शुक्रवार, 11 अगस्त 2017

विश्व प्रसिद्व रामदेवरा मैला 17 के सफल आयोजन के क्रियान्वन के लिए रामेदवरा में लपकागिरी के खिलाफ पुलिस की सख्त कार्यवाही



विश्व प्रसिद्व रामदेवरा मैला 17 के सफल आयोजन के क्रियान्वन के लिए रामेदवरा में लपकागिरी के खिलाफ पुलिस की सख्त कार्यवाही
रामदेवरा में श्रद्वालुओ को परेशान कर लपकागिरी करने वाले 08 लपकों के विरूद्ध की कार्यवाही
ज्ञात रहे कि आज दिंनाक 11.08.2017 को गौरव यादव आईपीएस पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर के आदेशानुसार, नानकसिंह आरपीएस वृताधिकारी पोकरण के निर्देशानुसार आज दिंनाक 11.08.2017 को अमरसिंह उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना रामदेवरा के नेतृत्व में श्री शेराराम सउनि, श्री दईदानसिह हैड कानि मय कानि सुभाष विश्नोई, मदनपालसिह अजयपालसिह द्वारा बाबा रामदेवरा मेला मे आने वाले श्रदालुओ को परेशान करते पाये जाने व लपकागिरी करते कस्बा रामदेवरा मे 01. विक्रमसिह पुत्र गोरधनसिह जाति राजपुत उम्र 19साल निवासी केतु पुलिस थाना शेरगढ जोधपुर 02. सदाम पुत्र श्री खुदाबक्स जाति मुस्लमान उम्र 25 साल निवासी बेगटी पुलिस थाना बाप जिला जोधपुर 03. भवानी सिह पुत्र श्री मेहराजसिह जाति राजपुत उम्र 23 साल निवासी जेमला पुलिस थाना बाप जोधपुर 04. मनोहरसिह पुत्र श्री गुमानसिह जाति राजपुत उम्र 19 साल निवासी सेवडा पुलिस थाना कोलायत बीकानेर 05. अशोक कुमावत पुत्र श्री हनुमानाराम जाति कुमावत उम्र 20 साल निवासी देचु जोधपुर 06. राजु पुत्र श्री प्रभुलाल जाति भील उम्र 20 साल निवासी कच्ची बस्ती थाना कोतवाली चितोडगढ 07. विरेन्द्रसिह पुत्र श्री गजेन्द्रसिह जाति राजपुत उम्र 19 साल निवासी भाटीयो की ढाणी गोटन पुलिस थाना गोटन नागोर 08. दोलाराम पुत्र. श्री खेमाराम जाति जाट उम्र 20 साल निवासी रतकुडीया पुलिस थाना पिपाड जोधपुर को लपकागिरी करने पर शान्ति भंग के आरोप मे गिरफ्तार किया गया। जिनके विरूद्व विधीसमत कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।

पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि थानाधिकारी रामदंेवरा के नेतृत्व में टीम अपना कार्यवाही आगे भी जारी रखेगी तथा रामदवेरा मैला जो कि विश्व प्रसिद्व है में आने वाले प्रत्येक श्रद्वालु को सम्पूर्ण प्रकार की सुरक्षा देने हेतु तत्पर है तथा किसी भी श्रद्वालु को किसी प्रकार की कोई दिक्कत आये तो वह पुलिस कंट्रोल रूम नम्बर 02992-252100, 100 या नजदीकी पुलिस थाना पर सूचना देवे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें