शुक्रवार, 23 मार्च 2018

बाड़मेर जिला कलक्टर ने किया विकास कार्याें का निरीक्षण



बाड़मेर जिला कलक्टर ने किया विकास कार्याें का निरीक्षण
बाड़मेर, 23 मार्च। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने शुक्रवार को सिणधरी पंचायत समिति की बिलासर एवं पायला खुर्द मंे विकास कार्याें का निरीक्षण किया। उन्हांेने विकास कार्याें मंे गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखते हुए प्राथमिकता से पूर्ण कराने के निर्देश दिए।

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते शुक्रवार को बिलासर मंे ग्राम पंचायत के निर्माणाधीन मकान का निरीक्षण किया। उन्हांेने विकास अधिकारी एवं ग्रामसेवक को प्राथमिकता से पंचायत भवन का कार्य पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। इसके उपरांत जिला कलक्टर नकाते ने जेतेश्वर धाम मंे निर्माणाधीन आवासीय विद्यालय का निरीक्षण कर कार्य की गुणवत्ता को परखा। उन्हांेने संबंधित कार्मिकांे को गुणवत्ता सुनिश्चित करने एवं निर्धारित तय सीमा मंे कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने पायला खुर्द मंे हूरी पत्नी जमाल खान, ईशा खान पुत्र जमाल खान के स्वच्छ भारत मिशन के तहत निर्मित शौचालय, आमीर खान पुत्र जमा खान के प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास का निरीक्षण किया। उन्हांेने लाभार्थियांे को नियमित रूप से शौचालय का इस्तेमाल कर स्वच्छ भारत मिशन मंे सक्रिय भागीदारी निभाने का अनुरोध किया। उन्हांेने प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास भी प्राथमिकता से पूर्ण कराने के लिए कहा। इसके उपरांत जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने टांकों का निरीक्षण कर इसकी उपयोगिता जानी। इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, सिणधरी पंचायत समिति के विकास अधिकारी हीराराम कलबी, पंचायत प्रसार अधिकारी प्रभूसिंह समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें