सोमवार, 5 मार्च 2018

बाड़मेर,फीडर सुधार कार्यक्रम के जरिए विद्युतापूर्ति के पुख्ता इंतजाम करेंः नकाते



बाड़मेर,फीडर सुधार कार्यक्रम के जरिए विद्युतापूर्ति के पुख्ता इंतजाम करेंः नकाते
-जिला कलक्टर ने की बिजली-पानी संबंधित व्यवस्थाआंे की समीक्षा।
बाड़मेर, 05 मार्च। गर्मी के मौसम के दौरान शहरी एवं ग्रामीण इलाकांे मंे विद्युतापूर्ति के पुख्ता इंतजाम किए जाए। संबंधित इलाकांे मंे सिगल एवं थ्री फेस की सप्लाई सुनिश्चित हो। इसके लिए फीडर सुधार कार्यक्रम चलाया जाए। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने सोमवार को जिला मुख्यालय पर बिजली एवं पानी संबंधित साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान संबंधित विभागीय अधिकारियांे को निर्देशित करते हुए यह बात कही।

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि आगामी गर्मी के मौसम मंे सुचारू विद्युतापूर्ति के लिए समुचित इंतजाम कार्ययोजना बनाकर सुनिश्चित कर लिए जाए। ताकि विद्युतापूर्ति के अभाव मंे जलप्रदाय योजनाएं बाधित नहीं हो। उन्हांेने पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत विद्युत कनेक्शन के कार्य मंे भी तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि संबंधित कंपनी के अधिकारियांे को निर्देशित किया जाए कि जिन लोगांे ने डिमांड नोटिस जमा करा दिए है उनको प्राथमिकता से विद्युत कनेक्शन जारी किए जाए। जिला कलक्टर नकाते ने जलदाय विभाग के अधिकारियांे को होदियांे की सफाई करवाने, बकाया बिलांे की राशि वसूलने तथा आरओ प्लांट स्थापित करवाने के कार्य मंे तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्हांेने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रांे तक दवाइयांे की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने संपर्क पोर्टल दर्ज प्रकरणांे को नियमित रूप से निस्तारित करने के लिए कहा। उन्हांेने न्यायिक प्रकरणांे को गंभीरता से लेते हुए इनकी पैरवी करने के निर्देश दिए। उन्हांेने नगर परिषद के आयुक्त पंकज मंगल को बाड़मेर शहर मंे सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए नियमित रूप से मोनेटरिंग करने एवं सड़कांे के गडडे भरने के लिए कहा। उन्हांेने नगर परिषद, रूडिप एवं जलदाय विभाग के अधिकारियांे को आपसी समन्वय से शहर मंे सीवरेज के पानी की समस्या का समाधान करने के लिए कहा। बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.कमलेश चौधरी, प्रमुख चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.बी.एल.मंसूरिया, अधीक्षण अभियंता एम.एल.जाट, शंकरलाल मेघवाल, नगर परिषद आयुक्त पंकज मंगल, अधिशाषी अभियंता हजारीराम बालवा, सोनाराम चौधरी, लिच्छुराम चौधरी, अश्विनी कुमार जैन, सहायक अभियंता सुनील विश्नोई, गौरवसिंह समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

जिला स्तरीय जन सुनवाई बुधवार को
बाड़मेर, 05 मार्च। जिले मंे 8 मार्च को स्थानीय अवकाश घोषित होने के कारण आमजन की परिवेदनाआंे की सुनवाई एवं समस्याआंे के समाधान के लिए जिला मुख्यालय पर एक दिवसीय जन सुनवाई का आयोजन 7 मार्च को होगा।

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि 7 मार्च को प्रातः 10 बजे से जिला कलक्टर कार्यालय स्थित अटल सेवा केन्द्र मंे होगा। जिला स्तरीय जन सुनवाई मंे संबंधित अधिकारियांे को उपस्थित होकर परिवेदनाआंे एवं समस्याआंे का निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

जिला उपभोक्ता संरक्षण परिषद की बैठक 9 को
बाड़मेर, 05 मार्च। जिला उपभोक्ता संरक्षण परिषद की बैठक जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की अध्यक्षता मंे 9 मार्च को प्रातः 11 बजे रखी गई है। जिला रसद अधिकारी जीतेन्द्रसिंह नरूका ने बताया कि जन प्रतिनिधियांे एवं संबंधित विभागीय अधिकारियांे को इस बैठक मंे उपस्थिित होने का अनुरोध किया गया है।

वैष्णोदेवी तीर्थ यात्रा के लिए आज ट्रेन रवाना होगी
बाड़मेर, 05 मार्च। वैष्णोदेवी तीर्थ यात्रा के लिए जयपुर रेलवे स्टेशन से मंगलवार को दोपहर एक बजे टेªन रवाना होगी। संबंधित तीर्थ यात्रियांे को जयपुर रेलवे स्टेशन पहुंचने के लिए कहा गया है।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि इस यात्रा मंे आरक्षित तीर्थ यात्रियांे को अपने साथ दो फोटो, चिकित्साधिकारी के हस्ताक्षर युक्त मूल आवेदन पत्र तथा आधार कार्ड, भामाशाह मूल कार्ड एवं उसकी छाया प्रति साथ मंे लानी होगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें