बजट घोषणाओं को धरातल पर उतारने के लिए करें हर संभव प्रयास- चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री

 प्रभारी एवं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री ने ली विभागीय योजनाओं की बैठक


बजट घोषणाओं को धरातल पर उतारने के लिए करें हर संभव प्रयास- चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री


आगामी गर्मी ऋतु को देखते हुए पेयजल,विद्युत, स्वास्थ्य सेवाओं सहित मूलभूत सुविधाओं की समीक्षा



जैसलमेर 28 मार्च। जिला प्रभारी मंत्री व चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने शुक्रवार को जिला कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में विभागीय कार्यो एवं बजट घोषणाओं की प्रगति समीक्षा की। उन्होंने मुख्यमंत्री फ्लैगशिप योजनाओं एवं बजट घोषणाओं की विभागवार समीक्षा कर अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे जमींनी स्तर पर योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति को मिले इसके लिए परस्पर समन्वय भाव के साथ अपने दायित्वों का पूर्ण जिम्मेदारी के साथ निर्वहन करें। साथ ही, उन्होंने कहा कि बजट घोषणाओं को धरातल पर उतारने के लिए अधिकारी हर संभव प्रयास करें।


बैठक में प्रभारी मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं और बजट घोषणाओं का समयबद्ध क्रियान्वयन राज्य सरकार की सर्वाेच्च प्राथमिकता है। प्रत्येक अधिकारी इसकी गंभीरता समझते हुए पूर्ण जिम्मेदारी से कार्य करें। साथ ही प्रत्येक घोषणा का समयबद्ध कार्यक्रम निर्धारित करते हुए योजनाओं का प्र्रभावी ढंग से शत-प्रतिशत क्रियान्वयन सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके लिये संबंधित विभागीय जिला स्तर पर इन घोषणाओं की नियमित सत्त मॉनिटरिंग करें। आवश्यकता होने पर उच्च स्तर पर भी समन्वय बनाए।


बैठक के दौरान प्रभारी मंत्री ने वर्ष 2024-25 की बजट घोषणाओं की धरातल पर स्थिति एवं वर्ष 2025-26 की बजट घोषणाओं के भूमि आवंटन संबंधी प्रकरणों पर भी विस्तृत चर्चा की।


         पेयजल,विद्युत, स्वास्थ्य सेवाओं सहित मूलभूत सुविधाओं की समीक्षा


         चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री ने आगामी गर्मी के मौसम को दृष्टिगत रखते जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी, विद्युत विभाग एवं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा की। साथ ही उन्होंने निर्देशित किया कि आमजन को पेयजल, विद्युत, स्वास्थ्य सेवाओं सहित मूलभूत सुविधाओं से वंचित नहीं होना पड़े। इसलिए उन्होंने संबंधित विभाग को अत्यंत गम्भीरता से कार्य करते हुए इस संबंध में विस्तृत कार्ययोजना तैयार करने की हिदायत दी। साथ ही उन्होंने जलापूर्ति व्यवस्था के बारे में जानकारी लेते हुए कहा कि कोई भी पीने के पानी से प्यासा एवं वचित न रहे विभाग ऐसे प्रयास करें। ताकि लोगों को गुणवत्तापूर्ण एवं स्वच्छ जल पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हो सकें।


      प्रभारी मंत्री ने विद्युत विभाग की समीक्षा करते हुए कहा कि गर्मी के दौरान आमजन को पर्याप्त बिजली मिले, किसी को विद्युत कटौती के कारण कोई परेशानी नहीं झेलनी पड़े इस पर विशेष ध्यान देने के संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।


      इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्स अधकारी से जिले में स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में विभाग द्वारा अब तक किये जा रहे कार्यो पर विस्तृत चर्चा की एवं संबंधित अधिकारी से जिले में संचालित पीएससी, सीएससी एवं जिला अस्पतालों में स्वीकृत एवं कार्यरत पदों की जानकारी लेते हुए चिकित्सालयों में रिक्त पदों को शीघ्र भरने पर विशेष जोर दिया।


      जिला कलक्टर प्रताप सिंह ने विभागीय कार्यों की प्रगति की जानकारी देते हुए बताया कि जिला स्तर पर बजट घोषणाओं की नियमित मॉनिटरिंग की जा रही है। साथ ही, साप्ताहिक बैठक में इनकी विस्तृत समीक्षा भी की जाती हैं।


टिप्पणियाँ