रविवार, 31 मार्च 2019

लुटेरी दुल्हन तीन साल बाद आई पुलिस की गिरफ्त में, 4000 का था इनाम

लुटेरी दुल्हन तीन साल बाद आई पुलिस की गिरफ्त में, 4000 का था इनाम

लुटेरी दुल्हन तीन साल बाद आई पुलिस की गिरफ्त में, 4000 का था इनाम
राजस्थान के बूंदी जिले में नवलपुरा गांव से तीन साल पहले ससुराल पक्ष के लोगों को चकमा देकर फरार हुई लुटेरी दुल्हन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस लुटेरी दुल्हन पर 4000 रूपए का ईनाम भी था. इन्द्रगढ़ थाना पुलिस इस लुटेरी दुल्हन को पिछले तीन साल से खोज रही थी.

पुलिस गिरफ्त में आई लुटेरी दुल्हन, सोनू उर्फ सोनिया उर्फ कमला ने तीन साल पहले दलाल की मदद से नवलपुरा निवासी महावीर मीणा से मोटी रकम लेकर शादी की थी. बाद में पति और ससुराल पक्ष के लोगों को चकमा देकर फरार हो गई थी. मामले में पीङ़ित पति महावीर मीणा ने वर्ष 2016 में इऩ्द्रगढ़ थाने में मुकदमा दर्ज करवाई थी. बाद पुलिस ने दलाल व लुटेरी दुल्हन के कुछ साथियों को गिरफ्तार कर लिया था. लेकिन दुल्हन स्वंय पुलिस की पकड़ में नही आ पाई थी.

तीन साल से फरार चल रही लुटेरी दुल्हन को गिरप्तार करने के लिए बूंदी जिला पुलिस द्वारा 4000 रु का ईनाम घोषित किया गया था. ऐसे में पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता द्वारा थाना प्रभारी पुरुषोतम महरिया के नेतृत्व में गठित टीम ने लुटेरी दुल्हन को पकड़ने में सफलता हासिल की है.

बाड़मेर, ध्वजारोहण के साथ तिलवाड़ा पशु मेला प्रारंभ जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने विधिवत पूजा अर्चना कर ध्वजारोहण किया

बाड़मेर, ध्वजारोहण के साथ तिलवाड़ा पशु मेला प्रारंभ
जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने विधिवत पूजा अर्चना कर ध्वजारोहण किया

बाड़मेर, 31 मार्च। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने रविवार को तिलवाड़ा पशु मेले का विधिवत पूजा अर्चना एवं ध्वजारोहण के साथ शुभारंभ किया। इससे पहले सैकड़ांे लोगांे की उपस्थिति मंे डाक बंगले से जिला कलक्टर गुप्ता की अगुवाई मंे ढोल नगाड़ांे के साथ ध्वज पोल मेला मैदान मंे ले जाया गया।
जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने पूजा-अर्चना के उपरांत तिरंगा फहराकर तिलवाड़ा मेले की शुरूआत की। इससे पहले पंडित जोगराज दवे एवं गिरीश कुमार ने पूजा-अर्चना करवाई। इस दौरान पुलिस के जवानांे ने गार्ड आफ आनर दिया। उपस्थित ग्रामीणों एवं मेलार्थियों ने मल्लीनाथ के जयकारे लगाए। इसके उपरांत जिला कलक्टर गुप्ता ने मेला परिसर का भ्रमण कर व्यवस्थाआंे का जायजा लिया। उन्हांेने उपखंड अधिकारी एवं मेलाधिकारी को पशुपालकांे एवं दुकानदारांे को समुचित सुविधाएं मुहैया कराने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि जिला प्रशासन एवं मेला कमेटी की ओर से पशुपालकांे एवं आमजन को बेहतरीन व्यवस्थाएं उपलब्ध करवाने का प्रयास किया है। किसी भी प्रकार की दिक्कत होने पर प्रशासनिक अधिकारियांे से संपर्क किया जा सकता है। उन्हांेने तिलवाड़ा पशु मेले की व्यवस्थाआंे का जायजा लेने के साथ पशुआंे के लिए चारे-पानी की माकूल व्यवस्था करने तथा बाहर से आने वाले पशुपालकांे को किसी तरह की समस्या नहीं हो, यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। रहे। जिला कलक्टर गुप्ता ने मेले के इतिहास के बारे मंे भी जानकारी ली। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने इस दौरान कोलायत से आए काजलिया ऊंट एवं सीकर से आए भंवरलाल भाखर के ऊंट एवं घोड़ी के नृत्य को भी देखा। साथ ही ऊंट के नृत्य को देखकर प्रोत्साहन स्वरूप 500 रूपए भी दिए। उन्हांेने तिलवाड़ा पशु मेले मंे पहुंचे 1200 किलो वजनी भैसे भीम को भी देखा। भीम के मालिक जवाहरलाल और अरविंद जांगिड़ ने बताया कि उसकी देखभाल के लिए 4 लोगों को लगा रखा है। सुबह-शाम 1-1 किलो सरसों के तेल से उसकी मालिश की जाती है। रोज 6 किमी वॉक करवाई जाती है। महीने में दो बार भीम के बालों की ट्रिमिंग की जाती है। इस दौरान बालोतरा उपखंड अधिकारी रोहित कुमार, विकास अधिकारी रामेश्वरलाल, मेलाधिकारी अमीलाल सारण, सरपंच शोभसिंह, जबरसिंह, पूर्व सरपंच गोपीकिशन पालीवाल समेत विभिन्न जन प्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। तिलवाड़ा पशु मेले मंे देश के विभिन्न स्थानांे से पशु पालक ऊंट, घोड़े, बैल लेकर पहुंच रहे है। मालानी नस्ल के घोड़े खासी तादाद मंे पहुंचे है। मेले के दौरान पशुपालन विभाग की ओर से विभिन्न प्रतियोगिताआंे का भी आयोजन कराया जाएगा। प्रशासन की ओर से मेले में बिजली, पानी की समुचित व्यवस्था की गई है। मेले में अब तक 200 से अधिक दुकानें लग चुकी हैं। अस्थायी होटल, रेस्टोरेंट, पशु शृंगार, लोहा, स्टील सहित अन्य जरूरत के सामान की दुकानें लगने के साथ ही मनोरंजन, खरीदारी के लिए मेलार्थी यहां पहुंच रहे हैं। मेले मंे खासी रौनक देखी जा रही है। इस मेले मंे काजलिया ऊंट के साथ भीम भैसा एवं घोड़े विशेष आकर्षण के केन्द्र बने हुए है। पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक एवं मेला अधिकारी डा.अमीलाल सारण ने बताया कि मेला परिसर मंे पशुपालकांे के लिए माकूल इंतजाम करने के साथ चैकियांे की स्थापना की गई है।
देश के विभिन्न स्थानांे से मेले में पहुंचे लोग- तिलवाड़ा पशु मेले में देश के विभिन्न स्थानांे से बड़ी संख्या में मेलार्थी पहुंचे है। मेलार्थियों ने मेले में घूम फिरकर पशुओं को निहारा। मेले में लगी दुकानों पर मोल भाव करने के साथ जरूरत के सामान की खरीदारी की। वहीं आईसक्रीम, मिठाई, चाटपकौड़ी खाने का आनंद उठाया। सुबह एवं शाम के समय घुड़दौड़ मैदान पर बड़ी संख्या में लोग उमड़े। इन्होंने अश्वपालकों की रेस देखने का आनंद उठाया। वहीं मेले में पहुंचे पशु व्यापारियों ने पशुओं का मोल भाव किया।
मतदाता जागरूकता की जानकारी दीः स्वीप के तहत चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता के तहत जिला स्तरीय स्वीप टीम के प्रतिनिधि हितेश मूंदड़ा मंे मेलार्थियांे को मतदाता जागरूकता का संदेश का देते हुए लोकसभा चुनाव मंे 29 अप्रैल को मतदान करने की अपील की। उन्हांेने काजलिया ऊंट के जरिए आमजन को मतदान के लिए प्रेरित किया।

*बाड़मेर मानवेन्द्र सिंह ने चंचल प्राग मठ महंत से लिया आशीर्वाद

*बाड़मेर मानवेन्द्र सिंह ने चंचल प्राग मठ महंत से लिया आशीर्वाद 

बाड़मेर जैसलमेर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार कर्नल मानवेन्द्रसिंह ने उम्मीदवार घोषित होने के बाद पहली बार बाड़मेर आने पर स्थानीय चंचलप्राग मठ में दर्शन पूजन कर पूज्य महंत श्री शम्भूनाथ जी से आशीर्वाद लिया । विधायक मेवाराम जैन पूर्व प्रधा मूलाराम मेघवाल सहित कई कार्यकर्ता थे ।*

जयपुर डकैतों को राशन व सामान देने वाला 5 जिन्दा कारतूस 315 बोर सहित गिरफ्तार*

जयपुर  डकैतों को राशन व सामान देने वाला 5 जिन्दा कारतूस 315 बोर सहित गिरफ्तार*

जयपुर 31 मार्च । करौली जिले की थाना मासलपुर पुलिस ने डकैतों को राशन व अन्य सामान उपलब्ध कराने वाले आरोपी को  5 जिन्दा कारतूस 315 बोर सहित गिरफ्तार गिरफ्तार किया है।
      पुलिस अधीक्षक करौली प्रीति चन्द्रा ने बताया कि 29 शुक्रवार को मासलपुर थाने के थानाधिकारी श्री श्रवण पाठक  को दौराने बूथ चैकिंग एवं एडीएफ गश्त जरिये मुखबिर सूचना मिली की दो व्यक्ति मोटर साईकिल से डकैत रामलखन को राशन व सामान देने जंगल में ध्रुवघटा की ओर गये है ।
     उन्होंने बताया कि सूचना पर ध्रुवघटा के जंगल में दौराने तलाश दो मोटर साईकिल व पांच आदमी आपस में बातें करते दिखाई दिये जिन्हे घेरा देकर पकडने का प्रयास किया तो डकैत रामलखन व तीन अन्य व्यक्ति मोटर साईकिलों को लेकर जंगल में भाग गये । एक व्यक्ति को पकडा व नाम पता पूछा तो अपना नाम शिवराम पुत्र श्री रामस्वरूप गुर्जर निवासी बिरजा थाना सरमथुरा को होना बताया व उसके पास में मिले बैग को चैक किया तो बैग के अन्दर खाने- पीने का सामान व एक जोडी कपडे आर्मी कलर के व 5 जिन्दा कारतूस 315 बोर मिले, जिन्हे जप्त कर आरोपी को  गिरफ्तार किया गया। 

जैसलमेर राजपूत छात्रावास के छात्र संस्कार वान- युवराज चैतन्यराजसिंह जवाहिर राजपूत छात्रावास का वार्षिकोत्सव 2019 कार्यक्रम सम्पन्न

जैसलमेर राजपूत छात्रावास के छात्र संस्कार वान- युवराज चैतन्यराजसिंह
जवाहिर राजपूत छात्रावास का वार्षिकोत्सव 2019 कार्यक्रम सम्पन्न


जैसलमेर। स्थानीय श्री राजपूत सेवा समिति जैसलमेर द्वारा श्री जवाहिर राजपूत छात्रावास जैसलमेर में वर्ष 2019 का वार्षिक उत्सव कार्यक्रम रविवार को छात्रावास प्रागण में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे युवराज चैतन्यराजसिंह ने कार्यकम्र को संबोधित करते हुए कहा कि राजपूत छात्रावास में पढ रहे छात्र संस्कार वान है उन्होंने कहा कि उक्त छात्रावास में पढने वाले छात्रों ने सरकारी नौकरी भी प्राप्त कर छात्रावास व समाज का नाम रौषन किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक डाॅ जितेन्द्रसिंह ने कहा कि आज का दिन छात्रावास के लिए हर्ष का दिन है आज वर्ष भर में की गई गतिविधियों का आंकलन किया गया। उन्होंने कहा कि षिक्षा एक बहुत ही आवष्यक वस्तु है जो मनुष्य का चरित्र निर्माण का काम करती है। उन्होनंे कहा कि हमारा समाज गौरवषाली,संस्कारित रहा है। उन्होनंे छात्रों को कठीन परिश्रम व लक्ष्य निर्धारण कर आगे बढने की प्रेरणा दी, उन्होने कहाॅ कि हमारा समाज देष ही नही विष्व में अपनी विषिष्टि पहचान रखती है, कार्यक्रम को पूर्व विधायक छोटूसिंह भाटी,डीवाईएसपी सवाईसिंह पिथला,प्रधानाचार्य घनष्याम गोस्वामी,योगेन्द्रसिंह सिहडार ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर स्वागत उदृबोधन राजपूत सेवा समिति के कोषाध्यक्ष महिपालसिंह डांगरी द्वारा दिया गया तथा उन्होंने सभी आगन्तुक अतिथियों का श्रीराजपूत सेवा समिति की ओर से स्वागत अभिनन्दन किया। कार्यक्रम के अंत में श्रीराजपूत सेवा समिति के सचिव एडवोकेट सवाईसिंह देवडा ने सामाजिक क्षेत्र में काम करने वाले कार्यकर्ताओं से कहा कि हमे अपने त्याग के लिए प्रतिफल की आषा नहीं रखनी चाहिए वही त्याग सात्विक होता है। उन्होंने कहा कि समाज सेवा करने वाले को प्रषंसा सम्मान व यष की अभिलाषा त्याग देनी चाहिए अगर ऐसा करते है तो समाज सेवा नहीं वह स्वार्थ हो जाएगा। अंत में सभी आगन्तुक अतिथियों का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का संचालन गोपालसिंह लोद्रवा व महिपालसिंह द्वारा किया गया।
कार्यक्रम का षुभारंभ
जवाहिर राजपूत छात्रावास प्रांगण में आयोजित वार्षिक उत्सव कार्यक्रम का षुभारंभ अतिथियों द्वारा महारावल जवाहरसिंह व गिरधरसिंह के चित्र के सम्मुख माल्यार्पण दीप प्रज्जवलित कर सरस्वती वंदना छात्रावास के छात्रगणों द्वारा किया गया। छात्रावास व्यवस्थापक विषनसिंह लौद्रवा ने वर्ष भर छात्रावास की गतिविधियों का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया गया। उन्होंने कहा कि छात्रावास के छात्रों में अनुषासन रखना हमारी पहली प्राथमिकता हैे। उन्होंने कहा कि छात्रावास में अध्ययन करने वाले छात्र 6 घण्टे नियमित स्वाध्याय करते है। कार्यक्रम में क्षत्रिय कुल में जन्म दिया प्रभु प्रार्थना छात्रावास के छात्र पूर्णसिंह व सहगीत भय मुझको नहीं है अवसान का समुन्द्रसिंह केषरसिंह का तला द्वारा प्रस्तुत किया गया।
देष भक्ति गीत व नाटकों की प्रस्तुतीश्री जवाहिर राजपूत छात्रावास प्रागण में आयोजित वार्षिक उत्सव समारोह में छात्रावास के छात्रगणों द्वारा विभिन्न देष भक्ति गीत एवं देष भक्ति से ओत प्रोत नाटकों का मंचन किया गया।
हौनहारों को पुरस्कार वितरित
छात्रावास प्रांगण में आयोजित वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में राजपूत छात्रावास के छात्रगणों के साथ ही छात्रावास प्रांगण में विभिन्न गतिविधियों में सहयोग करने वाले भामाषाहों को भी सम्मानित किया गया।
इन्होंने की घोषणा
सेवा निवृत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सवाईसिंह पिथला ने प्रतिवर्ष एक लाख रूपये,स्वरूपसिंह कुण्डा,जितेन्द्रसिंह पूनमनगर,रापजूत पुलिस स्टाफ ने छात्रावास परिसर में एक-एक कमरा बनाने की घोषणा की।

कर्नल मानवेन्द्र सिंह दो दिवसीय दौरे पर जेसलमेर सोमवार को पहुंचेंगे*

कर्नल मानवेन्द्र सिंह दो दिवसीय दौरे पर जेसलमेर सोमवार को पहुंचेंगे*

*श्री लक्ष्मीनाथ मन्दिर से करेंगे विधिवत प्रचार,विभिन दर्शनीय स्थलों पे देंगे धोक*

जेसलमेर लोकसभा चुनाव मे बाडमेर जेसलमेर से कांग्रेस प्रत्यासी कर्नल मानवेन्द्र सिंह दो दिवसीय प्रवास पर सोमवार को जेसलमेर पहुंचेंगे।।

मानवेन्द्र सिंह सोमवार 11 बजे फतेहगढ़ जेसलमेर पहुंचेंगे। जंहा  कांग्रेस कमिटी द्वारा उनका भव्य स्वागत किया जायेगा ,यहाँ से वो देग राय मंदिर ,तेम्बड़ेराय मंदिर पहुंच पूजा अर्चना क्र कार्यकर्ताओ से चर्चा करेंगे ,शाम पांच बजे  वो लक्ष्मीनाथ जी मन्दिर जाएंगे।विधिवत पूजा पाठ कर आरती में भाग लेंगे ,प्रचार का आगाज़ करेंगे। इसके बाद बिभिन धार्मिक स्थलों पर धोक देन जाएंगे।अगले दिन ग्यारह बजे कांग्रेस कार्यालय में कार्यकर्ताओ की बैठक लेंगे , सोमवार और मंगलवार दो दिवसीय जेसलमेर प्रवास पर रहेंगे।

धौलपुर नाबालिक का बनाया अश्लील क्लिप, 11 वर्षीय बालिका के साथ ज्यादती

 धौलपुर नाबालिक का बनाया अश्लील क्लिप,
11 वर्षीय बालिका के साथ ज्यादती  

धौलपुर  जिला मुख्यालय थाना थाना सदर के प्रभारी विजय मीणा को जिले के सैपऊ थाने के गांव तसीमो में नावालिग की अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की घटना की गई है, जबकि मनिया थाने में 11 वर्ष की बालिका के साथ उसके पड़ोसी 15 वर्षीय नाबालिग व्दारा ज्यादती की है, जिसकी पुलिस तफतीश कर रही है।
 एएसपी राजेंद्र वर्मा ने बताया कि सैपऊ थाने में तसीमो के एक ग्रामीण ने प्राथमिकी दर्ज कराई है जिसमें दो व्यक्तियों को नामजद किया गया है। जबकि दो अज्ञात है। प्राथमिकी में कहा गया है वह मुंबई में मजदूरी करता है, जिसकी अनुपस्थिति गांव में रह रही उसकी नावालिग बेटी का अश्लील वीडियो बनाकर वायरल कर दिया गया है तथा वीडियो की क्लिप उसे भी भेजी गई है। सूचना पर वह गांव पहुंचा तो बेटी ने अपने पिता को सारी बातों का खुलासा किया। बालिका की अश्लील क्लिप लगभग ढाई महीने पहले बनाई गई थी। इस मामले में दो अग्यात हैं ।
 एएसपी वर्मा ने बताया के जिले के मनिया थाने में 15 वर्ष के नाबालिग में 11 वर्ष की बालिका के साथ ज्यादती की है इस मामले की जांच की जा रही है।

बाड़मेर डम्पर चोरी के दो आरोपीयो को गिरफतार करने में सफलता

बाड़मेर  डम्पर चोरी के दो आरोपीयो को गिरफतार करने में सफलता

              दिनांक 20.11.2018 को प्रार्थी श्री श्रवण कुमार पुत्र चैथाराम जाति जाट निवासी दुदा बेरा ने पुलिस थाना पचपदरा पर रिपोर्ट दी थी कि मैं मुढण कंट्रस्टान कम्पनी के रिफाईनरी पचपदरा मे चल रहे काम को देखता हूं तथा कम्पनी के नाम से चल रहे सभी वाहनो का ओथोराईज मालिक हूं। रिफाईनरी क्षेत्र पचपदरा मे मेरा काम चल रहा है, जहां पर डम्पर सहित कई वाहन लगे हुये है, दिनांक 19.11.2018 को डम्पर आर जे 19 जी ई 5620 को साईड से कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया तब हमने हमारे स्तर पर आसपास क्षेत्र मे तलाष की मगर कोई सुराग नही लगा उक्त डम्पर को चालक मोहम्मद आरिफ चलाता था। जो उक्त डम्पर को साईड पर खडा करके खाना खाने चला गया था वगैरा रिपोर्ट पर अज्ञात मुलजिमान के विरूद्व प्रकरण दर्ज कर जांच व तलाष शुरू की गई। वर्तमान मे पचपदरा के रिफायनरी एरिया का कार्य प्रगति पर होने व कार्य सम्पन हेतू काफी वाहन लगे होने पर प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए श्रीमती राषि डोगरा डूडी पुलिस अधीक्षक बाड़मेर के निर्देषानुसार श्री रतनलाल भार्गव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा व छुगसिह सोढा वृताधिकारी वृत बालोतरा के पर्यवेक्षण व निकटतम सुपरविजन मे श्रीमती सरोज चैधरी उपनिरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना पचपदरा के नेतृत्व मे थाना पर टीम का गठन किया जाकर, चोरी गये वाहन की संघन तलाष पतारसी हेतू मुखबीर मामुर कर उनसे निरन्तर सम्पर्क कर चोरी गये वाहन डम्पर को बरामद कर मुलजिमान पूराराम पुत्र जगुराम जाति जाट उम्र 20 निवासी नेतराड पुलिस थाना चैहटन व मूलाराम पुत्र भैराराम जाति जाट उम्र 19 साल निवासी खोखसर पुलिस थाना गिडा को दिनांक 30.03.19 को गिरफतार करने में सफलता प्राप्त की गई। गिरफतार सुदा दोनो मुलजिमान को पेष अदालत किया जाकर गहनता से पुछताछ की जा रही है, पुछताछ से और भी वाहन चोरी की वारदातो मे सफलता मिलने की संभावना है।

         

जैसलमेर पुलिस थाना रामगढ़ द्वारा ट्रेक्टर ठग गिरोह का 01 अभियुक्त गिरफ्तार*



जैसलमेर पुलिस थाना रामगढ़ द्वारा  ट्रेक्टर ठग गिरोह का 01 अभियुक्त गिरफ्तार*

    *घटना का संक्षिप्त विवरण*
             दिनांक 01.03.2019 को मुस्तगीस श्री गोरधनसिह पुत्र हजारसिह जाति राजपूत उम्र 31 साल निवासी जोगो पुथा रामगढ ने धोखा से ट्रैक्टर ले जाने की एक रिपोर्ट दी थी, मुस्तगीस की रिपोर्ट पर थाना पर मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया, व टीम गठित कर मुल्जिमों की तलाश शुरू की गयी।

*पुलिस टीम का गठन*
            जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. किरन कंग द्वारा प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए मुल्जिमानो को तुरंत दस्तयाब हेतु थानाधिकारी को दिये गये। जिस पर  थानाधिकारी पुलिस थाना रामगढ़ कान्तासिह ढिल्लो  के नेतृत्व में एक टीम गठित की जाकर टीम के द्वारा अथक प्रयास कर नामजद आरोपी बलजीतसिह पुत्र बलवन्तसिह जाति मजबीसिख निवासी 3 एसएम पुथा छतरगढ जिला बीकानेर को गिरफतार किया गया व प्रकरण में शरीक शेष मुल्जिमान की तलाश जारी है।

*मुल्जिम बलजीतसिंह ने पूछताछ के दौरान खोले राज*
           मुल्जिम बलजीतसिह ने पूछताछ के दौरान बताया कि मुझे पहले सौदा करने भेजते है फिर में सौदा तय करने की जिम्मेदारी लेता था, और ट्रेक्टर मालिक के घर जाकर उनको विष्वास में लेता था, तथा कच्चे कागजो पर लिखा पढी कर ट्रेक्टर जसवन्तसिह, लखवीरसिह, हरीशसिह को दिलवा देता था, वो आगे कितने में बेचते थे, मेरे को पता नहीं है, मेरे को एक ट्रेक्टर के पीछे 2000-3000 रूपये देते थे, हमने वारदाते और भी की है मुझे थाना व जगह का पता नहीं है जसवन्तसिह,लखवीरसिह व हरीशसिह लगभग 40 ट्रेक्टर जोधपुर व बीकानेर संभाग में से लेकर आगे बेचे है। कहां कहां बेचे है वो उनको पता है, मैं लगभग 10 वारदातो में साथ में था।
   
*मुख्य गिरोह का सरगना हरीशसिंह* -
           मुल्जिम बलजीतसिह से पूछताछ की गयी तो दौराने पूछताछ बताया कि मेरे साथ जसवन्तसिह निवासी 7 आरजेएम पुथा घडसाना जिला श्रीगंगानगर, लखवीरसिह निवासी 13 एपीडी पुथा रामसिंहपुर जिला श्रीगंगानगर , हरीशसिहं निवासी 4 केएसए बाण्डा पुथा अनूपगढ जिला श्रीगंगानगर साथ में थे। मैं इन सबको ट्रेक्टर दिलवाता था, तथा ये आगे बेचते थे इनके खिलाफ पुथा महाजन, पुथा भानीपुरा, पुथा हनुमागढ जंक्षन, पुथा छतरगढ, पुथा अनूपगढ, पुथा सांडवा,पुथा छतरगढ पुथा रामगढ में मुकदमें दर्ज है।

सिरोही:फाइटर प्लेन के क्रैश होने का मामला

सिरोही:फाइटर प्लेन के क्रैश होने का मामला


 राजस्थान के जोधपुर में आज सुबह भारतीय वायुसेना का मिग-27 UPG विमान क्रैश हुआ। बता दें इससे पहले 8 मार्च को राजस्थान के बीकानेर में भी मिग-21 विमान क्रैश हुआ था।

पायलट सुरक्षित होने सूचना,अभी तक नहीं हुई है पुष्टि,पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर,शिवगंज के गोडाना के समीप का है मामला

शनिवार, 30 मार्च 2019

जैसलमेर राजस्थान दिवस के उपलक्ष्य में फुटबॉल मैत्री मैच का आयोजन

जैसलमेर राजस्थान दिवस के उपलक्ष्य में फुटबॉल मैत्री मैच का आयोजन

जैसलमेर  राजस्थान स्थापना दिवस पर जिला फुटबॉल संघ द्वारा वार्षिक कार्ययोजनानुसार शनिवार को  स्थानीय शहीद पूनम सिंह स्टेडियम में मैत्री मैच का आयोजन किया गया।संघ के सचिव मांगीलाल सोलंकी ने बताया कि संघ अध्यक्ष युवराज चैतन्यराज सिंह के निर्देशन में राजस्थान दिवस पर यंग स्टार क्लब और शहीद पूनम सिंह क्लब के बीच मैत्री मैच का आयोजन शहीद पूनम सिंह स्टेडियम में शनिवार शाम किया गया । यंग स्टार क्लब के कप्तान लवजीत गहलोत और पूनम सिंह क्लब के कप्तान सोहनपाल सिंह ने मैच से पहले खिलाड़ियों का कार्यक्रम अतिथि अधीक्षण अभियन्ता जीत सिंह भाटी,मनोहर सिंह कुंडा,अल्लाउदीन ,खुमान सिंह से परिचय करवाया।मैत्री मैच के दौरान राजेन्द्र सिंह चौहान,चन्दन सिंह भाटी,गुलाब सिंह,श्याम सिंह,युवराज सिंह,प्रतीक सोनी,राजू सैन, सूर्या, सहित कई खेल प्रेमी मौजूद थे। मैच के श्रेष्ठ खिलाड़ी अमित कुमार रहे।।जिला खेल अधिकारी लक्ष्मण सिंह तंवर ने ख़िलाडियो की हौसला अफजाई की।मैच रेफरी की भूमिका मांगीलाल सोलंकी ने अदा की।

बाड़मेर जमियत उलेमा राजस्थान की संभाग स्तरीय सभा पचपदरा में आयोजित

बाड़मेर जमियत उलेमा राजस्थान की संभाग स्तरीय सभा पचपदरा में आयोजित


बालोतरा, 30 मार्च। अमन की बुनियाद इंसाफ है, बिना अमन देष की तरक्की असंभव है। ये उदगार पूर्व सांसद एवं जमियत के नेषनल लीडर मौलाना सैयद महमूद मदनी ने व्यक्त किए। श्री मदनी पचपदरा बाडमेर रोड स्थित मदीना होटल परिसर में जमियत उलेमा राजस्थान की संभाग स्तरीय कांफ्रेस को संबोधित कर रहे थे।
श्री मदनी ने कहा कि हमें इतिहास का स्मरण करना चाहिए। इतिहास ये बताता है कि देष के स्वतंत्रता संग्राम व देष की प्रगति सम्प्रभूता स्वाभिमान की रक्षा के लिए हमारे पूर्वजों ने अपने प्राणों की आहूति दी है और अपने खून से धरती को तिलक लगाया है। हमें भी उनके पदचिन्हों पर चलते हुए आवष्यकता पडने पर त्याग और बलिदान से परहेज नहीं करना चाहिए।
मौलाना मदनी ने मुसलमानों के लिए आरक्षण की वकालत करते हुए ये कहा कि सबके लिए समान अवसर, समान अधिकार और इंसाफ से देष मजबूत होगा अन्यथा देष में अषांति व हिंसा को रोकना संभव नहीं है। उन्होंने मुस्लिम समुदाय को नसीहत की कि वे खुद को काबिल बनाये, षिक्षा से सुसिज्जत करें और देष भावना के साथ कडी मेहनत में जुड जाएं। प्रतिस्पर्धा के जमाने में सफलता ये ही मूल मंत्र है।
सभा को संबोधित करते हुए जमियत उलेमा के प्रदेष महासचिव मौलाना अब्दुल वाहिद खत्री ने कहा कि आज देष में नफरत, मानवीय हिंसा और भेदभाव चरम पर है। ये देष के सामाजिक ढांचे के लिए खतरनाक है। धर्म और जाति के आधार पर भेदभाव से देष की षांति खतरे में पड गई है। गुर्जर और स्वर्ण समुदाय को सिर्फ एक दिन में आरक्षण देना और मुस्लिम समुदाय को लगातार नजर अंदाज करना भेदभाव का ज्वलंत उदाहरण है। संपूर्ण नागरिकों की भागीदारी से संपूर्ण विकास संभव है। उन्होंने सरकार को चेतावनी दी कि अविलंब मुसलमानों को आरक्षण दे। श्री खत्री ने मुख्यमंत्री श्री अषोक गहलोत पर मुसलमानों को नजर अंदाज करने का आरोप लगाया। 
सभा को संबोधित करते हुए राज्य के कबिना मंत्री सालेह मोहम्मद ने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद सभी कमियों को दूर किया जाएगा। कांग्रेस 36 कौमों को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है और हम सबके विकास में विष्वास रखते है। सभा को कांग्रेस लोकसभा उम्मीदवार मानवेन्द्र सिंह व पचपदरा विधायक मदन प्रजापत ने भी संबोधित किया। सभा में श्री फतेह मोहम्मद खान, पाटौदी प्रधान रषीदा बानो, मौलाना मो उमर, मौलाना हबीबुल्लाह, मौलाना बरकतुल्लाह व राज्य भर से आए बडी तादाद में जमियत उलेमा के पदाधिकारीगण मंच पर मौजूद थे। जोधपुर संभाग से आए हजारों लोंगो ने इस विषाल कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम का समापन के बाद जमियत के प्रदेषाध्यक्ष कारी मोहम्मद अमीन साहब ने देष की अमन षांति और भाईचारे के लिए दुआ करवाईं।

मानवेन्द्र सिंह को सदर ए मारवाड़ का खिताब* *बाडमेर आपसी भाईचारा हमारी थार की पहचान मानवेन्द्र सिंह*

*जमीयत उलेमा ए राजस्थान की अमन इंसाफ कॉन्फ्रेंस में मानवेन्द्र सिंह को सदर ए मारवाड़ का खिताब*

*बाडमेर आपसी भाईचारा हमारी थार की पहचान मानवेन्द्र सिंह*

बाडमेर जमीयत उलेमा के राजस्थान के बैनर तले आज पचपदरा में देश की एकता ,अखंडता , शांति,भाईचारे और सौहार्द को बढ़ावा देने और नफरत ,भेदभाव और धर्म की राजनीति के खिलाफ अमन ए इंसाफ कार्यशाला का आयोजन मौलाना सय्यद महमूद मदनी के मुख्य आतिथ्य और कर्नल मानवेन्द्र सिंह ,काबीना मंत्री साले मोहम्मद ,विधायक मदन प्रजापत,के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित हुआ।।इस कार्यक्रम में  बाडमेर जेसलमेर के सेकड़ो लोगो ने भाग लिया। कर्र्यक्रम में सभी वक्ताओं ने देश मे एकता और अखंडता को लेकर अपनेविचार रखे।।कर्नल मानवेन्द्र सिंह नेकहा की साम्प्रदायिक सद्भावना थार की संस्कृति है।।सदियों सेआप्सी सौहार्द बना हुआ हैं।।मानवेन्द्र सिंह को मंच से सदर ए मारवाड़ क खिताब दिया।

जोधपुर में धधकी केमिकल फैक्ट्री

जोधपुर में धधकी केमिकल फैक्ट्री                                                   
                      जोधपुर. शहर के बासनी औद्योगिक क्षेत्र में शनिवार अपरान्ह एक कलर फैक्ट्री धधक उठी। कलर बनाने के काम आने वाले रसायन में आग बहुत तेजी से फेली और देखते ही देखते इसने विकराल रूप धारण कर लिया। रसायनों के ड्रमों में हो रहे विस्फोटों की आवाज काफी दूरी तक सुनाई दे रही है। वहीं फैक्ट्री से उठ रहा काले धुएं का गुबार आसमान में छा रहा है। बड़ी संख्या में पहुंची दमकलें आग बुझाने में जुटी है।

*दुखद समाचार* *थार के सुप्रसिद्ध वाणी भजन गायक दानसिंह का 80 वर्ष की उम्र में निधन

*दुखद समाचार*

*थार के सुप्रसिद्ध वाणी भजन गायक दानसिंह का 80 वर्ष की उम्र में निधन*


*थार में गायन के एक युग का अंत - नहीं रहे सुप्रसिद्ध भजन गायक दानसिंह*
मारवाड़ के सुप्रसिद्ध भजन गायक दानसिंह का 80 वर्ष की उम्र में शनिवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया और इसी के साथ थार में भजन गायकीके एक युग का अंत हो गया | दानसिंह ने वीणा पर भजन गायन की शुरुआत 16 वर्ष की उम्र में की थी और निधन से एक दिन पहले तक गायन का कार्य करते रहे | दानसिंह जी गैर व्यवसायिक श्रेणी के कलाकार थे |इनके भजनों का इतना क्रेज था की  मारवाड़ के विभिन्न, मन्दिर मठ के सत्संग और अन्य जागरण कार्यक्रमों को उनके बिना अधुरा समझा जाता था |
हजारों भजन थे कंठस्थ – दान सिहजी जी पारम्परिक वाध्य यंत्र वीणा, ढोलक, कासिये, हारमोनियम आदि की संगत के साथ गायन का कार्य करते थे | आपको विभिन्न राग रागनियों, सुर-ताल-लयआदि में दक्षता प्राप्त थी | आपको हजारों तरह के भजन, कथाएँ, दोहे, लोकोक्तियों आदि कंठस्ठ थे |
जिला स्तर पर सम्मानित –आपको गणतन्त्र दिवस 2018 के अवसर पर बाड़मेर के तत्कालीन जिला कलेक्टर श्रीमान शिव प्रसाद एम. नकाते द्वारा सम्मानित किया गया | उन्हें यह सम्मान गैर व्यवसायिक श्रेणी में पारम्परिक वीणा गायन परम्परा को जीवित रखने के लिए दिया गया |
80 वर्ष की उम्र में कबीर यात्रा में रहे सक्रिय –80 वर्ष की उम्र के बावजूद दान सिंह जी ने पिछले 2 वर्षों से कबीर यात्रा में भाग लियाऔर बाड़मेर, जैसलमेर, बीकानेर, जोधपुर आदि जिलों में अपनी सुरमयी आवाज का जादू बिखेरा | इस अवस्था के बावजूद भी उनकी आवाज में श्रोताओं को भाव-विभोर करने की क्षमता कायम थी |
कई युवाओं ने सीखी वीणा गायकी – दान सिंह की गायन प्रतिभा से प्रभावित होकर जिले के कई युवाओं ने दानसिंह से पारम्परिक वाध्य यंत्रों पर गायन कार्य सीखा | दानसिंह के सिखाये हुआ कई युवा वर्तमान में बाड़मेर जिले के प्रसिद्ध गायक है और टाइम्स ऑफ़ इण्डिया के लिटरेचर फेस्टिवल में प्रस्तुती प्रदान कर चुके हैं |
आवाज अमर रहेगी – ग्रामीण विकास एवं चेतना संस्थान के सचिव विक्रम सिंह ने बताया की वे पिछले 20 वर्षो से निरंतर दानसिंह के गायन को ऑडियो-विडियो रूप में संरक्षित करने का कार्य कर रहे थे जिस कारण उनके पास दानसिंह के गायन के हजारों घंटों के रिकॉर्ड मोजूद है | 80 एवं 90 के दशक में भी जिले के कई लोगों ने दुबई आदि जगहों से ऑडियो रिकोर्डर लाकर दानसिंह के गायन को रिकॉर्ड करने का कार्य किया जिस करना उस समय के भी कई रिकॉर्ड भी मोजूद है | उनकी आवाज के ये रिकॉर्ड उन्हें हमेशा अमर रखेगें |
अंतिम संस्कार रविवार को किया जायेगा।

भाजपा टिकट वितरण में पिछड़ी,वसुंधरा राजे और शाह के बीच अटकी बाडमेर की टिकट*

*भाजपा टिकट वितरण में पिछड़ी,वसुंधरा राजे और शाह के बीच अटकी बाडमेर की टिकट*

विधानसभा चुनावों में करारी हार के झटके से अभी तक उबर नही पा रही।।लोकसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवार को लेकर संशय में है।।वसुंधरा राजे खुद कन्फ्यूज है।।कांग्रेस से मानवेन्द्र सिंह के नाम की घोषणा के बाद वसुंधरा मानवेन्द्र सिंह के सामने दमदार उम्मीदवार उतारने में जुटी है।।भाजपा ने पहले आईपीएस महेंद्र सिंह चौधरी की नाम अंतिम निर्णय कर लिया था।।इसके बाद बदले घटनाक्रम में वसुंधरा राजे को बायतु से पराजित कैलाध चौधरी में दमखम नजर आने लगा।दो रोज पूर्व कैलाश चौधरी के नाम पर सहमति के लिए देर रात तक अमित शाह के घर थी। इसके बाद फिर आईएएस ललित के पंवार,कर्नल सोनाराम चौधरी के नाम पर मंथन हुआ। मानवेन्द्र सिंह के कद का प्रत्यासी भाजपा ढूंढ रही है जिसमे जीत की संभावना हो। अमित शाह आज अपना फॉर्म भरने गांधी नगर है।ऐसे में आज देर रात तक भाजपा प्रत्यासी पर मुहर लग सकती है।।भाजपा सूत्रों की माने तो अंतिम निर्णय महेंद्र सिंह चौधरी के पक्ष में जाने की संभावना है।।भाजपा स्थानीय ककार्यकर्ताओ से भी फोन और फीडबैक ले रही है।।स्थानीय नेता इन नामो पर सहमत नजर नही आ रहे।।भाजपा के पास बाडमेर से कोई बहुत बड़ा नाम सामने नही आ रहा।।कर्नल सोनाराम का संघ विरोध कर रहा है। वही कैलाश चौधरी को जिताऊ उम्मीदवार नही मांन रहे पार्टी नेता।।अब नजर टिकी है अंतिम निर्णय पर।।अब तक के समस्त उम्मीदवारों में महेंद्र सिंह चौधरी भारी पड़ रहे है।

नाबालिग से दुष्कर्म मामले में पुलिस की लापरवाही, थानाधिकारी और एएसआई समेत चार पुलिसकर्मी निलंबित

नाबालिग से दुष्कर्म मामले में पुलिस की लापरवाही, थानाधिकारी और एएसआई समेत चार पुलिसकर्मी निलंबित
नाबालिग से दुष्कर्म मामले में पुलिस की लापरवाही, थानाधिकारी और एएसआई समेत चार पुलिसकर्मी निलंबित

चूरू जिले में 13 साल की नाबालिग को अगवा कर दुष्कर्म के आरोपी की पुलिस ​हिरासत के दौरान सड़क हादसे में मौत के मामले में हमीरवास पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है, जिसके चलते चूरू एसपी राजेन्द्र कुमार ने थानाधिकारी और एएसआई समेत चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है. लापरवाही में सामने आया कि जहां एक तरफ हमीरवास पुलिस ने मीडिया को गुमराह किया तो वहीं दूसरी तरफ पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज होने के बाद भी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया. इतना हीं नहीं थानाधिकारी ने एएसआई स्तर के अधिकारी के साथ घटनास्थल पर मुआयने के दौरान पीड़ित परिवार के साथ आरोपी को भी भेज दिया.

मामले में हमीरवास पुलिस की लापरवाही की जानकारी बीकानेर रेंज आईजी तक पहुंचने के बाद उनके निर्देश पर चूरू एसपी राजेन्द्र कुमार ने हमीरवास थानाधिकारी कृष्ण कुमार, एएसआई रामनारायण, सिपाही विक्रम व महिला कांस्टेबल मीरा को निलंबित कर दिया है. बता दें कि मामले की जांच भादरा के एएसपी को सौंपी गई है.

जानकारी के अनुसार हमीरवास थाना इलाके के इस मामले में आरोपी अनिल पीड़िता को स्कूल से ले गया था. नाबलिग लड़की के घर नहीं आने पर परिजनों ने 26 मार्च को थाने में बालिका के अपहरण का मामला दर्ज करवाया. परिजनों के सहयोग से दूसरे ही दिन पुलिस आरोपी और लड़की को थाने ले आई. थाने में बयानों के दौरान नाबलिग लड़की ने कहा कि उसके साथ बलात्कार किया गया है, इस पर पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल जांच कराई साथ ही न्यायालय में 164 के बयानों के लिए आवेदन कर दिया. ऐसे में मामला पोक्सो एक्ट में दर्ज हो गया.

शुक्रवार, 29 मार्च 2019

जैसलमेर अभाव की स्थिति में पषुधन संरक्षण के लिए होगें पुख्ता प्रबंध पषु षिविर एवं चार डिपों के लिए आॅनलाईन आवेदन पत्र 1 अप्रैल प्रस्तुत कर सकते है

  जैसलमेर,नहरबंदी के दौरान पीने के पानी का पर्याप्त

मात्रा में संग्रहण सुनिष्चित हो - जिला कलक्टर

       जैसलमेर, 29 मार्च। जिला कलक्टर नमित मेहता ने जिले में 30 अप्रैल तक हुई नहरबंदी को ध्यान में रखते हुए नहर परियोजना एवं जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे इस अवधि में लोगों व पषुधन को समय पर पीने का पानी मिलें इसके लिए हर स्तर पर पर्याप्त मात्रा में पानी का संग्रहण करवा लें इसमें किसी प्रकार की कोताही नहीं बरतें। उन्होंने कहा कि जलदाय विभाग की जितनी भी डिग्गीयां है उनको भरवा लें वहीं मोहनगढ, नाचना में जो आरडब्ल्यूआर बने हुए है उनको भी पूर्ण रूप से पानी से भरवा दें साथ ही रामसरोवर तालाब को भी नहर के पानी से कल तक भरवाने की व्यवस्था कर दें।

       जिला कलक्टर मेहता ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में नहरबंदी के दौरान पेयजल आपूर्ति व्यवस्था के बारे में जलदाय एवं नहर विभाग के अधिकारियों के साथ विस्तार से ली गई बैठक के दौरान यह निर्देष दिए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ विष्नोई, मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाष, उपखण्ड अधिकारी जैसलमेर अजय, पोकरण अनिल जैन, फतेहगढ विकास राजपुरोहित के साथ ही नहर एवं जलदाय विभाग के अधिकारी उपस्थित थें। उन्होंने जलदाय विभाग के अधिकारियों द्वारा नहरबंदी के दौरान अब तक किए गए विभिन्न जल स्त्रोंतों में पानी संग्रहण की विस्तार से समीक्षा की तो अधीक्षण अभियंता जलदाय सुरेष चंद जैन ने बताया कि जलदाय विभाग के सभी डिग्गीयों को भरवा दिया गया है वहीं पानी के बडे रिजर्व वायर भी भरवा दिए गए है साथ ही रामदेवरा में रामसरोवर तालाब को भी पानी से भरना शुरू कर दिया है जिसको कल तक भरवा दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि नहरबंदी के दौरान पीने के पानी की कमी नहीं रहेगी इसके लिए पर्याप्त मात्रा में पानी का संग्रहण कर दिया है।

       जिला कलक्टर ने नहर परियोजना के अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे नहर के निर्धारित पोण्डिग में पानी पर्याप्त मात्रा में रहें इसकी व्यवस्था पूर्ण रूप से सुनिष्चित कर लें। साथ ही यह भी निर्देष दिए कि किसी भी स्तर पर पानी की चोरी नहीं हो इसके लिए प्रभावी पेट्रोलिंग की पुलिस का सहयोग लेकर व्यवस्था सुनिष्चित करावें। उन्होंने जलदाय विभाग के अधिकारियों को भी निर्देष दिए कि पेयजल विभाग की राइजिंग लाईन से कोई भी व्यक्ति अवैध कनेक्षन लेता है तो उसके खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज करावें। उन्होंने इस व्यवस्था को प्रभावी ढंग से संपादित करने के सख्त निर्देष दिए। उन्होंने यह भी कहा कि नहरबंदी के बाद गर्मी की सीजन ज्यादा होगी इसलिए इसके बाद भी पेयजल आपूर्ति पर विषेष ध्यान दिया जाये।

       जिला कलक्टर ने उपखण्ड अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे स्वयं एक-दो दिवस में उनके क्षेत्र में जितने भी पेयजल संग्रहण के स्त्रोत है उसका मौका निरीक्षण करें। साथ ही अपने तहसीलदारों, नायब तहसीलदारों से भी इसके निरीक्षण की व्यवस्था करावें। उन्होंने यह भी कहा कि नहर विभाग द्वारा शनिवार को सांय तक पानी दिया जायेगा इसलिए जो भी पेयजल का स्त्रोत अभी भी खाली हो उसको कल तक भरवाना सुनिष्चित कर लें। उन्होंने उपखण्ड अधिकारियों को यह भी कहा कि पेयजल व्यवस्था से संबंधित कहीं भी कमी हो या कोई लाईन लीकेज एवं क्षतिग्रस्त हो उसको भी तत्काल ही दुरस्त करवाना सुनिष्चित करें। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी टीम भावना से कार्य कर नहरबंदी के दौरान पेयजल आपूर्ति सुचारू रूप से करवाना सुनिष्चित करेगें।

पेयजल परिवहन की तैयारी कर लें

      जिला कलक्टर ने बैठक के दौरान अभाव की स्थिति में जिले में अभावग्रस्त गांवों में किए जाने वाले पेयजल परिवहन व्यवस्था के बारे में भी अधिकारियों के साथ विस्तार से समीक्षा की एवं निर्देष दिए कि वे पेयजल परिवहन के स्थानों का उपखण्ड अधिकारियों के साथ बैठकर चिन्ह्किरण करवाकर पेयजल परिवहन के संबंध में अपडेट कार्य योजना तैयार कर लें ताकि जरूरत पडने पर पेयजल परिवहन करके लोगों को पीने का पानी समय पर उपलब्ध करवाया जा सकें। उन्होंने पेयजल परिवहन के संबंध में सहायता विभाग द्वारा जारी गाईडलाइन एवं दिषा निर्देषांे का विस्तार से अध्ययन करते हुए पेयजल परिवहन कराने के निर्देष दिए।

       उन्होंने उपखण्ड अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे उपखण्ड स्तरीय समिति में पेयजल परिवहन किन स्थानों पर किया जायेगा एवं कहां से किया जायेगा उसके बारे में भी अपडेट कार्य योजना बनवा दें साथ ही यह भी सुनिष्चित कर लें कि पेयजल परिवहन के संबंध में निर्धारित समय में बिल पेष हो। उन्होंने पेयजल परिवहन के रूट चार्ट के बारे में भी पूर्व में तैयारी करने के साथ ही किन लोगों से पेयजल परिवहन का सत्यापन करवाया जायेगा उसकी भी व्यवस्था कर लें। उन्होंने बताया कि पेयजल परिवहन के संबंध में दरों का निर्धारण भी कर लिया गया है। उन्होंने सर्वप्रथम ग्राम पंचायत के माध्यम से पेयजल परिवहन करवाने पर बल दिया।

       अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ विष्नोई ने बैठक में उपखण्ड अधिकारियों को इसके लिए विषेष तैयारी कर कार्य योजना बनाने पर जोर दिया। साथ ही वाहनों पर जीपीएस की व्यवस्था एवं वाहन नम्बरों की प्रभावी ढंग से माॅनिटरिंग करने पर बल दिया।

----000----

जैसलमेर अभाव की स्थिति में पषुधन संरक्षण के लिए होगें पुख्ता प्रबंध

पषु षिविर एवं चार डिपों के लिए आॅनलाईन आवेदन पत्र 1 अप्रैल प्रस्तुत कर सकते है

       जैसलमेर, 29 मार्च। जिला कलक्टर नमित मेहता ने कहा कि अभाव की स्थिति में पषुधन संरक्षण के लिए 1 अप्रैल से पषु षिविर एवं चारा डिपों स्वीकृत करने की व्यवस्था प्रारम्भ कर दी जायेगी। उन्होंने बताया कि जिन लोगों द्वारा पषुषिविर एवं चारा डिपों खोलने के लिए आॅनलाईन आवेदन पत्र प्रस्तुत किए गए है, उनको 1 अप्रैल से स्वीकृति भी कर दी जायेगी। उन्होंने बताया कि चारा डिपों एवं पषु षिविरों का संचालन सहायता विभाग की गाईड लाईन के अनुरूप किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस बार अभाव घोषित गावों में अभाव की अवधि में लघु एवं सीमान्त कृषकों द्वारा छोडे गए पषुओं के संरक्षण के लिए पंजीकृत गौषालाओं को पषु ष्ाििवर के रूप में घोषित कर पषु षिविर संचालित किया जायेगा।

       जिला कलक्टर मेहता ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार मंे आयोजित राहत प्रबंधन की समीक्षा बैठक में यह निर्देष दिए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ विष्नोई के साथ ही उपखण्ड अधिकारी उपस्थित थंे। जिला कलक्टर ने उपखण्ड अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे अपने-अपने क्षेत्र में इस प्रकार के सीमान्त एवं लघु कृषकों द्वारा छोडे गए पषुओं का सर्वे करवा लें एवं इस संबंध में लोगों को अवगत करा दें कि इस बार उन्हंे पषु षिविर एवं चारा डिपांे संचालन के लिए ीजजचेरूध्ध्ेेवण्तंरंेजींदण्हवअण्पद पर आॅनलाईन रजिस्टर करवाना अनिवार्य होगा। इसके बाद यह आवेदन पत्र संबंधित अधिकारी एक सप्ताह के भीतर जांच कर प्रस्ताव जिला कलक्टर को प्रस्तुत करेगंे ताकि समय पर स्वीकृति हो सकें।

       उन्होंने बताया कि पहली बार तीस दिन की अवधि के लिए पषु षिविर राहत सहायता हेतु स्वीकृति की जायेगी। उन्होंने सभी उपखण्ड अधिकारियों को कहा कि वे इस कार्य को प्राथमिकता से लेते हुए संपादित करावें। उन्होंने बताया कि पषु षिविरों में बडे पषु 70 रूपये तथा छोटे पषु के लिए 35 रूपये प्रतिदिन प्रति पषु के हिसाब से सहायता दी जायेगी। उन्होंने बताया कि सभी अधिकारियों को निर्धारित नाॅम्र्स के अनुसार इन पषु षिविरों एवं चारा डिपों का रजिस्टर करना होगा। उन्होंने सहायता विभाग के दिषों निर्देषों के अनुरूप पषु षिविर एवं चारा डिपांे संचालकों को रजिस्टरों का संधारण भी करवाने के निर्देष दिए।

       अतिरिक्त जिला कलक्टर विष्नोई ने कहा कि अधिकारियों को इस कार्य को पूर्ण गंभीरता के साथ लेकर करना है साथ ही इनकी फोटोग्राफी एवं विडियोग्राफी भी करवाने के निर्देष दिए। उन्होंने यह भी कहा कि चारे का परिवहन निर्धारित तोल के अनुरूप ही वाहनों में हो इस बात का ध्यान रखें। साथ ही वाहनों के नम्बरांे की भी सघनता से जांच कर प्रभावी माॅनिटरिंग व्यवस्था सुनिष्चित करें।

----000----

लोकसभा चुनाव-2019

चुनाव के कार्य को प्राथमिकता के साथ समय

पर संपादित करें अधिकारी - जिला निर्वाचन अधिकारी

       जैसलमेर, 29 मार्च। जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) नमित मेहता ने निर्वाचन से जुडे अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे लोकसभा चुनाव-2019 से संबंधित जो कार्य उनको सौंपें गए है उनको गंभीरता के साथ समय पर संपादित करवाना है। उन्होंने चुनाव के संबंधित अब तक की गई गतिविधियों एवं कार्यो की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने उपखण्ड अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे बूथ लेवल अधिकारियों के माध्यम से शीघ्र ही मतदाता फोटो परिचय पत्रों का वितरण करवाना सुनिनिष्चत कर लें। साथ ही नाम जोडने के लिए जो आॅनलाईन आवेदन पत्र आते है उनमें समय पर कार्यवाही सुनिष्चित करें।

       जिला निर्वाचन अधिकारी मेहता ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित चुनाव कार्यो की समीक्षा बैठक के दौरान यह निर्देष दिए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ विष्नोई, मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाष, उपखण्ड अधिकारी जैसलमेर अजय, पोकरण अनिल जैन, फतेहगढ विकास राजपुरोहित के साथ ही अन्य अधिकारी उपस्थित थें। उन्होंने उपखण्ड अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे सोमवार तक सेडो एरिया का चिन्ह्किरण करने, क्रिटिकल एवं वनरेबल मतदान केन्द्रों का प्रमाणीकरण कर सूचना उपलब्ध करवा दें। उन्होंने मतदान केन्द्रों की व्यवस्था, संचार की स्थिति व्यवस्था के बारे में भी अपग्रेड सूचना प्रस्तुत करने, विकास अधिकारियों के माध्यम से मतदान केन्द्रों पर सभी व्यवस्थाएं समय रहते सुनिष्चित करवाने के निर्देष दिए।

       उन्होंने निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कलैण्डर के अनुसार कार्य संपादित करने पर जोर दिया। वहीं कहा कि अभी तक जिन मतदान केन्द्रों पर विद्युत की व्यवस्था नहीं है उसकी भी सूची शीघ्र उपलब्ध करवाने के निर्देष दिए। उन्होंने वीएसटी एवं एफएसटी को निरीक्षण के रूप में क्रियाषील बनाने पर विषेष जोर दिया एवं कहा कि वे अवैध नगद एवं सामान परिवहन के वाहनों की कडी चैकिंग सुनिष्चित करें। उन्होंने गूगल ड्राइव पर समय पर सूचना अपग्रेड करने पर जोर दिया। उन्होंने सहायक निदेषक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता को पीडब्ल्यूडी वोटरर्स की सूची शीघ्र ही संबंधित एआरओ को उपलब्ध करवाने के निर्देष दिए। उन्होंने सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को संबंधित उप अधीक्षक एवं थानाधिकारियों के साथ बैठक कर क्रिटिकल एवं वनरेबल स्थलों की सूची तैयार करने के निर्देष दिए।

       जिला निर्वाचन अधिकारी ने स्वीप गतिविधियांे को और अधिक प्रभावी ढंग से संचालित करवाने के लिए उपखण्ड अधिकारियांे को लीडरषिप के रूप में कार्य करने पर जोर दिया। उन्होंने मतदाता जागरूकता के सभी कार्यक्रमों में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिष्चित कराने, कार्यक्रम आयोजन की फोटोग्राफी एवं विडियोग्राफी भी करवाने के निर्देष दिए।

       अतिरिक्त जिला कलक्टर विष्नोई ने बैठक में चुनाव के संबंध में किए जाने वाले कार्यो के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की एवं कहा कि वे इन कार्यो को समय पर करवाना सुनिष्चित करें। उन्होंने समय पर वोटर स्लीप की प्रिन्टिग करवाने के निर्देष दिए। उन्होंने सर्विस वोटर एवं ईटीपीएस के संबंध में भी समय पर कार्यवाही करने पर जोर दिया।

       मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं नोडल अधिकारी स्वीप ओमप्रकाष ने स्वीप गतिविधियों के कार्यक्रमों की रिपोर्टिंग समय पर भिजवाने के साथ ही चुनावी पाठषालाओं का आयोजन करवाने की आवष्यकता जताई। उन्होंने बताया कि प्रत्येक विघानसभा क्षेत्र में 25 बूथों पर 10 प्रतिषत तथा विधानसभा चुनाव 2018 के दौरान सबसे कम वोटर टर्न आउट रहा है ऐसे 10 मतदान केन्द्रों पर वोटर टर्न आउट बढाने के लिए विषेष कार्यक्रम आयोजित कराने पर जोर दिया। उन्हांेने स्वीप की कार्य योजना को ग्राउण्ड लेवल पर संपादित करने पर विषेष बल दिया।

----000----

लोकसभा चुनाव- 2019

पीठासीन एवं प्रथम मतदान अधिकारियों का प्रथम प्रषिक्षण आज

आई.डी कार्ड लाना अनिवार्य, अनुपस्थिति पर होगा निलम्बन

जैसलमेर, 29 मार्च। जिले में लोकसभा चुनाव-2019 के लिये नियुक्त 1 से 400 तक के पीठासीन अधिकारियों एवं प्रथम मतदान अधिकारियों का प्रथम प्रषिक्षण 30 मार्च को प्रातः 9 से सांय 6 बजे तक प्रथम प्रषिक्षण पाॅलीटेक्निक काॅलेज रामगढ रोड जैसलमेर में रखा गया है। इसी प्रकार 401 से 810 तक के पीठासीन अधिकारियों एवं प्रथम मतदान अधिकारियो ंका प्रथम प्रषिक्षण 31 मार्च को प्रातः 9 से सांय 6 बजे तक प्रथम प्रषिक्षण पाॅलीटेक्निक काॅलेज रामगढ रोड जैसलमेर में रखा गया है।

जिला निर्वाचन अधिकारी नमित मेहता ने सभी पीठासीन एवं प्रथम मतदान अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे अनिवार्य रूप से प्रषिक्षण में उपस्थित होकर गंभीरता के साथ प्रषिक्षण प्राप्त करें। उन्होंने यह भी हिदायत दी कि कोई भी पीठासीन एवं मतदान अधिकारी प्रषिक्षण में अनुपस्थित रहेगा तो उसके विरूद्व निर्वाचन नियमों के तहत अनुषासनात्मक कार्यवाही के साथ ही निलंबन तक की कार्यवाही अमल में लाई जायेगी जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी उनकी होगी।

प्रषिक्षण प्रभारी डाॅ. बी.एल.मीणा ने बताया कि दक्ष प्रषिक्षकों द्वारा सभी पीठासीन एवं प्रथम मतदान अधिकारियों को सैद्वांतिक एवं प्रायोगिक प्रषिक्षण प्रदान किया जायेगा। उन्होंने बताया कि सभी मतदान अधिकारियों को अपने साथ अपना वोटर आईडी कार्ड अनिवार्य रूप से लाना होगा।

----000----

पषुषिविर एवं चारा डिपों संचालन के लिए आवेदन पत्र आॅनलाईन करना होगा

       जैसलमेर, 29 मार्च। जिले में अभाव की स्थिति में शुरू किए जाने वाले पषुषिविर एवं चारा डिपो का संचालन किया जाना है। जिला कलक्टर नमित मेहता ने बताया कि इस बार पषु षिविर एवं चारा डिपों संचालन के लिए संचालक को स्वयं को आॅनलाईन आवेदन पत्र ीजजचेरूध्ध्ेेवण्तंरंेजींदण्हवअण्पद पर पंजीयन करना होगा। इसके लिए आवेदक को अपने आधार से एसएसओ यूजर आईडी बनानी होगी।

       जिला कलक्टर ने बताया कि कउपे के माध्यम से आवेदन किया जा सकेगा। यह आवेदन 1 अप्रैल 2019 को प्रातः 11 बजे से प्रारम्भ किया जावेगा। उन्होंने बताया कि पषुषिविरों को आवेदन करते समय पंजीयन प्रमाण पत्र एवं शपथ पत्र, (प्रारूप संलग्न) पीडीएफ फाॅमेट में अपलोड करना आवष्यक होगा।

       अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ विष्नोई ने बताया कि पषु षिविर एवं चारा डिपों संचालन के लिए आवेदक को अपनी यूजर आईडी बनाने के लिए ीजजचेरूध्ध्ेेवण्तंरंेजींदण्हवअण्पद पर जाना होगा। उसके बाद वहां पर अपने आधार नम्बर से पंजीयन करके यूजर आईडी बनानी होगी।      ----000----

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया प्रषिक्षण का निरीक्षण

द्वितीय एवं तृतीय मतदान अधिकारियों ने पाया चुनाव संबंधी प्रषिक्षण

       जैसलमेर, 29 मार्च। लोकसभा चुनाव-2019 के संबंध में चल रहे प्रषिक्षण कार्यक्रमों की कडी में शुक्रवार को 401 से 810 तक के द्वितीय एवं तृतीय मतदान अधिकारियों को चुनाव संबंधी प्रषिक्षण प्रदान किया गया। उप जिला निर्वाचन अधिकारी (एडीएम) एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी (एसडीएम) जैसलमेर अजय ने प्रषिक्षण का निरीक्षण किया एवं सभी अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे गहनता के साथ चुनाव संबंधी प्रषिक्षण को प्राप्त करें ताकि वे लोकसभा चुनाव को सुचारू रूप से संपन्न करा सकें।

      प्रषिक्षण प्रभारी डाॅ. बी.एल.मीणा ने के साथ ही दक्ष प्रषिक्षको ने द्वितीय एवं तृतीय मतदान अधिकारियों को मतदान के दिवस जो कार्य चुनाव संबंधी किए जाने है, उसके साथ ही अन्य विविध पहलुआंे पर विस्तार से पाॅवरपाईन्ट प्रजेन्टेषन के माध्यम से जानकारी प्रदान की। उन्होंने मतदान से पूर्व के दिन, मतदान के समय एवं मतदान पूरा होने के पष्चात क्या-क्या विषेष कार्य किए जाने है उसके बारे में प्रषिक्षण प्रदान किया। उन्होंने ईवीएम एवं वीवीपेट मषीन के संचालन के बारे में भी सैद्वांतिक प्रषिक्षण प्रदान किया। इसके साथ ही मतदान केन्द्र के स्थापना के गुर सिखाये वहीं बताया कि इस बार बैलेट यूनिट के पास वीवीपेट मषीन लगेगी उसकी भी पूरी जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया कि मतदान केन्द्र पर मतदान के दिवस राजनैतिक दलों के अभिकर्ताओं के समक्ष माॅक पोल अवष्य करें।

---00---

नगर विकास न्यास द्वारा न्यास की 145 बीघा भूमि पर से हटाया अतिक्रमण

       जैसलमेर, 29 मार्च। जिला कलक्टर नमित मेहता के निर्देषों की पालना में नगर विकास न्यास जैसमलेर द्वारा न्यास की स्वामित्व भूमि राजस्व ग्राम अमर सागर के खसरा नम्बर 30 व 31 तथा मूलसागर के खसरा नम्बर 82 में चारदीवारी एवं कच्चे झोपडे बनाकर अतिक्रमण किया गया था जिसको न्यास के सचिव चंचल वर्मा के निर्देषन में शुक्रवार को एक वृहद स्तर पर अभियान चलाकर न्यास की 145 बीघा भूमि पर किए गए अतिक्रमण को मुक्त करवाया गया।

      न्यास सचिव वर्मा ने बताया कि इसके लिए न्यास द्वारा टीम लगाई गई एवं जिसमें जिला प्रषासन को पुलिस का सहयोग लेकर जेसीबी लगाकर न्यास की भूमि पर अवैध रूप से किए गए अतिक्रमण को हटाकर न्यास की भूमि को अतिक्रमण मुक्त बनाया गया। उन्होंने बताया कि न्यास की भूमि पर और कहीं भी अतिक्रमण किया गया है उसको भी हटाने के लिए आगे अभियान जारी रहेगा।

----000-----

जिले के प्रिन्टिग पे्रस फर्माें के प्रोपराईटर की बैठक 2 अप्रैल को

       जैसलमेर, 29 मार्च। लोकसभा चुनाव 2019 के तहत पेम्पलेटो, पोस्टरों, समाचारों पत्रांे मे पेड न्यूज, विज्ञापन दर इत्यादि का मुद्रण एवं प्रकाषन लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 127-क के उपबंधों के संबंध में जिले के पंजीकृत समस्त प्रिन्टिग पे्रस फर्मों के प्रोपराईटर की बैठक 2 अप्रैल को दोपहर 3 बजे डीआरडीए सभागार कलेक्ट्रेट परिसर में रखी गई है।

      उप जिला निर्वाचन अधिकारी (एडीएम) भागीरथ विष्नोई ने समस्त प्रिन्टिग पे्रस फर्मों के प्रोपराईटर को सूचित किया है कि वे इस बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित होवें।

बाड़मेर कार में परिवहन करते 15 कार्टून अवैध देषी शराब बरामद करने में सफलता

बाड़मेर  कार में परिवहन करते 15 कार्टून अवैध देषी शराब बरामद करने में सफलता 



              बाड़मेर श्रीमती राषि डोगरा डूडी पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव को मध्य नजर रखते हुए अवैध मादक पदार्थो व अवैध शराब की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत अति0 पुलिस अधीक्षक बालोतरा श्री रतनलाल भार्गव के नेतृत्व में श्री छुगसिंह वृताधिकारी वृत बालोतरा के सुपरविजन में श्री तेजुसिंह उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना सिवाना के नेतृत्व में गठित विषेष टीम श्री तगाराम हैड कानि0 22 मय कानि0 पूनाराम 1462, कानि0 रेवतसिंह 1363 व विक्रमसिंह कानि 1593 के द्वारा मोकलसर रायथल रोड़ पर नाकाबन्दी कर मुलजिम मूलेन्द्रसिंह पुत्र छतरसिंह जाति राजपूत नि.मोकलसर पुलिस थाना सिवाना को गिरफतार कर उसके कब्जे से अवैध देषी शराब के पव्वो के 15 कार्टून कार नं आरजे 39 सीए 0508 में परिवहन करते को जब्त करने में सफलता प्राप्त की गई।

  

बाड़मेर जिले के टाॅप-10 वांछित अपराधियो में धोषित बदमाष को गिरफ्तार करने में सफलता

बाड़मेर जिले के टाॅप-10 वांछित अपराधियो में धोषित बदमाष को गिरफ्तार करने में सफलता

           बाड़मेर     श्रीमती राषि डोगरा डूडी द्वारा लोकसभा चुनाव के मध्यनजर वांछित अपराधियो की गिरफ्तारी़ हेतु चलाये जा रहे विषेष अभियान के तहत श्री विक्रम सांदु नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना रामसर मय पुलिस पार्टी द्वारा जिले कें टाॅप-10 वांछित अपराधियो में शामिल बदमाष मुलजिम विशनाराम पुत्र चेतनराम जाति जाट उम्र 28 साल निवासी जाखड़ो का तला पुलिस थाना रामसर जिला बाडमेर जो थाना हाजा का हिस्ट्रीशीट है। जो वर्तमान मे सक्रिय होने पर विभिन्न जिलो मे उक्त हीस्ट्रीशीट के विरुद्ध प्रकरण न्यायालयो मे विचाराधीन चल रहे है। उक्त अपराधी के विरुद्ध मारपीट, लुट, अवैध डोडा-पोस्त व अफिम के कुल 09 प्रकरण न्यायालय मे जैर ट्रायल चल रहे है, जिसको जिला बाड़मेर के टाॅप-10 अपराधीयो मे लिया गया है जो लम्बे समय से अपनी सकुनत से रुपोस था। जिसे माननिय विशिष्ट न्यायाधिश एससी/एसटी कोर्ट बाडमेर द्वारा जारी गिरफ्तारी वारंट मे आज दिनांक 29.03.19 को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई। इस प्रकार जिला पुलिस द्वारा इस माह में टाॅप-10 वांछित अपराधियो में शामिल 3 मुलजिमानो को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई है। 



बाडमेर टिकट मिलने के बाद मानवेन्द्र सिंह ने धार्मिक स्थलों पे सपत्नीक दी धोक* *क्षेत्र में मानवेन्द्र सिंह का टिकल मिलने के बाद जोरदार स्वागत*

*बाडमेर टिकट मिलने के बाद मानवेन्द्र सिंह ने धार्मिक स्थलों पे सपत्नीक दी धोक*

*क्षेत्र में मानवेन्द्र सिंह का टिकट मिलने के बाद जोरदार स्वागत*



*बाडमेर लोकसभा चुनावों में कांग्रेस  प्रत्यासी की अधिकृत घोषणा के बाद कर्नल मानवेन्द्र सिंह का बालोतरा पचपदरा ,जसोल में उनके समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया।।मानवेन्द्र सिंह को बधाईयां देने वालो का तांता लगा रहा।।सुबह से विभिन क्षेत्रो से आये समर्थकों में फूलमालाओं से लाद दिया। इस दौरान लोगों ने मानवेंद्र सिंह के साथ ही जसवंत सिंह, स्वाभिमान और कांग्रेस की जमकर नारे लगाए।
।इसके बाद मानवेन्द्र सिंह ने धर्मपत्नी चित्रा सिंह के साथ गृह क्षेत्र के प्रमुख धार्मिक स्थल माता रानी भटियाणी जी मंदिर  में  पूजा अर्चना की।।तत्पश्चात मानवेन्द्र सिंह ने  कुल देवीं नागाणा राय माता मन्दिर में विधिवत पूजा की। इसके बाद उन्होंने अमृत प्याऊ कल्याणपुरा,चारलाई में धार्मिक सामाजिक कर्र्यक्रम में शिरकत की वही आशापूर्णा मन्दिर,राणी रूपादे के पालिये,राव मल्लीनाथ मन्दिर दुदवा, घारू मेघ मन्दिर,मायाजाल,ब्रह्मधाम आसोतरा,नाकोड़ा भैरव मंदिर सहित कई धार्मिक स्थलों पर धोक देकर जीत की कामना की।आसोतरा में गादीपति तुलछाराम जी महाराज से आशीर्वाद लिया ।


मानवेन्द्र सिंह ने इस अवसर पर  कहा कि जिस तरीके की बातें की जा रही थी कि उनका टिकट जोधपुर से होगा या भाजपा में जाएंगे वह महज एक  तरीके की अफवाह थी क्योंकि मुझे बाड़मेर की जनता पर पूरा भरोसा था. जो फीडबैक पार्टी के पास गया था उसमें मेरा नाम सिंगल पैनल में था लिहाजा टिकट को लेकर कोई संशय नहीं था . इस दौरान मानवेंद्र सिंह ने अपनी पहली प्राथमिकता बताते हुए कहा कि हर गांव हर ढाणी में इंसानों के साथ साथ पशुओं के लिए पानी पहुंचे यह मेरी पहली प्राथमिकता होगी।मानवेंद्र सिंह ने अपने टिकट घोषणा के बारे में कहा कि वह शीर्ष नेतृत्व के साथ ही अशोक गहलोत, सचिन पायलट और बाड़मेर के कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का शुक्रिया अदा करते हैं. इस दौरान मानवेंद्र सिंह ने कई अन्य मुद्दों पर भी अपनी राय बेबाक तरीके से रखी।मानवेन्द्र सिंह के साथ विधायक मदन प्रजापत सहित कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकार्रता थे।।

गुरुवार, 28 मार्च 2019

मानवेन्द्र सिंह बाडमेर से घोषित कांग्रेस ने जारी की राजस्थान के 19 लोकसभा प्रत्याशियों की पहली लिस्ट

मानवेन्द्र सिंह बाडमेर से घोषित  कांग्रेस ने जारी की राजस्थान के  19  लोकसभा प्रत्याशियों की पहली लिस्ट




जयपुर। कांग्रेस ने लंबे इंतजार के बाद आगामी लोकसभा चुनाव के लिए राजस्थान प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है। पार्टी की इस पहली सूची में 19 उम्मीदवारों के नाम हैं। राजस्थान की 25 सीटों में से 19 सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए हैं।

राजस्थान कांग्रेस के 19 प्रत्याशी घोषित:

बीकानेर से मदन गोपाल मेघवाल को टिकट
चूरू से रफीक मंडेलिया को टिकट
झुंझुनूं श्रवण कुमार को टिकट
सीकर सुभाष महरिया को टिकट
जयपुर ज्योति खंडेलवाल को टिकट
अलवर जितेंद्र सिंह को टिकट
भरतपुर अभिजीत कुमार जाटव को टिकट
करौली धौलपुर से संजय कुमार जाटव को टिकट
दौसा सविता मीणा को टिकट
टोंक सवाई माधोपुर से नमो नारायण मीणा को टिकट
नागौर से ज्योति मिर्धा को टिकट
पाली से बद्रीराम जाखड़ को टिकट
जोधपुर से वैभव गहलोत को टिकट
बाड़मेर से मानवेंद्र सिंह को टिकट
जालौर से रतन देवासी को टिकट
उदयपुर से रघुवीर सिंह मीणा को टिकट
बांसवाड़ा से ताराचंद भगोरा को टिकट
चित्तौड़गढ़ से गोपाल सिंह ईडवा को टिकट
कोटा से रामनारायण मीणा को टिकट

बाडमेर चोहटन में दशवी कक्षा के प्रेमी युगल ने टांके में कूद आत्महत्या की

बाडमेर चोहटन में दशवी कक्षा के प्रेमी युगल ने टांके में कूद आत्महत्या की

चौहटन
प्रेमी युगल ने टांके में कूदकर दी जान
युवक युवती ने पानी से भरे टांके में लगाई छलांग
प्रेम प्रसंग के चलते आत्महत्या करने की खबर
सुचना मिलने पर पुलिस पहुंची मोके पर
शव को टाँके से बहार निकालने का प्रयास किया शुरू
आसपास के ग्रामीणों से पूछताछ की शुरू
चौहटन थाना क्षेत्र के आंटिया सरहद में प्रेमी युगल के आत्महत्या की खबर
दोनों की मौत - दसवीं कक्षा के छात्र छात्रा होने की सूचना

बाड़मेर भारी मात्रा में पोस्त डोडा व अफीम का दूध बरामद

बाड़मेर  भारी मात्रा में पोस्त डोडा व अफीम का दूध बरामद 


बाड़मेर  श्रीमति राषि डोगरा डूडी पुलिस अधीक्षक बाड़मेर के आदेषानुसार आगामी लोक सभा चुनाव 2019 के दौरान अवैध मादक पदार्थांे की तस्करी रोकथाम व धरपकड़ कार्यवाही करने व श्री खीमसिंह भाटी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाड़मेर, श्री विजयसिंह चारण के निर्देषानुसार श्री दीपसिंह उ0नि0 थानाधिकारी पुलिस थाना बाड़मेर ग्रामीण के नेतृत्व में अलग अलग दो जगहों पर दबिस देकर भारी मात्रा में पोस्त डोडा व अफीम का दूध बरामद करने व थानाधिकारी गिड़ा द्वारा डोडा पोस्त जब्त कर कर मुलजिमानों को गिरफ्तार किया हैं।
श्री दीपसिंह चैहान उ0नि0 थानाधिकारी पुलिस थाना बाड़मेर ग्रामीण ने बताया कि आज दिनांक 27.3.19 को दौराने गष्त, हल्का भ्रमण के मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि मेगाराम पुत्र उगराराम जाति जाट गोदारा निवासी भुरटिया दक्षिणी मातासर हाल भाडखा पुरोहितान अवैध पोस्त डोडा का व्यापार करता हैं। आज उसकी ढाणी में पोस्त डोडा रखे हुए हैं। मुखबीर की ईतला पर एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों की पालना करते हुए मेगाराम की ढाणी पहुंच मेगाराम की मौजूदगी में ढाणी की तलाषी ली गयी तो उसकी ढाणी में से 34 किलो ग्राम अवैध पोस्त डोडा बरामद कर मुलजिम मेगाराम को गिरफ्तार किया। मेगाराम को उक्त पोस्त डोडा कहां से खरीदकर लाने बाबत पूछने पर बताया कि मैंने यह पोस्त डोडा रामसिंह पुत्र हनुमानसिंह जाति राजपुरोहित निवासी भाडखा पुरोहितान से खरीदा हैं। सूचना दी कि रामसिंह के घर आज इस समय भारी मात्रा में पोस्त डोडा व अफीम का दूध हैं। उक्त सूचना पर थानाधिकारी मय पुलिस जाब्ता रवाना होकर रामसिंह की ढाणी पहुंच रामसिंह की मौजूदगी में एनडीपीएसएक्ट के प्रावधानों की पालना करते हुए ढाणी की तलाषी ली गयी तो 26 किलोग्राम 800 ग्राम पोस्त डोडा व 880 ग्राम अफीम का दूध बरामद कर मुलजिम रामसिंह को गिरफ्तार किया गया।
उक्त दोनों अपराधियों के विरूध एनडीपीएस एक्ट के तहत अलग अलग आपराधिक प्रकरण दर्ज कर जांच की जा रही हैं।
श्री दीपसिंह उ0नि0 थानाधिकारी के साथ पुलिस टीम
श्री ष्युसुफखां हैड कानि0, श्री गुलाबखां, श्री पदमपुरी, श्री महिपालसिंह, पवनकुमार, रेवन्तसिंह, श्रीमति प्रेमलता, दीपककुमार आदि पुलिस स्टाफ पुलिस थाना बाड़मेर ग्रामीण
07 किलो डोडा पोस्त सहित एक आरोपी गिरफ्तार करने में सफलता
                      श्री भंवराराम उ.नि. पुलिस थाना गिड़ा मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर की सूचना पर गांव उदरोमोणियो की ढाणी, पूनियो का तला निवासी खेताराम पुत्र पुरखाराम जाति जाट के रहवासी धर पर दबिष देकर  में घर में छिपाकर रखे 7 किलोग्राम डोडा पोस्त जब्त कर मुलजिम खेताराम को गिरफ्तार किया जाकर पुलिस थाना गिडा पर मुलजिम के विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
       

लोकसभा चुनाव - 2019 मीडिया प्रकोष्ठ, एमसीएमसी, पेड न्यूज व विज्ञापन अधिप्रमाणन पर प्रशिक्षण,

लोकसभा चुनाव - 2019

मीडिया प्रकोष्ठ, एमसीएमसी, पेड न्यूज व विज्ञापन अधिप्रमाणन पर प्रशिक्षण,

राज्य भर के संभागियों को वीसी से दिया गया प्रशिक्षण

राजसमन्द, 27 मार्च/ राज्य निर्वाचन विभाग की ओर से लोकसभा चुनाव के अन्तर्गत बुधवार शाम प्रदेश भर के मीडिया प्रकोष्ठ के नोडल अधिकारी एवं कार्मिकों, एमसीएमसी के सदस्यों, सभी जिलों के सूचना एवं जनसम्पर्क विभागीय अधिकारियों तथा विज्ञापन अधिप्रमाणन समिति के सदस्यों व अधिकारियों को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया।

इस अवसर पर अतिरिक्त निदेशक (सूजस) श्री पीपी त्रिपाठी, उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी (आईटी) श्री संजीव सिन्हा सहित विभागीय अधिकारीगण उपस्थित थे।

अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. जोगाराम तथा विशेषाधिकारी हरिशंकर गोयल ने संबंधित विषयों पर भारत निर्वाचन आयोग के आदेशों-निर्देशों, लोकसभा चुनाव के अन्तर्गत पेड न्यूज, विज्ञापन अधिप्रमाणन सहित एमसीएमसी के कार्यकलापों व प्रक्रियाओं आदि के बारे में विस्तार से प्रशिक्षण दिया।

वीसी से प्रशिक्षण के दौरान राजसमन्द के एनआईसी कक्ष में निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (उपखण्ड अधिकारी ) सुरेश कुमार खटीक,  भारत संचार निगम लि. के उप मण्डल अभियन्ता नीरज माथुर, सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के उप निदेशक एवं सोशल मीडिया एक्सपर्ट हिम्मतमल कीर, वरिष्ठ नागरिक एवं मीडिया एक्सपर्ट रमेशचन्द्र आचार्य, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी पंकज कुमार साल्वी, दिनेश श्रीमाल एवं सहायक निदेशक (सूचना एवं जनसम्पर्क) आदि ने हिस्सा लिया।

वीसी के दौरान राज्य निर्वाचन विभाग के अधिकारियों ने संभागी प्रशिक्षणार्थियों की जिज्ञासाओं का समाधान भी किया। अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. जोगाराम ने वीसी में मौजूद राजस्थान के सभी जिलों के संभागियों से बेहतर दायित्व निर्वहन का आह्वान किया।

सजग रहकर करें मॉनिटरिंग

वीसी में अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. जोगाराम ने कहा कि लोकसभा आम चुनाव-2019 के दौरान किसी भी राजनीतिक दल या उम्मीदवार को इलेक्ट्रोनिक मीडिया, सोशल मीडिया में विज्ञापन देने के लिए प्री-सर्टिफिकेशन अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि समाचार पत्रों के ई-पेपर में प्रकाशित किए जाने वाले विज्ञापन भी बिना सर्टिफिकेशन जारी नहीं किए जा सकते हैं।

डॉ. जोगाराम ने कहा कि चुनाव के दौरान सभी अधिकारी और अधिक सजग रहकर पेड न्यूज एवं फेक न्यूज की मॉनीटरिंग करें। उन्होंने उम्मीदवारों द्वारा प्रकाशित और प्रसारित विज्ञापनों से पूर्व प्रमाणीकरण, पेड न्यूज और फेक न्यूज को पहचानने और उससे जुड़े कानूनों के बारे में भी विस्तार से बताया।

उन्होंने कहा कि वेबसाइट पर किसी उम्मीदवार या प्रत्याशी के पक्ष या समर्थन में कोई भी ब्लॉग लिख सकता है लेकिन यदि वह विज्ञापन के रूप में प्रस्तुत किया जाता है तो उसका सर्टिफिकेशन कराना जरूरी है। उन्होंने कहा कि इसका खर्चा भी प्रत्याशी के व्यय में जोड़ा जा सकता है। उन्होंने कहा कि स्थानीय स्तर पर प्रकाशकों को भी निर्देश दिए जाएं कि वे चुनाव से जुड़े सभी प्रकाशनों पर मुद्रक, प्रकाशक और संख्या जरूर प्रकाशित करें।

इस दौरान चुनाव विभाग के ओएसडी श्री हरिशंकर गोयल ने अधिकारियों को फेक न्यूज, पेड न्यूज एवं आदर्श आचार संहिता की पालना के लिए विभिन्न प्रावधानों की विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर बारां, धौलपुर, अलवर, जोधपुर, राजसमंद, जालौर सहित कई जिलों के चुनाव से जुड़े अधिकारियों ने सवाल कर जानकारी हासिल की।

उल्लेखनीय है कि राजस्थान में स्वतंत्र-निष्पक्ष-शांतिपूर्ण और समावेशी मतदान के लिए सभी 33 जिलों में जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में एमसीएमसी कमेटी का गठन किया जा चुका है। आगामी 2 अपे्रल से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाने के बाद से कमेटी उम्मीदवारों द्वारा इलेक्ट्रोनिक, पिं्रट और सोशल मीडिया के जरिए प्रसारित समाचारों पर और अधिक कड़ी निगरानी रखेगी।

---000---

लोकसभा चुनाव 2019 2 अप्रैल से शुरू होगी नाम निर्देशन प्रक्रिया, 29 अप्रैल को मतदान -लोकसभा चुनाव के लिए पुख्ता इंतजाम, 2552 बूथों पर होगा मतदान

लोकसभा चुनाव 2019
2 अप्रैल से शुरू होगी नाम निर्देशन प्रक्रिया, 29 अप्रैल को मतदान
-लोकसभा चुनाव के लिए पुख्ता इंतजाम, 2552 बूथों पर होगा मतदान


बाड़मेर, 28 मार्च। बाड़मेर लोकसभा क्षेत्र के लिए 2 अप्रैल को अधिसूचना जारी होने के साथ नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू होगी। निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण लोकसभा चुनाव करवाने के लिए निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पुख्ता इंतजाम किए गए है। जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने गुरूवार को जिला मुख्यालय पर पत्रकार वार्ता के दौरान यह बात कही।
जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने बताया कि बाड़मेर लोकसभा क्षेत्र के लिए 2 से 9 अप्रैल तक प्रातः 11 से दोपहर 3 बजे तक नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकेंगे। इस दौरान 7 अप्रैल को रविवार होने के कारण राजकीय अवकाश रहेगा। उनके मुताबिक 10 अप्रैल को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे उम्मीदवारांे की उपस्थिति मंे नामांकन पत्रांे की स्क्रीनिंग की जाएगी। इसके उपरांत 11 एवं 12 अप्रैल को निर्धारित समय तक नामांकन पत्र वापिस ले सकेंगे। उन्हांेने बताया कि 12 अप्रैल को लोकसभा चुनाव मंे खड़े उम्मीदवारांे की सूची को अंतिम रूप दिया जाएगा। बाड़मेर जिले के सात एवं जैसलमेर जिले के एक विधानसभा क्षेत्र के 2552 मतदान केन्द्रांे पर 29 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होगा। इसमंे बाड़मेर जिले के 2194 मतदान केन्द्र शामिल है। जिला निर्वाचन अधिकारी गुप्ता ने बताया कि लोकसभा चुनाव संपादित करवाने के लिए 247 सेक्टर अधिकारी नियुक्त किए गए है। इस बार सेक्टर अधिकारियों के वाहनों पर जीपीएस लगा होगा। इसके जरिए ईवीएम एवं वीवीपेट का परिवहन होगा। गुप्ता ने बताया कि आपराधिक पृष्ठभूमि वाले उम्मीदवारांे को निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्धारित समाचार पत्रांे एवं टीवी चैनलांे मंे इस आशय की सूचना प्रकाशित एवं प्रसारित करवानी होगी। उनके मुताबिक मत पत्रों पर उम्मीदवारों के फोटो उसके नाम और चुनाव चिन्ह के बीच में 2.5 सेंटीमीटर के आकार में अंकित किए जाएंगे। इसके लिए उम्मीदवार को नामांकन पत्र के साथ पासपोर्ट साइज का फोटो देना होगा।
वोटर पर्ची मतदान के लिए पहचान का आधार नहींः लोकसभा चुनाव मंे इस बार मतदाता वोटर पर्ची के आधार पर मतदान नहीं कर पाएंगे। इसके लिए मतदाताआंे को अपने साथ वोटर कार्ड अथवा निर्वाचन आयोग की ओर से निर्धारित अन्य 11 दस्तावेजांे मंे से एक दस्तावेज अपनी पहचान को साबित करने के लिए लाना होगा।
दिव्यांग मतदाताआंे के लिए विशेष प्रबंधः लोकसभा चुनाव के दौरान दिव्यांग मतदाताआंे को मतदान केन्द्रांे तक पहुंचाने के लिए विशेष प्रबंध किए जाएंगे। उनको राजकीय वाहनांे से मतदान केन्द्रांे पर पहुंचाने के साथ ट्राइ साइकिलांे एवं रेम्प की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

बाड़मेर मंे लोकसभा चुनाव के लिए ईवीएम एवं वीवीपेट का प्रथम रेंडमाइजेशन
-जिला निर्वाचन अधिकारी एवं राजनीतिक दलांे के प्रतिनिधियांे की मौजूदगी मंे हुआ रेंडमाइजेशन
बाड़मेर, 28 मार्च। जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता एवं राजनीतिक दलांे के प्रतिनिधियांे की मौजूदगी मंे गुरूवार को एनआईसी मंे लोकसभा चुनाव मंे इस्तेमाल की जाने वाली ईवीएम एवं वीवीपेट मशीनांे का प्रथम रेंडमाइजेशन किया गया।
जिला मुख्यालय पर ईएफएस साफ्टवेयर के माध्यम से बीयू, सीयू एवं वीवीपेट का आनलाइन विधानसभा वार प्रथम चरण का रेंडमाइजेशन किया गया। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने बताया कि लोकसभा चुनाव मंे उपयोग मंे लाने वाली ईवीएम एवं वीवीपेट शुक्रवार को सहायक रिटर्निंग अधिकारियांे एवं राजनीतिक दलांे के प्रतिनिधियांे की मौजूदगी मंे वेयरहाउस से राजकीय महाविद्यालय मंे विधानसभा वार बनाए गए स्ट्रांग रूम मंे स्थानांतरित की जाएगी। बाड़मेर जिले मंे लोकसभा चुनाव के मतदान के लिए 2523 बीयू, 2523 सीयू एवं 2855 वीवीपेट का रेंडमाइजेशन किया गया है। उन्हांेने बताया कि विधानसभा क्षेत्रों की ईवीएम एवं वीवीपेट रखने के लिए अलग-अलग स्थान तय किया गया है। विधानसभा क्षेत्र से संबंधित ईवीएम एवं वीवीपेट सूची के अनुसार नंबरों का मिलान करने के बाद सहायक रिटर्निंग अधिकारियांे की उपस्थिति मंे पुख्ता सुरक्षा इंतजाम के साथ संबंधित स्ट्रांग रूम में रखवाया जाएगा। इस दौरान सफलतापूर्वक रेंडमाइजेशन होने के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी गुप्ता ने राजनीतिक दलांे के पदाधिकारियों को एक-एक छायाप्रति उपलब्ध कराई गई। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार शर्मा, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी दिलीप जैन, पीताम्बरदास डलोरा समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी एवं राजनीतिक दलांे के प्रतिनिधि सोहनलाल चौधरी, देवीलाल कुमावत, राजेन्द्र कुमार, नानकदास धारीवाल उपस्थित रहे। इस दौरान राजनीतिक दलांे के प्रतिनिधियांे को लोकसभा चुनाव के लिए नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया के बारे मंे भी विस्तार से जानकारी उपलब्ध कराई गई।

लोकसभा चुनाव-2019: बारमेर से मानवेन्द्र सिंह , जोधपुर से वैभव गहलोत ,CEC की बैठक में सभी नामों पर बनी सहमति, कभी भी आ सकती है सूची

लोकसभा चुनाव-2019: बारमेर से मानवेन्द्र सिंह   , जोधपुर से वैभव गहलोत ,CEC की बैठक में सभी नामों पर बनी सहमति, कभी भी आ सकती है सूची


लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशी चयन को लेकर दिल्ली में 10 जनपथ पर चल रही कांग्रेस की केन्द्रीय चुनाव समिति (CEC) की बैठक खत्म हो गई है. बैठक में सभी सीटों पर सहमति बन गई बताई जा रही है. अब सूची किसी भी समय जारी हो सकती है. बारमेर से कर्नल मानवेन्द्र सिंह ,अजमेर से रिजू झु्ंझुनूंवाला, पाली से बद्री जाखड, नागौर से ज्योति मिर्धा और जोधपुर से वैभव गहलोत जालोर से रत्न देवासी,का नाम लगभग तय बताया जा रहा है.


गुरुवार शाम को सीईसी की बैठक के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा कि सभी सीटों पर सहमति बन चुकी है. जल्द ही सूची जारी कर दी जाएगी. डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने कहा पार्टी ने सभी अच्छे और जीताऊ नाम तय किए हैं. अब सूची किसी भी वक्त सामने आ सकती है.

जैसलमेर अडोर इंटरनेशनल स्कूल का उद्घाटन समारोह सम्पन्न

जैसलमेर  अडोर इंटरनेशनल स्कूल का उद्घाटन समारोह सम्पन्न

समय की मांग है अंग्रेजी माध्यम  स्कूल,शिक्षा के साथ मानसिक बौद्धिकता को प्राथमिकता दे- सालेहमोहम्मद





जैसलमेरA शिक्षा के क्षेत्र में जैसलमेर शहर को गुरुवार अडोर इंटरनेशनल स्कूल की सौगात मिली।शहर स्थित गांधी कॉलोनी में गुरुवार को राज्य सरकार के काबीना मंत्री साले मोहम्मद ,विधायक रूपराम मेघवाल,जिला प्रमुख अंजना मेघवाल,प्रधान पंचायत समिति जैसलमेर अमरदीन फकीर,नगर परिषद सभापति कविता कैलाश खत्री,और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व विधायक गोवर्धन कल्ला ने गुरुवार को स्कूल का विधिवत फीता काट जनता को समर्पित की।।अतिथियों ने विधिवत रूप से पूजा पाठ कर स्कूल का शुभारंभ किया। स्कूल सरंक्षक एवं नगर परिषद के पूर्व सभापति अशोक तंवर और स्कूल के निदेशक प्रदीप चौधरी ने अतिथियों को स्कूल की व्यवस्थाओं और विशेषताओं से अवगत करवाया। इससे पूर्व उद्घाटन समारोह में अतिथियों का स्कूल प्रबंधन पूर्व सभापति अशोक तंवर,प्रदीप चौधरी, ममता शर्मा,किरण शर्मा ,कविता शर्मा ने  साफा,माला और शॉल ओढ़ाकर अभिनन्दन किया।समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि काबीना मंत्री साले मोहम्मद ने कहा कि वर्तमान समय मे शिक्षा का आधुनिकरण का दौर है।उच्च स्तरीय शिक्षा की जेसलमेर में जरूरत है।उन्होंने कहा कि हिंदी के साथ अंग्रेजी की शिक्षा बच्चो को आगे बढ़ने के लिए जरूरी है।।सालेह मोहम्मद ने कहा कि वर्तमान में जेसलमेर में शिक्षा और स्कूलों के स्तर में व्यापक सुधार के प्रयास किये जा रहे है।ताकि जेसलमेर के बच्चे पढ़लिखकर यही नोकरी लगे  ।उन्होंने वर्तमान परिस्थितियो का जिक्र करते हुए कहा कि यहां विभिन पदों पर अन्य जिलो से लोग लगते है।प्रोबेशनल काल पूरा होते ही  ट्रांसफर करके चले जाते है हमारे सरकारी संस्थान चाहे वो हॉस्पिटल हो या स्कूल खाली हो जाते है। यह परिपाटी तभी रुकेगी जब स्थानीय बालक बालिकाए पढ़ लिख कर सरकारी सेवा में आयेगे । उन्होंने कहा कि जेसलमेर के विकास के साझा प्रयास किये जा रहे है। आने वाले समय मे जेसलमेर विकसित जिलो की श्रेणी में सुमार होगा।।कार्यक्रम के अध्यक्ष विधायक रूपाराम धनदे ने कहा कि जिले ।जिले को उच्च स्तरीय गुणवत्ता वाली शिक्षा की आवश्यकता है।उन्होंने कहा कि विशाल भूभाग पर फैले हमारे जिले में स्कूल खोलने और स्टाफ लगाने का काम चुनोतीपूर्ण है।।उन्होंने कहा कि आज शिक्षा का स्वरूप बदल गया है।।समय की मांग के अनुसार नई पीढ़ी को किताबी ज्ञान के साथ व्यवहारिक ज्ञान होना भी जरूरी है।आज शिक्षा का महत्व बढ़ गया है।।तकनीकी शिक्षा के साथ भाषा ज्ञान भी जरूरी हो गया।।समारोह को संबोधित करते हुए जिला प्रमुख अंजना मेघवाल ने कहा कि जिले में बालिका शिक्षा का स्तर बहुत कम है।बालिकाओं को शिक्षित करने की पहल करनी होगी।।उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में स्कूल खोलने के साथ पूर्ण ईमानदारी से बच्चो पर मेहनत कर परिणाम दे।।समारोह को प्रधान अमरदीन फकीर ,सभापति कविता कैलाश खत्री और कांग्रेस के वरिष्ट नेता पूर्व विधायक गोवर्धन कल्ला ने भी संबोधित किया।।कार्यक्रम में शहर के विभिन समाजो के मौजिज लोग उपस्थित थे।समारोह में स्कूल निदेशक प्रदीप चौधरी ने स्वागत उद्बोधन और पूर्व सभापति अशोक तंवर ने आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम का संचालन चन्दन सिंह भाटी और कविता शर्मा ने किया।

मंगलवार, 26 मार्च 2019

जैसलमेर पक्षियों के परिंडे लगा ,मूक पक्षियों के लिए दानापानी की व्यवस्था की

जैसलमेर  पक्षियों के परिंडे लगा ,मूक पक्षियों के लिए दानापानी की व्यवस्था की

जैसलमेरA  सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतीक ग्रुप फ़ॉर पीपल के सदस्य पार्षद पर्वत सिंह भाटी ने गर्मी शुरू होने से पहले ही पेड़ो पर पक्षियों के लिए परिंडे लगाने का कार्य शुरू कर एक पहल की। ग्रुप अध्यक्ष मुकेश गज्जा ने बताया की ग्रुप फ़ॉर पीपल सदस्य  पर्वत सिंह भाटी और ग्रुप की टीम ने मंगलवार को कच्ची बस्ती गफ्फूर भट्टे पर स्थित पेड़ो पर पक्षियों के लिए परिंडे लगाए।भाटी ने बताया कि गर्मी के मौसम से पहले पहले पक्षियों के लिए दानापानी की व्यवस्था के लिए जगह जगह घने पेड़ो पर परिंडे लगाए जाकर जिम्मेदारी तय की जाएगी।प्रतिदिन परिंडों में पानी भरने की व्यवस्था की गई है ।ग्रुप के साथ मिल कर शहर भर में दो हजार परिंडे लगाए जाएंगे।

बाड़मेर जादू टोना करने के बहाने भोले भाले लोगों को फंसाकर गहना लूटने के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लूटा गया गहना बरामद करने में सफलता

बाड़मेर जादू टोना करने के बहाने भोले भाले लोगों को फंसाकर गहना लूटने के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लूटा गया गहना बरामद करने में सफलता 


  दिनांक 24.03.2019 को पीड़ित महिला ने थाना पर लिखित रिपोर्ट पेष कर मुकदमा दर्ज करवाया कि सिणधरी कस्बा में मुझे एक व्यक्ति मिला। जिसने मुझे कहा कि मैं भविश्य जानता हुं। तथा आपकी राषि को राहु लगा हुआ तथा भविश्य में आपके उपर संकट आने वाला है। इसके प्रभाव से आगामी तीन साल में आपकी एवं आपके पति की मृत्यु हो सकती तथा जादू टोना कर संकट दूर करने के बारे में बताया। तथा मुझे संकट दूर करने हेतु जादू-टोना करने के बहाने सुनसान जगह पर बुलाकर अकेली देखकर मेरे पहनी हुई सोने की कंठी एवं 5100/- रुपये लूट लिये। वगैरा रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर अन्वेशण आरम्भ किया गया।  पुलिस अधीक्षक बाड़मेर श्रीमति राषि डोगरा डूडी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा श्री रतनलाल भार्गव, वृताधिकारी गुड़ामालानी श्री प्यारेलाल मीणा के निर्देषन में श्री जेठाराम निपु थानाधिकारी पुलिस थाना सिणधरी के नेतृत्व में अन्वेशण अधिकारी श्री जेठाराम सउनि, श्री लूम्भाराम हेड कानि 714, श्री आईदानराम कानि 634, श्री मनोहरलाल कानि 1022, श्री भंवराराम कानि 1264, श्री वेलाराम कानि. 1631, वस्ताराम 430 की टीम द्वारा तत्परता से मुलजिमान की तलाष पतारसी कर घटना में षरीक मुलजिमान 1. दीपनाथ पुत्र पूनमनाथ जाति जोगी निवासी सिणधरी हाल निवासी गादेसरा एवं 2. राजुनाथ पुत्र जवाहरनाथ जाति जोगी निवासी गोल उम्मेदाबाद को गिरफ्तार कर मुलजिमान के कब्जा से लूटी गई कंठी एवं रुपये बरामद किये गये है। तथा मुलजिमान को पेष अदालत किया गया जहां से न्यायालय द्वारा मुलजिमान को 15 दिन के लिये न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेष दिये गये है।
तरीका वारदातः- मुलजिमान भोली भाली महिलाओं को धर्म के नाम पर भय दिखाकर झांसे में लेते है तथा स्वयं को ज्योतिश तथा भविश्य का जानकार बताकर कश्ट निवारण हेतु जादू टोना करने के नाम पर रुपये एंेठते है। तथा जादू टोना करने हेतु अकेली महिलाओं को सुनसान स्थान पर बुलाकर मौका देखकर महिलाआंें द्वारा पहना हुआ गहना लूटकर फरार हो जाते है।
छः स्थाई वारन्टी गिरफतार व निस्तारण करने मे सफलता
                   पुलिस अधीक्षक बाड़मेर श्रीमती राषि डोगरा डूडी द्वारा लोकसभा चुनाव 2019 के मध्य नजर वांछित अपराधियों की धरपकड हेतु चलाये जा रहे विषेष अभियान के तहत अति. पुलिस अधीक्षक श्री खीमसिह भाटी, श्री विजयसिह वृताधिकारी वृत बाडमेर के निर्देषानुसार श्री किषनलाल नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना सदर के निर्देषन मंे गठित टीम श्री अमरसिह उनि. के नेतृत्व में  श्री  लुणाराम सउनि,  घमण्डाराम हैड कानि 479, श्री मोहनलाल कानि 672, श्री हनुमानराम हैड कानि 84, श्री शेरसिह 953, श्री नारायणसिह कानि 1456, श्री रावताराम कानि 252, श्री रतनसिह कानि 272, श्री जयराम कानि 1146 द्वारा वारन्टी पूराराम पुत्र विशनाराम जाति जाट निवासी गुमाने का तला पीएस बीजराड बाडमेर कोर्ट केष न. 673/09 श्रीमान ऐसीजेएम  साहब बाडमेर, रमेष उर्फ रेखाराम पुत्र जीयाराम जाति जाट निवासी कगाउ पीएस सदर बाडमेर कोर्ट केष नम्बर 560/09 अदालत श्रीमान ऐसीजेएम बाडमेर, लोगेखां पुत्र वागेखां मुसलमान निवासी खालतोवाला पीएस झिझनियाली जैसलमेर सीसी नम्बर 529/03 ,जो 17 वर्ष से फरार, हीरसिह पुत्र लक्ष्मणसिह जाति राणाराजपुत निवासी बाडमेर आगौर हाल कुम्बडिया पीएस गिराब बाडमेर सीसी नं. 243/12 ग्राम न्यायालय बाडमेर से फरार स्थायी वारन्टियों को गिरफतार कर न्यायालय में पेष करने में सफलता प्राप्त की गई व स्थायी वारन्टी छेलसिह पुत्र नरेन्द्रसिह जाति रावणराजपुत निवासी नेहरू नगर बाडमेर ,जोगाराम पुत्र विषनाराम जाति जाट निवासी सेतराउ पीएस रामसर के स्थायी वारन्टो का निस्तारण करवाया गया इस प्रकार कुल 06 स्थायी वारन्ट का निस्तारण करवाया है।
बालश्रम की रोकथाम एवं गुमशुदा नाबालिग बच्चों की तलाश हेतु विषेष
  अभियान ’’आॅपरेशन खुशी -प्प्’’ की बैठक कार्यवाही का विवरण
पुलिस मुख्यालय जयपुर के निर्देशानुसार दिनांक 26.3.2019 को जिले के समस्त थानो के गठित टीम प्रभारियों व जिले के स्टेट होल्डर के अध्यक्ष, सदस्यों की उपस्थिति मंे बालश्रम की रोकथाम एवं गुमशुदा नाबालिग बच्चों की तलाश हेतु विषेष अभियान ’’आॅपरेशन खुशी -प्प्’’ चलाये जाने के संम्बध में अभियान के बारे मंे जानकारी व कार्य योजना हेतु बैठक का आयोजन किया जाकर ज्यादा से ज्यादा नाबालिग बच्चों को स्क्रीनिंग किया जाकर बालश्रम की रोकथाम एवं गुमशुदा नाबालिग बच्चों की तलाश हेतु कार्यवाही की जाने बाबत आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये गये।

राजस्‍थान: ससुराल से हुई गायब तो पीहर से युवक भी लापता, प्रेम-प्रसंग मान तलाश में जुटी पुलिस

राजस्‍थान: ससुराल से हुई गायब तो पीहर से युवक भी लापता, प्रेम-प्रसंग मान तलाश में जुटी पुलिस
राजस्‍थान: ससुराल से हुई गायब तो पीहर से युवक भी लापता, प्रेम-प्रसंग मान तलाश में जुटी पुलिस


अलवर जिले के मालाखेड़ा थाना क्षेत्र से एक विवाहिता के गायब होने का रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. पुलिस इस मामले को प्रेम-प्रसंग से जोड़कर देख रही है. थाने में महिला के पति सुनील कुमार ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी पत्नी सीमा 3 जनवरी से गायब है और उसका पता नहीं चल पा रहा है. उसी दिन से विवाहिता के मायका पक्ष से एक युवक भी गायब है. सिरौली खुर्द तहसील तिजारा निवासी मोहनलाल फौजी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनका पुत्र संदीप कुमार (उम्र 20 वर्ष) 3 जनवरी से गायब है, उसका पता नहीं चल पा रहा है. दोनों की गुमशुदगी की रिपोर्ट अलग-अलग थानों में दर्ज हुई है.

संदीप कुमार के पिता मोहनलाल फौजी का कहना था कि उनका पुत्र एनआईआईटी कॉलेज अलवर में पॉलिटेक्निक की पढ़ाई कर रहा था. वह अलवर शहर के मोती नगर में किराए के मकान में रहता था. वह 3 जनवरी से लापता है. रिश्तेदारी में और अन्य जगह भी पता किया लेकिन पता नहीं चला.

उल्लेखनीय है कि सीमा की शादी मालाखेड़ा निवासी सुनील कुमार के साथ हुई थी. युवती भी सिरौली खुर्द तिजारा तहसील की निवासी है. संदीप कुमार भी वहीं का रहने वाला है. युवक-युवती दोनों एक ही गांव के हैं. संदीप कुमार अविवाहित है और युवती का विवाह मालाखेड़ा में किया गया था. थाना अधिकारी रामकिशोर ने बताया कि सुनील कुमार ने उसकी पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज करवाई है इसके लिए टीम गठित की गई है. महिला के नैहर में और अन्य स्थानों पर पुलिस की टीम उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही है. सीमा जिस कोचिंग सेंटर में पढ़ने जाती थी वहां भी तलाश की जा रही है.

ससुराल में फंदे पर झूलता मिला विवाहिता का शव, डेढ़ साल पहले हुई थी शादी

ससुराल में फंदे पर झूलता मिला विवाहिता का शव, डेढ़ साल पहले हुई थी शादी

ससुराल में फंदे पर झूलता मिला विवाहिता का शव, डेढ़ साल पहले हुई थी शादी


डेढ़ साल पहले शादी के जोड़े में ससुराल आई विवाहिता का शव ऊंदरा गांव में फांसी के फंदे पर लटका मिला. महिला की इस तरह संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना पर पहुंची चिकसाना थाना पुलिस ने मृतका के शव को फंदे से उतरवाया और आरबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. मृतका के पीहर पक्ष के लोगों ने पति सहित ससुराल वालों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने और हत्या कर फांसी के फंदे पर लटका देने का मामला दर्ज कराया है.

पुलिस में कुम्हेर के नगला जीवना निवासी ओमवीर ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उन्होंने अपनी पुत्री विद्या उर्फ़ गुड़िया की शादी डेढ़ साल पहले चिकसाना क्षेत्र के मनोज जाट के साथ की थी. शादी के समय उन्होंने अपनी बेटी को अपनी हैसियत के मुताबिक दान-दहेज देकर विदा किया था. लेकिन शादी के कुछ दिन बाद ही गुड़िया के ससुरालीजन उसके साथ मारपीट कर उससे नई नई मांग मायके से पूरी कराने के लिए प्रताड़ित करने लगे.

आए दिन होने वाले झगड़ों से परेशान होकर गुड़िया पिछले 4 महीनों से अपने पीहर में रहने लगी. मायके वालों का आरोप है कि दो दिन पहले गुड़िया का पति मनोज जाट अपनी ससुराल नगला जीवना पहुंचा और आगे से कभी भी गुड़िया को परेशान नहीं करने का आश्वासन देकर वापस अपने गांव ऊंदरा ले गया. यहां आकर फिर से ससुरालवालों  ने गुड़िया के साथ मारपीट की और फिर उसे फांसी के फंदे पर लटका कर हत्या कर दी.