सोमवार, 23 अक्तूबर 2017

बाड़मेर अनुसूचित जाति, जन जाति अत्याचार निवारण संबंधी बैठक 26 को



बाड़मेर अनुसूचित जाति, जन जाति अत्याचार निवारण संबंधी बैठक 26 को
बाड़मेर, 23 अक्टूबर। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति अत्याचार निवारण संबंधी त्रैमासिक बैठक जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की अध्यक्षता 26 अक्टूबर को दोपहर 3.00 बजे जिला कलक्टर कार्यालय में आयोजित की जाएगी।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई ने बताया कि उक्त बैठक के पश्चात् महिलाओं पर अत्याचार निवारण संबंधी बैठक, पुलिस एवं अभियोजन के मध्य समन्वय स्थापित करने संबंधी बैठक तथा जिला पैरोल सलाहकार समिति की बैठक भी आयोजित की जाएगी।

विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम से संबंघित बैठक 27 को
बाडमेर, 23 अक्टूबर। अर्हता दिनांक एक जनवरी, 2018 के सन्दर्भ में मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम से संबंघित बैठक मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ उप जिला निर्वाचन अधिकारी (अपर जिला कलक्टर) ओ.पी. बिश्नोई की अध्यक्षता में 27 अक्टूबर को सायं 4.00 बजे उनके कक्ष में आयोजित की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें