सोमवार, 9 जुलाई 2018

समदड़ी( बाड़मेर) थाना अधिकारी का पर्यावरण के प्रति प्रेम जवानों के जन्म दिवस के उपलक्ष में पुलिस थाना परिसर में लगेगा एक पौधा,,


समदड़ी( बाड़मेर) थाना अधिकारी का पर्यावरण के प्रति प्रेम जवानों के जन्म दिवस के उपलक्ष में पुलिस थाना परिसर में लगेगा एक पौधा,,     


      सुनील दवे की रिपोर्ट

समदड़ी पर्यावरण के प्रति प्रेम रखने वाले नए थाना अधिकारी ने पर्यावरण के प्रति प्रेरित करने हेतु पुलिस थाना परिसर में जवानों के जन्म दिवस के उपलक्ष में पौधा लगाने और उसकी देखरेख करने का जिम्मा संभाला है आज से शुरू हुई इस पहल की जवानों ने जमकर सराहना  कॉस्टेबल राजेश मीणा के जन्मदिवस पर थाना अधिकारी धोलाराम ने गुलाब का  पौधा लगाकर पहल की शुरुआत की  जिससे पुलिस थाना परिसर हरा भरा रहेगा वही पर्यावरण में पौधों के कारण शुद्ध हवा का लाभ भी प्राप्त होगा, माली ने बताया कि जिस तरीके से आबादी बढ़ती जा रही है और पेड़-पौधे कम होते जा रहे हैं जिससे आने वाले समय में पर्यावरण पर बड़ा खतरा मंडरा रहा है वही पेड़ पौधों से मिलने वाली ऑक्सीजन भी केमिकल युक्त धुएं के कारण कम होती जा रही है इस तरह की प्रेरित करने वाली पहल की शुरूआत करते हुए उन्होंने बताया कि इस पहल से प्रेरित होकर हर नागरिक अपने जन्मदिवस पर एक पौधा लगाकर करें तो इससे पेड़ पौधों का बचाव किया जा सकता है इस मौके पर पुलिस थाना परिसर में समस्त स्टाफ के साथ गणमान्य लोग मौजूद रहे,,

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें