रविवार, 25 फ़रवरी 2018

बाड़मेर गाडोलिया लुहारों को जमीन आवंटन के गंभीरता से प्रयास होंगे।।आजाद राठौड़

बाड़मेर गाडोलिया लुहारों को जमीन आवंटन के गंभीरता से प्रयास होंगे।।आजाद राठौड़

*बाड़मेर गाडोलिया लुहारों की जमीन आवंटन को लेकर अब तक समाज को गुमराह किया गया है।धरातल पर जमीन आवंटन को लेकर कोई काम नही हुआ।।अब गंभीरता से जमीन आवंटन को लेकर जमीनी प्रयास होंगे।यह बात युवा नेता आज़ाद सिंह राठौड़ ने नेहरू नगर में वार्ड 27 में उनके सम्मान में आयोजित सम्मारोह में कही।उन्होंने कहा कि कच्ची बस्ती निवासियों की मूल बहुत समस्याओं के निराकरण के प्रयास करने की बजौ हमेशा गुमराह किया गया। उन्होंने कहा कि गाडोलिया लोहार परिवार को जमीन आवंटन को लेकर राज्य सरकार से प्रतिनिधिमंडल मिलेगा सार्थक प्रयास किय जाएगा उन्होंने कहा कि नेता को जनता की जरूरत का ख्याल रखना होता हैं राजनीति का यही धर्म है। उन्होंने कहा कि युवाओ की राजनीति के प्रति उदाशीनता के चलते रिक्तता आई उसे पाटने का प्रयास है। सेवा भावना सर्वोच्च हैं। यही उद्देश्य लेकर राजनीति में प्रवेश किया। उन्होंने कहाकि युवाओ में बड़ी ताकत हैं।बदलाव के इस दौर में सबका साथ,शाहयोग और आशीर्वाद चाहिए ताकि बाड़मेर के विकास का सपना साकार हो। इस अवसर पर समाज सेवी अर्जुन भवानी ने कहा कि गरीबो को हमेशा वोट बैंक समझ उनका इस्तेमाल किया गया।।गरीब की समस्याओं से जन प्रतिनिधियों को कोई सरोकार नही।।उन्होंने कहा कि युवाओ ने फिर उम्मीद जगाई है। बदलाव की क्रांति का आगाज़ युवाओ से ही ह्योग।।जन प्रतिनिधियों को लगता है जनता को नेता की जरूरत है।यह उनकी गलत सोच है। जरूरत नेताओ को जनता की है।जनता को नेता की नही।कार्यक्रम कप सम्बोधित करते हुए चंदन सिंह भाटी ने कहा की बाड़मेर में बदलाव की बयार हे ,युवाओ को मौका दे,ये आपकी सेवा करेंगे ,हमे तुष्टिकरण की राजनीती को खत्म करना होगा ,, हेड खतम कर सेवाभावी युवाओ को मौका देना होगा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सुनील कुमार शर्मा ने कहा कि युवाओ का राजनीति में स्वागत होना चाहिए।एक बार युवाओ पे भरोसा करके देखिए।।आपके सुख दुख के सच्चे साथी साबित होंगे युवा। उन्होंने कहा कि गरीबो को सिवाय आश्वाशन के कुछ नही मिला।चालीस सालो से नेहरू नगर कच्ची बस्ती की समस्याए जस की तस है।।कार्यक्रम को एडवोकेट छगन लाल मंसुरिया ,पार्षद किशोर शर्मा,रतन भवानी,बिजलाराम,पूर्व पार्षद मेवाराम भील,ने भी संबोधित किया। इससे पूर्व वार्ड की महिलाओं ने आज़ाद सिंह का आरती उतार कर स्वागत किया।अस्सी वर्षीय बुजुर्ग महिला ने लाड लड़ाते हुए कहा कि थे म्हरो भलो कर्जो।।युवाओ ने जोशीले नारो के बीच आज़ाद सिंह का भव्य स्वागत किया।।  इस अवसर पर जगदीश जाखड़,सोहन लाल,गंगाराम,जुगताराम,अमराराम मेघवाल,एडवोकेट छगन लाल मंसुरिया,पार्षद किशोर शर्मा मंच पर विशिष्ठ अतिथि के रूप में मौजूद थे ,साथ ही अशोक लोहार,लुम्बाराम लोहार,पुरषोत्तम लोहार,भोपाल सिंह,पन्नाराम,फोटाराम,ईश्वर लाल लोहार,जगदीश प्रसाद,मंगलाराम ,रिड़मल राम,शंकर लाल मेघवाल,विकास तेजी,देवाराम लोहार,कन्हैयालाल,मेघाराम मेघवाल,किशनलाल,मालारामअशोक भवानी,गंगाराम ,कैलाश भील,अंकित,सहित सेकड़ो पुरुष महिलाए उपस्थित थी।।कार्यक्रम का सञ्चालन के डी  चारण ने किया 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें