गुरुवार, 3 अगस्त 2017

बाड़मेर। शहर में मच्छरों की भरमार, लोगों का जीना हुआ बेहाल , प्रशासन जल्द शुरू करे फोंकिग का कार्य

बाड़मेर। शहर में मच्छरों की भरमार, लोगों का जीना हुआ बेहाल , प्रशासन जल्द शुरू करे फोंकिग का कार्य

रिपोर्ट - छगनसिंह चौहान / बाड़मेर 
बाड़मेर का स्वास्थ्य विभाग बेखबर है और शहर में आमजन मच्छरों की मार झेल रहा हैं। गत दिनों बाड़मेर में हुई बरसात के कारण शहर में आसपास के क्षेत्र में मच्छरों की भरमार हो गई है। जिसके कारण लोगों का जीना मुहाल हो गया है। लोगो किसी भयंकर बिमारी फैलने का भी डर सता रहा है। मच्छरों की बढ़ती संख्या से विभाग की कार्रवाई पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। नतीजा, शहर में मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया, हैजा व टाइफाइड जैसी बीमारियों के पनपने का डर बना हुआ है।

शहर के प्रत्येक वार्ड में फोकिंग करने के साथ-साथ आस-पास के गांवो में भी फोंकिग का कार्य प्रशासन द्वारा जल्द से जल्द शुरू कर देना चाहिए ताकि आमजन को मच्छरों व बीमारियों से निजात मिल सके। 

Image may contain: one or more people


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें