शुक्रवार, 9 मार्च 2018

अजमेर राजस्थान दिवस की तैयारियों के संबंध में बैठक सम्पन्न समारोह की तैयारियों का समयबद्धता के साथ पूर्ण करने के निर्देश



अजमेर राजस्थान दिवस की तैयारियों के संबंध में बैठक सम्पन्न

समारोह की तैयारियों का समयबद्धता के साथ पूर्ण करने के निर्देश

अजमेर, 9 मार्च। अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रथम श्री कैलाशचंद शर्मा एवं द्वितीय श्री अबु सूफियान चौहान ने राजस्थान दिवस पर जिला स्तर पर होने वाले विभिन्न कार्यक्रम के संबंध में शुक्रवार को बैठक ली। उन्होंने सभी अधिकारियों को राजस्थान दिवस पर आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की तैयारी समयबद्धता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए। जिसमें राजस्थान की कला एवं संस्कृति का समावेश हो।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ने बताया कि संभाग स्तरीय एवं जिला स्तरीय मैराथन दौड़ सम्मिलित रूप से 22 मार्च को होगी। इसी प्रकार उपलब्धियों एवं विकास कार्यो पर आधारित प्रदर्शनी का आयोजन सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा किया जायेगा। इसके अतिरिक्त अजमेर का किला में पुरातत्व विभाग द्वारा भी धरोहर प्रदर्शनी का आयोजन किया जायेगा। राजस्थान दिवस के तहत परम्परागत खेल प्रतियोगिता का आयोजन जिला खेल अधिकारी द्वारा करवाए जाएंगे।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ने बताया कि राजस्थान दिवस पर 29 एवं 30 मार्च को प्रमुख राजकीय भवनों पर रोशनी की जायेगी। इसी प्रकार उद्योग विभाग द्वारा क्राफ्ट मेले का आयोजन भी अरबन हाट में 23 मार्च से एक अप्रेल तक किया जायेगा। पुष्कर में नगर पालिका द्वारा महाआरती एवं दीपदान का आयोजन 30 मार्च को किया जायेगा। उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर बनायी जाने वाली झांकी कला एवं संस्कृति पर आधारित होगी ये अजमेर विकास प्राधिकरण के माध्यम से पर्यटन विभाग द्वारा बनायी जायेगी।

उन्होंने बताया कि राजस्थान दिवस पर 30 मार्च को जवाहर रंगमंच पर भव्य एवं रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया जायेगा। ये कार्यक्रम दो घंटे का होगा।

बैठक में नगर निगम के आयुक्त श्री हिमांशु गुप्ता, मुख्यकार्यकारी अधिकारी श्री अरूण गर्ग, पर्यटन विभाग के उप निदेशक श्री संजय जौहरी, जिला खेल अधिकारी श्री अभिमन्यू सिंह, जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक श्री सी.बी. नवल सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।



राजस्थान अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष 10 को आएंगे

अजमेर, 9 मार्च। राजस्थान अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष श्री विकेश खोलिया शनिवार 10 मार्च को प्रातः जयपुर से अजमेर आएंगे। वे स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेकर उदयपुर प्रस्थान कर जाएंगे।



उर्स मेला 2018

व्यवस्थाओं के लिए समीक्षा बैठक 10 को
अजमेर, 09 मार्च। उर्स मेला 2018 के लिए की जा रही प्रशासनिक व्यवस्थाओं की समीक्षा बैठक 10 मार्च शनिवार को सायं 4 बजे कायड़ विश्राम स्थली पर जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी। बैठक पश्चात दरगाह/ मेला क्षेत्र का भ्रमण कर व्यवस्थाओं को देखा जाएगा।





विकास एवं कानून व्यवस्था संबंधी बैठक 13 को
अजमेर, 09 मार्च। विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था संबंधी समीक्षा बैठक आगामी 13 मार्च को प्रातः 11 बजे संभागीय आयुक्त श्री हनुमान सहाय मीना की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जाएगी।

अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर श्री अरविंद सेंगवा ने बताया कि संभागीय आयुक्त बैठक के पश्चात उर्स मेला 2018 की व्यवस्थाओं की भी समीक्षा करेंगे।



विश्व उपभोक्ता दिवस पर होगा आयोजन
अजमेर, 09 मार्च। आगामी 15 मार्च विश्व उपभोक्ता दिवस पर जिला स्तर पर जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में प्रातः 11 बजे संगोष्ठि का आयोजन किया जाएगा।

जिला रसद अधिकारी श्री संजय माथुर ने बताया कि समारोह में ऑयल कम्पनी के प्रतिनिधि, उपभोक्ता क्लब प्रभारी, अधिवक्ता, शिक्षाविद, समाजसेवी, पत्रकार, चिकित्सक, किसान, लेखक, कलाकार, स्वयंसेवी संस्थाएं, महिला संगठन व व्यापारिक संगठन भाग लेंगे।



उपयोगिता प्रमाण पत्र के लिए शिविर लगेंगे
अजमेर, 09 मार्च। ग्रामीण विकास विभाग की समस्त योजनाओं के उपयोगिता/ पूर्णता प्रमाण पत्र तैयार करने के लिए शिविरों का आयोजन किया जाएगा।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अरूण गर्ग ने बताया कि यह शिविर जवाजा एवं अरांई पंचायत समिति में 12 मार्च को, भिनाय एवं मसूदा में 13 मार्च को, केकड़ी एवं किशनगढ़ में 14 मार्च को तथा पीसांगन, श्रीनगर एवं सरवाड़ पंचायत समितियों में 15 मार्च को आयोजित होंगे।



विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास कार्यक्रम

13 कार्यों के लिए 65 लाख 30 हजार रूपए स्वीकृत
अजमेर, 09 मार्च। विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास कार्यक्रम के तहत जिले के अजमेर दक्षिण, अजमेर उत्तर, पुष्कर, ब्यावर, किशनगढ़ एवं मसूदा विधानसभा क्षेत्रों में 13 कार्यों के लिए 65 लाख 30 हजार रूपए की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है।

जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र की विधायक एवं महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री श्रीमती अनिता भदेल की अनुशंसा पर अजमेर वार्ड नम्बर 34 बद्री बनिए की दुकान के सामने सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 5 लाख रूपए की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है। इसी प्रकार अजमेर उत्तर विधायक एवं शिक्षा राज्यमंत्री श्री वासुदेव देवनानी की अनुशंसा पर अजमेर वार्ड नम्बर 53 मोती कटला दरवाजे से होलीदड़ा चौक तक सड़क निर्माण पर 10 लाख रूपए, वार्ड नम्बर 47 में लोेहे की खान से आजाद जी बोहरा व चंदन जी के मकान तक सड़क व नाली निर्माण पर 5 लाख रूपए, वार्ड नम्बर 12 जैन मौहल्ला टीकमगंज में सड़क व नाली निर्माण पर 6 लाख रूपए, वार्ड नम्बर 2 भंवर सिंह रावत व जोधावर सिंह रावत के मकान से होली चौक तक नाली निर्माण पर 4 लाख रूपए तथा छोटू लम्बरदार जी के मकान से फूली रावत के मकान तक सीसी रोड निर्माण पर 3 लाख रूपए स्वीकृत किए गए है।

उन्होंने बताया कि पुष्कर विधायक एवं संसदीय सचिव श्री सुरेश सिंह रावत की अनुशंसा पर गांव नारेली नाथ मौहल्ले के पास सार्वजनिक श्मशान में खुला बरामदा निर्माण पर 2 लाख रूपए तथा राजकीय प्राथमिक विद्यालय बंग्ला की ढाणी मुहामी में ट्यूबवेल मय मोटर लगाने के लिए 30 हजार रूपए स्वीकृत किए गए है। इसी प्रकार ब्यावर विधायक श्री शंकर सिंह रावत की अनुशंसा पर गांव फतेहपुर प्रथम में सामुदायिक भवन निर्माण पर 5 लाख रूपए तथा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दुर्गावास में 4 कक्षा कक्ष निर्माण के लिए 10 लाख रूपए स्वीकृत किए है। किशनगढ़ विधायक श्री भागीरथ चौधरी की अनुशंसा पर वार्ड संख्या 18 में राजकीय शार्दुल उच्च माध्यमिक विद्यालय किशनगढ़ में कक्षा कक्ष व बरामदा निर्माण पर 7 लाख रूपए तथा ग्राम खातौली में सड़क निर्माण कार्य के लिए 5 लाख रूपए स्वीकृत किए है। मसूदा विधायक श्रीमती सुशील कंवर पलाड़ा की अनुशंसा पर ग्राम कनई खुर्द में सार्वजनिक पनघट के पास खुला तिबारा निर्माण के लिए 3 लाख रूपए की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है।




5 महिलाओं को 32.33 लाख
 रू. का ऋण वितरण

19 महिलाओं को 1.87 करोड़ रू. का ऋण स्वीकृत


अजमेर, 09 मार्च। महिलाओं के आर्थिक उन्नयन हेतु जिला उद्योग केन्द्र,अजमेर की भूमिका महत्वपूर्ण रही है, विभाग द्वारा संचालित प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अन्तर्गत 10-महिलाओं को अपनी औद्योगिक इकाईयां स्थापित करने हेतु 1.70 करोड़ रू. का ऋण बैंकों के माध्यम से स्वीकृत कराया गया है, इनमें से 4-महिलाओं को 31.33 लाख रू. का शुक्रवार को अमृता हाट शुभारम्भ अवसर पर वितरण किया गया है।

जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक श्री सी.बी.नवल ने बताया कि इन महिलाओं द्वारा पेपर कप, कॉपर बार, बैट्री,फ्लाई एश ब्रिक्स, ग्रेनाईट स्लेब एवं पॉलिश,प्लास्टिक ग्रेनुअल्स एवंम् स्पीकर कॉलम निर्माण से संबधित सूक्ष्म उद्योग स्थापित किये जायेगें। इस योजना में महिलाओं को विशेष श्रेणी में दर्जा दिया गया है जिसके अनुसार सेवा संबंधित इकाईयों के लिए 10 लाख रू. तक की परियोजना तथा निर्माण संबधी इकाईयों के लिए 25.00 लाख रू. तक की परियोजना स्वीकृत की जाती है । महिलाओं को ग्रामीण क्षैत्र में परियोजना लागत का 35 प्रतिशत एवं शहरी क्षेत्र में 25 प्रतिशत मार्जिन मनी अनुदान की सुविधा प्रधान की जा रही है।

उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा संचालित भामाशाह रोजगार सृजन योजना जिसमें महिलाओं को सेवा एवं व्यापार कार्य हेतु अधिकतम 10 लाख रू. तथा विनिर्माण उद्योग स्थापित करने हेतु 25 लाख रू. तक के ऋण की व्यवस्था उपलब्ध है। योजनान्तर्गत राज्य सरकार द्वारा ऋण पर 8 प्रतिशत की दर पर ब्याज अनुदान उपलब्ध कराया जा रहा है जिससे महिलाओं को स्वरोेजगार हेतु मात्र 2 से 3 प्रतिशत की न्यूनतम दर पर आसानी से ऋण उपलब्ध हो सके। शुक्रवार को पांच महिलाओं को मसाला, गारमेन्ट, कम्प्यूटर एसेसरिज व्यवसाय हेतु 11 लाख रू. का ऋण स्वीकृति पत्र प्रदान किये गये है।

उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार की महत्वपूर्ण प्रधानमंत्री मुद्रा योजनान्तर्गत 4-महिलाओं को बूटिक कार्य, कपड़े का व्यवसाय एवं रेडीमेड गारमेन्ट हेतु 5.00 लाख रू. का ऋण स्वीकृत कराया गया है। इस पूरे कार्यक्रम में स्टेट बैंक आफ इण्डिया,बैंक ऑफ बड़ौदा,बड़ौदा क्षैत्रीय ग्रामीण बैंक, ओरियन्ट नेशनल बैंक,पंजाब नेशनल बैंक एवं विजया बैंक का सहयोग महत्वपूर्ण रहा।



गुरू गोलवलकर जन भागीदारी विकास योजना

पीसांगन क्षेत्र में 10 लाख के दो कार्य स्वीकृत

अजमेर, 09 मार्च। गुरू गोलवलकर जन भागीदारी विकास योजना अन्तर्गत पीसांगन पंचायत समिति की पिचौलिया ग्राम पंचायत में 10 लाख रूपए के दो विकास कार्यों की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है।

जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि पिचौलिया में योजनान्तर्गत सार्वजनिक श्मशान भूमि की चारदीवारी का कार्य खसरा नम्बर 449 एवं 447 में कराए जाने पर 5-5 लाख रूपए की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है। जिसकी प्रथम किश्त जारी कर दी गई है।



महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी स्कीम

दो पंचायत समितियों में 6 लाख एक हजार के 8 कार्य स्वीकृत
अजमेर, 09 मार्च। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी स्कीम के तहत पंचायत समिति सिलोरा एवं मसूदा में 6 लाख एक हजार रूपए के 8 विकास कार्यों की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है।

जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि सिलोरा पंचायत समिति में 3 कार्यों के लिए एक लाख 77 हजार रूपए तथा मसूदा पंचायत समिति में 5 कार्यों के लिए 4 लाख 24 हजार रूपए की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें