रविवार, 10 दिसंबर 2017

बाड़मेर शहीदों की वीरांगनाओ ने थार नारी शक्ति अवार्ड में 73 कर्मशील महिलाओ को किया सम्मानित

बाड़मेर शहीदों की वीरांगनाओ ने थार नारी शक्ति अवार्ड में 73 कर्मशील महिलाओ को किया सम्मानित

थार नारी शक्ति सम्मान समारोह में  73  कर्मवीर महिलाए होंगी थार नारी शक्ति अवार्ड से सम्मानित*









बाड़मेर। सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतीक ग्रुप फ़ॉर पीपल के तत्वाधान में   रविवार सुबह 11  बजे स्थानीय भगवान महावीर टॉउन में    नारी शक्ति सम्मान समारोह में 73  कर्मशील महिलाओ को और तीन मरणोपरांत सेवा भावी महिलाओ को सम्मानित किया  । समारोह  शहीद प्रेम सिंह सारण की वीरांगना रेना चौधरी ,शहीद उगम सिंह की वीरांगना किरण कंवर ,शहीद धर्माराम चौधरी की वीरांगना टेमु देवी , श्रीमती अमृत कौर ,सीमा सुरक्षा बल के डिप्टी कमांडेंट पुष्पेंद्र सिंह गंगवार ,युवा उद्द्यमी आज़ाद सिंह राठोड ,ग्रुप महिला विंग संयोजक श्री मति ज्योति पनपालिया के आतिथ्य ,में  आयोजित किया गया ,शहीदों की वीरांगनाओ ने थार की   विभिन क्षेत्रो में उल्लेखनीय योगदान के लिए अभिनन्दन पत्र ,शॉल ,ओढ़ाकर सम्मानित किया ,

समारोह को सम्बोधित करते हुए युवा उद्द्यमी आज़ाद सिंह राठोड ने कहा की गौरवमय पल हे जब बाड़मेर में महिला शकिती के कार्यो की सराहना खुले मंच से हो रही ,उन्होंने कहा की आज जिन महिलाओ को सम्मानित किया वो विगत कई वर्षो से बाड़मेर को अपने अपने क्षेत्र में गौरवान्वित कर रहे हे ,आज हर वर्ग की महिलाए जो आने हुनर के डीएम पर परदे के पीछे कार्य कर रही थी उन्हें लोगो के बीच लेन में सफलता हासिल हुई ,बाड़मेर में यह सिर्फ और सिर्फ महिलाओ के लिए पहला कार्यक्रम हैं ,वीरांगना ने कार्यक्रम में पहुँच समारोह की गरिमा को और बढ़ा दिया। डिप्टी कमांडेंट पुष्पेंद्र सिंह गंगवार ने कहा की इस मरुष्ठलीय जिले में आए प्रतिभाए आज सामने हे जिनकी कमसे कम मेने कल्पना नहीं की ,उन्होंने कहा की थार की बेटियों का सम्मान गर्व की बात हैं ,ऐसी प्रतिभाओ को आगे लाना साहस का काम हैं ,इस अवसर पर श्रीमती अमृत कौर ने कहा की ग्रुप फॉर पीपल वाकई सराहना का पात्र हैं जिन्होंने समाज के विभिन वर्गों से हीरे तरास एक जगह लोगो के सामने लाये ,उन्होंने कहा की महिलाओ को सम्मान से उनका उत्साहवर्धन होता हैं ,श्रीमती निर्मला सिंहल ने कहा की ग्रुप ने एक अनूठी सराहनीय पहल की जिसे आगे भी बरकरार रखा जाए ,समारोह को सम्बोधित करते हुए चन्दन सिंह भाटी ने कहा की ग्रुप  बाड़मेर में जमीन से जुड़े महिलाओ की प्रतिभा लोगो के सामने लाने के लिए कृतसंकल्प था ,आज उसे साकार किया गया ,समारोह को सेवानिवृत कमांडेंट जोर सिंह चौधरी ,शंकर लाल गोली ,हरीश धनदे ,महिला साहित्यकार सुनीता गोदारा ,ने भी सम्बोधित किया ,


 समारोह में  मरणोपरांत नारी शक्ति सम्मान लोक गायिका रुखमा देवी  , राष्ट्रपति अवार्ड प्राप्त शिक्षिका श्रीमती सावित्री शर्मा और सामाजिक कार्यकर्त्ता श्रीमती मुमताज़ बेन  को सम्मानित किया गया ,इसी तरह समाज सेवा क्षेत्र में सुश्री लता कछवाह , श्रीमती द्रोपदी शर्मा , सुमित्रा देवी गोयल,श्रीमती हरखू देवी कंवरली, श्रीमती मरियमा , श्रीमती गैरोदेवी , मैथी देवी बालोतरा , श्रीश्रीमती कमला जाटोल , शिक्षा के क्षेत्र में श्रीमती अमृत कौर ,श्रीमती तारा चौधरी , चोहटन से कविता पंवार , श्रीमती पिपली देवी ,शिव से श्रीमती मंजू देवी , गुडा नगर की जुबैदा ,जनाब ,हस्तशिल्प क्षेत्र में श्रीमती रूमा देवी धनाऊ,श्रीमती टीमा देवी ,श्रीमती लक्ष्मी कंवर ,मृण्कला हस्तशिल्प में श्रीमती सरियत बिशाला ,चिकित्सा क्षेत्र में डॉ रीता भाटिया, डॉ शालू परिहार,ललिता कंवर , आंगनवाड़ी कार्यकर्ता लीला परमार, मंजू शर्मा हीरा की ढाणी, अरुणा जीनगर ,सफाई कर्मी, श्रीमती गवरी देवी, श्रीमती रामेश्वरी, न्यायिक क्षेत्र में श्रीमती निर्मला सिंघल, सुनीता चौधरी, महिला सशक्तिकरण में संगीता चारण, तृप्ति शर्मा,किटनोद सरपंच सरोज कुमारी, संपत चारण, प्रशासनिक सेवा में चयनित गंगा चौधरी, दिव्यांग गीता खत्री,लेखन में सुनीता गोदारा,खेल में प्रियंका चौधरी, नोजी कुमारी,रुखमा कुमारी दीनगढ़,अनाथ आश्रम संचालन में स्नेहलता रामसर ,समाज सेवा पपु देवी आटी,लोक गायिकी में श्रीमती अकला देवी दुदाबेरी ,उच्च शिक्षा में ललिता मेहता,शिप्रा साह, और विमला आर्य ,सीमा सुरक्षा बल से  ,निर्मला कुमारी , संवत क्रांति ,रीना , पुलिस निरीक्षक केसर कंवर,पुलिसकर्मी बबरी महिला थाना और कमला ग्रामीण थाना एस टी सी में प्रथम धापू देवी ,महिला सहायता केंद्र की शोभा गौड़ ,विशाल की लोक गायिका दरिया देवी ,पशुपालन डेयरी उत्पादन में सुशीला चौधरी , लॉन टेनिस में राष्ट्रीय स्तर पर प्रज्ञा मंगल ,वंशिता खोथ राजू देवी मेघवाल,हवा कंवर,शायर कंवर सहित विभिन खेल प्रतिभाओं को समानित किया गया ,कार्यक्रम का संचालन रेवन्तदान बारहट और के डी बारहट ने किया ,रमेश सिंह िन्दा ने आभार व्यक्त किया कार्यक्रम में कैप्टेन हीर सिंह भाटी मसालग्राम परिहार ,महेश दादनी ,रामकिमार जोशी ,चेतन प्रकाश गोयल ,डॉ हितेश चौधरी ,संजय शर्मा ,महेश पनपालिया ,मदन बारूपाल ,सहित बड़ी तादाद में महिला शकिती और मोइजिज लोग उपस्थित थे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें