गुरुवार, 29 मार्च 2018

बाड़मेर आज़ाद के प्रयास रंग लाये ,गाडोलिया लोहारों के लिए बने 25 मकानों का जिर्णोदार ​ , ​फिर ​होगा आवंटन

बाड़मेर आज़ाद के प्रयास रंग लाये ,गाडोलिया लोहारों के लिए बने 25 मकानों का जिर्णोदार ​ , ​फिर ​होगा आवंटन

बाड़मेर​ ​। ​कांग्रेस के युवा नेता आज़द सिंह राठौड़ द्वारा बाड़मेर के गाडोलिया लोहारों के मकानों के आवंटन का मामला उठाने के बाद राज्य सरकार द्वारा गाडोलिया लोहारों के लिए बने 25 मकानों के जीर्णोद्धार करा उनके आवंटन के निर्देश नगर परिषद बाड़मेर को दिए थे।​ ​जिस पर कार्यवाही करते हुए नगर परिषद दस् लाख की राशि खर्च कर इन 25 मकानों के जिर्णोदार कराएगी।​ ​साथ ही इनके लिए पांच लाख की राशि खर्च कर शौचालय निर्माण भी कराया जाएगा जिसका एस्टिमेन्ट तैयार कर दिया गया है।​ ​जल्द ही इसकी निविदा निकाली जाएगी।​ ​सूत्रानुसार जीर्णोद्वार के कार्य पूर्ण होने के बाद इनका पचीस पट्टा प्राप्त परिवारो को आवंटन किया जाएगा।​ ​इसके बाद जिन गाडोलिया लोहारों का सर्वे आवंटन के लिए हो चुका है।​ ​उन्हें भी मकान बनाकर आवंटित किया जाएगा।​

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें