शनिवार, 17 मार्च 2018

बाड़मेर। फॉगिंग तो करवा दो साहब मच्छरों की मार झेल रहे है लोग , संक्रामक बीमारियों के आसार

बाड़मेर। फॉगिंग तो करवा दो साहब मच्छरों की मार झेल रहे है लोग , संक्रामक बीमारियों के आसार 


बाड़मेर । मौसम में बदलाव के साथ ही क्षेत्र में मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है . इन मच्छरों से आम जनजीवन परेशान हो गया है. स्वास्थ्य विभाग व नगर परिषद की मच्छर मुक्ति योजनाएं कागज पर ही चल रही हैं. शहर के तमाम क्षेत्रों में शाम ढलते ही घरों में मच्छर कहर बरपाना शुरू कर देते है तथा लोग घरों में चैन से सो भी नहीं पा रहे। मच्छरों के तेज होते हमलों से लोग बेहाल हो चुके हैं। पिछले कई दिनो से मच्छरों का बढ़ने का जो सिलसिला शुरू हुआ था, वह अब विकराल रुप धारण करता जा रहा है। जिस कारण लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिस तेजी से मच्छरों की तादाद बढ़ी है उससे बीमारियां फैलने का खतरा निरंतर बढ़ता जा रहा है। मच्छरो के डंक ने पिछले वर्ष भी कई लोगों को अपनी आगोश लिया था। इस बार भी मच्छरो ने अपना तेजी से कहर बरसा शुरू कर दिया है जिसके कारण मच्छरों से डेंगू जैसी जानलेवा बीमारी के फैलने का खतरा आमजनों के सिर पर मंडरा रहा है। लोग मच्छरों से होनेवाले संक्रमण को लेकर भयभीत हैं. यदि यहीं हालात रहे तो उल्टी, दस्त, बुखार तथा हैजा जैसी बीमारियां फैलने की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता है। प्रशासन पूरे शहर तथा ग्रामीण क्षेत्रों में तत्काल मच्छर रोधी दवा का छिड़काव और फोगिंग की कार्यवाही जल्द करवाई जाए ताकि मच्छरो से निजात मिल सके।






कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें