विधायक डांगा के लेटर पर मंत्री ने बताई ओछी मानसिकता:गजेंद्र सिंह बोले- मेरा बिना प्रूफ के आरोप लगाना ओछी हरकत

 विधायक डांगा  के लेटर पर मंत्री ने बताई ओछी मानसिकता:गजेंद्र सिंह बोले- मेरा बिना प्रूफ के आरोप लगाना ओछी हरकत



जैसलमेर पिछले दिनों खींवसर से बीजेपी विधायक रेवंतराम डांगा द्वारा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को एक पत्र सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने इस मामले में अपनी बात रखी। उन्होंने बताया कि मेरा नाम इस मामले में आना ही गलत है। जो लोग बिना प्रूफ के आरोप लगा रहे हैं उनकी मानसिकता ओछी है।


दरअसल सियासी गलियारों में चर्चा है कि विधायक रेवंतराम डांगा के पत्र वायरल होने के पीछे ज्योति मिर्धा ने चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर की ओर संकेत दिया है। सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद ज्योति मिर्धा ने खुलासा किया था कि पत्र को वायरल करने वाले व्यक्ति की पहचान हो गई है और जल्द ही इसकी जांच के बाद उस पर कार्रवाई की जाएगी।


इस पर गजेंद्र सिंह खींवसर ने कहा- 'पता नहीं क्यों लोग बयानबाजी कर रहे हैं, किसने वो लीक करवाया, कोई प्रूफ भी नहीं है। कई लोग मेरा नाम भी उसमें लगा रहे हैं, जबकि मेरा कोई लेना-देना ही नहीं है। और मैं किस लिए उसे लीक करूंगा, मुझे क्या फायदा मिलेगा उससे? हम तो एक मंत्री के पद पर बड़े बड़े काम कर रहे हैं। ऐसी ओछी हरकतों के लिए समय भी नहीं है और ना ही दिमाग सोच पाता है। ना ही हमारे दिल में हैं कि ऐसी हरकतें करें।


पत्र वायरल मामले में जब किसी ने ज्योति मिर्धा द्वारा मंत्री पर पत्र वायरल करने का आरोप लगाने की बात कही तो खींवसर बोले- ' वो तो आप ज्योति मिर्धा से पूछो कि वो आपको सबूत तो दें कि किसने किया कैसे किया? मंत्री बोले- आरोप लगाना ईजी होता है। जो लोग बिना किसी प्रूफ के आरोप लगाते हैं वे प्रूव नहीं कर सकते हैं। उससे ज्यादा ओछी हरकत मेरा मानना है कोई इंसान नहीं कर सकता है।'


गौरतलब है कि हाल ही खींवसर से बीजेपी विधायक रेवंतराम डांगा द्वारा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को एक पत्र लिखा गया था। जिसके सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद ज्योति मिर्धा ने खुलासा किया था कि पत्र को वायरल करने वाले व्यक्ति की पहचान हो गई है और जल्द ही इसकी जांच के बाद उस पर कार्रवाई की जाएगी।


सियासी गलियारों में चर्चा है कि विधायक रेवंतराम डांगा के पत्र वायरल होने के पीछे ज्योति मिर्धा ने चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर की ओर संकेत दिया है। गौरतलब है कि हाल ही में खींवसर से बीजेपी विधायक रेवंतराम डांगा द्वारा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को एक पत्र लिखा गया था। इसके सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद ज्योति मिर्धा ने खुलासा किया था कि पत्र को वायरल करने वाले व्यक्ति की पहचान हो गई है और जल्द ही इसकी जांच के बाद उस पर कार्रवाई की जाएगी।


उन्होंने कहा था कि अफसोस की बात है कि इसका कनेक्शन हमारी ही पार्टी से निकलकर सामने आया है। मिर्धा ने यह भी बताया कि यह मामला पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के संज्ञान में है और कुछ लोग नहीं चाहते कि विधायक डांगा खींवसर में मजबूत स्थिति हासिल करें।


गौरतलब है कि 30 जनवरी को लिखे गए इस वायरल पत्र में विधायक डांगा ने अपनी पीड़ा व्यक्त की थी। उन्होंने लिखा कि हनुमान बेनीवाल दोनों पार्टियों के साथ साठ-गांठ करके नागौर जिले में राजनीति कर रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि यही स्थिति रही तो आगामी पंचायत और नगरीय निकाय चुनावों में बीजेपी की स्थिति बेहद खराब हो सकती है। पत्र में विकास कार्यों और तबादलों से जुड़ी शिकायतें भी शामिल थीं।


टिप्पणियाँ