शनिवार, 7 अप्रैल 2018

बाड़मेर। विश्व स्वास्थ्य दिवस पर मैराथन का हुआ आयोजन

बाड़मेर। विश्व स्वास्थ्य दिवस पर मैराथन का हुआ आयोजन 

बाड़मेर। राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय बाड़मेर के तत्वाधान में व डॉक्टर वीरेंदर मेमोरियल छात्रावास व NCC कैडेट के सहयोग से विश्व स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष में मैराथन का आयोजन राजकीय महाविद्यालय बाड़मेर कॉलेज परिसर स्टेडियम में आयोजित किया गया। 


सीओ स्काउट योगेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि विश्व स्वास्थ्य दिवस वह बाड़मेर के स्थापना दिवस के उपलक्ष में राजकीय महाविद्यालय कॉलेज ग्राउंड पर मैराथन का आयोजन किया गया जिसको श्रीमान हेमाराम चौधरी पूर्व कैबिनेट मंत्री राजस्थान सरकार व कमांडेंट BSF श्री जोर सिंह ने हरी झंडी दिखाकर प्रारंभ की मैराथन के पश्चात डॉक्टर वीरेंदर मेमोरियल छात्रावास में पूनमाराम आर्य एक्स आर्मी द्वारा योगाभ्यास कराया गया वह शरीर को किस किस प्रकार स्वस्थ रखे आदि पर उपयोगी वार्ता दी। 




इस अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री हेमाराम चौधरी ने अपने उद्बोधन में कहा कि पहला सुख निरोगी काया तथा युवाओं को नशे से दूर रहना वह प्रतिदिन योग और व्यायाम आदि आवश्यक रूप से करना चाहिए जिससे शरीर को स्वस्थ रखा जा सके कमांडेंट बीएसएफ श्री जोर सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि नियमित योगा अभ्यास करना चाहिए साथ ही सेना वह प्रदेश को आप जैसे युवाओं से बहुत अधिक अपेक्षा है अतः सभी खानपान सही रखें जिससे शरीर स्वस्थ रहें बाजार में जो भी डिब्बाबंद पेय पदार्थ उनका उपयोग नहीं करना चाहिए उसमे अनेक प्रकार के केमिकल से तैयार पेय पदार्थ जो शरीर को नुकसान पहुंचाते हैं मैराथन में बालाराम सुथार ने प्रथम नितेश चौधरी ने द्वितीय व कुलदीप सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ! कार्यक्रम का संचालन छात्रावास व्यवस्थापक ललित साहू ने किया इस अवसर पर राजकुमार चौधरी, शंकर धतरवाल ,राष्ट्रपति रोवर मनीष गोदारा ,अशोक विश्नोई, रामाराम व NCC स्काउट गाइड उपस्थित थे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें