शनिवार, 14 जुलाई 2018

कांस्टेबल भर्ती परीक्षा आज से; नकल पर नकेल के लिए इंटरनेट आज और कल सुबह 6 से शाम 5 बजे तक बंद रखेंगे , बाड़मेर-बीकानेर स्पेशल ट्रेन

कांस्टेबल भर्ती परीक्षा आज से; नकल पर नकेल के लिए इंटरनेट आज और कल सुबह 6 से शाम 5 बजे तक बंद रखेंगे , बाड़मेर-बीकानेर स्पेशल ट्रेन



पुलिस भर्ती परीक्षा के चलते इंटरनेट पर अस्थाई निषेधाज्ञा लागू 





जोधपुर। कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में नकल रोकने के मद्देनजर जिला, संभाग व जोधपुर कमिश्नरेट में आने वाले एरिया में इंटरनेट बंद रहेगा। संभागीय आयुक्त के निर्देश पर कमिश्नरेट क्षेत्र में शनिवार व रविवार प्रात: 6 से शाम 5 बजे तक इंटरनेट सर्विस बंद रहेगी। जिला व संभाग में शुक्रवार शाम 5 से रविवार शाम 6 बजे तक ये सेवा बंद रहेगी। बल्कि एसएमएस-एमएमएस, वॉट्सएप, फेसबुक और ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया की सेवा भी बंद रहेगी। हालांकि वॉइस कॉल चालू रहेगी। बैंकिंग सेवा व अन्य कार्य प्रभावित ना हो, इसलिए लीज लाइन और ब्रॉडबैंड सर्विस चालू रहेगी। इंटरनेट बंद से मोबाइल बैंकिंग, शेयर-ट्रेडिंग, ऑनलाइन खरीदारी, फीस जमा करना, आरटीजीएस सहित कई आवश्यक व्यवस्थाएं बिगड़ सकती थी। इसलिए ब्रॉडबैंड या लीज लाइन से डेस्कटॉप पर नेट की सर्विसेज चालू रहेंगी।


कांस्टेबल भर्ती परीक्षा आज से; नकल पर नकेल के लिए इंटरनेट आज और कल सुबह 6 से शाम 5 बजे तक बंद रखेंगे

दो पारी में देंगे परीक्षा:शनिवार-रविवार को होने वाली लिखित परीक्षा के दोनों ही दिन दो-दो पारियों में नकल रोकने को पुख्ता व्यवस्थाएं रहेंगी। पहले दिन करीब 20 हजार अभ्यर्थी 22 केंद्र पर परीक्षाएं देंगे। केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों की नजर के साथ ही 10-10 अधिकारी व जवान भी निगरानी करेंगे। डीसीपी (मुख्यालय-यातायात) भुवन भूषण यादव ने बताया कि पहली पारी सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक व दूसरी पारी अपरान्ह 3 से शाम 5 बजे तक चलेगी। परीक्षा के निर्धारित समय से आधा घंटा पहले प्रवेश बंद कर दिया जाएगा। छोटे सेंटर्स पर 6-6 जवानों के साथ प्रभारी व पर्यवेक्षक तैनात रहेंगे। प्रत्येक चार या पांच केंद्रों के बीच एसीपी स्तर के अधिकारियों की फ्लाइंग टीम भी आकस्मिक जांच करेगी। इनके अलावा दोनों जिलों के एडीसीपी को संबंधित जिले का प्रभारी बनाया गया है। इनमें जिला पूर्व में 14 सेंटर और पश्चिम जिले में 8 परीक्षा केंद्र पर नजर रखेंगे।






बाड़मेर-बीकानेर स्पेशल ट्रेन:रेलवे दोनों दिन परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाएगी। वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी गोपाल शर्मा के अनुसार जोधपुर-बाड़मेर एक्सप्रेस परीक्षा स्पेशल 14 व 15 जुलाई को जोधपुर से 04.30 बजे रवाना होकर 08.10 बजे बाड़मेर पहुंचेगी। बाड़मेर-जोधपुर एक्सप्रेस परीक्षा स्पेशल 14 व 15 को बाड़मेर से 18.40 बजे रवाना होकर 23.00 बजे जोधपुर पहुंचेगी। इसी प्रकार जोधपुर-बीकानेर परीक्षा स्पेशल दोनों दिन जोधपुर से 07.40 बजे रवाना होकर 13.15 बजे बीकानेर पहुंचेगी। बीकानेर-जोधपुर परीक्षा स्पेशल दोनों दिन बीकानेर से 18.15 बजे रवाना होकर 23.30 बजे जोधपुर पहुंचेगी।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें