मंगलवार, 20 मार्च 2018

अवैध शराब बाहर निकालने कुएं में उतरे चारों युवकों की दम घुटने से मौत

अवैध शराब बाहर निकालने कुएं में उतरे चारों युवकों की दम घुटने से मौत
अवैध शराब बाहर निकालने कुएं में उतरे चारों युवकों की दम घुटने से मौत
राजस्थान में भरतपुर जिले के कुम्हेर में एक कुएं में जहरीली गैस से दम घुटने से 4 लोगों की मौत हो गई । यह हादसा सोमवार शाम उस समय हुआ जब आबकारी विभाग की टीम अवैध शराब का कारोबार करने वालों की तलाश में कुम्हेर कस्बे में पहुंची थी।


पुलिस के अनुसार मृतक कुम्हेर के अंग्रेज,मंजीत,संजय और संदीप नामक चार युवक अवैध देशी शराब बनाने का काम करते थे । इनके साथ कुछ बाहरी लोग भी मिले हुए थे । सोमवार शाम अवैध देशी शराब बनाने का काम करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए आबकारी विभाग की टीम के कुम्हेर में पहुंचने की सूचना पर चारों युवक एक सुखे कुएं में पहले से छिपा कर रखे देशी शराब के दो ड्रमों को बाहर निकालने के लिए कुएं में उतरे ।इस दौरान अवैध देसी शराब से जहरीली गैस कुएं में फैल गई और चारों युवकों की अंदर ही मौत हो गई । काफी देर तक कोई हलचल नहीं होने पर कुएं के बाहर खड़े चारों युवकों के साथियों ने अंदर झुक कर देखा तो घटना का पता चला । इस पर मृतकों के परिजनों को सूचना दी ग
ई ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें