात हुआ कि उक्त हथियार मध्यप्रदेश के धार से लाये गये हैं तथा इन्हे जालौर के भीनमाल क्षेत्र में सप्लाई किया जाना था। अभियुक्तों से इस संबंध में गहन पूछताछ जारी है।
*टीमः-*
 पुलिस निरीक्षक श्री विजय राॅय व श्री मोहन लाल, कांस्टेबल सर्वश्री रामलाल,महावीर सिंह,भूपेन्द्र सिंह, देवेन्द्र सिंह, हेमराज तथा कांस्टेबल चालक श्री राकेश व श्री हीरालाल। 

रविवार, 30 अप्रैल 2017

बाड़मेर सरहद पर पाकिस्तानी दम्पति गिरफ्तार

बाड़मेर सरहद पर पाकिस्तानी दम्पति गिरफ्तार 

चौहटन( बाड़मेर) बड़ी खबर बाड़मेर जिले के सरहदी चोहटन थाना क्षेत्र में पुलिस द्वारा पाक नागरिक दम्पति को गिरफ्तार किया गया ,यह दम्पति बिना स्वीकृति के अपने रिश्तेदारों से मिलने सरहदी गांव पहुँच गए जिसकी भनक पुलिस को मिलने पर उन्हें हिरासत में लिया गया ,सूत्रानुसार प्रारंभिक पूछताछ में उन्होंने अपना नाम हसन मोहम्मद और श्रीमती मलुकां बताया ,उन्होंने बताया वो सिंध प्रान्त में मिट्ठी जिले के रणछे का तला निवासी हैं इनकी उम्र ६५  साल हे  रहते हैं यहाँ अपने रिश्तेदारों शेरू खान निवासी खारिया से मिलने के लिए आये। दम्पति के रिश्तेदार सरहदी गांव खारिया में रहते हैं ,उनसे मिलने ये आये हैं ,पुलिस को इनके खारियां आने की सूचना मिली तो पुलिस दल ने मौके पर पहुँच इन्हे हिरासत में ले लिया तथा चौहटन लाये गए ,जहाँ प्रारंभिक पूछ ताछ हो रही हैं 

सोमवार, 23 मई 2011

दलित लड़की के साथ दुराचार करने वाले पुलिस गिरफ्त में



दलित लड़की के साथ दुराचार करने वाले पुलिस गिरफ्त में
डेगाना
गांव सांजू में शनिवार दोपहर एक दलित लड़की के साथ दुराचार करने के दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मेड़ता डिप्टी सीताराम मीणा ने बताया कि शनिवार को यह लड़की करीब 12 बजे अपनी रहवासी ढाणी से डेगाना-सांजू मुख्य सड़क पर जा रही थी। इस दौरान पीछे बाइक पर सवार दो युवक आए और उसे जबरदस्ती पकड़कर सड़क किनारे बने जलदाय विभाग के क्वार्टर में ले गए जहां इन्होंने लड़की के साथ दुराचार किया। 

उसके चिल्लाने पर लोग आए तो एक आरोपी विजयसिंह जाट ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गया जबकि दूसरा भाग छूटा। पुलिस ने देर रात फरार हुए आरोपी रामनिवास को भी गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि लड़की का मेडिकल मुआयना कराया गया है।