सोमवार, 5 मार्च 2018

बाड़मेर संवेदनशील एवं अति संवेदनशील परीक्षा केन्द्रांे पर रहेगी विशेष सुरक्षा व्यवस्था



बाड़मेर संवेदनशील एवं अति संवेदनशील परीक्षा केन्द्रांे पर रहेगी विशेष सुरक्षा व्यवस्था
बाड़मेर, 05 मार्च। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 8 मार्च से प्रारंभ होने वाली परीक्षा के दौरान सामूहिक नकल अथवा अन्य किसी प्रकार की गड़बड़ी की आशंका वाले संवेदनशील एवं अति संवेदनशील परीक्षा केन्द्रांे पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। इन परीक्षा केन्द्रांे पर माइक्रो आब्जर्वर नियुक्त किया गया है।

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि बाड़मेर जिले के संवेदनशील परीक्षा केन्द्र राउमावि सवाउ पदमसिंह, राउमावि राणीगांव, राउमावि विशाला, राउमावि सनावड़ा, रामावि कानोड़, रामावि, राउमावि सियाणी, राउमावि रामसर, राउमावि अरनियाली, राउमावि मांगता एवं अति संवेदनशील राउमावि कल्याणपुर, रामावि करमावास एवं राउमावि महाबार तथा निजी विद्यालय शांति निकेतन उमावि बालोतरा, नवकार विमउमावि बालोतरा, संस्कार धाम विद्यापीठ उमावि गुड़ामालानी, सरस्वती विममावि भीयाड़, सरस्वती विमउमावि इन्द्रा नगर, वर्द्वमान आदर्श विममावि बालोतरा, मदर टेरेसा पब्लिक उमावि बालोतरा एवं मौलाना अब्दुल कलाम आजाद उमावि बालोतरा मंे माइक्रो आब्जर्वर नियुक्त किए गए हैं। इनको परीक्षा प्रारंभ होने से समाप्ति कर गतिविधियांे का निरीक्षण कर अपनी रिपोर्ट गोपनीय रूप से जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक एवं माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष को भिजवाने के निर्देश दिए गए है। जिला कलक्टर ने बताया कि संबंधित उपखंड मजिस्ट्रेट एवं तहसीलदारांे को प्रत्येक परीक्षा केन्द्रांे पर सुरक्षा के समुचित उपाय करने एवं परीक्षा के दौरान इनका नियमित निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए है।

बाड़मेर मंे आशा सहयोगिनियांे के 415 पदांे पर होगा चयन
-जिला कलक्टर नकाते ने दिए रिक्त पद भरने के निर्देश
बाड़मेर, 05 मार्च। बाड़मेर जिले मंे 415 आशा सहयोगिनियांे के रिक्त पद भरने के लिए तीन-तीन नामांे का पैनल निर्धारित कर संबंधित ग्राम पंचायतांे को अनुमोदन के लिए उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। इसके लिए 12 मार्च को ग्राम सभाआंे का आयोजन होगा।

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि जिले मंे रिक्त आशा सहयोगिनियांे के पद भरने के लिए बाल विकास परियोजना अधिकारियांे को तीन-तीन आवेदनकर्ताआंे का पैनल तैयार करवाकर उपलब्ध करवाने के लिए कहा गया है। ताकि ग्राम सभाआंे मंे पैनल को अंतिम रूप दिया जा सके। ग्राम सभाआंे मंे चयन नहीं होने की स्थिति मंे उपखंड अधिकारी की स्तर पर गठित कमेटी इसको अंतिम रूप दे सकेगी। जिला कलक्टर ने बताया कि समस्त रिक्त पद आवश्यक रूप से भरने के निर्देश दिए गए है। उन्हांेने बताया कि चौहटन परियोजना मंे 46, बाड़मेर शहर नगर परिषद बाड़मेर मंे 41, नगर परिषद बालोतरा मंे 19, सवाउ पदमसिंह मंे 27, बाड़मेर ग्रामीण मंे 43, कल्याणपुर मंे 66, सिवाना मंे 85, गुड़ामालानी मंे 10, शिव मंे 43, सिणधरी 27, नोखड़स मंे 8 स्थानांे पर आशा सहयोगिनियांे का चयन किया जाना है।

मेले मंे राष्ट्रीय पोषण मिशन कार्यक्रम के विविध पहलूआंे से रूबरू कराया

-बाड़मेर जिला मुख्यालय पर आयोजित हुआ राष्ट्रीय पोषण मेला।


बाड़मेर, 5 मार्च। आगामी 8 मार्च को झुंझुनूं जिले से शुरू होेने वाले राष्ट्रीय पोषण मिशन की पूर्व तैयारियों के तहत कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार एवं आमजन मंे जागरूकता के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से सोमवार को भगवान महावीर टाउन हाल मंे जिला स्तरीय पोषण मेला आयोजित किया गया। इस दौरान राष्ट्रीय पोषण मिशन कार्यक्रम के विविध पहलूआंे से अवगत कराया गया।

इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक जीतेन्द्रसिंह नरूका ने कहा कि मातृ एवं शिशु मृत्यु दर के साथ रूगणता को कम करने के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग की स्थापना की गई थी। इसके बाद अब पूरे देश मंे इसकी रोकथाम के लिए केन्द्र सरकार की ओर से राष्ट्रीय पोषण मिशन की महत्वाकांक्षी परियोजना का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से शुभारंभ किया जा रहा है। उन्हांेने कहा कि इस तरह के मेलों का उददेश्य गर्भवती धात्री शिशु और किशोरी बालिकाआंे मंे पोषण के महत्व के प्रति जागृति लाना है। उन्हांेने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के माध्यम से नाश्ता, गर्म खाना एवं टेक होम राशन की गुणवत्ता एवं पोषण की जानकारी दी जाए। उन्हांेने कहा कि कुपोषण की रोकथाम के लिए विभिन्न गतिविधियां एवं कार्यक्रम संचालित किए जा रहे है। बाड़मेर पंचायत समिति के विकास अधिकारी नवलाराम चौधरी ने कहा कि पोषण अभिवृद्वि एवं कुपोषण की रोकथाम के लिए विभाग की ओर से संचालित कार्यक्रमांे के बारे मंे जागरूक होकर लाभांवित होने की जरूरत है। इस दौरान विभिन्न स्टाल लगाकर गोद भराई कार्यक्रम, हेल्थ चैकअप, पूरक पोषाहार बेबी मिक्स, गर्भवती महिलाआंे एवं बच्चांे के टीकाकरण एवं विभिन्न योजनाआंे के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी गई। इससे पहले उप निदेशक जीतेन्द्रसिंह नरूका ने दीप प्रज्जवलन कर मेले का शुभारंभ किया। मेले मंे बाल विकास परियोजना बाड़मेर, बाड़मेर ग्रामीण के मानदेयकर्मियांे, स्वयंसहायता समूहांे की महिलाआंे, गर्भवती एवं धात्री महिलाआंे ने भाग लिया। इस दौरान बाल विकास परियोजना अधिकारी धमेन्द्रकरण ने भी विभागीय योजनाआंे की विस्तार से जानकारी दी। इसके अलावा राकेश जादूगर ने मनोरंजक प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम का संचालन मुकेश व्यास ने किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें