बुधवार, 21 मार्च 2018

चलिए चलें माता चंद्रघंटा के इस प्रसिद्ध मंदिर में



चलिए चलें माता चंद्रघंटा के इस प्रसिद्ध मंदिर में
चलिए चलें माता चंद्रघंटा के इस प्रसिद्ध मंदिर में
इलाहाबाद में है चंद्रघंटा का मंदिर

इलाहाबाद के एक व्यस्तम इलाके चौक में स्थित है मां क्षेमा माई का अति प्राचीन मंदिर। पुराणों में भी इस मंदिर का विशेष वर्णन है। यहां पर देवी दुर्गा, माता चंद्रघंटा के स्वरूप में विराजमान हैं। वैसे इस मंदिर को इकलौता ऐसा मंदिर माना जाता है जहां मां दुर्गा के नौ स्वरूपों का एक साथ दर्शन होता है। कहते हैं इस मंदिर में दर्शन मात्र से ही मानव को सारे मानसिक व शारीरिक कष्टों से छुटकारा मिल जाता है।नवरात्रि के दौरान इस मंदिर में विशेष आयोजन किए जाते हैं। इस समय यहां सामूहिक भजन-कीर्तन का कार्यक्रम होता है, और माता की प्रतिमा का श्रृंगार फूल व पत्तियों से किया जाता है।




दिनों के अनुसार श्रंगार




खास बात ये है कि इस मंदिर में नवरात्रि के हर दिन की देवी के अलग-अलग स्वरूपों का विशेष श्रृंगार किया जाता है। मंदिर में प्रतिदिन सुबह और शाम मां का नवीन वस्त्र, आभूषण और पुष्पों से श्रृंगार करके सामूहिक आरती की जाती है। इस अवसर पर मन की मुराद पूरी करने के लिए भक्त व्रत और पूजन से शक्ति स्वरूपा मां भगवती की आराधना करते हैं। इस मंदिर में बैंडबाजे के साथ माता के विभिन्‍न प्रतीकों के निशान भी चढ़ाने की परंपरा है। कहते हैं इससे मां प्रसन्न होती हैं और भक्त की मनोकामना पूर्ण करती हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें