बुधवार, 2 अगस्त 2017

नगर परिषद जैसलमेर में नेकी की दीवार का जिला कलक्टर व सभापति ने किया विविधवत् शुभारम्भ



नगर परिषद जैसलमेर में नेकी की दीवार का

जिला कलक्टर व सभापति ने किया विविधवत् शुभारम्भ

नेकी की दीवार में उपलब्ध कपडे एवं अन्य सामग्री जरूरतमंद

लोगों के लिए होगी उपयोगी-जिला कलक्टर


जैसलमेर, 02 अगस्त। जिला मुख्यालय पर नगर परिषद द्वारा बुधवार को नेकी की दीवार की स्थापना की गई इस नेकी की दीवार का जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना एवं नगर परिषद सभापति श्रीमती कविता खत्री ने विविधत् शुभारम्भ किया। इस दौरान पार्षद श्रीमती गवरों देवी, श्रीमती खातुदेवी, श्रीमती ईष्वरी देवी, सूरजपालसिंह, बाबूराम ओड, नाथूराम भील, मोहन परिहार, मगन सैन, गांधी के साथ ही नगर परिषद के अधिषाषी अभियंता सुभाष अग्रवाल एवं अन्य अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थें।

जिला कलक्टर मीना ने नगर परिषद द्वारा नेकी की दीवार के पहल की तारीफ करते हुए कहा कि इसके माध्यम से प्राप्त होने वाले वस्त्रांे, खिलौने, बरतन एवं अन्य सामान जो कि गरीब एवं जरूरतमंद के लिए काम आएगी। उन्होंने नगरवासियों से आह्वान किया कि उनके पास जो भी कपडे, बरतन, खिलौने एवं अन्य सामग्री उनके काम नहीं आ रही है उनको यहां नेकी की दीवार में भेंट करें ताकि वह जरूरतमंद के लिए बहुत ही उपयोगी हो। उन्होंने इस पुण्य के कार्य में पूरा सहयोगी देने पर भी जोर दिया।

उन्होंने इस पर्यटन नगरी को स्वच्छ एवं साफ-सुथरा बनाने का संदेष देते हुए नगर वासियों से आह्वान किया कि वे किसी भी सूरत में कचरा सडक पर या बाहर नहीं डाले वहीं अपने घर के कचरे को कचरा पात्र या डोर-टू-डोर आॅटो रिक्षा जो कचरा संग्रहण के लिए आता है उसमें डालें। उन्होंने कहा कि यहां आने वाले पर्यटन को यह महसूस होना चाहिए कि यहां के लोग कितने अच्छे है जो नगर को स्वच्छ रखते है। उन्होंने कहा कि जब यह स्वर्णनगरी स्वच्छ एवं सुन्दर होगी तो यहां आने वाले देषी-विदेषी सैलानी इस स्वच्छता के फोटो को अपने फेसबुक व नेट पर डालेगें।

जिला कलक्टर ने कहा कि हनुमान चैराहा पर स्थित नगर परिषद का रैन बसेरा जिसमें पुरूष और महिलाओं के लिए अलग-अलग रहने की व्यवस्था है एवं इन कमरों में 15-15 बेड व बिस्तर की भी व्यवस्था है साथ ही पास में रसोई संचालित है जिसमें मात्र 5 रूपये में भोजन मिलता है। उन्होंने श्रीजवाहिर चिकित्सालय में मरीजो के साथ आने वाले लोगों को भी बतावें कि वे इसमें रूक सकते है। उन्होंने इसका अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने के भी नगरीय निकाय के अधिकारियों को निर्देष दिये।

नगर परिषद सभापित श्रीमती कविता खत्री ने भी नगरवासियों से अपील की कि उनके घर में जो भी कपडे, बरतन, खिलौने एवं अन्य सामग्री उनके काम नहीं आ रही है उसको नेकी की दीवार में भेंट करें ताकि वे कपडे व अन्य सामग्री जरूरतमंद लोगों को उपलब्ध कराया जा सकें। उन्होंने यह भी अपील की कि वे नगर परिषद को सफाई अभियान में सहयोग प्रदान करें एवं कोई भी व्यक्ति पाॅलिथीन नाली एवं नाले में नहीं डालें क्योंकि पाॅलिथीन के कारण ही नाले अवरूद्व होते है जिसके कारण गंदा पानी सडकों पर आ जाता है। उन्होंने दुकानदारों से भी अपील की कि वे अपने दुकान के कचरे एवं अन्य सामग्री को उनके पास रखे कचरा पात्र में डालें। उन्होंने कहा कि सभी लोग सफाई एवं स्वच्छता अभियान में सहयोग करेगें तो ये स्वर्णनगरी हमेषा ही साफ एवं स्वच्छ दिखाई देगी।

समारोह के दौरान पार्षद सूरजपालसिंह, मोहनपरिहार, मगन सैन ने भी अपने उद्बोधन में कहा कि नगरवासी इस नेकी के कार्य में अपने घरों में अनपयोगी सामग्री को यहां उपलब्ध करावें ताकि यह सामग्री जरूरतमंद के काम आ सकें। उन्होंने यह भी कहा कि जो सामग्री उनके लिए उपयोगी नहीं है लेकिन अन्य गरीब के लिए यह बहुत ही उपयोगी होगी। कार्यक्रम का संचालन सहायक अभियंता राजीव कष्यप ने किया। इस दौरान लोगों द्वारा कपडे,एवं अन्य सामग्री भी उपलब्ध कराई गई।

-----000-----
अनुजा निगम द्वारा अनुसूचित जाति वर्ग के लिए

अजजा वर्ग के लिए ऋण आवेदन पत्र 20 अगस्त तक आमंत्रित

जैसलमेर, 02 अगस्त। राष्ट्रीय अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास सहकारी निगम(अनुजा) योजनान्तर्गत जिले के अनुसूचित जन जाति वर्ग के व्यक्तियों के लिए स्वयं का रोजगार स्थापित करने के लिए ऋण आवेदन पत्र 20 अगस्त तक आमंत्रित किए गए है। परियोजना प्रबंधक हिम्मतसिंह कविया ने बताया कि इसके अन्तर्गत आदिवासी महिला सषक्तिकरण योजना, लघु ऋण वित्त योजना, लघु व्यवसाय शहरी एवं ग्रामीण, लघु व्यवसाय नई, आदिवासी षिक्षा ऋण योजना, ट्रेक्टर मय ट्रोली योजना, डेयरी योजना, बैटरी चालक रिक्षा योजना की परियोजनाओं के अन्तर्गत आवेदन पत्र लिए जाएगें।

परियोजना प्रबंधक ने बताया कि इन योजनाओं में अनुदान भी दिया जाएगा वहीं वार्षिक ब्याज दर भी कम है। उन्होंने बताया कि इस योजना के अन्तर्गत अनुसूचित जाति वर्ग का इच्छुक व्यक्ति जो जिले का मूल निवासी हो तथा 18 से 50 वर्ष के मध्य आयु वर्ग का हो वह स्वयं के रोजगार के लिए आवेदन कर सकता है तथा आवेदक की वार्षिक आय ग्रामीण क्षेत्र में 81 हजार व शहरी क्षेत्र में 1 लाख 4 हजार से अधिेक नही होनी चाहिए। अनुदान का लाभ केवल बीपीएल चयनित व ग्रामीण क्षेत्र में 54 हजार 300 व शहरी क्षेत्र में 60 हजार 120 रूपये वार्षिक आय वाले प्रार्थी को ही मिलेगा।

उन्होंने बताया कि ऋण आवेदन पत्र परियोजना प्रबंधक अनुजा निगम कार्यालय कलेक्ट्रेट परिसर जैसलमेर से कार्यालय समय में 10 रूपये शुल्क जमा कराकर प्राप्त कर सकते है। उन्होंने बताया कि फाॅर्म वितरण की अन्तिम तिथि 15 अगस्त है व आवेदन जमा कराने की अन्तिम तिथि 20 अगस्त है। योजना की विस्तृत जानकारी कार्यालय में सम्पर्क कर प्राप्त की जा सकती है।

-----000-----

सफाई कर्मचारी वर्ग के लिए ऋण आवेदन पत्र 20 अगस्त तक आमंत्रित
जैसलमेर, 02 अगस्त। राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी वित्त एवं विकास सहकारी निगम योजनान्तर्गत जिले के सफाई कर्मचारी वर्ग के व्यक्तियों के लिए स्वयं का रोजगार स्थापित करने के लिए ऋण आवेदन पत्र 20 अगस्त तक आमंत्रित किए गए है। परियोजना प्रबंधक हिम्मतसिंह कविया ने बताया कि इसके अन्तर्गत महिला समृद्वि योजना, लघु साख वित्त, महिला अधिकारिता योजना, लघु व्यवसाय शहरी एवं ग्रामीण, इलेक्ट्रिक बैटरी चालित रिक्षा योजना की परियोजनाओं के अन्तर्गत आवेदन पत्र लिए जाएगें।

परियोजना प्रबंधक ने बताया कि इन योजनाओं में अनुदान भी दिया जाएगा वहीं वार्षिक ब्याज दर भी कम है। उन्होंने बताया कि इस योजना के अन्तर्गत अनुसूचित जाति वर्ग का इच्छुक व्यक्ति जो जिले का मूल निवासी हो तथा 18 से 50 वर्ष के मध्य आयु वर्ग का हो वह स्वयं के रोजगार के लिए आवेदन कर सकता है तथा आवेदक की वार्षिक आय ग्रामीण क्षेत्र में 81 हजार व शहरी क्षेत्र में 1 लाख 4 हजार से अधिेक नही होनी चाहिए। अनुदान का लाभ केवल बीपीएल चयनित व ग्रामीण क्षेत्र में 54 हजार 300 व शहरी क्षेत्र में 60 हजार 120 रूपये वार्षिक आय वाले प्रार्थी को ही मिलेगा।

उन्होंने बताया कि ऋण आवेदन पत्र परियोजना प्रबंधक अनुजा निगम कार्यालय कलेक्ट्रेट परिसर जैसलमेर से कार्यालय समय में 10 रूपये शुल्क जमा कराकर प्राप्त कर सकते है। उन्होंने बताया कि फाॅर्म वितरण की अन्तिम तिथि 15 अगस्त है व आवेदन जमा कराने की अन्तिम तिथि 20 अगस्त है। योजना की विस्तृत जानकारी कार्यालय में सम्पर्क कर प्राप्त की जा सकती है।

-----000-----



 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें