गुरुवार, 22 मार्च 2018

बाड़मेर रामनवमी पर हाई स्कुल से 25 मार्च 2018 को प्रातः 9 बजे निकलेगी विशाल शोभायात्रा



बाड़मेर रामनवमी पर हाई स्कुल से 25 मार्च 2018 को प्रातः 9 बजे निकलेगी विशाल शोभायात्रा



श्री रामनवमी महोत्सव समिति एवं विश्व हिन्दू परिषद बाड़मेर के तत्वाधान में हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी रामनवमी बड़े धूम धाम से मनाई जाएगी।इसके लिए जोरो से तैयारिया चल रही हे।रामनवमी महोत्सव समिति के शोभायात्रा सह प्रमुख रमेशसिंह इन्दा ने बताया की बाड़मेर में इस वर्ष भी रामनवमी पर विशाल शोभा यात्रा,51 झांकिया सर्व समाज की,माताओ व बहनो द्वारा 1100 कलश यात्रा,हजारो की संख्या में युवा अपने हाथो में केसरिया ध्वज लेकर चलेगे व कई आकर्षक कार्यक्रम होंगे।इसके लिए साधू सन्तों,सर्व समाज,महिला मण्डल,विधालय,होस्टलों व सभी हिन्दू धार्मिक संघठन एवं सभी धर्मप्रेमि कार्यक्रम में उपस्थित रहेगे।

रामनवमी की विशाल शोभायात्रा 25 मार्च 2018 को प्रात 9:00 बजे हाई स्कुल से पारम्भ होकर शहर के प्रमुख मार्गो से होकर हनुमान जी मन्दिर पर समापन होगा।वहाँ पर प्रशाद की व्यवस्था की गई हे।कार्यक्रम में शोभायात्रा स्वागताध्यक्ष श्री तनसिंह चौहान समाजसेवी,मुख्य अतिथि श्री एन आर चौधरी मुख्य अभियन्ता रेलवे,विशिष्ट अतिथिगण डॉ प्रियंका चौधरी यूआईटी अध्यक्ष,श्री शिवप्रकाश एम नकाते जिला कलेक्टर,श्री ओमप्रकाश विश्नोई अति.जिला कलेक्टर,श्री श्यामसिंह विभाग प्रचारक,श्री पुखराज गुप्ता जिला संघचालक,श्री रमन चौधरी युवा नेता भाजपा,श्री मेवाराम जैन विधायक बाड़मेर,श्री कैलाश चौधरी,श्री लूणकरण बोथरा सभापति नगर परिषद व श्री गिरधारीदान चारण प्रांत सह मंत्री विहीप उपस्थित रहेगे।कार्यक्रम में सन् 1990 व 1992 कार सेवको का बहुमान किया जायेगा। कार्यक्रम के लिए पिछले एक महीने से सभी कार्यकर्ता लगे हुए है।रामनवमी महोत्सव समिति सभी धर्मप्रेमी व माताओ व बहनो को इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में प्रधार कर कार्यक्रम को सफल बनावे। अपने अपने घरो पर केसरिया पताका लगावे और साम को अपने घर के बाहर एक दीपक जलावे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें