बुधवार, 2 अगस्त 2017

बाड़मेर, अतिवृष्टि से प्रभावित लोगांे तक जीप एवं टेªक्टर से पहुंचे कलक्टर एवं एसपी



बाड़मेर, अतिवृष्टि से प्रभावित लोगांे तक जीप एवं टेªक्टर से पहुंचे कलक्टर एवं एसपी

- जिला कलक्टर एवं एसपी ने बांटी खाद्य सामग्री, कहा जिला प्रशासन आपके साथ

बाड़मेर, 02 अगस्त। बाड़मेर जिले के अतिवृष्टि से प्रभावित इलाकांे मंे आमजन तक जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक स्वयं पहुंचकर खाद्य सामग्री बांटने के साथ संकट की घड़ी मंे हरसंभव मदद दिलाने का भरोसा दिला रहे हैं। मंगलवार रात मंे तो इनका वाहन प्रभावित इलाकांे मंे नहीं जा पाया तो, जिला कलक्टर एवं एसपी जीप तथा टेªक्टर की मदद लेकर ग्रामीणांे से मिलने पहुंच गए। उन्हांेने एक जाजम पर बैठकर ग्रामीणांे को राज्य सरकार की ओर से हरसंभव मदद दिलाने की बात कही।

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते एवं पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला पिछले एक सप्ताह से अतिवृष्टि प्रभावित इलाकांे मंे आमजन को राहत पहुंचाने की बागडौर संभाले हुए हैं। दोनांे अधिकारी स्वयं मौके पर पहुंच राहत प्रबंधांे की समीक्षा करने के साथ ग्रामीणांे की समस्याआंे का मौके पर समाधान करवा रहे है। इसके तहत मंगलवार रात्रि को ग्रामीण क्षेत्रांे मंे पहुंचे जिला कलक्टर नकाते ने स्थानीय स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने भाखरपुरा अटल सेवा केन्द्र पहुंचकर भाखरपुरा, रतनपुरा, खारवा, सिंधासवा हरणियान के ग्रामीणांे के साथ एक ही जाजम पर बैठ कर उनकी समस्याएं जानी। इस दौरान मौके पर नियंत्रण कक्ष स्थापित करने के निर्देश दिए। इस नियंत्रण कक्ष का प्रभारी नायब तहसीलदार को बनाने के साथ उनके निर्देशन मंे चिकित्सा विभाग एवं पशुपालन विभाग की टीमांे के जरिए आमजन तथा पशुआंे के उपचार के लिए स्थाई एवं मोबाइल टीम की तरह कार्य करने के लिए निर्देशित किया गया। जिला कलक्टर ने पीडि़त परिवारांे के घरांे एवं नष्ट हुई फसलांे का सर्वे करवाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर नकाते एवं पुलिस अधीक्षक सिंगला ने प्रभावित परिवारांे को खाद्य सामग्री के किट एवं तिरपाल वितरित किए। इसी तरह सिंधासवा मंे भी प्रभावित लोगांे को तिरपाल एवं खाद्य सामग्री वितरण की गई। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते एवं पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला मंगलवार देर रात 1.30 बजे तक अतिवृष्टि इलाकांे मंे पहुंचकर आमजन से रूबरू होते रहे। इस दौरान कई स्थानांे पर इनके वाहन नहीं पहुंचने के कारण इनको जीप एवं टेªक्टर की मदद लेनी पड़ी। इस दौरान गुड़ामालानी उपखंड अधिकारी नाथूसिंह राठौड़,विकास अधिकारी हीरालाल कलबी समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी एवं जन प्रतिनिधि भी इनके साथ रहे। देर रात तक अतिवृष्टि प्रभावित इलाकांे मंे पहुंचकर आमजन की मदद के लिए तत्पर अधिकारियांे के जज्बे को देखकर ग्रामीण भी दुआ देते नजर आए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें