शनिवार, 5 अगस्त 2017

कोटा दो को रंगे हाथो पकड़ा

  कोटा दो को  रंगे हाथो पकड़ा 

करप्शन ब्यूरो (ACB) की कोटा इकाई को लगातार शिकायतें मिल रही थीं परिवहन विभाग के अधिकारियों का दस्ता ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करने के नाम पर अवैध वसूली करते हैं। एसीबी के एएसपी चंद्रशील ठाकुर ने सूचना को पुख्ता करने के लिए पूरी टीम के साथ बूंदी रोड़ पर स्थित कुन्हाड़ी पेट्रोल पंप के पास शुक्रवार की रात में ही डेरा डाल दिया। एसीबी की मौजूदगी से अन्जान परिवहन विभाग का दस्ता रात भर ओवरलोड ट्रकों से वसूली करता रहा। इसके बाद जब सारे पुख्ता सबूत जुटा लिए गए तो शनिवार तड़के एसीबी ने छापा मारकर आरटीओ की जीप में बैठे उपनिरीक्षक तनसुख और रामनिवास के साथ-साथ चार सिपाहियों और एक दलाल को रंगे हाथ धर दबोचा।

एक रात में उगाहे 16 हजार रुपए

एसीबी की टीम ने जब छापा मारकर परिवहन विभाग के दस्ते को दबोचा तो हड़कंप मच गया। परिवहन विभाग का दस्ता पहले तो कार्रवाई का विरोध करने लगा, लेकिन एसीबी की टीम ने जब गस्त पर निकली सरकारी गाड़ी की अगली सीट से 16 हजार रुपए की रकम बरामद की तो सभी के होश उड़ गए। एएसपी एसीबी चंद्रशील ने बताया कि छापे के दौरान मिली रकम के साथ-साथ परिवहन विभाग की दो गाड़ियां भी जब्त की गई हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें