बुधवार, 21 मार्च 2018

ब्लड बैंक का स्टॉक जीरो रक्तदाता ने 50 किलोमीटर सफर कर किया रक्तदान.....



ब्लड बैंक का स्टॉक जीरो रक्तदाता ने 50 किलोमीटर सफर कर किया रक्तदान.....



बाड़मेर। रक्तदान एक महान कार्य है आपके दान किए हुए रक्त से किसी जरुरतमंद को नई जिंदगी मिल सकती है 


बुधवार को रोड एक्सीडेंट में जेठाराम पुत्र श्री भगाराम का पैर फैक्चर होने की वजह से ज्यादा ब्लीडिंग हुई। उनके परिजन उनको बाड़मेर निजी अस्पताल में भर्ती करवाया जहां पर मरीज का तुरंत ऑपरेशन करने के लिए बोला गया एवं खून की कमी होने के कारण ए नेगेटिव ब्लड की व्यवस्था के लिए कहा गया जब परिजन बाड़मेर ब्लड बैंक पहुंचे तब ब्लड बैंक में ए नेगेटिव ब्लड नहीं होने के कारण उन्होंने अपने सभी मित्रों को बुलाकर ब्लड ग्रुप चेक करवाया काफी मशक्कत करने के बाद भी नहीं मिलने पर उनके परिजन खेमसिद्ध डोनर क्लब के हरीश गोदारा से संपर्क किया एवं उनकी मुहिम जरूरतमंद मरीज के रक्तदाता की व्यवस्था करने के तहत उन्होंने अपनी रजिस्ट्रेशन लिस्ट खंगालने पर ए नेगेटिव रक्त दाताओं की सूची मिली। उन्होंने रक्तदाता बलवीर चौधरी निवासी बीजराड़ को सूचना दी। रक्तवीर अपने दैनिक कार्य छोड़कर वह अपने स्तर पर राजकीय चिकित्सालय बाड़मेर पहुंच कर रक्तदान किया। इस दौरान बाड़मेर कैंसर नोडल अधिकारी डॉ रामजीवन बिश्नोई ने रक्तदाता को मोमेंटो देकर प्रोत्साहित किया एवं धन्यवाद देते हुए कहा कि इस स्थिति में जो रक्तदान करता है वह बहुत बडे पुण्य के भाग्यशाली होते हैं। इस दौरान रक्त सेवक जगदीश जाखड़,जोगेंद्र सहारण, मूलशंकर सारण सहित दर्जनभर कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें