शुक्रवार, 4 अगस्त 2017

बाड़मेर ,आपदा प्रभावित इलाकांे मंे नकद मिलेगी राहत सहायता



बाड़मेर ,आपदा प्रभावित इलाकांे मंे नकद मिलेगी राहत सहायता
बाड़मेर , 04 अगस्त। आपदा प्रभावित इलाकांे मंे अब एसडीआरएफ नोर्म्स के तहत दी जाने वाली राहत सहायता का नकद भुगतान किया जाएगा। इस संबंध मंे आपदा प्रबध्ंान, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग के शासन उप सचिव ने बाड़मेर समेत पांच जिलांे के जिला कलक्टरांे को विभागीय निर्देशांे मंे शिथिलन दिए जाने संबंधित निर्देश जारी किए है।

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि जिले मंे कुछ स्थानांे पर बाढ़ के कारण विद्युत आपूर्ति एवं इंटरनेट सेवाएं बंद होने से बैंकिंग सेवाएं प्रभावित हो रही है। इसकी वजह से प्रभावित इलाकांे मंे एसडीआरएफ नोर्म्स के तहत दी जाने वाली राहत सहायता का बैंकांे के माध्यम से भुगतान किया जाना संभव नहीं हो पा रहा है। उन्हांेने बताया कि बाड़मेर, सिरोही, जालोर एवं पाली जिले मंे बाढ़ की स्थितियांे को ध्यान मंे रखते हुए सक्षम स्तर से उक्तानुसार बाढ़ प्रभावित क्षेत्रांे मंे बैंकिंग सेवा शुरू होने तक अनुग्रह सहायता राशि नकद देने के लिए विभागीय निर्देशांे मंे शिथिलता प्रदान किए जाने का निर्णय लिया गया है। अब बैंकिंग सेवा प्रभावित वाले इलाकांे मंे नकद सहायता दी जा सकेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें