शनिवार, 5 अगस्त 2017

बाड़मेर। ग्रुप फॉर पीपल ने आपदाग्रस्त अरणियाली और पुरवा में चिकित्सा शिविर लगाए





बाड़मेर। ग्रुप फॉर पीपल ने आपदाग्रस्त अरणियाली और पुरवा में चिकित्सा शिविर लगाए


पीड़ित परिवारों को निशुल्क दवाईयां उपलब्ध करा राहत प्रदान की


बाड़मेर सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतिक ग्रुप फॉर पीपल ने जिला प्रशासन और महिला मंडल आगोर बाड़मेर के तत्वाधान में शनिवार को अपनी मेडिकल विशेज्ञ चिकित्सको की टीम के साथ आपदाग्रस्त अरणियाली और पुरवा में निशुल्क चिकित्सा शिविरों का आयोजन कर बीमार पीडीटी के स्वास्थ्य की जाँच कर उन्हें निशुल्क दवाईयां उपलब्ध कराई। शिविरों में विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ भानु प्रकाश बंसल और थार हॉस्पिटल के चिकित्सक डॉ राजेंद्र चौधरी ने अपनी सेवाएं प्रदान की ,

ग्रुप अध्यक्ष आज़ाद सिंह राठोड ने बताया की संयोजक चन्दन सिंह भाटी और वरिष्ठ सदस्य संजय शर्मा के नेतृत्व में दो मेडिकल टीम अरणियाली ,पुरावा ,सहित आसपास के पीड़ित परिवारों में पानी के कारन फेल रही बीमारियों के लिए निशुल्क लगाकर पीड़ितों की जाँच की ,गयी पीड़ितों में अधिकांश बच्चे थे जिन्हे बुखार ,खांसी ,जुखाम ,सरदर्द , हंगास ,थी उनका उपचार किया, ग्रुप सदस्य रमेश सिंह इन्दा , नरेंद्र कुमार खत्री ,छगन सिंह चौहान ,जगदीश परमार ,चोहटन ग्रुप प्रभारी भजन लाल पंवार ,धोरीमन्ना ग्रुप प्रभारी श्रीराम ढाका , अशोक मंगस ने शिविरों में अपनी सेवाएं दी ,राहत शिविरों से जो बीमार व्यक्ति शिविर में नहीं पहुँच पाए उन्हें उनके राहत शिविर में जाकर राहत प्रदान ,की ,शिविरों के माध्यम से करीब 200 पीड़ितों की जाँच की ,

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें