मंगलवार, 10 अप्रैल 2018

बाड़मेर। नहीं दिखा बंद का असर , जिला एवं पुलिस प्रशासन रहा सजग , सुरक्षाकर्मी जवान रहे मुस्तेद

बाड़मेर। नहीं दिखा बंद का असर , जिला एवं पुलिस प्रशासन रहा सजग , सुरक्षाकर्मी जवान रहे मुस्तेद 



बाड़मेर। दो अप्रैल को दलितों के भारत बंद के खिलाफ आज आारक्षण विरोधियों की तरफ से सोशियल मीडिया के माध्यम से भारत बंद का अह्वान किया गया था लेकिन सरहदी जिले बाड़मेर में बंद का कोई असर नहीं दिखा। हर दिन की भांति आज को भी लोगों ने अपने-अपने कार्यों को निपटाया। दुकान, दफ्तर,स्कूल, सभी खुले रहे। सड़क व रेल यातायात भी सामान्य रहा। एहतियात के तौर पर बाड़मेर जिला एवं पुलिस प्रशासन सजग रहा। शहर के सभी प्रमुख चौराहों पर पुलिस बल तैनात किया गया है। इसके अलावा शहर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस और सीमा सुरक्षा बल के जवान मुस्तेद रहे। उच्च अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते नजर आये। सुरक्षा को देखते हुए बाड़मेर में इंटरनेट सेवा पर पाबंदी लगा दी। समाचार लिखे जाने तक जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था कायम। 




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें