शुक्रवार, 11 अगस्त 2017

बाड़मेर,बीएसएफ के डेजर्ट कमांडो शामिल होंगे परेड मंे, एयरफोर्स के स्काई ड्राइवर दिखाएंगे करतब




बाड़मेर,बीएसएफ के डेजर्ट कमांडो शामिल होंगे परेड मंे,

एयरफोर्स के स्काई ड्राइवर दिखाएंगे करतब


-बाड़मेर जिला मुख्यालय पर स्वतंत्रता दिवस समारोह रहेगा मुख्य आकर्षण का केन्द्र।

बाड़मेर, 11 अगस्त। जिला मुख्यालय पर पहली मर्तबा जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह मंे सीमा सुरक्षा बल के डेजर्ट कमांडो की टीम परेड मंे शामिल होगी। वहीं वायुसेना के स्काई ड्राइवर पैराट्रिपिंग एवं पैरासैलिंग के जरिए कई करतब दिखाएंगे।

जिला मुख्यालय पर आदर्श स्टेडियम मंे आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह मंे सीमा सुरक्षा बल के कमांडो की तीस सदस्यीय टीम शामिल होगी। सीमा सुरक्षा बल के यह कमांडो टेकनपुर मंे तैयार होते है। इनको विशेष प्रकार का प्रशिक्षण दिया जाता है। ये कमांडो पानी के अंदर हो या फिर जंगल सब जगह ऑपरेशन को अंजाम दे सकते हैं। मुख्य समारोह के दौरान वायुसेना के आकाशगंगा टीम के स्काई ड्राइवर पैराट्रिपिंग एवं पैरासैलिंग के जरिए विभिन्न प्रकार के करतब दिखाएंगे।

बीएसएफ के स्पेशल कमांडोः बीएसएफ के कमांडो दुश्मन के बगल मंे मौजूद रहते है लेकिन उसे उनकी भनक नहीं लगती। इनकी वेशभूषा, उनके चेहरे का रंग और बिजली जैसी चाल, यह कमांडो आसपास के माहौल और मौसम से ऐसे घुल मिल जाते हैं कि इनको पहचानना मुश्किल हो जाता है।

मगरमच्छ से लेते हैं प्रेरणाः बीएसएफ के कमांडो जंगल के सबसे खतरनाक शिकारी मगरमच्छ से प्रेरणा लेते हैं, जिस तरह मगरमच्छ अपने शिकार के करीब आने का इंतजार करता है, धैर्य रखते हुए बेहद खामोश रहता है। पानी में सिर्फ आंखें नजर आती हैं। उसी तरह यह कमांडो भी भारत पाकिस्तान की सरहद पर चौबीसों घंटे रहते हैं।

स्मार्ट विलेज के कार्याें को अनुमोदित कराने के निर्देश

बाड़मेर, 11 अगस्त। महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत स्मार्ट विलेज मंे लिए जाने वाले कार्याें को 15 अगस्त को आयोजित होने वाली ग्राम सभाआंे मंे अनुमोदित करवाने के निर्देश दिए गए है।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग ने स्मार्ट विलेज मंे कराए जाने वाले कार्य स्वराज पथ, खेल मैदान, चारागाह विकास, माडल तालाब निर्माण एवं राजकीय विद्यालयांे की चारदीवारी के निर्माण कार्य ग्राम सभाआंे मंे अनुमोदित करवाने के निर्देश दिए है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें