शुक्रवार, 22 सितंबर 2017

जैसलमेर रिटायर्ड फौजी की अनूठी पहल , सेना में भर्ती के लिये युवाओ को दी जा रही हे ट्रेनिग



जैसलमेर आई कृपा सैनिक अकादमी का हुआ उद्घाटन

रिटायर्ड फौजी की अनूठी पहल , सेना में भर्ती के लिये युवाओ को दी जा रही हे ट्रेनिग

जैसलमेर  जिले के बेरोजगार युवाओ को रोजगार दिलाने व युवाओ में देशप्रेम की भावना जाग्रत करते हुए देश की रक्षा के लिये सेना में भर्ती की तेयारियो के लियेअभी कुछ महीने पहले सेना से रिटायर्ड होकर आये जिले के भैंसड़ा गाँव के रिटायर्ड आर्मी जवान प्रागसिंह भाटी भैंसड़ा ने सेना, पुलिस और अर्द्ध सैनिक बलों में भर्ती की तेयारियो के लिये निशुल्क: अकादमी आई कृपा सैनिक अकादमी खोली हे। अकेडमी के चैयरमेन रिटायर्ड आर्मी जवान प्रागसिंह भाटी भैंसड़ा ने बताया की आई कृपा सैनिक अकादमी में बेरोजगार युवाओ को सेना में भर्ती के लिये लिखित परीक्षा व शारीरिक परीक्षा की पूरी तेयारी अनुभवी शिक्षको व फिजिकल टेनरो द्वारा करवाई जा रही हे उन्होंने बताया की आई कृपा सैनिक अकादमी का उदघाटन शुक्रवार को सवेरे 6.30 बजे शहर के हनुमान चौराहे से युवाओ की मेराथन दौड़ से किया गया इस दौड़ को समाजसेवी दिलीप सिंह राजावत व अधिशाषी अभियन्ता डिस्काम जीत सिंह भाटी ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया इस अवसर पर युवाओ के उत्साह वर्धन के लिये महिपाल सिंह डांगरी, मंगेज सिंह बडोडग़ांव , जिला फुटबाल संघ के सचिव मांगीलाल सोलंकी , जिला फुटबाल संघ के कोषाध्यक्ष राजेंद्र सिंह चौहान, माधो सिंह तेजमालता, पूनम सिंह ओला , प्रेम सिंह पारेवर , मेघराज सिंह नीम्बली, प्रविन्द्र सिंह राहड, ओर विशन सिंह लौद्रवा उपस्थित रहे।इस अवसर पर मुख्य अतिथि समाज सेवी दिलीप सिंह राजावत ने युवाओं को सेना , पुलिस, और अर्द्ध सैनिक बलों में अधिक से अधिक भर्ती होकर मातृ भूमि की सेवा के लिये प्रेरित किया । इस अवसर पर अकेडमी के चैयरमेन प्राग सिंह ने बताया की अकेडमी में लगभग 100 युवाओ को ट्रेनिग दी जा रही हे उन्होंने बताया की अकेडमी का उदेश्य ज्यादा से ज्यादा युवाओ को रोजगार दिलवाना हे ताकि वह देश की रक्षा में अपना योगदान दे सके ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें