गुरुवार, 30 नवंबर 2017

*एसीबी ने नायब तहसीलदार एवं पटवारी को 1 लाख 40 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया*



*एसीबी ने नायब तहसीलदार एवं पटवारी को 1 लाख 40 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया*



जयपुर 30 नवंबर।भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूर (एसीबी) अलवर टीम ने गुरुवार को कार्यवाही करते हुए उप तहसील नारायणपुर,तहसील थानागाजी जिला अलवर में कार्यरत नायब तहसीलदार भगवान सहाय (हाल कार्यवाहक तहसीलदार थानागाजी) एवं ग्राम मंडावरा के पटवारी नंदराम को 1 लाख 40 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।




भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो महा निरीक्षक श्री सचिन मित्तल ने बताया कि परिवादी प्रवीण कुमार शर्मा (ओएसिस इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड) ने एसीबी चौकी अलवर में यह शिकायत दी कि उसने ग्राम मुंडावर उप तहसील नारायणपुर जिला अलवर में 19 बीघा जमीन रिसोर्ट एवं आवासीय जिला बनाने हेतु खरीद रखी थी। उक्त भूमि को आवासीय विला में रूपांतरण करने के एवज में नायब तहसीलदार भगवान सहाय एवं पटवारी नंदराम 2 लाख 40 हजार रुपए की रिश्वत की राशि की मांग कर रहे हैं।




भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अलवर श्री सैलम मोहम्मद के नेतृत्व में उक्त मांग का सत्यापन करवा कर आज नायब तहसीलदार एवं पटवारी को 1 लाख 40 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया एवं अग्रिम कार्यवाही जारी।

जैसलमेर राज्य सरकार की चैथी वर्षगांठ जिले में ग्राम सभाओं का आयोजन आज से



जैसलमेर राज्य सरकार की चैथी वर्षगांठ  जिले में ग्राम सभाओं का आयोजन आज से

जैसलमेर, 30 नवंबर। राज्य सरकार की चैथीं वर्षगांठ के अवसर पर जिले की तीनों पंचायत समितियों में ग्राम सभाओं का आयोजन शुक्रवार, 1 दिसंबर से चालू होगा जो 3 दिसंबर तक चलेगा। जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना ने इस संबंध में तीनों विकास अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे 3 चरणों में आयोजित होने वाली ग्राम सभाओं का प्रभावी ढंग से आयोजन करावें एवं ग्राम सभा के दौरान राज्य सरकार द्वारा संचालित फ्लेगषिप एवं जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को देगें एवं उन्हें ग्राम पंचातयों में करवाए गए विकास कार्यो के संबंध में पेम्पलेट भी वितरण करेगें।

ग्राम सभाओं के संबंध में जारी किए गए आदेष के अनुसार विकास अधिकारी पंचायत समिति सम सुखराम विष्नोई ने बताया कि 1 दिसंबर को ग्राम पंचायत अडबाला, बईया, बैरसियाला, बांधा, बीदा, चेलक, छंतागढ, डांगरी, देवीकोट, देवडा, दामोदरा, दव, धनाना, डेढा, फतेहगढ, हाबूर, हरनाउ व झिंनझिंनयाली में ग्राम सभा आयोजित होगी। इसी प्रकार 2 दिसंबर को ग्राम पंचायत कपूरिया, कोटडी, कुण्डा, कनोई, खुहडी, खुईयाला, लखा, लूणार, मण्डाई, मूलाना, मोढा, म्याजलार, नरसिंगों की ढाणी, पोछीणा, रामा, रासला व रिवडी में तथा 3 दिसंबर को ग्राम पंचायत रायमला, रामगढ, सांगढ, सत्तो, सीतोडाई, सम, शाहगढ, पिथला, सियाम्बर, सोनू, तेजमालता, तेजपाला, नेतसी, तनोट व उण्डा में ग्राम सभा आयोजित होगी।




विकास अधिकारी जैसलमेर समिति धनदान देथा ने एक आदेष जारी कर बताया कि 1 दिसंबर को ग्राम पंचायत अमरसागर, बडाबाग, छत्रैल, रूपसी, पिथला, भू, डाबला, कीता, बडौडा गांव, धायसर, सोढाकोर, चांधन, बासनपीर व हमीरा में ग्राम सभा आयोजित होगी। इसी प्रकार 2 दिसंबर को ग्राम पंचायत बरमसर, काठोडी, देवा, बोहा, नेहडाई, सुल्ताना, पारेवर, खींया, खींवसर, मोकला, काणोद, मोहनगढ, बांकलसर व जवाहरनगर में तथा 3 दिसंबर को ग्राम पंचायत बाहला, भारेवाला, पांचे का तला, नाचना, सत्याया, ताडाना, अजासर, आसकन्द्रा, अवाय, चिन्नू, मदासर, शक्तिनगर, टावरीवाला, जालूवाला, नोख व बोडाना में ग्राम सभा आयोजित होगी।




विकास अधिकारी पंचायत समिति सांकडा नारायणलाल सुथार ने एक आदेष जारी कर बताया कि 1 दिसंबर को ग्राम पंचायत बांधेवा, बलाड, भैंसडा, बारठ का गांव, भुर्जगढ, भणियाणा, भीखोडाई जूनी, चैक, छायण, दांतल, धौलासर, डिडाणिया, गोमट, जैमला व जालोडा पोकरणा में ग्राम सभा आयोजित होगी। इसी प्रकार 2 दिसंबर को ग्राम पंचायत झाबरा, झलारिया, केलावा, खेतोलाई, लोहारकी, लवां, लूणांकल्ला, लाठी, मानासर माधोपुरा, माडवा, मोडरडी, नेडान, ओला व ओढाणियां में ग्राम सभा आयोजित होगी। 3 दिसंबर को ग्राम पंचायत पन्नासर, पदमपुरा, फलसूण्ड, रातडिया, रामदेवरा, राजमथाई, राजगढ, स्वामीजी की ढाणी, सरदारसिंह की ढाणी, सादा, सुभाषनगर, सनावडा, सांकडा व उजंला में ग्राम सभा आयोजित होगी। आयोजित होने वाली ग्राम सभाओं के लिए ग्राम सभा प्रभारी भी लगा दिए गए है।


प्रविष्टियां 5 दिसंबर तक आमंत्रित

राज्य सरकार की चैथीं वर्षगांठ

पर फोटोग्राफी प्रतियोगिता


जैसलमेर 30 नवम्बर। राज्य सरकार की चैथीं वर्षगांठ के अवसर पर फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन होगा। प्रतियोगिता के लिए इच्छुक फोटोग्राफर 5 दिसंबर तक अपनी प्रविष्टियां प्रस्तुत कर सकते है। सर्वश्रेष्ट तीन फोटो को आकर्षक पुरूस्कार प्रदान किए जाएगें।

जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना ने बताया कि राजस्थान सरकार के कार्यकाल के चार वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में जिले में विविध कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। इसी कडी में जिला स्तरीय फोटोग्राफी प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। उन्होंनंे बताया कि स्वच्छ भारत मिषन, मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान, महात्मा गांधी नरेगा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, चिकित्सा विभाग की योजनाओं, ग्रामीण गौरव पथ सहित सरकार की फ्लेगषिप योजना व जनकल्याणकारी योजनाओं पर आधारित गतिविधियों, विकास कार्यो पर आधारित फोटो प्रतियोगिता में शामिल किए जाएगें।




उन्होंनंे बताया कि इच्छुक फोटोग्राफर अथवा कोई भी व्यक्ति उक्त विषयों से संबंधित अपने उत्कृष्ठ फोटो 5 दिसंबर तक कलेक्ट्रेट परिसर स्थित सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय में कार्यालय समय में जमा करवा सकता है। प्रतिेयोगिता में शामिल होने के लिए डिजिटल फोटोग्राफी के जरिए खींचें गए हाई रिजोल्यूषन के फोटो होना आवष्यक है जो साॅफ्ट तथा हार्ड काॅपी दोनों में देना आवष्यक होगा। प्रत्येक फोटो की साईज कम से कम 3 मेगाबाईट तथा हार्ड काॅपी 12ग15 इंच में जमा करवानी होगी। एक व्यक्ति अपनी अधिकतम 5 फोटो प्रतियोगिता के लिए प्रस्तुत कर सकता है। सर्वश्रेष्ठ तीन फोटो का चयन कर उन्हें जिलास्तरीय कार्यक्रम में प्रदर्षित किया जाएगा तथा उत्कृष्ठ पुरूस्कारों से नवाजा जाएगा।

ब्लाॅक स्तरीय निःशक्तता प्रमाणीकरण शिविर 1 व 2 दिसम्बर को

श्रीजवाहिर चिकित्सालय जैसलमेर में विषेष योग्यजन प्रमाणीकरण षिविर
जैसलमेर, 30 नवम्बर 2017 । पंडित दीनदयाल उपाध्याय विशेषयोग्यजन शिविरों के अन्तर्गत आयोजित किये जा रहे प्रमाणीकरण शिविरों के अन्तर्गत ब्लाॅक स्तरीय शिविर ब्लाॅक सम व ब्लाॅक जैसलमेर के लिए दिनांक 01 व 02 दिसम्बर को स्थानीय श्रीजवाहिर चिकित्सालय जैसलमेर में आयोजित किये जायेंगे।

जिला कलक्टर कैलाशचंद मीणा ने बताया कि इन आयोजित होने वाले प्रमाणीकरण शिविरों में पांच प्रकार की निःशक्तता यथा चलन निशक्तता, आॅटिज्म, नेत्रहीन, श्रवण बाधित, अल्प दृष्टि के विशेषयोग्यजनों का ही प्रमाणीकरण कर निशक्तता प्रमाण पत्र जारी किया जायेगा। उन्होने बताया कि ऐसे विशेष योग्यजन जिनको पूर्व में निशक्तता प्रमाण पत्र जारी हो चुके हैं, वे इस शिविर में नहीं आवें साथ ही उन्होने यह बताया कि जिन दिव्यांगों ने इन पांच प्रकार की निशक्तता के अलावा अन्य 16 प्रकार की निशक्तता में पंजीयन कराया है वे भी इस षिविर में नहीं आवे क्यों कि उनके आवेदन अभी प्रदर्षित नहीं हो रहे है।

उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत सभी सरकारी फील्ड वर्कर उक्त पांच प्रकार की निशक्तता के व्यक्तियों को ही अपने स्तर से प्रेरित कर शिविर में उपस्थिति सुनिश्चित करावें ताकि इन दिव्यांगों को जिनके पास निशक्तता प्रमाण पत्र नहीं है उन्हें चिकित्सक द्वारा परीक्षण कर निशक्तता प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया जा सके। दिव्यांगो को ष्वििर में लाये जाने हेतु प्रेरित करने वाले ऐसे प्रेरको को राज्य सरकार द्वारा निर्धारित प्रेरक प्रोत्साहन राषि 50 रूपये प्रति नये जारी होने वाले निःषक्तता प्रमाण पर उपलब्ध कराई जायेगी । उन्होंने बताया कि आशा सहयोगिनी, एएनएम, आंगनवाडी कार्यकर्ता, महिला सुपरवाईजर, पटवारी अपने अपने क्षेत्र में ऐसे दिव्यांगों की पहचान कर इस आयोजित शिविरों में अधिकाधिक उपस्थिति दर्ज करावें ताकि अधिकाधिक दिव्यांगो को इसका लाभ मिल सके । विकास अधिकारी पंचायत समिति सम व जैसलमेर एवं ब्लाॅक सीडीपीओ को दिव्यांगों को लाने के लिए पांबद किया गया है।

-----000-----

मतदाता जागरूकता के लिए जिला स्तरीय राष्ट्रीय क्विज प्रतियोगिता

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया क्विज प्रतियोगिता का अवलोकन

जैसलमेर, 30 नवम्बर। भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के निर्देषानुसार भावी मतदाताओं को निर्वाचन प्रक्रिया से अवगत करवाते हुए जागरूक वजानकार निर्वाचक मण्डल के निर्माण हेतु जिले में राष्ट्रीय क्विज प्रतियोगिता 2017-18 का आयोजन जिला मुख्यालय पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जैसलमेर में किया गया।

क्विज प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना की अध्यक्षता में गठित जिलास्तरीय कमेटी के निर्देषन में कक्षा 9 से 12 में अध्ययनरत विद्यालयी छात्रों के माध्यम से इन्ट्रा स्कूल राउण्ड उपरान्त विधालय स्तर पर चयनित छात्रो के दल ने भाग लिया।

क्विज प्रतियोगिता के आयोजन की जानकारी देते हुए सहायक नोडल स्वीप एवं जिला साक्षरता अधिकारी राजकुमार विष्नोई ने बताया कि निर्वाचन विभाग के निर्देषानुसार क्विज प्रतियोगिताका आयोजन जिला स्तर पर किया जिसमें जिले के ग्यारह विधालयों के 22 विधार्थियों ने विद्यालयी दल के रूप में भाग लिया। क्विज प्रतियोगिता के डिस्ट्रीक राऊण्ड का उप जिला निर्वाचन अधिकारी के एल स्वामी ने अवलोकन कर छात्रो का उत्साहवर्धन किया।

जिलास्तर पर आयोजित क्विज प्रतियोगिता के सफल रहते हुए प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विधालय के दल को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए मनोनित किया गया। जिलास्तरीय स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय ऊजलां के छात्र दल अषोक पुत्र श्रेणीदान व वासुदेव पुत्र भेरूदान कक्षा नवम् नेे प्रथम स्थान प्राप्त किया।

जिलास्तरीय क्विज प्रतियोगिता के दौरान जिलास्तरीय क्विज समिति के सदस्य एवं प्रधानाचार्य नवल किषोर गोयल, व्याख्याता सतीष चतुर्वेदी, विक्रम जंगा, मिश्रीसिंह व लीलाधर कुमावत ने क्विज संचालन एवं परिणाम तैयार करने में महत्वपूर्ण सहयोग दिया।

----अध्यक्ष खादी और ग्रामोद्योग आयोग सक्सेना ने उत्पदान केन्द्रों का किया अवलोकन
जैसलमेर, 30 नवम्बर। अध्यक्ष, खादी और ग्रामोद्योग आयोग विनय कुमार सक्सेना ने खादी और ग्रामो़द्योग आयोग के दो उत्पादन केन्द्र झिंनझिंनयाली (बैकुण्ठग्राम) तथा रणधा क अवलोकन किया। अवलोकन के दौरान वहां पर उपस्थित फतेहगढ के उपखण्ड अधिकारी रणसिंह, झिंनझिंनयाली सरपंच, उपमुख्य कार्यकारी अधिकारी खादी और ग्रामोद्योग आयोग, मण्डलीय निदेषक, खादी और ग्रामोद्योग आयोग के अधिकारियों ने कत्तिन बुनकरों के साथ एक मीटिंग ली गयी तथा वहां की स्थिति को देखते हुए अध्यक्ष ने अफसोस जाहिर करते हुए वहां की व्यवस्था को तुरन्त ठीक करने के लिए दिषा निर्देष दिए तथा कत्तिनों को प्रषिक्षण देने के लिए आदेषित किया साथ ही आगामी 15 दिनों में पूरे उत्पादन केन्द्र को रख रखाव व व्यवस्था को सुनिष्चित कर 200 कत्तिनों को प्रषिक्षण के साथ-साथ 50 चरखों का वितरण करके करघों के माध्यम से लगातार रोजगार देने की बात कही।

अध्यक्ष सक्सेना ने सरपंच तथा उपखण्ड अधिकारी से चर्चा करते हुए केन्द्र पर तत्काल पानी एवं बिजली के साथ-साथ उत्पादन केन्द्र तक सडक मार्ग बनाने के लिए कहा। उन्होंनंे केन्द्र के चारों तरफ पौधारोपण करने के निर्देष दिए। झिंनझिंनयाली एवं गुहडा ग्राम से आई हुई कत्तिनों को 27 एनएमसी चरखे वितरण किये गये। वहां पर उपस्थित कत्तिनों से उन्होंनंे चर्चा की तथा बताया कि यदि वो एनएमसी चरखे से कताई का काम करती है तो 150 से 200 रूपये तक की दैनिक मजदूरी की कमाई कर सकती है। सभी कत्तिनों ने अपनी सहमति प्रदान की।

----000----

ग्राम पंचायत बांधा में रात्रि चैपाल शुक्रवार को
जैसलमेर, 30 नवम्बर। ग्राम पंचायत बांधा में रात्रि चैपाल शुक्रवार, 01 दिसंबर को आयोजित होगी। जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना रात्रि चैपाल में ग्रामीणों की परिवेदनाएं सुनेंगे एवं उनकी समस्याओं का समाधान करेंगे। ग्राम पंचायत क्षेत्र के ग्रामीणजनों से आह्वान किया कि वे रात्रि चैपाल में अधिकाधिक संख्या में पहुंच कर अपनी समस्याओं को रखें ताकि उनका विभागीय अधिकारियों द्वारा निराकरण किया जा सकें।

-----000-----

जालोर बारावफात पर्व के लिए 14 कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त



जालोर बारावफात पर्व के लिए 14 कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त


जालोर 30 नवम्बर। जिला मजिस्ट्रेट बी.एल.कोठारी ने जालोर जिले मेें बारावफात के पर्व पर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए 14 कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं जो 2 दिसम्बर को जिले में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए जिम्मेदार होंगे ।

जिला मजिस्ट्रेट बी.एल.कोठारी ने जिले में 2 दिसम्बर को बारावफात के पर्व पर आवश्यक कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए उपखण्ड क्षेत्रा जालोर, सायला, आहोर, भीनमाल, रानीवाड़ा व सांचैर के सम्बधित उपखण्ड मजिस्ट्रेटों को सम्पूर्ण क्षेत्रा के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेटों के अधिकार प्रदत्त किये है जबकि तहसील क्षेत्रा जालोर, सायला, आहोर, बागोड़ा, भीनमाल, रानीवाड़ा व सांचैर के तहसीलदारों को सम्बन्धित तहसील क्षेत्रों का कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।

उन्होंने बताया कि नियुक्त किये गये सभी कार्यपालक मजिस्ट्रेट उक्त पर्व पर अपने सम्पूर्ण कार्य क्षेत्रा में कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए जिम्मेदार होंगे तथा कोई भी कार्यपालक मजिस्ट्रेट अपना कार्य क्षेत्रा नहीं छोड़ेंगे। साथ ही अवकाश पर नहीं जायेंगे। सभी कार्यपालक मजिस्ट्रेट अपने क्षेत्रा में कानून व्यवस्था आदि के बारे में पुलिस अधिकारियों से विचार-विमर्श कर लोक शांति एवं कानून व्यवस्था सम्बन्धी पूर्व उपाय सुनिश्चित करेंगे। उक्त पर्व पर अपने क्षेत्रा में किये जाने वाले आयोजनों के सम्बन्ध में आवश्यक प्रशासनिक एवं पुलिस व्यवस्था पूर्व में सुनिश्चित की जावें। उन्होंने बताया कि कानून व्यवस्था के प्रभारी अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट होंगे।

----000---

शुक्रवार को भीनमाल सीएचसी में शिविर का आयोजन
जालोर, 30 नवम्बर। पंडित दीनदयाल उपाध्याय विशेष योग्यजन शिविर योजना के द्वितीय चरण के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भीनमाल में 1 दिसम्बर शुक्रवार को शिविर का आयोजन किया जाएगा।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. बी.एल. विश्नोई ने बताया कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय विशेष योग्यजन के द्वितीय चरण के तहत 1 दिसम्बर शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भीनमाल में शिविर आयोजित किया जाएगा जिसमें सम्बन्धित ब्लांक के पंजीकृत दिव्यांग चिकित्सा जांच के लिए उपस्थित होगें तत्पश्चात उन्हें वांछित प्रमाण पत्रा प्रदान किये जायेगे।

----000---

अजमेर हमने दुनिया को सिखाया विज्ञान - श्री देवनानी सूचना केन्द्र में दो दिवसीय द्वितीय अजयमेरु विज्ञान मेले का उद्घाटन



अजमेर हमने दुनिया को सिखाया विज्ञान - श्री देवनानी

सूचना केन्द्र में दो दिवसीय द्वितीय अजयमेरु विज्ञान मेले का उद्घाटन

अजमेर ,30 नवम्बर। विज्ञान भारती अजयमेरु एवं आर्यभट्ट ग्रुप ऑफ़ इंस्टि्ट्यूट के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय द्वितीय अजयमेरु विज्ञान मेले का उद्घाटन सूचना केंद्र अजमेर में प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री श्री वासुदेव देवनानी के मुख्य आतिथ्य में किया गया। इस अवसर पर विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों द्वारा आकर्षक विज्ञान प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया।

विज्ञान मेले को संबोधित करते हुए शिक्षा राज्यमंत्री श्री देवनानी ने कहा कि विज्ञान एक विषय मात्र न होकर एक सोच है। प्राचीन भारत में विज्ञान ने भारत को विश्व में गौरव दिलाया है। विद्यार्थियों को जनमानस में विज्ञान को लोकप्रिय बनाने एवं प्रचारित करने के लिए तत्पर रहना चाहिए। उदघाटन समारोह की अध्यक्षता करते हुए नगर निगम के महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत ने कहा कि विज्ञान तो मानव के कण कण में है। विज्ञान भारती स्वदेशी विज्ञान के भुला दिए गए वैभव को पुनः स्मरण करवाने में जामवंत की भूमिका अदा कर रही है। आज हम कह सकते हैं कि विज्ञान भारत की पहचान है और हम विश्वगुरु हैं।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि अभियांत्रिकी महाविद्यालय अजमेर के श्री रंजन माहेश्वरी ने विज्ञान की प्राचीन भारतीय परंपरा पर विस्तृत प्रकाश डाला। विज्ञान भारती अजयमेरु के संरक्षक पुरुषोत्तम परांजपे ने महान वैज्ञानिक जगदीश चंद्र बसु के जीवन और उनकी उपलब्धियों पर व्याख्यान प्रस्तुत किया। विज्ञान भारती अजयमेरु के अध्यक्ष पीराराम सोनी ने औपचारिक धन्यवाद ज्ञापित किया।

मेले में मॉडल निर्माण प्रतियोगिता में अजमेर जिले के 43 निजी और राजकीय विद्यालयों के 141 विद्यार्थियों ने भाग लेकर अपनी विज्ञान मॉडल निर्माण कला का प्रदर्शन किया। इस विज्ञान मेले में उनके द्वारा र्निमित मॉडल की प्रदर्शनी भी लगाई जा रही है जिसमें विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थी स्वर्निमित क्रियाशील और अक्रियाशील मॉडलों का अवलोकन कर सकेंगे ।

विज्ञान भारती अजयमेरु चित्तौड़ प्रांत के प्रांतीय सचिव गोविंद पारीक ने बताया कि इस विज्ञान मेले में आज विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के प्रथम चरण का आयोजन भी किया गया जिसमें 72 विद्र्याथियों ने भाग लिया। इस अवसर पर भारत का विज्ञान में योगदान विषय पर भाषण प्रतियोगिता भी आयोजित की गयी 48 विद्र्याथियों ने भाग लिया। मेले में विज्ञान प्रदर्शनी एवं पुस्तक प्रदर्शनी भी लगाई गई है।



अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में हर इलाके में हुआ सड़कों का सुदृढ़ीकरण -
श्री देवनानी

शिक्षा राज्यमंत्री ने किया राजीव कॉलोनी व आतेड़ क्षेत्र में सड़क निर्माण कार्य का शुभारम्भ

43 करोड़ की लागत से निखरी शहर की सड़कें- श्री देवनानी

अजमेर, 30 नवम्बर। शिक्षा राज्यमंत्री श्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि स्मार्ट सिटी की पहचान वहां की सड़कों से होती है। पिछले पौने चार सालों में अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में 43 करोड़ रूपए की लागत से सड़कों का कायाकल्प हुआ है। क्षेत्र में सभी तरफ प्रमुख सड़कों का निर्माण करवाया गया है। आने वाले सालों में सड़क सुदृढ़ीकरण पर कई करोड़ रूपये खर्च किए जाएंगे।

शिक्षा राज्य मंत्री श्री वासुदेव देवनानी ने आज राजीव कॉलोनी एवं आतेड़ क्षेत्र में विधायक कोष से सड़क निर्माण कार्यों का शुभारम्भ किया। उन्होंने कहा कि अजमेर शहर देश के प्रमुख शहरों में शामिल होने जा रहा है। केन्द्र व राज्य की कई प्रमुख योजनाएं यहां लागू की गई है। पिछले पौने चार सालों में करीब 43 करोड़ की लागत से शहर में सड़कों का निर्माण कराया गया है।

श्री देवनानी ने कहा कि राज्य सरकार का प्रयास है कि राजस्थान के शहरी क्षेत्र सभी बुनियादी सुविधाओं से पूरी तरह लैस हों। जयपुर रोड़ से शहर में आने वाली सड़क, पुष्कर रोड़, फॉयसागर रोड़, स्टेशन रोड़, महावीर सर्किल से पृथ्वीराज मार्ग, सूचना केन्द्र से बस स्टैण्ड, जवाहर लाल नेहरू अस्पताल की आसपास की सड़कों सहित शहर के अंदरूनी हिस्सों में सड़कों का जाल बिछाया गया है।

राज्य सरकार के इन्हीं प्रयासों के तहत शहर से सटे हाथीखेड़ा, बोराज, माकड़वाली, लोहागल आदि गांवों में मिसिंग लिंक एवं ग्रामीण गौरव पथ योजनाओं के तहत सड़कों का निर्माण किया गया।

इस अवसर पर पार्षद श्री नीरज जैन सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।



11 वीं बटालियन आर.ए.सी. वजीराबाद दिल्ली में स्वीपर एवं कुक के लिए आवेदन आमंत्रित
अजमेर, 30 नवम्बर। कार्यालय कमाण्डेंट 11 वीं बटालियन आर.ए.सी. वजीराबाद दिल्ली में स्वीपर एवं कुक (लांगरी) के सीधी भर्ती से पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए है।

बटालियन कमाण्डेंट ममता गुप्ता ने बताया कि स्वीपर के 12 पद एवं कुक लांगरी के 5 पदों के लिए आवेदन 12 दिसम्बर को सांय 5 बजे तक कार्यालय कमाण्डेंट 11 वीं बटालियन आर.ए.सी. वजीराबाद दिल्ली में आमंत्रित किए गए है। दोनों पदों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से 5वीं कक्षा उत्तीर्ण रखी गई है।

विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास कार्यक्रम के तहत 10 लाख के दो कार्य स्वीकृत
अजमेर, 30 नवम्बर। विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास कार्यक्रम के तहत अजमेर दक्षिण विधायक एवं महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री श्रीमती अनिता भदेल तथा मसूदा विधायक श्रीमती सुशील कंवर पलाड़ा की अनुशंसा पर 10 लाख रूपए के दो कार्यों की वित्तीय स्वीकृतियां जारी की गई।

जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि अजमेर दक्षिण क्षेत्र में अजमेर वार्ड नम्बर 33 तेल मिल माताजी मन्दिर के पीछे महिलाओं के सामुदायिक स्नानघर का निर्माण कार्य के लिए 8 लाख रूपए तथा मसूदा के गांव शिखरानी ने बस स्टैण्ड पर सीसी चौक निर्माण के लिए 2 लाख रूपए की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है।



महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी स्कीम के तहत
तीन पंचायत समितियों में एक करोड़ 43 लाख 32 हजार के 23 कार्य स्वीकृत
अजमेर, 30 नवम्बर। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी स्कीम के तहत पंचायत समिति पीसांगन, जवाजा एवं श्रीनगर में एक करोड़ 43 लाख 32 हजार रूपए के 23 कार्यों की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है।

जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि पीसांगन पंचायत समिति में 10 कार्यों के लिए 64 लाख 11 हजार रूपए, जवाजा पंचायत समिति में 5 कार्यों के लिए 35 लाख रूपए तथा श्रीनगर पंचायत समिति में 8 कार्यों के लिए 44 लाख 21 हजार रूपए की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई।



स्मार्ट सिटी की बैठक में तेजी से कार्य करने के दिए निर्देश

प्रमुख शासन सचिव डॉ. मंजीत सिंह ने ली बैठक


अजमेर, 30 नवम्बर। अजमेर स्मार्ट सिटी लिमिटेड (एएससीएल) के निदेशक मंडल की चतुर्थ बैठक प्रमुख शासन सचिव (स्वायत्त शासन) एवं अध्यक्ष डा. मंजीत सिंह की अध्यक्षता में स्मार्ट सिटी कार्यालय, जयपुर रोड में गुरूवार को आयोजित हुई। बैठक में निदेशक मंडल के सदस्य अजमेर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री शिवशंकर हेड़ा, नगर निगम के महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत, जिला कलक्टर एवं एएससीएल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री गौरव गोयल, नगर निगम आयुक्त एवं एएससीएल के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री हिमांशु गुप्ता तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में पूर्व निर्धारित एजेन्डा पर विस्तृत चर्चा के पश्चात् कार्यों को गति देने के लिए अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। अजमेर शहर में स्टेशन रोड क्षेत्र में टै्रफिक समस्या से निजात दिलवाने के लिए प्रस्तावित एलीवेटेड रोड (मार्टिन ब्रिज से आगरा गेट एवं पुरानी आरपीएससी) तक के कार्य को शीघ्र प्रारम्भ करने के निर्देश दिए गए। इस लगभग 252 करोड़ लागत के महत्वाकांक्षी कार्य का टेन्डर लगा दिए हैं। निर्माण की सुविधा एवं सुरक्षा की दृष्टि से इसमें क्रांक्रीट एवं स्टील द्वारा निर्माण का प्रावधान लिया गया है। कार्य फरवरी 2018 में प्रारम्भ होना संभावित है एवं इसे पूर्ण होने में 2 वर्ष लगना प्रस्तावित है।

आनासागर एस्केप चैनल के पुनरूद्वार एवं सुधार के कार्य के सम्बन्ध में यह निर्णय लिया गया कि इसकी सफाई का कार्य नगर निगम अपने स्तर पर कराएगा। स्मार्ट सिटी बजट के अन्तर्गत इस चैनल की आवश्यक मरम्मत एवं सम्बन्धित क्षेत्रें में शत प्रतिशत सीवर कनेक्शन जारी किए जाए। डॉ. सिंह ने स्मार्ट सिटी फन्ड का उपयोग अत्यंत किफायत एवं बहुत जरूरी कार्यों जैसे पेयजल, स्वच्छता, एवं अन्य आधारभूत कार्यों मे ही करने के निर्देश दिए। नगर निगम की मांग पर सभी घरों मे सीवरेज कनेक्शन के कार्य के लिए पुर्नभुगतान की शर्त पर स्मार्ट सिटी की ओर से बजट देने पर सहमति हुई। एस्केप चैनल एवं सीवर लाइन की सफाई के लिए आवश्यक छोटे आकार के एस्केवेटर मशीन एवं सीवर क्लीनिग मशीन स्मार्ट सिटी बजट से नगर निगम को देना भी तय किया गया। इसी प्रकार आनासागर में जलकुम्भी एवं कचरे की सफाई के लिए आवश्यक डीविडिंग मशीन का कार्यादेश एक करोड़ 34 लाख की राशि से दिया गया है। मशीन क्रय कर नगर निगम को सौंपी जाएगी एवं 5 वर्ष तक रखरखाव का कार्य निगम के स्तर पर सम्पादित किया जाएगा।

प्रमुख शासन सचिव ने नागरिकों में जागरूकता हेतु सघन आईईसी गतिविधियों पर जोर दिया जिसमें कि चैनल में ठोस कचरा/गन्दगी न फेंकने बाबत् प्रचार प्रसार किया जाएगा। आनासागर के चारों ओर वॉक वे/चौपाटी के निर्माण के अन्तर्गत आनासागर सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट से महावीर कॉलोनी तक 1.8 किलोमीटर चौपाटी निर्माण के टेन्डर लागत 10.9 करोड़ को स्वीकृति दी गई। यह कार्य अगले माह प्रारम्भ होकर लगभग एक वर्ष में पूर्ण होना प्रस्तावित है।

अजमेर शहर में दैनिक जल वितरण, मीटरिंग एवं जल की छीजत पर रोक, जल वितरण में सुधार हेतु जलदाय विभाग के माध्यम् से करवाए जाने वाले कार्यों लागत 79.96 करोड़ को बोर्ड ने अनुमोदित किया। इस कार्य की निविदाएं जारी की गई है। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के लिए नई सलाहकार फर्म (पीएमसी) की नियुक्ति के टेन्डरों पर चर्चा पश्चात् इसमें शीघ्र कार्यवाही के निर्देश दिए गए। बोर्ड ने स्मार्ट सिटी कार्यों की विवेचना की एवं सलाहकार फर्म के नियुक्त होने तक उपलब्ध संसाधनों में ही नए कार्यों की डी.पी.आर. बनाने के निर्देश दिए।

शहर के 7 स्थानों पर ओपन एयर जिम की स्थापना के लिए कार्यादेश पश्चात् फर्म ने कार्य प्रारम्भ कर दिया है। अगले दो माह में सभी जिम तैयार होना संभावित है।



पुष्कर में औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर आयोजित
अजमेर, 30 नवम्बर। जिला उद्योग केन्द्र के तत्वावधान में गुरूवार 30 नवम्बर को प्रातः 10.00 बजे से पुष्कर के खादी ग्रामोद्योग प्रशिक्षण केन्द्र में औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर का आयोजन किया गया।

जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक श्री सी.बी.नबल ने बताया कि इस शिविर में 150 से ज्यादा प्रतिभागियों ने भाग लिया । औद्योगिक पर््रोत्साहन शिविर में विभाग द्वारा संचालित प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम एवं भामाशाह रोजगार सृजन योजना, आर्टीजन परिचय पत्र, बाजार सहायता योजना, खादी ग्रामोद्योग प्रशिक्षण संस्थान में संचालित प्रशिक्षण के बारे में विस्तार से प्रतिभागियों को जानकारी प्रदान की गयी ।

उन्होंने बताया कि राज्य सरकार की भामाशाह रोजगार सृजन योजनान्तर्गत व्यापार व सेवा क्षेत्र उद्यम की स्थापना के लिए अधिकतम 10 लाख एवं विनिर्माण क्षेत्र उद्यम की स्थापना के लिए अघिकतम 25 लाख तक ऋण बैंकों के माध्यम से उपलब्ध कराए जाने एवं प्रदत्त ऋण का समय पर चुकारा करने पर राज्य सरकार द्वारा 4 प्रतिशत से बढ़ाकर 8 प्रतिशत ब्याज अनुदान उपलब्ध कराने की नवीनतम जानकारी प्रदान की गयी । इसके अतिरिक्त भारत सरकार की प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजनान्तर्गत सेवा क्षेत्र के लिए 10 लाख एवं विनिर्माण क्षेत्र उद्यम की स्थापना के लिए अघिकतम 25 लाख तक ऋण बैंको के माध्यम से उपलब्ध कराए जाने एवं ग्रामीण क्षेत्रों में 35 प्रतिशत एवं शहरी क्षेत्र हेतु 25 प्रतिशत अनुदान उपलब्ध कराये जाने की जानकारी प्रदान की गयी।




उन्होंने बताया कि मौके पर ही प्रतिभागियों को प्रेरित कर भामाशाह रोजगार सृजन योजना में 50 से अधिक आवेदन पत्र तैयार कराए गए। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अन्तर्गत 10 आवेदकों को प्रेरित कर आवेदन पत्र तैयार कराए गए। पुष्कर में पेन्टिग, शीट मेटल, मिट्टी के बर्तन आदि से जुडे 25 से अधिक हस्तशिल्पियों को परिचय पत्र के आवेदन पत्र तैयार कराए गए।

इस अवसर पर सहायक निदेशक (उद्योग) श्री हरिकेश मीना के नेतृत्व में जिला उद्योग केन्द्र के कर्मचारियों द्वारा मौके पर ही उपरोक्त सभी योजनाओं में ऑनलाईन आवेदन पत्र अपलोड किए गए।



जिला आयोजना समिति की बैठक 6 को
अजमेर, 30 नवम्बर। जिला आयोजना समिति की बैठक आगामी 6 दिसम्बर को प्रातः 11 बजे जिला परिषद सभागार में जिला प्रमुख सुश्री वंदना नोगिया की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी। मुख्य आयोजना अधिकारी श्रीमती बीना शर्मा ने दी

जयपुर किसानों को समय पर मिले फसल बीमा योजना का पैसा: मुख्यमंत्री



जयपुर किसानों को समय पर मिले फसल बीमा योजना का पैसा: मुख्यमंत्री
-वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से ‘राजविकास‘ की छठी बैठक
बाड़मेर, 30 नवंबर। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने कहा कि किसानों को फसल बीमा योजना का पैसा समय पर मिल सके, यह सुनिश्चित किया जाए। इसके लिए राज्य सरकार की ओर से किए जा रहे प्रयासों की जानकारी किसानों तक पहुंचाई जाए। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का ग्राम पंचायत स्तर तक व्यापक प्रचार-प्रसार करने के साथ अधिकाधिक किसानों को इस योजना से जोड़ा जाए। श्रीमती राजे राजविकास की छठी बैठक के दौरान मुख्यमंत्री कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए विभिन्न विभागों के अतिरिक्त मुख्य सचिवों, प्रमुख शासन सचिवों, सचिवों एवं जिला कलक्टरों को संबोधित कर रही थी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के कारण अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश की एक अलग पहचान कायम हुई है। उन्होंने जिला कलक्टरों को निर्देश दिए कि जल संरक्षण के क्षेत्र में राजस्थान ने जो गति हासिल की है उसे बनाए रखें और एमजेएसए के तीसरे चरण के तय लक्ष्यों को समय पर पूरा करें। श्रीमती राजे ने कहा कि प्रदेश की मण्डरायल और गागरीन पेयजल परियोजनाओं पर विशेष ध्यान देकर इनके कामों में तेजी लाई जाए, ताकि लोगों को समय पर पानी मिल सके। उन्होंने प्रमुख शासन सचिव पीएचईडी रजत मिश्र को निर्देश दिए कि नागौर लिफ्ट कैनाल पेयजल परियोजना और चम्बल-भीलवाड़ा जलप्रदाय परियोजना जैसे महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स के शेष कार्य को तेजी से आगे बढ़ाने के लिए इंजीनियरों को विशेष जिम्मेदारी दी जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि पीएचईडी एवं जल संसाधन विभाग की विभिन्न बजट घोषणाओं के अधूरे कार्यों को पूरा करने और उनको धरातल पर लाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएं। वीडियो कॉन्फ्रेंस के दौरान बाड़मेर जिला मुख्यालय पर जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, जिला रसद अधिकारी अशोक सांगवा, कोषाधिकारी दिनेश बारहठ समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

आदमी को फाइल नहीं समझें अधिकारीः वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के दौरान मुख्यमंत्री ने प्रतापगढ़ जिले के चिकलाद निवासी मांगीलाल मीना के भूमि पट्टा आवेदन सम्बन्धी परिवाद को करीब 8 माह तक अधिकारियों की ओर से एक टेबल से दूसरे टेबल पर भेजने को गम्भीरता से लिया। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि आदमी कोई फाइल नहीं है, जो एक दफ्तर से दूसरे दफ्तर तक चक्कर काटता रहे। उन्होंने निर्देश दिए कि यदि कोई कार्य नियमानुसार होना संभव नहीं है तो परिवादी को इसकी जानकारी शुरूआत में ही दे दी जाए ताकि उसे अनावश्यक चक्कर नहीं काटने पडे़। श्रीमती राजे ने एक निजी स्कूल द्वारा आरटीई का उल्लघंन कर फीस वसूलने संबंधी उदयपुर जिले के फतेहनगर निवासी कुन्दन सिंह की शिकायत को लम्बी अवधि तक लम्बित रखने पर भी नाराजगी जताई। उन्होंने उदयपुर कलक्टर को निर्देश दिए कि इस मामले में जिम्मेदार अधिकारियों से जवाब तलब किया जाए और भविष्य में इस बात का ध्यान रखा जाए कि किसी भी परिवेदना का निस्तारण समय सीमा में हो। उन्होंने स्कूल शिक्षा सचिव नरेश पाल गंगवार को निर्देश दिए कि स्कूलों से सम्बन्धित शिकायतों के उचित निस्तारण के लिए शिक्षा विभाग एक मैकेनिज्म तैयार करे ताकि शिकायतकर्ता को समय पर राहत मिल सके।

छात्रावासों के निर्माण कार्य में लाएं तेजीः मुख्यमंत्री ने केकड़ी, झुंझुनूं, कुचामन एवं कोटा सहित विभिन्न स्थानों पर लम्बित आवासीय विद्यालय एवं छात्रावास निर्माण के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि देवनारायण योजना एवं मेवात योजना के तहत बनने वाले आवासीय विद्यालयों एवं छात्रावासों के कार्य जितना जल्दी हो सके पूरे किए जाएं ताकि अगले सत्र से इसका फायदा छात्रों को मिल सके। उन्होंने कहा कि जिन जिलों में छात्रावासों के लिए भूमि का आवंटन नहीं हो पाया है वहां कलक्टर विशेष ध्यान देकर आवंटन की प्रक्रिया पूरी करवाएं।

प्रतिमाह होगी जिलों की रैंकिंगः मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की क्रियान्विति के आधार पर प्रतिमाह जिलों की रैंकिंग का निर्धारण किया जाएगा। उन्होंने सभी कलक्टरों को निर्देश दिए कि विभिन्न योजनाओं का लाभ समय पर लाभार्थियों को मिले इस पर विशेष ध्यान दें।

पंडित दीनदयाल उपाध्याय प्रमाणीकरण संबंधित वीडियो कांफ्रेसिंग आज

बाड़मेर, 30 नवंबर। पंडित दीनदयाल उपाध्याय दिव्यांग प्रमाणीकरण कार्य मंे तीव्रता लाने के लिए जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की अध्यक्षता मंे 1 दिसंबर को दोपहर 12.30 से 2 बजे तक जिला मुख्यालय के अटल सेवा केन्द्र से वीडियो कांफ्रेसिंग आयोजित की जाएगी।

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि वीडियो कांफ्रेसिंग मंे मुख्य कार्यकारी अधिकारी, उपखंड अधिकारियांे, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक एवं माध्यमिक, समस्त विकास अधिकारी एवं ब्लाक स्तरीय अधिकारियांे को उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए है।

पंचायती राज संस्थाओं के उप चुनाव के लिए आज जारी होगी लोक सूचना
बाड़मेर, 30 नवंबर। जिले में पंचायतीराज संस्थाओं के रिक्त हुए पदों पर उपचुनाव के लिए 1 दिसम्बर को लोक नोटिस जारी कर 17 दिसम्बर को उप चुनाव करवाए जाएंगे। बाड़मेर जिले मंे पंचायत समिति सदस्य के एक, उप सरपंच के चार एवं वार्ड पंच के 15 रिक्त पदांे पर उप चुनाव होगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में पंचायतीराज संस्थाओं में 30 सितंबर, 2017 तक रिक्त हुए पदों पर उप चुनाव के निर्धारित कार्यक्रम के तहत पंचायत समिति सिवाना के निर्वाचन क्षेत्र संख्या 9 के रिक्त पद पर उप चुनाव के लिए 1 दिसंबर को अधिसूचना की जारी कर 5 दिसंबर तक पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए जा सकेंगे। 6 दिसम्बर को पूर्वान्ह 11 बजे से नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी तथा 7 दिसंबर को अपरान्ह 3 बजे तक नाम निर्देश पत्र वापिस लिए जा सकेंगे। उसके उपरान्त अपरान्ह 3 बजे के बाद चुनाव चिन्हों का आवंटन किया जाएगा। 17 दिसंबर को यदि आवश्यक हुआ तो प्रातः 8 बजे से सायं 5 बजे तक मतदान करवाया जाएगा तथा 19 दिसम्बर को प्रातः 8 बजे से मतों की गणना की जाएगी।

उन्होंने बताया कि इसी तरह पंच एवं सरपंचों के उप चुनाव के लिए 1 दिसंबर को लोक सूचना जारी की जाएगी। 13 दिसंबर को प्रातः 8 बजे से प्रातः 11 बजे तक नाम निर्देशन पत्रों की प्राप्ति, पूर्वान्ह 11.30 बजे से नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा एवं अपरान्ह 3 बजे तक अभ्यर्थिता वापिस ली जा सकेगी। इन स्थानांे पर 17 दिसंबर को यदि आवश्यक हुआ तो प्रातः 8 बजे से सायं 5 बजे तक मतदान करवाया जाएगा। मतदान समाप्ति के तुरन्त पश्चात् मतों की गणना की जाएगी। साथ ही 18 दिसंबर सोमवार को उप सरपंच का चुनाव किया जाएगा।

बिना अनुमति अनुपस्थित रहने वालों के विरूद्ध होगी सख्त कार्यवाही चिकिता सा मंत्री सराफ



बिना अनुमति अनुपस्थित रहने वालों के विरूद्ध होगी सख्त कार्यवाही चिकिता सा मंत्री सराफ 
बाड़मेर, 30 नवंबर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री कालीचरण सराफ ने चिकित्सालय समय के दौरान बिना अनुमति कार्य बहिष्कार करने या अनुपस्थित रहने वालों के विरूद्ध राजकीय सेवा नियमों के तहत सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।

सराफ के मुताबिक चिकित्सा विभाग प्रदेश के सभी क्षेत्रों में मरीजों को समुचित चिकित्सा सुविधा सुलभ कराने के लिए संकल्पबद्ध होकर कार्य कर रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि आम मरीजों को चिकित्सा सुविधाएं सुलभ कराने में अवरोध उत्पन्न करने वालों के विरूद्ध सख्ती की जाएगी। उन्होंने बताया कि सभी जिला कलक्टरों को चिकित्सालय समय के दौरान कार्य बहिष्कार करने वालों के विरूद्ध राजकीय सेवा नियमों के तहत कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं।

सीएमएचओ को निरीक्षण के निर्देशः चिकित्सा मंत्री ने प्रदेश के सभी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को अपने-अपने जिलों में राजकीय चिकित्सा केन्द्रों का औचक निरीक्षण कर सभी चिकित्सकों एवं चिकित्साकर्मियों की समय पर चिकित्सा केन्द्रों में उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंनें कहा कि चिकित्सालय समय के दौरान बिना अनुमति अनुपस्थित रहने वालों के विरूद्ध नियमानुसार सख्त कार्यवाही की जाए। सराफ ने बताया कि सभी राजकीय चिकित्सा केन्द्रों का निर्धारित मापदण्डों के अनुसार सभी वरिष्ठ अधिकारियों को निरीक्षण करने एवं अपना निरीक्षण प्रतिवेदन तत्काल निदेशालय में भिजवाने के भी निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान चिकित्सकों एवं चिकित्साकर्मियों की समय पर चिकित्सा केन्द्रों में मौजूदगी पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए हैं।

o

जयपुर गणतंत्र दिवस पर योग्यता प्रमाण-पत्र के लिए प्रस्ताव आमंत्रित



जयपुर गणतंत्र दिवस पर योग्यता प्रमाण-पत्र के लिए प्रस्ताव आमंत्रित
बाड़मेर, 30 नवंबर। राज्य सरकार ने आगामी गणतंत्र दिवस समारोह-2018 के अवसर पर राज्य सरकार तथा सहकारी संस्थाओं, नगरपालिकाओं, परिषदों, निगमों, मण्डलों, बोर्डों एवं जिला परिषदों के अधिकारियों तथा कर्मचारियों को उनकी विशिष्ट सेवाओं के लिए योग्यता प्रमाण-पत्र प्रदान करने के लिए प्रस्ताव आमंत्रित किए हैं।

सामान्य प्रशासन विभाग के प्रमुख शासन सचिव पवन कुमार गोयल ने बताया कि विभागों को प्रस्ताव अपने स्तर पर परीक्षण करवाकर न्यूनतम दो वर्षों के गोपनीय प्रतिवेदन उत्कृष्ट तथा बहुत अच्छा श्रेणी के साथ ही वर्ष 2010-11 से 2016-17 तक के वार्षिक गोपनीय प्रतिवेदन के साथ भेजने होंगे अन्यथा प्रस्ताव अपूर्ण मानकर उस पर विचार नहीं किया जाएगा। गोयल ने बताया कि प्रस्ताव निर्धारित प्रपत्र में सभी प्रविष्टियां पूर्ण कर विभागीय प्रशासनिक सचिव की सिफारिश तथा विभाग के मंत्री से अनुमोदन प्राप्त कर 6 प्रतियों में भेजना होगा। प्रस्ताव में उल्लेखनीय कार्य का संक्षिप्त विवरण अधिकतम एक पृष्ठ में देना होगा। राजपत्रित अधिकारियों एवं अराजपत्रित कर्मचारियों के प्रस्ताव अलग-अलग भेजना होगा। प्रतिनियुक्ति पर कार्यरत अधिकारी-कर्मचारी के प्रस्ताव संबंधित विभागीय प्रशासनिक सचिव के माध्यम से भेजने होंगे। प्रशासनिक विभाग के अतिरिक्त अन्य माध्यमों से मंत्रिमण्डल सचिवालय को सीधे प्राप्त होने वाले प्रस्तावों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिला कलेक्टर एवं विभागाध्यक्ष को यह भी प्रमाणित करना होगा कि संबंधित अधिकारी-कर्मचारी के खिलाफ को कोई विभागीय जांच लंबित नहीं है और न ही उसे पूर्व में दण्डित किया गया है। गोयल ने बताया कि एक विभाग से अधिकतम दो राजपत्रित अधिकारियों एवं दो अराजपत्रित कर्मचारियों के नाम योग्यता प्रमाण-पत्र के लिए प्रेषित किए जा सकेंगे। सहकारी संस्था, नगरपालिका, निगम, मण्डल, बोर्ड या जिला परिषद से अधिकतम एक ही अधिकारी या कर्मचारी का प्रस्ताव भेजा जा सकेगा। पूर्व में योग्यता प्रमाण-पत्र से सम्मानित अधिकारी-कर्मचारी के प्रस्ताव नहीं भेजे जा सकेंगे। साथ ही यह प्रत्येक प्रस्ताव मंत्रिमण्डल सचिवालय को भेजने से पहले यह प्रमाणित करना होगा कि संबंधित अधिकारी-कर्मचारी को पूर्व में योग्यता प्रमाण-पत्र से सम्मानित नहीं किया गया है। प्रस्ताव मंत्रिमण्डल सचिवालय को प्रेषित करते समय यह उल्लेख करना होगा कि इस प्रस्ताव पर विभाग के मंत्री से अनुमोदन प्राप्त कर लिया गया है। संबंधित अधिकारी-कर्मचारी के पिछले 7 वर्षों के गोपनीय प्रतिवेदनों का नियमानुसार परीक्षण कर लिया गया है। योग्यता प्रमाण-पत्र के लिए प्रस्ताव मंत्रिमण्डल सचिवालय को 2 जनवरी, 2018 तक आवश्यक रूप से भेजने होंगे। इस तिथि के बाद प्राप्त होने वाले प्रस्तावों पर किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं की जाएगी। प्रस्ताव से संबंधित निर्धारित प्रपत्र एवं विस्तृत विवरण सामान्य प्रशासन विभाग की वेबसाइट www.gad.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है।

बाड़मेर बीएसएफ के अधिकारियांे एवं जवानांे ने किया रक्तदान



बाड़मेर बीएसएफ के अधिकारियांे एवं जवानांे ने किया रक्तदान
-सीमा सुरक्षा बल के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य मंे आयोजित हुआ रक्तदान शिविर
बाड़मेर, 30 नवंबर। सीमा सुरक्षा बल के 52 वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य मंे सीमा सुरक्षा बल बाड़मेर सेक्टर मुख्यालय पर गुरूवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। सीमा सुरक्षा बल, लायंस क्लब मालाणी एवं एचडीएफसी बैंक के तत्वावधान मंे आयोजित रक्तदान शिविर का उप महानिरीक्षक प्रतुल गौतम ने विधिवत उदघाटन किया। रक्तदान शिविर मंे बीएसएफ के अधिकारियांे एवं जवानांे ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।

इस अवसर पर सीमा सुरक्षा बल के उप महानिरीक्षक प्रतुल गौतम ने कहा कि व्यक्ति रक्तदान करके समाज को महत्वपूर्ण योगदान दे सकता है। सामाजिक सरोकार और अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए सीमा सुरक्षा बल इस पुनीत कार्य में योगदान देने के लिए हमेशा तत्पर है। उन्होंने कहा कि रक्तदान से किसी तरह का कोई नुकसान नहीं होता, बल्कि दान दिए हुए रक्त से कई अनमोल जीवन बचाए जा सकते हैं। रक्तदाता के शरीर में खून की पूर्ति कुछ ही दिन में वापिस हो जाती है। उन्होंने कहा कि रक्तदान के बारे में आमजन को जागरूक करने की जरूरत है। इस दौरान सीमा सुरक्षा बल के कमाडेंट शाम कपूर, कमांडेंट एस.एस. सेहरावत कमांडेंट एच.एस.तोमर, कमांडेंट स्वर्ण देव , पी.के.शर्मा, डॉ पी.के. राय , द्वितीय कमान अधिकारी आलोक भूषण, उप समादेष्टा मनोज कुमार मीणा, ब्लड बैंक के डा.मोतीलाल खत्री, लायंस क्लब के सचिव सुबोध शर्मा, कैलाश राठी, किशनलाल वडेरा, बंशीधर वडेरा, संजय सिंघवी, एचडीएफसी बैंक के शाखा प्रबंधक प्रवीण मौर्य, समाजसेवी कैलाश कोटडि़या, हरिभगवानसिंह समेत विभिन्न अधिकारी एवं जवान उपस्थित रहे। रक्तदान शिविर मंे सीमा सुरक्षा बल बाड़मेर सेक्टर मुख्यालय की चार वाहिनियांे के 78 जवानांे ने 78 यूनिट रक्तदान किया। इस अवसर पर उप महानिरीक्षक प्रतुल गौतम एवं अन्य अधिकारियांे ने रक्तदान करने वाले जवानांे को प्रोत्साहित किया। एचडीएफसी एवं लायंस क्लब की ओर से अधिकारियांे एवं जवानांे को स्मृति चिन्ह भंेट किए गए।

मुंदरा पहुंचे विक्रम सिंह नाचना भाजपा के समर्थन में

मुंदरा पहुंचे विक्रम सिंह नाचना भाजपा के समर्थन में 

मुंदरा गुजरात में सर्व समाज की बैठक हुई जिसमें भाजपा के विधायक पद के प्रत्याक्षी वीरेन्द्र सिंह के समर्थन में विधायक ताराचन्द जो कि जैसलमेर में विधानसभा चुनाव के समय प्रभारी थे, सांसद पूनम सिंह , मुंदरा सरपंच एवं सर्व समाज के अध्यक्ष रहे उपस्थित । इस समर्थन सभा में जैसलमेर से भाजपा युवा नेता ठाकुर विक्रमसिंह नाचना भी उपस्थित रहे । शक्तिसिंह गोहिल एवं वीरेन्द्र सिंह में सीधी टक्कर देखने को मिल रही है ।

बुधवार, 29 नवंबर 2017

बाड़मेर रात्रि चौपाल मंे हुआ आमजन की समस्याआंे का समाधान



बाड़मेर रात्रि चौपाल मंे हुआ आमजन की समस्याआंे का समाधान
बाड़मेर, 29 नवंबर। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने राणासर मंे आयोजित रात्रि चौपाल के दौरान आमजन की समस्याएं सुनी। उन्हांेने इस दौरान विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाआंे की जानकारी देते हुए आमजन को जागरूक होकर लाभांवित होने की बात कही।

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने राणासर मंे आयोजित रात्रि चौपाल के दौरान ग्रामीणांे की समस्याएं सुनकर मौके पर संबंधित विभागीय अधिकारियांे को समाधान करने के निर्देश दिए। रात्रि चौपाल के दौरान पानी,बिजली, मनरेगा, खाद्य सुरक्षा योजना से जुड़ी परिवेदनाएं ग्रामीणांे की ओर से प्रस्तुत की गई। जिला कलक्टर नकाते ने संबंधित अधिकारियांे को प्राथमिकता से इसका निस्तारण कर आमजन को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने इस दौरान मनरेगा, मुख्यमंत्री राजश्री योजना समेत विभिन्न योजनाआंे की विस्तार से जानकारी दी। रात्रि चौपाल के दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, उपखंड अधिकारी चन्द्रभानसिंह भाटी, जिला रसद अधिकारी अशोक सांगवा समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

संबंधित ई मित्रा पर मिलेगा प्रमाण पत्रः पंडित दीनदयाल उपाध्याय विशेष योग्यजन शिविर के दौरान पंजीकरण करवाने वाले दिव्यांगांे को संबंधित ई मित्रा से प्रमाण पत्र प्राप्त होगा। जिला कलक्टर शिव प्रसाद मदन नकाते ने बताया कि संबंधित ई मित्रा पर निःशुल्क प्रमाण पत्र संबंधित लाभार्थियांे को उपलब्घ करवाने की व्यवस्था की गई है।

बाड़मेर सीमा सुरक्षा बल के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य मंे निकली साइकिल रैली



बाड़मेर सीमा सुरक्षा बल के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य मंे निकली साइकिल रैली
बाड़मेर, 29 नवंबर। सीमा सुरक्षा बल के 52 स्थापना दिवस के उपलक्ष्य मंे बुधवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर साइकिल रैली निकाली गई।

जिला मुख्यालय पर भगवान महावीर टाउन हाल से साइकिल रैली को सीमा सुरक्षा बल के उपमहानिरीक्षक प्रतुल गौतम एंव बाड़मेर अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओमप्रकाश विश्नोई ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह साइकिल रैली भगवान महावीर टाउन हॉल से चोहटन रोड होते हुए शहीद सर्किल, इंद्रा सर्किल, से होते हुए वापस टाउन हॉल पहुंची। जहां पर सीमा सुरक्षा बल के उप महानिरीक्षक प्रतुल गौतम ने सीमा सुरक्षा बल के गौरवमयी इतिहास के बारे मंे जानकारी दी। उन्हांेने कहा कि बीएसएफ हर स्थिति से निपटने के लिए सदैव तैयार रहता है। उपमहानिरीक्षक प्रतुल गौतम ने बीएएसफ के स्थापना दिवस को लेकर कई कार्यक्रमांे का आयोजन किया जा रहा है। बाड़मेर में रक्त की कमी को देखते हुए इस बार 30 नवंबर को बाड़मेर के सेक्टर मुख्यालय बाड़मेर में ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया जाएगा। वहीं 1 दिसंबर को सेक्टर मुख्यालय में बड़ा खाना का भी आयोजन होगा। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई ने जवानों को शुभकामनाएं देते हुवे कहा देश के जवान सीमा पर मुस्तैद होने से ही अमन चैन बरकरार है। उन्हांेने बीएसएफ को रक्षा की पहली दीवार बताते हुए बधाई दी। इस अवसर पर कमांडेंट शाम कपूर, कमांडेंट एस.एस. सेहरावत कमांडेंट एच.एस.तोमर, कमांडेंट स्वर्ण देव ,डॉ पी.के. राय , द्वितीय कमान अधिकारी रविन्द्र ठाकुर, आलोक भूषण, रामबीरसिंह समेत विभिन्न अधिकारी एवं जवान उपस्थित रहे।

संयुक्त सैन्य अभ्यास एक से बीकानेर में यूके के सैनिक जयपुर पहुंचे

संयुक्त सैन्य अभ्यास एक से बीकानेर में यूके के सैनिक जयपुर पहुंचे
संयुक्त सैन्य अभ्यास एक से बीकानेर में यूके के सैनिक जयपुर पहुंचे

जयपुर।यूके सेना की एक टुकड़ी बुधवार को जयपुर पहुंची। ये सैनिक यहां से बीकानेर रवाना हो गए जहां भारतीय सेना के साथ होने वाले संयुक्त युद्धाभ्यास में शामिल होंगे। यह युद्धाभ्यास एक दिसंबर से बीकानेर में शुरू होगा। जानिए और इस बारे में ....




- यूके की सेना के 100 से अधिक सैनिक भारत-यूके के तीसरे युद्धाभ्यास 'अजेय वॉरियर 2017' में भाग लेने के लिए भारत आए हैं। ये बीकानेर में संयुक्त युद्धाभ्यास अजेय वॉरियर 2017 में भाग लेंगे।

- आव्रजन की औपचारिकताएं पूरी करने के बाद यह दल युद्धाभ्यास स्थल के लिए रवाना हो गया। उल्लेखनीय है कि संयुक्त सैन्य युद्धाभ्यास महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में एक दिसंबर से प्रारंभ हो रहा है। यह युद्धाभ्यास चार दिसंबर तक चलेगा।

- इस दल के स्वागत के लिए जयपुर एयरपोर्ट पर भारतीय सेना के अधिकारी एवं जवान मौजूद थे।

103 आरपीएस प्रमोट, 28 काबिल अफसर नहीं मिलने से रह गए पद खाली

103 आरपीएस प्रमोट, 28 काबिल अफसर नहीं मिलने से रह गए पद खाली

103 आरपीएस प्रमोट, 28 काबिल अफसर नहीं मिलने से रह गए पद खाली
राजस्थान पुलिस सेवा (आरपीएस) के 103 अफसरों के प्रमोशन पर बुधवार को विभागीय पदोन्नति समिति की सचिवालय में हुई बैठक में मुहर लग गई। फिलहाल हायर सुपरटाइम, सुपरटाइम एवं सलेक्शन स्केल में ही प्रमोशन किए गए हैं। इन तीनों की श्रेणियों में रिक्त पदों की संख्या 131 है, लेकिन सेवा शर्त पूरी करने वाले अफसर नहीं होने की वजह से 103 पदों पर ही प्रमोशन हो सके हैं। जानिए और इस बारे में .... गृह विभाग के अनुसार आरपीएससी सदस्य सुरजीत मीणा की अध्यक्षता में सचिवालय में यह बैठक हुई। गृह विभाग के प्रमुख सचिव दीपक उप्रेती, डीजीपी अजीत सिंह शेखावत बैठक में शामिल हुए। आरपीएस अधिकारियों के कैडर रिव्यू के बाद हायर सुपर टाइम में 8 पद रखे गए हैं, लेकिन, सिर्फ एक ही आरपीएस अधिकारी इसके लिए योग्य माना गया है। इसलिए इस हायर सुपर टाइम में 7 पद रिक्त रह गए।

- कैडर रिव्यू के बाद सुपरटाइम स्केल में 96 पद कर दिए गए। इसमें 62 अफसरों की जरूरत थी, सलेक्शन स्केल में योग्य अफसरों की संख्या 41 ही होने की वजह से 21 पद खाली रह गए। सीनियर से सलेक्शन स्केल में 61 अफसरों को पदोन्नति दी गई है।.

सोमनाथ मंदिर में बतौर गैर-हिंदू दर्ज हुआ राहुल का नाम? कांग्रेस बोली-वे जनेऊधारी

सोमनाथ मंदिर में बतौर गैर-हिंदू दर्ज हुआ राहुल का नाम? कांग्रेस बोली-वे जनेऊधारी

सोमनाथ मंदिर में बतौर गैर-हिंदू दर्ज हुआ राहुल का नाम? कांग्रेस बोली-वे जनेऊधारी, national news in hindi, national news
नई दिल्ली.कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने दो दिन के गुजरात दौरे की शुरुआत बुधवार को सोमनाथ मंदिर से की। मंदिर में राहुल गांधी का नाम बतौर गैर-हिंदू दर्ज हुआ। अहमद पटेल भी राहुल के साथ थे। दोनों ने ही रजिस्टर पर दस्तखत नहीं किए। मामला बढ़ा तो कांग्रेस के स्पोक्सपर्सन रणदीप सुरजेवाला ने कहा- राहुल जी ने विजिटर्स बुक में एंट्री की थी। राहुल जी सिर्फ एक हिंदू ही नहीं हैं, वो जनेऊधारी भी हैं। वहीं बीजेपी के नेशनल स्पोक्सपर्सन संबित पात्रा ने कहा- कांग्रेस और राहुल गांधी के लिए धर्म सुविधा का विषय है, आस्था का नहीं। राहुल गांधी को बताना चाहिए कि वो आखिर हैं कौन? बता दें कि डेढ़ महीने में राहुल 21वीं बार मंदिर में दर्शन के लिए गए। बता दें कि गुजरात में 9 और 14 दिसंबर को वोटिंग है। 18 दिसंबर को नतीजे आएंगे।




सोमनाथ मंदिर में राहुल गांधी का गैर-हिंदू के तौर पर नाम किसने दर्ज कराया ?

- मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि मनोज त्यागी नाम के शख्स ने सोमनाथ मंदिर में अहमद पटेल के साथ राहुल का नाम भी उस रजिस्टर में लिख दिया जो गैर-हिंदुओं की मंदिर में एंट्री के लिए होता है। त्यागी कांग्रेस के मीडिया कोऑर्डिनेटर हैं। मंदिर के रजिस्टर की एक फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई।

मंदिर ट्रस्ट ने क्या कहा?

- सोमनाथ ट्रस्ट के जनरल मैनेजर विजय सिंह चावड़ा ने हमारी सहयोगी वेबसाइट DivyaBhaskar.com से कहा, “बुधवार को राहुल गांधी ने गैर-हिंदू के तौर पर दर्शन किए थे। सोमनाथ ट्रस्ट ने मंदिर में गैर हिंदुओं के प्रवेश के लिए पिछले साल एक नियम बनाया था। राहुल गांधी ने अपने पारसी धर्म का उल्लेख करते हुए अपना नाम दर्ज कराया था। उनके साथ अहमद पटेल भी थे।’’

कांग्रेस ने विवाद पर क्या कहा?

- पार्टी प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा, ''राहुल जी ने विजिटर्स बुक में एंट्री की थी। जिस सिग्नेचर की बात की जा रही है वो अलग है। ना तो वो सिग्नेचर राहुल गांधी के हैं, ना ही उन्हें वह रजिस्टर दिया गया था। राहुल जी सिर्फ एक हिंदू ही नहीं हैं, वो जनेऊधारी भी हैं। इसलिए बीजेपी को राजनीति के इतने निचले लेवल तक नहीं गिरना चाहिए।''

गैर हिंदुओं के लिए अलग नियम

- गैर-हिंदुओं के मंदिर में प्रवेश के लिए एक अलग दरवाजा है। इसे दिग्विजय द्वार कहा जाता है। यहां रखे रजिस्टर में गैर-हिंदुओं को दर्शन से पहले एंट्री करनी होती है। मजहब भी बताना होता है। इसके बाद चैकिंग होती है। तब मंदिर में एंट्री में मिलती है।

राहुल आखिर क्या हैं, जनता को बताएं: बीजेपी

- बीजेपी के नेशनल स्पोक्सपर्सन संबित पात्रा ने कहा- राहुल गांधी को लेकर इतनी सीक्रेसी क्यों है? आज की तारीख में वो देश की सबसे अहम सियासी हस्तियों में से एक हैं। कांग्रेस और राहुल गांधी के लिए धर्म सुविधा का विषय है, आस्था का नहीं। राहुल गांधी को इस पर जवाब देना चाहिए। वो (कांग्रेस) कहते हैं कि यह एक साजिश है लेकिन हम कहते हैं कि कांग्रेस ही साजिश है। आज उनकी साजिश उजागर हो गई है। आप अधर्मी हैं।

- बीजेपी के नेशनल जनरल सेक्रेटरी डॉक्टर अनिल जैन ने ट्वीट किया- आप अगर सोमनाथ मंदिर जाएं, और आप हिन्दू धर्म से नहीं हैं, तो आपको एक रजिस्टर में इस बात का खुलासा करना पड़ता है। आज राहुल गांधी ने उसी रजिस्टर में अपने नाम को जोड़ दिया। देश के साथ धर्म को लेकर ऐसा छलावा?

राहुल गांधी ने द्वारका में माथा टेककर की थी नवसर्जन यात्रा शुरूआत

- राहुल गांधी अब तक 21 मंदिरों में दर्शन के लिए जा चुके हैं। इससे पहले वह गुजरात के सभी प्रसिद्ध मंदिरों में पूजा कर चुके हैं। नरेंद्र मोदी ने भुज में आशापुरा मां के दर्शन के साथ गुजरात में चुनावी रैलियों की शुरुआत की थी। वहीं, राहुल ने भी द्वारका में माथा टेककर नवसर्जन यात्रा शुरू की थी।

- राहुल इन मंदिरों में गए: द्वारकाधीश, कागवड में खोडलधाम, नाडियाड के संतराम मंदिर, पावागढ़ महाकाली, नवसारी में ऊनाई मां के मंदिर, अक्षरधाम मंदिर, बहुचराजी के मंदिर, कबीर मंदिर, चोटिला देवी मंदिर, दासी जीवन मंदिर, राजकोट के जलाराम मंदिर, वलसाड के कृष्णा मंदिर, शंंकेश्वर जैन मंदिर, वीर मेघमाया, बादीनाथ मंदिर। इसके अलावा, वे कांग्रेस की नवसर्जन यात्रा के दौरान 5 और छोटे-बड़े मंदिरों में दर्शन के लिए पहुंचे।

बाड़मेर। बेरियों का बास में राठौड़ के अभिनन्दन में उमड़े लोग

बाड़मेर। बेरियों का बास में राठौड़ के अभिनन्दन में उमड़े लोग

राठौड़ के राजनीति में आने से उत्साहित युवाओ



रिपोर्ट :- छगनसिंह चौहान / बाड़मेर 

बाड़मेर। युवा उधमी आजादसिंह राठौड़ के राजनितिक में प्रवेश लेकर उत्साहित युवाओ ने मंगलवार शाम शहर के बेरियो के वास में आज़ादसिंह राठौड़ का अभिनन्दन समारोह आयोजित किया। उत्साहित युवाओ ने बड़े ही गर्म जोश के साथ आज़ादसिंह राठौड़ का साफा एवं माल्यार्पण कर अभिनन्दन किया। समारोह में पार्षद रोचामल सिंधी , पूर्व पार्षद शांति गहलोत , पूर्व पार्षद मुरलीधर वासु , महेश दादानी , कमल सिंह राजपुरोहित , पूर्व पार्षद दीपक परमार , माली समाज के जिला अध्यक्ष दमाराम माली , मांगीलाल माली , नाथूराम माली और निम्बाराम माली विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे।




समारोह को सम्बोधित करते हुए आजादसिंह राठौड़ ने कहा कि लम्बे समय से युवाओ का राजनीति में प्रवेश नहीं हो रहा था। बाड़मेर के विकास को ध्यान रखते हुए राजनीति में मानस बनाया। उन्होंने सभी को विश्वास दिलाया कि वो आपका भाई - बेटा है। आप लोगो के आशीर्वाद से राजनीति में सफल होने के प्रयास करूंगा। उन्होंने कहा कि मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि आपको कोई शिकायत का मौका नही दूंगा। जनहित में कार्य बिना किसी भेदभाव के करूंगा। राठौड़ कहा कि यही पढ़े बड़े हुए है आपके आशीर्वाद से आगे का रास्ता तय करेंगे।




इस अवसर पर पार्षद रोचामल सिंधी ने कहा कि हमारा ही बेटा राजनीति में आया। हमे खुशी है कि पार्टी पोलोटिक्स से ऊपर उठकर लोगो ने आज़ाद के राजनीति में आने को हाथों हाथ लिया।

सभा को संबोधित करते हुए महेश ददानी ने कहा कि यह वार्ड राजनीति का गढ़ है।।आज़ाद सिंह के अभिनन्दन में आये लोगो की संख्या बल बताती है उनका जोरदार स्वागत हो रहा। उन्होंने कहा कि आज हम सुसभ्य , संस्कारवान और चरित्रवान युवाओ की राजनीति में जरूरत हैं। बिना किसी जातिगत भेदभाव के छतीस कौम को साथ लेकर चले।

माली समाज के अध्यक्ष दमाराम माली ने कहा कि राजनीति से युवा बिमुख हो रहै थे ऐसे में आज़ाद सिंह जैसे संस्कारवान युवा का राजनीति में आना शुभ संकेत हैं। युवा आपके साथ है।

समारोह को पदमा राम माली , मुरलीधर वासु , महेश पनपालिया , दुर्गसिंह राजपुरोहित , दीपक परमार ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन चन्दनसिंह भाटी ने किया। सभी अतिथियों का साफा ,माला पहना अभिनंदन किया।

इस अवसर पर कालू माली , दिनेश माली , जेठीदेवी , लीलादेवी , संग्रामसिंह , सुरेंद्र सिंह , जय सोनी , ओम् सिंह राठौड़ , अशोक शर्मा , गोरखाराम , धर्मेंद्र माली , जय परमार , नाथूराम माली , भूराराम , देवीलाल , रामाराम सहित कई लोग उपस्थित थे।

मंगलवार, 28 नवंबर 2017

कार्यकारी अध्यक्ष राज्य वरिष्ठ नागरिक बोर्ड गालव 30 नवंबर को जैसलमेर आएगें



कार्यकारी अध्यक्ष राज्य वरिष्ठ नागरिक बोर्ड गालव 30 नवंबर को जैसलमेर आएगें
1 दिसंबर को लेगें बैठक

जैसलमेर, 28 नवंबर। राजस्थान राज्य वरिष्ठ नागरिक बोर्ड जयपुर कार्यकारी अध्यक्ष प्रेमनारायण गालव 30 नवंबर को सांय जैसलमेर आएगें। सहायक निदेषक हिम्मतसिंह कविया ने बताया कि वे 1 दिसंबर को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में जिला समन्वय समिति की बैठक में भाग लंेगें।

-----000-----

राजस्व, उपनिवेषन अधिकारियों की बैठक 30 नवंबर को
जैसलमेर, 28 नवंबर। राजस्व, उपनिवेषन अधिकारियों के साथ ही अवैध खनन रोकथाम के संबंध में बैठक जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना की अध्यक्षता में गुरूवार, 30 नवंबर को दोपहर 3 बजे बैठक रखी गई है। पूर्व में यह बैठक 29 नवंबर को प्रातः 11 बजे निर्धारित थी उसकी जगह अब 30 नवंबर को होगी।


मतदाता जागरूकता के लिए जिला स्तरीय प्रतियोगिता गुरूवार को
जैसलमेर, 28 नवंबर। जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) के.एल.स्वामी के निर्देषानुसार मतदाता जागरूकता हेतु म्ब्प् छंजपवदंस फनप्र 2017-18 की जिला स्तरीय प्रतियोगिता गुरूवार, 30 नवंबर को अपराह् 12ः00 बजे अमर शहीद सागरमल गोपा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जैसलमेर में आयोजित की जायेगी।

अतिरिक्त जिला षिक्षा अधिकारी कमल किषोर व्यास ने समस्त संस्था प्रधानों को निर्देषित किया जाता है जिला स्तरीय राष्ट्रीय क्विज प्रतियोगिता में जिला षिक्षा अधिकारी माध्यमिक षिक्षा विभाग जैसलमेर द्वारा चयनित विद्यार्थियों को उक्त प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 30 नवंबर को अमर शहीद सागरमल गोपा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जैसलमेर में अपराह् 12ः00 बजे भिजवाना सुनिष्चित करेंगे।

-----000-----

अमरसागर ग्राम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा बाल विवाह अभियान के तहत शिविर आयोजित
जैसलमेर, 28 नवंबर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) जैसलमेर मदनलाल भाटी के निर्देशानुसार पूर्णकालिक सचिव डाॅ महेन्द्र कुमार गोयल की अध्यक्षता में बाल विवाह रोको अभियान के तहत अमरसागर गांव में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित किया गया। शिविर में पूर्णकालिक सचिव डाॅ गोयल द्वारा बाल विवाहों के आयोजन की सम्भावनाओं को देखते हुए गांव के सभी वर्गों से भावभरी अपील की है कि बाल विवाह से बालकों का विकास रूकता है, मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में वृद्धि होती है। बाल वर-वधु परिवार व समाज पर बोझ बनते हैं। बाल विवाह किसी के हित में नहीं है अतः हम सबका दायित्व है कि बाल विवाह की जानकारी मिलते ही उसे रोकने के सामाजिक अभियान में भागीदार बनें।

शिविर में विधिक कार्यक्रमों एवं लोक अदालत की बारे में भी जानकारी दी गई, बताया गया कि विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम 1987 की धारा 12 के तहत व्यक्ति विधिक सेवा प्राप्त कर सकते हैं जो कि अनुसूचित जाति या जन जाति का सदस्य, संविधान के अनुच्छेद 23 में यथानिर्दिष्ट मानव दुव्र्यवहार या बेगार का सताया हुआ व्यक्ति, स्त्री या बालक, मानसिक रूप से अस्वस्थ या अन्यथा असमर्थ व्यक्ति, अनपेक्षित अभाव जैसे बहुविनाश, जातीय हिंसा, अत्याचार, बाढ़, सूखा, भूकम्प या औद्योगिक विनाश की दशाओं के अधीन सताया हुआ व्यक्ति, ऐसा व्यक्ति जो अभिरक्षा में है, ऐसा व्यक्ति जिसकी वार्षिक आय 150000 से कम है।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम, 2006 के तहत पूरे जिले में बाल विवाह रोकने का अभियान चला रखा है। तुलनात्मक रूप से अधिक बाल विवाह वाले गांवों और ढाणियों में विधिक शिविरों द्वारा बाल विवाह की रोकथाम हेतु जागरूकता फैलाने का प्रयास किया जा रहा है। सभी जिलों की भांति इस जिले में भी विधिक सेवा संस्थाओं के प्रतिनिधि, जिला प्रशासन जन प्रतिनिधिगण एवं स्वयं सेवी संगठन आपस में समन्वय करते हुए सघन कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं। हलवाई, टेंट, बैंड बाजा, पंडित आदि को बाल विवाह में सहयोग नहीं करने के लिए पाबंद किया जा रहा है।

शिविर में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक हिम्मतसिंह कविया ने बाल विवाह की रोकथाम के बारे में बताते हुए कहा कि टोल फ्री हैल्प लाईन नम्बर 1098 पर बाल विवाह की सूचना आने पर भी तुरंत बाल विवाह रोके जाएंगे और न्यायालय से स्थगन भी प्राप्त किया जावेगा। यदि फिर भी लुक छिप कर किसी ने बाल विवाह किया तो संज्ञेय एवं गैर जमानतीय अपराध के लिए मुकदमा दर्ज होगा। विवाह करने एवं कराने वाले सभी लोग गिरफतार होंगे, उनके खिलाफ मुकदमा चलेगा और जेल की सजा भी हो सकेगी। ऐसा विवाह शून्य भी कराया जा सकेगा। शिविर में समग्र समाज विकास समिति के किशनाराम चैहान तथा सवेरा संस्थान के चेतन पालीवाल ने सहयोग किया।

प्रिंट व इलेक्ट्रानिक मीडिया के जरिए बाल विवाह के नुकसान के बारे में अवगत कराते हुए पेम्फलेट बांटकर इस सामाजिक बुराई को जड़ से समाप्त करने की अपील की गई।

-----000-----




बाड़मेर फिक्स पारिश्रमिक से एनपीएस की कटौती होगी



बाड़मेर फिक्स पारिश्रमिक से एनपीएस की कटौती होगी
बाड़मेर, 28 नवंबर। राज्य सरकार के आदेशानुसार नवनियुक्त प्रशिक्षु राज्यकर्मियों के कार्यग्रहण के साथ ही तत्काल प्रान जारी कराने की कार्यवाही की जाए।

राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग के उप निदेशक करणसिंह चारण ने बताया कि प्रान जारी होने के पश्चात ही आहरण एवं वितरण अधिकारी द्वारा वेतन बिल आहरित किये जाने की कार्यवाही की जाए। उन्हांेने बताया कि एनपीएस कार्मिक का बिना प्रान के वेतन बिल पारित नहीं किया जाएगा। एनपीएस के परिवीक्षाधीन कार्मिकों की 01 अक्टूबर 2017 से देय पारिश्रमिक दर पर 10 प्रतिशत राशि एनपीएस अंशदान के रूप में कटौती की जाएगी। यदि किसी कार्मिक को नये वेतनमान में वेतन स्थिरीकरण के फलस्वरूप फिक्स पारिश्रमिक का कोई भुगतान कारण वर्तमान वेतन के अलावा किया जाता है तो उसमें से पारिश्रमिक अन्तर राशि के 10 प्रतिशत के बराबर एनपीएस कटौती एरियर के रूप में और काटी जाएगी। चारण ने बताया कि उक्त अनुसार 10 प्रतिशत कटौती नहीं किए जाने की स्थिति में कोष कार्यालय में संबंधित बीमा सहायक की ओर से वेतन विपत्र आक्षेपित किया जाएगा।

नए सीएसआरएफ फार्म से ही प्रान नम्बर जारी होंगे
बाड़मेर, 28 नवंबर। एक दिसम्बर से प्रान नम्बर जारी करवाने का फार्म सीआरए द्वारा परिवर्तित किया जा रहा हैं। अब सीएसआरएफ फार्म से ही प्रान नंबर जारी होंगे।

राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग के उप निदेशक करणसिंह चारण ने बताया कि पूर्व में प्रचलित प्रान फार्म सीएसआरएफ-1 को सीआरए द्वारा 24 नवम्बर 2017 से बन्द कर दिया गया हैं। उसके स्थान पर नये प्रान नम्बर जारी करवाने के लिए सीएसआरएफ फार्म जारी किये गया हैं। जो एनेक्सर एस-5 के साथ समस्त आवश्यक दस्तावेज संलग्न कर संबंधित आहरण एवं वितरण अधिकारी से प्रमाणित कर 2 प्रतियों में इस कार्यालय को भिजवाना होगा। चारण ने बताया कि समस्त प्रकार के प्रान फार्म ऑफलाईन राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग बाड़मेर के माध्यम से ही जारी करवाए जाए। उनके मुताबिक यदि किसी कार्मिक की ओर से पूर्व में ई-प्रान जारी करवा दिया गया है तो उस प्रान को डीटीओ कार्यक्षेत्र में स्थानान्तरित करवाने के लिए आईएसएस-1 फार्म की पूर्ति कर इस कार्यालय को भिजवाए। उन्होंने बताया कि आईएसएस-1 फार्म के साथ बैंक डिटेल सत्यापन के लिए कैन्सिल चैक, बैंक पासबुक की प्रति, आधार कार्ड, जन्मतिथि प्रमाण पत्र आवश्यक रूप से संलग्न करने होंगे।

राजस्थान हेरिटेज वीक के दौरान फेशन शो में छाएगी बाड़मेर कीकलात्मक कशीदाकारी



राजस्थान हेरिटेज वीक के दौरान फेशन शो में छाएगी बाड़मेर कीकलात्मक कशीदाकारी
(क्राफ्ट को फेशन इंडस्ट्री से जोड़ने के साथ ही होगा बाड़मेर के ब्रांड विकास का कार्य )
ग्रामीण विकास एवं चेतना संस्थान द्वारा राजस्थान हेरिटेज वीक 2017 के दौरान 7 से 10 दिसम्बर तक जयपुर में आयोजित होने वाले अंतर्राष्ट्रीय फेशन शो में बाड़मेर की पारम्परिक कशीदाकारी परिधानों को संस्थान अध्यक्ष व हस्तशिल्पी रुमा देवी के नेतृत्व में फेशन के रेम्प पर प्रस्तुत किया जायेगा | राजस्थान हेरिटेज वीक इस समय देश का प्रसिद्ध फेशन शो बन चूका है जिसमे देश-विदेश के ख्यातिनाम डिजायनर अपने कलेक्शन को प्रस्तुत करते है |

इस बार का फेशन शो पूरी तरह बाड़मेर पर फोकस है जिसमें तीनो दिन बाड़मेर की कला को रेम्प पर प्रस्तुत किया जायेगा | संस्थान द्वारा तैयार विशेष स्टाइलिश परिधानों को चुनी हुई दक्ष महिला दस्तकार देश की प्रसिद्ध मोडल के साथ रेम्प पर प्रस्तुत कर बाड़मेर का गौरव बढ़ाएगी | अंतर्राष्ट्रीय फेशन डिजाइनर डिजायनर बीबी रशेल, अब्राहम एंड ठाकुर, बॉलीवूड के प्रसिद्ध डिजाइनर हेमंत त्रिवेदी आदि ने भी ग्रामीण विकास एवं चेतना संस्थान के सहयोग से बाड़मेर की क्राफ्ट द्वारा कलात्मक परिधान तैयार किये है जिसे इस शो में प्रस्तुत किया जायेगा |

सचिव विक्रम सिंह ने बताया की बाड़मेर में लाखों महिला दस्तकार होने के बाद भी यहाँ की क्राफ्ट के नाम से ब्रांड का विकास नहीं होने से आज तक दस्तकारों को अपेक्षित पहचान नही मिल पाई है | जो की हमारे लिए बड़ी दुर्भाग्य की बात है | संस्थान बाड़मेर की क्राफ्ट को फेशन इंडस्ट्री से जोड़ने के साथ हीबाड़मेर के ब्रांड विकास और प्रमोशन का कार्य भी कर रहा है | जिससे भविष्य में बाड़मेर के लाखों दस्तकारों को लाभ मिलेगा | बाड़मेर की सभी क्राफ्ट को सम्मिलित कर एक ब्रांड का विकास किया जायेगा | संस्थान ने देश के कई फेशन शो में यहाँ की क्राफ्ट परिधानों को बाड़मेर के ब्रांड के नाम से प्रस्तुत कर जिले को नवीन पहचान दी है | खत्म होती क्राफ्ट को भी इस ब्रांड में शामिल करना संस्थान का पहला उद्देश्य है |पहले मारवाड़ में धाबला महिलाओं का मुख्य पहनावा हुआ करता था जो समयानुसार आज उपयोगी नही रहा है लेकिन इसे पुन: ट्रेंड में लाने के लिए हम नये डिजायन में फेशन शो में अन्य परिधानों के साथ प्रस्तुत कर रहे है | धाबला ऊन से बना होता जिसे हाथ से बन कर प्राकृतिक रंगों से रंगा जाता है और फिर कांच कशीदाकारी से इसे खूबसूरत रूप दिया जाता है |

अध्यक्ष रुमा देवी ने बताया कि संस्थान के प्रयासों के फलस्वरूप आज देश के कई नामी डिज़ाइनर ग्रामीण विकास एवं चेतना संस्थान के साथ मिलकर बाड़मेर के क्राफ्ट परिधानों को अपने कलेक्शन में शामिल कर रहे है जो की बाड़मेर के हेंडीक्राफ्ट के लिये सफलता का संकेत है | उन्होंने बताया कि पारम्परिक क्राफ्ट को आधुनिक फेशन से जोड़ने के विशेष हुनर एवं कला की आवश्यकता होती है| संस्थान द्वारा दक्ष दस्तकारों के सहयोग से फेशन रेम्प के लिए आधुनिकता व पारम्परिकता के संगम से विशेष परिधान तैयार किये जाते है |

क्राफ्ट सेन्टर के अधिकारी गणेश कुमार बोसिया ने बताया कीफेशन शो की तैयारियों महीनो से चल रही है | बाड़मेर के विभिन्न गांवों में संस्थान के हुनरमंद दस्तकारों द्वारा शो हेतु कलात्मक परिधान तैयार किये गये है | बलदेव नगर स्थित क्राफ्ट डवलपमेंट सेन्टर पर बाड़मेर के ग्रामीण अंचलों से इस शो के लिए बने विभिन्न उत्पादों को अंतिम रूप दिया जा रहा है | जिसके बाद अगले हफ्ते संस्थान की टीम दक्ष दस्तकारों के साथ फेशन शो के लिए जयपुर पहुचेगी |

बाड़मेर बालोतरा हादसा: निर्माणाधीन टांका ढहने से दबे मजदूर, 3 की दर्दनाक मौत, 3 गंभीर घायल नाहटा अस्पताल मे मचा कोहराम*

बाड़मेर बालोतरा हादसा: निर्माणाधीन टांका ढहने से दबे मजदूर, 3 की दर्दनाक मौत, 3 गंभीर घायल नाहटा अस्पताल मे मचा कोहराम*

बालोतरा- औद्योगिक क्षेत्र के द्वितीय चरण में एक फैक्ट्री में टांका बनाने के दौरान ढह गया। दोपहर करीब 1 बजे के कारखाने के दौरान टांका भरभराकर ढह गया। टांका ढहने से औद्योगिक क्षेत्र के कारखानों के मजदूरों ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया एवं जेसीबी की सहायता से दबे मजदूरों को बाहर निकालने की कवायद शुरू की। इस दौरान 108 एंबुलेंस की सहायता से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार इस हादसे में 3 मजदूरों की रेत मे दबने से मौत हो गई है। वहीं 3 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए है। जिन्हे राजकीय राजकीय नाहटा अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है।

मृतकों में धनराज पुत्र सुराराम सांसी, शंकर पुत्र पदमाराम सांसी व भाखर राम पुत्र जोराराम मेघवाल रिछोली है। वहीं घायलों में बालाराम, फिरोज खान व धनाराम बताए जा रहे है, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है।

टांका निर्माण के दौरान करीब आधा दर्जन मजदूर काम कर रहे थे, तभी निर्माणाधीन टांका ढह गया जिसमे कार्य कर रहे मजदूर टांके मे ही दब गए। घटना की सूचना मिलते हीं अस्पताल में कोहराम मच गया एवं हर तरफ मदद के लिए समाजसेवी संगठन आगे आए। इस दौरान पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी मौके पर पहुंचे और मृतक के परिजनों को ढांढ़स बंधाया।

*अस्पताल के बाहर मातम*
हादसे के बाद मृतकों के परिजनों सहित कई लोग नाहटा अस्पताल पहुँच गए और अस्पताल के बाहर मातम छा गया वहीं सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई।

जैसलमेर पुलिस ने पकड़ी बारूद बनाने की फैक्ट्री ,विस्पोटक बनाने की मिनी फैक्ट्री जब्त,



जैसलमेर पुलिस ने पकड़ी बारूद बनाने की फैक्ट्री ,विस्पोटक बनाने की मिनी फैक्ट्री जब्त,

भारी मात्रा मे विस्फोटक बनाने की सामग्री व उपकरण जब्त, दो गिरफ्तार,
दो जगह अलग अलग हुई कार्यवाही



पुलिस अधीक्षक गौरव यादव, अति पु0 अधीक्षक जयनारायण मीणा व पुलिस उप अधीक्षक वृत पोकरण नानकसिह के निर्देशानुसार आज दिनाक 28.11.17 को माणकराम विश्नोई थानाधिकारी पुलिस थाना पोकरण के नेतृत्व मे हैड कानि खेतसिह, सवाईसिह, कानि सुभाष विश्नोई, नारायणसिह, उस्मान खां, अनिल, गणेश, बलराम, भवराराम, मंजिला, प्रेमाराम, विश्राम केलाश ने दो अलग अलग दो जगह पर विस्फोटक अधिनियम के तहत कार्यवाही की।

मुखबीर की ईतला अनुसार गांव लवा मे लाल चन्द पालीवाल पुत्र श्री बालमुकन निवासी लवा के घर पर दबीश देकर काला बारूद बनाने की मिनी फेक्ट्री पकडी जिसमे बारूद बनाने के काम आने वाला सामग्री सल्फर के 23 कटटे (वजन 575 कि0ग्रा0) व कोयला बुरादा के 09 कटटे(वजन 360 कि0ग्रा0) नमक के दो कटटे (वजन 50कि0ग्रा0), कलमी शोरा 01 कि0ग्रा0, तैयार बारूद 09 कि0ग्रा0, फयुज वायर 30 कि0ग्रा0 बरामद किये व बारूद बनाने के उपकरण इलेक्ट्रीक चक्की तगारीया छलनी बाल्टीया व दो कांटा बाट(वजन करने हेतु) जब्त किये गये। बारूद बनाने की मिनी फेक्ट्री लाल चन्द के घर के पिछे बाडे मे बने दो कमरो मे चल रही इस बारे मे लालचन्द को पुछा तो नही होना बताया जिस पर लालचन्द को विस्फोटक अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया ।

इसी तरह श्री सवाईसिह

हैड कानि मय जाब्ता द्वारा नाकाबन्दी के दौरान एक इण्डिगो कार जब्त कर उसमे से 49 कि0ग्रा काला बारूद(

एक एक किलोग्राम की थेलियो मे) व 115 फीट फयुज वायर बरामद कर अभियक्त अलादीन पुत्र हीरेखा निवासी झलारीया को गिरफ्तार किया।

दोनो मुल्जिमो के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के तहत प्रकरण पंजिबन्द किया गया, अनुसधान जारी है।

मुल्जिमानो द्वारा बारूद आस पास के क्षेत्रो मे पत्थर खनन मे उपयोग मे लिया जाना बताया,




****************THE END****************

बाड़मेर बेरियों का बास में आज़ाद राठौड़ के अभिनन्दन में उमड़े लोग।








बाड़मेर बेरियों का बास में आज़ाद राठौड़ के अभिनन्दन में उमड़े लोग।
स्वच्छ राजनीति की मंशा के साथ युवा राजनीति से जुड़े।।आज़ाद
बाड़मेर युवा उद्द्यमी आज़ाद सिंहः राठौड़ के राजीनीति प्रवेश को लेकर उत्साहित युवाओ ने बेरियों का बास में आज़ाद सिंह राठौड़ का अभिनन्दन समारोह रखा।समारोह में लोगो उत्साह देखते बनता था।।समारोह में पार्षद रोचामल सिंधी,पूर्व पार्षद शांति गहलोत,पूर्व पार्षद मुरलीधर वासु,महेश दादानी, कमल सिंह राजपुरोहित,पूर्व पार्षद दीपक परमार ,माली समाज के जिला अध्यक्ष दमाराम माली,मांगीलाल माली,नाथूराम माली और निम्बाराम माली विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थे।।वार्ड के युवाओ ने आज़ाद सिंह का साफा पहना अभिनन्दन किया।।समारोह को संबोधित करते हुए आज़ाद सिंह राठौड़ ने कहा कि लम्बे समय से युवाओ का राजीनीति में प्रवेश नही हो रहा था।बाड़मेर के विकास को ध्यान में रख राजनीति में आने का मानस बनाया उन्होंने सभी को विश्वास दिलाया कि वो आपका भाई, बेटा, है।आप लोगो के आशीर्वाद से राजनीति में सफल होने के प्रयास करूंगा।उन्होंने कहा कि मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि आपको कोई शिकायत का मौका नही दूंगा।जनहित में कार्य बिना किसी भेदभाव के करूंगा।।राठौड़ ने कहा कि यदि मोहले में पढ़े बड़े हुए।।आपके आशीर्वाद से आगे का रास्ता तय करेंगे।।इस अवसर पर पार्षद रोचामल सिंधी ने कहा कि हमारा ही बेटा राजनीति में आया।हमे खुशी है कि पार्टी पोलोटिक्स से ऊपर उठकर लोगो ने आज़ाद के राजनीति में आने को हाथों हाथ लिया।हमारा आशीर्वाद हमेशा आपके साथ रहेगा।।सभा को संबोधित करते हुए महेश ददानी ने कहा कि यह वार्ड राजनीति का गढ़ है।।आज़ाद सिंह के अभिनन्दन में आये लोगो की संख्या बल बताती है उनका जोरदार स्वागत हो रहा।उन्होंने कहाकि आज हम सुसभ्य ,संस्कारवान और चरित्रवसन युवाओ की राजनीति में जरूरत हैं।बिना किसी जातिगत भेदभाव के छतीस कौम को साथ लेकर चले।।हमारा आशीर्वाद आपके साथ है।।माली समाज के अध्यक्ष दमाराम माली ने कहा कि राजनीति से युवा बिमुख हो रहै थे ऐसे में आज़ाद सिंह जैसे संस्कारवान युवा का राजनीति में आना शुभ संकेत हैं।।युवा आपके साथ है।समारोह को पदमा राम माली,मुरलीधर वासु,महेश पनपालिया,दुर्ग सिंह राजपुरोहित,दीपक परमार ने भी संबोधित किया।।युवाओ ने आज़ाद सिंह का जोरदार अभिनन्दन किया।।इस अवसर पर कालू माली,दिनेश माली,जेठीदेवी,लीलादेवी,संग्राम सिंह ,सुरेंद्र सिंह,जय सोनी, ओम् सिंह राठौड़,अशोक शर्मा,गोरखाराम ,धर्मेंद्र माली,जय परमार नाथूराम माली,भूराराम,देवीलाल,रामाराम सहित कई लोग उपस्थित थे।।कार्यक्रम का संचालन चन्दन सिंह भाटी ने किया।।सभी अतिथियों का साफा ,माला पहना अभिनंदन किया।।

सोमवार, 27 नवंबर 2017

बाड़मेर अतिरिक्त जिला कलक्टर बिश्नोई ने किया भारत का संविधान उद्धेशिका का पाठन



बाड़मेर अतिरिक्त जिला कलक्टर बिश्नोई ने किया

भारत का संविधान उद्धेशिका का पाठन

बाड़मेर, 27 नवंबर। अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने सोमवार प्रातः कलक्ट्रेट काफ्रेन्स हॉल में भारत का संविधान उद्धेशिका का पाठन किया। इस अवसर पर जिला रसद अधिकारी अशोक सांगवा, कोषाधिकारी दिनेश बारहठ, पुलिस उप अधीक्षक रतनलाल, डिस्कॉम के अधिशाषी अभियन्ता ए.के. जैन, अतिरिक्त कोषाधिकारी चूनाराम पूनड़ सहित अधिकारी एवं विभिन्न शाखाओं के कार्मिक उपस्थित थे।

बिश्नोई ने भारत के संविधान की उद्धेशिका ‘‘ हम भारत के लोग, भारत को एक सम्पूर्ण प्रभुत्व संपन्न समाजवादी पंथनिरपेक्ष लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिए तथा उसके समस्त नागरिकों को सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक न्याय, विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता, प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्राप्त करने के लिए तथा उन सब में व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता और अखंडता सुनिश्चित करने वाली बंधुता बढ़ाने के लिए दृढ़संकल्प होकर अपनी इस संविधान सभा में आज तारीख 26 नवम्बर, 1949 ई0 (मिति मार्गशीर्ष शुक्ला सप्तमी, संवत दो हजार छह विक्रमी) को एतद् द्वारा इस संविधान को अंगीकृत, अधिनियमित और आत्मार्पित करते है।‘‘ का व्याख्या सहित पाठन किया। इस मौके पर उन्होने संविधान के प्रति जागरूकता बढाने के लिए संविधान के मौलिक अधिकारों एवं कर्तव्यों पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला।

जूडो में बाड़मेर के लक्ष्मणसिंह ने दिलाया राजस्थान को राष्ट्र स्तर पर रजत पदक



जूडो में बाड़मेर के लक्ष्मणसिंह ने दिलाया राजस्थान को राष्ट्र स्तर पर रजत पदक
जूडो बालक वर्ग में बाड़मेर का सबसे बड़ा पदक
बाड़मेर 27 नवम्बर 2017

63वीं राष्ट्रीय छात्र-छात्रा जूडो प्रतियोगिता मंे बाड़मेर के लक्ष्मणसिंह ने राष्ट्र स्तर पर रजत पदक जीता। जूडो कोच भागीरथ सिंवल ने बताया कि नड़ीयाद, गुजरात में चल रही राष्ट्रीय प्रतियोगिता में रामावि गरल में अध्ययनरत लक्ष्मणसिंह ने चार राज्यों के जूडोगाओं को पछाड़ राष्ट्र स्तर को दूसरा सबसे बड़ा पदक रजत पदक अपने नाम किया। लक्ष्मण सिंह ने विद्या भारती, उतराखण्ड, बिहार, उतरप्रदेश को शिकस्त दी। लक्ष्मणसिंह ने पूर्व में भी राष्ट्रीय ओपन प्रतियोगिता में गत वर्ष भी ब्रॉज मैडल दिलाया। इस वर्ष स्कूल गेम्स में रजत पदक जीतकर अपना, राजस्थान तथा बाड़मेर का नाम रोशन किया। फाईनल मुकाबले में पंजाब से मामूली अंको से पिछड़ गये जिससे राष्ट्र स्तर के सबसे बड़े स्वर्ण पदक से एक कदम दूर रह गये। खिलाड़ीयों के साथ कोच व टीम मैनेजर के रूप में भागीरथ सिंवल, भगराज मायला, खियाराम कुकणा, उम्मेदसिंह साथ रहे। राजस्थान के अन्य खिलाडि़यों ने भी उत्कृष्ट प्रदर्षन किया। जिसमें हनुमानगढ के अजयराज ने गोल्ड मैडल जीता वही राकेश कुमार ने ब्रॉज मैडल जीता।

¬¬ लक्ष्मण सिंह व राजस्थान टीम के अन्य साथी खिलाड़ीयो को राजस्थान जूडो संघ के महिपाल सिंह ग्रेवाल, डॉ.शेरसिंह अन्तर्राष्ट्रीय रेफरी, सह सचिव रेखाराम सियोल, बाड़मेर जूडो संघ जिलाध्यक्ष अचलाराम बेनिवाल, कोच भागीरथ सिंवल, जूडो कोच खेमाराम चौधरी, विरधीचंद वैष्णव, राजस्थान चीफ श्रीमती गायत्री शर्मा, देवेन्द्र कुमार, उम्मेदसिंह, सी आर घाट, रमेश कुमार, माधव सियोल, खियाराम कुकणा, तिलोक थोरी, तेजाराम हुड्डा, उदाराम गोदारा, श्रीराम बेनिवाल, सहित समस्त जूडो के कोचेज व पूर्व खिलाडि़यों ने बधाई दी। 24-28 नवम्बर तक गुजरात में चल रही इस जूनियर जूडो प्रतियोगिता में बाड़मेर के 6 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे है। जिसमें लक्ष्मणसिंह, प्रियंका, छगनी, गंगा, दरिया, अचली शामिल है। यह जानकारी बाड़मेर जुडो संघ प्रवक्ता तेजाराम हुड्डा ने दी।

बाड़मेर जूनियर व सीनियर ओपन ट्रायल का सफल आयोजन 18 खिलाड़ीयों का राज्य स्तर के लिए चयन



बाड़मेर जूनियर व सीनियर ओपन ट्रायल का सफल आयोजन

18 खिलाड़ीयों का राज्य स्तर के लिए चयन


1 से 3 दिसम्बर तक उणियारा टोंक में करेगें बाड़मेर का प्रतिनिधित्व

27 नवम्बर 2017 बाड़मेर

जूनियर व सीनियर वर्ग की ओपन जूडो प्रतियोगिता की ट्रायल का आयोजन राउमावि सुथारों का तला, गरल में किया जाएगा। जूडो कोच खेमाराम चौधरी ने बताया कि राजस्थान जूडो संघ सचिव सियोल एवं बाड़मेर जिलाध्यक्ष अचलाराम बेनिवाल के निर्देशानुसार जूनियर व सिनियर वर्ग की ओपन जूडो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें 18 खिलाड़ीयों का राज्य स्तर के लिए चयन किया गया। जिसमें 11 जूनियर वर्ग के खिलाड़ीयो व 7 सिनियर वर्ग के खिलाड़ीयों का चयन किया गया। प्रतियोगिता की शुरूआत बीएसएफ के इस्पेक्टर मेहरसिंह, बाड़मेर जूडो संघ जिलाध्यक्ष अचलाराम बेनिवाल, बाड़मेर फुटबाल संघ के सचिव राजेन्द्र सिंह, भामाशाह उदाराम गोदारा, मगाराम बुड़ीया के मुख्य आतिथ्य में की गई। प्रतियोगिता में निर्णायकों की भूमिका देवेन्द्र चौधरी, जूडो कोच इस्पेक्टर मेहरसिंह, रमेश कुमार सियोल, माधव सियोल, दुर्गाराम मायला, तारा चौधरी, तेजाराम हुड्डा, भीयाराम भादू ने निभाई। प्रतियोगिता के दौरान ये रहे उपस्थित - लेखक जोगाराम सारण, व्याख्याता सतीष कुमार, पपु कुमार सारण, सीआर घाट, मूलाराम कुकणा, विशनाराम, मूलाराम हुड्डा, लालाराम, श्रीराम बेनिवाल सहित कई उपस्थित रहे।

इनका हुआ चयन

जूनियर छात्रा वर्ग में - 44 किलो भारवर्ग में लीला, 48 किलो भारवर्ग में सारों, 52 किलो भारवर्ग नेनू, 57 किलो भारवर्ग में टूगी, 63 किलो भारवर्ग में शेरू, 70 किलो भारवर्ग में मूली वही सिनियर छात्रा वर्ग में 48 किलो भारवर्ग में इमरती, 52 किलो भारवर्ग पुरों, 57 किलो भारवर्ग में तारा चौधरी का चयन किया गया।

जूनियर छात्रवर्ग में - 55 किलो भारवर्ग में मोहनलाल, 60 किलो भारवर्ग में मिठूसिंह, 66 किलो भार चंदन कुमार, 73 किलो भारवर्ग दिनेश कुमार, 81 किलो भार वर्ग में अभिषेक सिनियर छात्रवर्ग में 60 किलो भारवर्ग में लालाराम, 66 किलो भारवर्ग में ठाकराराम, 73 किलो भारवर्ग में साजन कुमार, प्लस 100 किलो भारवर्ग में प्रतापसिंह का चयन किया गया। 1 से 3 दिसम्बर तक अग्रवाल धर्मशाला उनियारा, टोंक में चयनित खिलाड़ी बाड़मेर का प्रतिनिधित्व करेगें। यह जानकारी जूडो संघ प्रवक्ता तेजाराम हुड्डा ने दी।

केरल लव जिहाद केस: सुप्रीम कोर्ट में बोली हादिया, मुझे चाहिए आजादी, जनवरी के तीसरे हफ्ते में अगली सुनवाई

केरल लव जिहाद केस: सुप्रीम कोर्ट में बोली हादिया, मुझे चाहिए आजादी, जनवरी के तीसरे हफ्ते में अगली सुनवाई

नई दिल्ली: केरल लव जिहाद केस में सुप्रीम कोर्ट में अखिला उर्फ हादिया की पेशी हुई. हादिया के वकील कपिल सिब्बल ने कहा कि बालिग हादिया को जिंदगी के फैसले लेने का हक है. NIA ने कहा कि हादिया को सम्मोहित किया गया है. हादिया के पिता ने कहा कि जान को खतरा है, बंद कमरे में सुनवाई कीजिए.

full information: kerala love jihad case LIVE News Updates: Hadiya In Supreme Court Hindi News


LIVE UPDATE




# सुप्रीम कोर्ट का आदेश : हादिया की वापस सेलम के होम्योपैथी कॉलेज भेजा. अपनी इंटर्नशिप पूरी करेगी. अगली सुनवाई जनवरी के तीसरे हफ्ते में। पति के पास जाने पर अभी कोई आदेश नहीं

सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने टिप्पणी करते हुए कहा कि क्या इस तरह के कभी हालात हो सकते हैं कि जब कोई बालिग भी जो फैसला ले रहा हो वह फैसला लेते वक्त अपना दिमाग का इस्तेमाल ना कर पा रहा हो.

# हादिया केस में सुप्रीम कोर्ट के जज ने टिप्पणी करते हुए कहा हम यह नहीं कह रहे हैं कि आप के मामले में भी ऐसा हुआ है लेकिन कुछ एक मामले ऐसे भी होते हैं जहां पर एक बालिग व्यक्ति भी सोच समझ कर फैसला लेने में सक्षम नहीं होता.

# हादिया के वकील कपिल सिब्बल ने कहा कि इसको धार्मिक रंग नही दिया जाना चाहिए. ये हादिया की ज़िंदगी है उसको फैसला लेने का अधिकार है. अगर ये भी मान भी लिया जाए कि हादिया ने जिस से निकाह किया वह गलत इंसान है लेकिन फिर भी अगर वह उसके साथ रहना चाहती है कि उसकी मर्जी है.

# सुप्रीम कोर्ट ने हादिया के पिता के वकील से पूछा कि आप क्या चाहते हैं कि पहले हम इस मामले में हादिया से बात करें और फिर यह जो बातें कही गई है कि वह किसी तरह के दबाव में है या फिर किसी साजिश के तहत किसी तरीके से उसको फंसाया गया है उस बात पर गौर करें. या फिर आप चाहते हैं कि पहले हम बाकी पहलुओं पर गौर करें और हादिया से बात बाद में करें.

# कपिल सिब्बल ने कहा कि यहां पर यह मुद्दा नहीं है कि वह बालिग है और और क्या वह किसी दबाव में है या नहीं. यहां मुद्दा यह है कि क्या उसको इस तरह से हिरासत में रखा जाना चाहिए?

# केरल लव जिहाद केस में सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अगर ये साबित भी हो गया कि ब्रेनवॉश करके हादिया की शादी हुई तब भी सवाल ये कि क्या हम ऐसे मामले में भी हस्तक्षेप कर सकते हैं?





#कॉलेज के डीन हदिया के रहने के दौरान किसी तरह की दिक्कत होने पर कोर्ट को जानकारी देंगे. अगर सुरक्षा की ज़रूरत हो तो तमिलनाडू सरकार देखेगी. सेलम तक जाने का खर्च केरल सरकार उठाएगी. सादी वर्दी में पुलिसवाले साथ जाएंगे. 11 महीने की इंटर्नशिप कार्यक्रम पूरा करेगी.

# हादिया ने सुप्रीम कोर्ट से कहा कि वह अपने पति से मिलना चाहती है

# हादिया ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि पिछले 11 महीने काफी शोषण वाले रहे, फिलहाल मैं कैलीकट में अपने दोस्त के घर जाना चाहती हूं जहां मैं जाकर थोड़ा आराम कर सकूं




# सुप्रीम कोर्ट ने पूछा कि आपके भविष्य के प्लान क्या है, हादिया ने कहा कि मुझे आजादी चाहिए

पिता के आरोप क्या हैं?
हदिया के पिता के एम अशोकन का कहना है कि उसका ब्रेन वाश कर दिया गया है. वो कट्टर ताकतों के इतने असर में है कि उसका अपने दिमाग पर काबू नहीं. कट्टर ताकतों का पूरा तंत्र केरल में काम कर रहा है, जो ISIS के लिए नियुक्ति करने के मकसद से धर्म परिवर्तन कराता है.

क्या है पूरा मामला?
केरल के वाइकोम की रहने वाली अखिला तमिलनाडू के सलेम में होम्योपैथी की पढ़ाई कर रही थी. इसके पिता के एम अशोकन का आरोप है कि हॉस्टल में उसके साथ रहने वाली 2 मुस्लिम लड़कियों ने उसे धर्म परिवर्तन के लिए उकसाया. अखिला ने इस्लाम कबूल कर अपना नाम हादिया रख लिया. जनवरी 2016 में वो अपने परिवार से अलग हो गई.

हादिया के पिता ने दिसंबर 2016 में केरल हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की. उन्होंने दावा किया कि उनकी बेटी गलत हाथों में पड़ गई है. उसे IS का सदस्य बना कर सीरिया भेजा जा सकता है. उन्होंने बेटी को अपने पास वापस भेजने की मांग की.

हाई कोर्ट ने हादिया को कोर्ट में पेश होने को कहा. 19 दिसंबर को वो शफीन जहां के साथ कोर्ट में पेश हुई और बताया कि दोनों ने कुछ दिन पहले निकाह किया है. दोनों पक्ष के वकीलों की दलील के बाद कोर्ट ने शादी के हालात को शक भरा माना. हादिया को उसके पिता के पास भेज दिया गया.

हाई कोर्ट ने शादी की परिस्थितियों को भी देखा. कोर्ट ने पाया कि अशोकन की नयी याचिका के बाद जल्दबाज़ी में शादी करवाई गई. ये साफ हुआ कि हादिया को अपने पति के बारे में कोई जानकारी नहीं थी. पति और हादिया का धर्म परिवर्तन कराने वाली महिला की संदिग्ध और आपराधिक गतिविधियों की बात भी कोर्ट के सामने आई.

इसके अलावा कोर्ट ने हादिया की मानसिक स्थिति जानने की भी कोशिश की. सुनवाई कर रहे दोनों जज उससे व्यक्तिगत रूप से मिले. जजों का निष्कर्ष था कि उसका दिमाग अपने काबू में नहीं है. उस पर कट्टरपंथ का इतना असर है कि वो सही-ग़लत सोचने की स्थिति में नहीं है.