बुधवार, 2 अगस्त 2017

बाड़मेर जिले के 61 गांव अभावग्रस्त घोषित



बाड़मेर जिले के 61 गांव अभावग्रस्त घोषित
बाड़मेर, 02 अगस्त। राज्य सरकार ने एक अधिसूचना जारी कर जिला कलक्टरों से प्राप्त खरीफ फसल-2017 सम्वत् 2074 में बाढ़ से खराबा होने की रिपोर्ट के आधार पर चार जिलों के कुल 1290 गांवों को अभावग्रस्त घोषित किया है।

अधिसूचना के अनुसार पाली जिले के 621, सिरोही के 348, जालोर के 260 तथा बाड़मेर जिले के 61 गांवों को अभावग्रस्त घोषित किया गया है। इस अधिसूचना के प्रकाशित होने से 31 अगस्त, 2017 तक इन प्रभावित गांवों में राजस्थान एफेक्टेड एरियाज (सस्पेंशन ऑफ प्रोसिडिंग्स) एक्ट, 1952 (राजस्थान अधिनियम संख्या 21 सन् 1952) अधिनियम की धारा 5 से 10 तक के प्रावधान लागू रहेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें