गुरुवार, 12 अप्रैल 2018

बाड़मेर। आपसी सौहार्द एवं भाईचारे से मनाएं अंबेडकर जयंती - नकाते

बाड़मेर। आपसी सौहार्द एवं भाईचारे से मनाएं अंबेडकर जयंती - नकाते


अंबेडकर जयंती का बेहतरीन आयोजन करते हुए पूरे प्रदेश में मिसाल कायम करें - सिंगला 



बाड़मेर। जिले में 14 अप्रैल को डा.भीमराव अंबेडकर जयंती समारोहपूर्वक मनाए जाने के संबंध में जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते एवं पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल में विभिन्न समाजो के प्रतिनिधियो , जन प्रतिनिधियो एवं गणमान्य नागरिको  की बैठक आयोजित हुई।

इस दौरान जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि सामाजिक समरसता का संदेश देते हुए आपसी सौहार्द एवं भाईचारे से अंबेडकर जयंती मनाएं। 
उन्होंने कहा कि 14 अप्रैल को जिला मुख्यालय के साथ ग्रामीण इलाको में भी वृहद स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाए। उन्होंने डा.भीमराव अंबेडकर के अतुलनीय कार्याें की जानकारी आमजन तक पहुंचाने का आहवान किया। जिला कलक्टर नकाते ने 10 अप्रैल के अघोषित बंद के साथ सहयोग करने के लिए सबका आभार जताया। उन्होंने अंबेडकर जयंती के दौरान सरकारी भवनो पर रोशनी की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस दिन जिला मुख्यालय पर अंबेडकर भवन का शिलान्यास किया जाएगा। 

पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला ने कहा कि सब मिलकर अंबेडकर जयंती मनाएं। उन्होंने कहा कि बाड़मेर जिले में अंबेडकर जयंती का बेहतरीन आयोजन करते हुए पूरे प्रदेश में मिसाल कायम करें। उन्होंने पुलिस की ओर से कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के संबंध में पुख्ता इंतजाम करने का भरोसा दिलाया। पुलिस अधीक्षक सिंगला ने कहा कि अंबेडकर जयंती पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमो को लेकर जिला एवं पुलिस प्रशासन से नियमानुसार अनुमति भी ली जाए। ताकि पुलिस की ओर से समुचित इंतजाम किए जा सके। 

इस दौरान जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल, चौहटन प्रधान कुंभाराम सेंवर, नगर परिषद के सभापति लूणकरण बोथरा,एडवोकेट धनराज जोशी, अंबालाल जोशी, नजीर मोहम्मद, पुरूषोतम खत्री, छगनलाल जाटोल, ओमप्रकाश गर्ग मधूप, आदूराम मेघवाल, डा.जी.सी. लखारा समेत विभिन्न गणमान्य नागरिको ने अंबेडकर जयंती समारोह आयोजित करने के संबंध में अपने सुझाव रखे।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें