गुरुवार, 31 अगस्त 2017

वसुंधरा राजे मंत्री मंडल में फेरबदल जल्द नपेंगे कालीचरण सराफ।.*

वसुंधरा राजे मंत्री मंडल में फेरबदल जल्द  नपेंगे कालीचरण सराफ।.*

*राज्य की वसुंधरा राजे सरकार में शीघ्र मंत्री मंडल में फिर फेरबदल ह्योग।।सबसे बड़ा झटका चिकित्सा मंत्री कालीचरण सराफ को लगेगा।वसुंधरा राजे सरकार की चिकित्सा क्षेत्र में काफी भद पिट चुकी है।साथ ही स्वाइन फ्लू से बिधायक की मौत,जोधपुर प्रकरण सहित भ्रस्टाचार की बड़ी शिकायते हैं। कालीचरण सराफ के साथ चार मंत्रियों को और हटाने के संकेत हैं।।चिकित्सा मंत्रालय पुनः राजेन्द्र सिंह राठौड़ को देने की संभावना हैं।।राजस्थान की राजनीति में इस महीने काफी बदलाव देखने को मिलेंगे।।राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह राजस्थान के चुनिंदा नेताओ को व्यक्तिगत बुला कर फीडबैक ले रहे हैं अमित शाह के राजस्थान दौरे के दौरान शाह को सब कुछ ठीक नही लगा।।राजस्थान मंत्री मंडल में फेरबदल केंद्रीय मंत्री मंडल के फेरबदल के बाद ह्योग या पहले यह 2 सितंबर को तय होगा।*     *BNT*

अजमेर,सैनिक की पत्नी को मिला हक, विभाग जारी करेगा विद्युत कनेक्शन



अजमेर,सैनिक की पत्नी को मिला हक, विभाग जारी करेगा विद्युत कनेक्शन
ऊर्जा राज्यमंत्राी श्री राणावत ने की अजमेर पावर हाउस में जनसुनवाई

कई प्रकरणों का हुआ निस्तारण, महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्राी ने भी दी राहत

अजमेर, 31 अगस्त। ऊर्जा राज्यमंत्राी मंत्राी श्री पुष्पेन्द्र सिंह राणावत ने आज अजमेर के हाथी भाटा स्थित पावर हाउस में जनसुनवाई कर दर्जनों लोगों को लाभान्वित किया। उन्होंने उपभोक्ताओं के 3 साल से पुराने आॅडिट आक्षेपों के बिल माफ करने तथा विभिन्न प्रकरणों का निस्तारण करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि फीडर सुधार कार्यक्रम से पूरे राजस्थान में विद्युत छीजत में कमी आयी है।

ऊर्जा राज्यमंत्राी श्री पुष्पेन्द्र सिंह राणावत ने आज हाथी भाटा स्थित पावर हाउस में महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्राी श्रीमती अनिता भदेल के साथ विद्युत संबधी समस्याओं के निराकरण के लिए जनसुनवाई की। उन्होंने विभिन्न श्रेणी के उपभोक्ताओं को आॅडिट बकाया के भारी बिलों पर राहत देते हुए कहा कि अगर किसी उपभोक्ता का आॅडिट बकाया बिल तीन साल से अधिक पुराना है तो उसे कुछ भी नहीं चुकाना होगा।

ऊर्जा राज्यमंत्राी ने अन्य क्षेत्रों में समस्याओं के निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने पूर्व सैनिक की पत्नी प्रभा देवी यादव को राहत देते हुए कहा कि आपके खेत पर आगामी 7 दिन में कनेक्शन जारी कर दिया जाएगा। श्रीमती यादव लम्बे समय से कनेक्शन नहीं होने से परेशान थी। आमजन को हो रही परेशानी से निजात दिलाते हुए श्री राणावत ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस संबंध में शीघ्र कार्यवाही करें।

श्री राणावत ने कहा कि वर्ष 2013 में जब हमने काम करना शुरू किया तो विद्युत क्षेत्रा पर 80 हजार करोड़ रूपए का घाटा था। हमने लगातार प्रयास कर इस घाटे को कम किया है। मुख्यमंत्राी की अभिनव सोच के तहत अजमेर के बिठूर गांव से शुरू किया गया फीडर सुधार कार्यक्रम पूरे राजस्थान के लिए मिसाल बन गया है। राजस्थान में बिजली की छीजत में 4.50 प्रतितशत की कमी आयी है। सभी अधीशाषी अभियंताओं को निर्देश दिए गए है कि वे स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर फीडर सुधार कार्यक्रम की जानकारी दें। दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत 1500 से अधिक आबादी के सभी गांवांे को थ्री फेस बिजली की सुविधा से जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे ने सुराज संकल्प यात्रा के दौरान आमजन से वादा किया था कि उन्हें विद्युत सुविधाओं का पूरा लाभ दिलाया जाएगा।

ऊर्जा राज्यमंत्राी ने टाटा पावर के अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहर की विद्युत व्यवस्था में तुरन्त सुधार करें। जिन भी उपभोक्ता के बिल अधिक आने की शिकायत है उनकी शिकायत शीघ्र दूर की जाए। विद्युत मंत्रालय अपने स्तर पर लगातार माॅनिटरिंग कर रहा है कि उपभोक्ताओं को कितनी राहत मिल रही है। जनसुनवाई में जितने भी परिवाद प्राप्त हुए है। उन सभी का तार्किक समाधान किया जाएगा।

महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्राी श्रीमती अनिता भदले ने अजमेर दक्षिण क्षेत्रा के लोगों की समस्याओं तथा डिस्काॅम के कर्मचारियों से जुड़ी समस्याओं का मुद्दा उठाया। कार्यक्रम में एवीवीएनएल के प्रबंध निदेशक श्री मेहाराम विश्नोई सहित अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित थे।



अजमेर उत्तर के हर घर में आएगा पूरे प्रेशर से पानी- श्री देवनानी

शहर के विभिन्न हिस्सों में पेयजल लाइनों के लिए 1.81 करोड़ की स्वीकृति, शीघ्र शुरू होगा काम

अजमेर, 31 अगस्त। शिक्षा एवं पंचायतीराज राज्यमंत्राी श्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि राज्य सरकार शहरी क्षेत्रों में पेयजल व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण के लिए पूरी गम्भीरता से कार्य कर रही है। अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्रा में अब तक 5 करोड़ से अधिक की पाइपलाइनें स्वीकृत की जा चुकी हैं। सरकार ने क्षेत्रा के विभिन्न हिस्सों में पाइपलाइनों का जाल बिछाने के लिए 1.81 करोड़ रूपए की नई स्वीकृति जारी की है।

शिक्षा राज्यमंत्राी श्री वासुदेव देवनानी ने बताया कि जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग से विशेष प्रयास कर अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्रा की विभिन्न काॅलोनियों में पेयजल व्यवस्था को मजबूत करने के लिए हाल ही में 1.81 करोड़ की स्वीकृति जारी करवायी गई है। उन्होंने बताया कि आतेड़ से वैशाली नगर पम्प हाउस तक मेन राइजिंग लाइन के लिए 65.61 लाख, मदार टेकरी के लिए 7.1 लाख, श्याम काॅलोनी सरस्वती नगर के लिए 4.22 लाख, राणा का तालाब, बोराज रोड क्षेत्रा में नई पाइपलाइन के लिए 16.17 लाख रूपए की स्वीकृति जारी की गई है। इसी तरह आदित्य नगर फाॅयसागर रोड के लिए 10.91 लाख, स्वास्तिक नगर फाॅयसागर रोड के लिए 15.68 लाख, गोकुलधाम के पीछे, बी.के.कोल नगर रोड के लिए 10.04 लाख, नौसर गांव पुष्कर रोड के लिए 7.59 लाख, सीपीडब्ल्यूडी काॅलोनी सिविल लाइन के लिए 8.42 लाख तथा गोटा काॅलोनी फाॅयसागर रोड के लिए 35.48 लाख रूपए की स्वीकृति जारी की गई है। इन सभी क्षेत्रों में शीघ्र ही काम शुरू करवाए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्रा को पेयजल की दृष्टि से आत्म निर्भर बनाने के लिए राज्य सरकार ने विशेष रूचि दिखाकर कार्य किया है। हाथीखेड़ा, बोराज, अजयसर, माकड़वाली एवं लोहागल आदि ग्रामीण क्षेत्रों में भी आजादी के बाद पहली बार जलापूर्ति के लिए 15 करोड़ रूपए से अधिक की स्वीकृति जारी की गई। माकड़वाली जलप्रदाय योजना के लिए वित्तीय स्वीकृति शीघ्र जारी की जाएगी। इस स्वीकृति के साथ ही माकड़वाली में कार्य शुरू हो जाएगा। मदार चिल्ला योजना का काम भी शीघ्र शुरू होगा। शहरी क्षेत्रा में भी विभिन्न वार्डों के अन्दरूनी इलाकों में पुरानी पाइपलाइनों को बदलकर नई पाइपलाइन बिछाई जा रही है। इसके लिए कई करोड़ रूपए खर्च किए जा चुके है।



अजमेर उत्तर की बिजली संबंधी जनसुनवाई कल

माकड़वाली रोड स्थित विद्युत भवन पर होगी जनसुनवाई


अजमेर, 31 अगस्त। अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड एवं टाटा पावर से संबंधित विद्युत समस्याओं के निराकरण के लिए कल दोपहर एक बजे डिस्काॅम के माकड़वाली रोड स्थित मुख्यालय विद्युत भवन पर जनसुनवाई होगी। शिक्षा राज्यमंत्राी श्री वासुदेव देवनानी ने बताया कि ऊर्जा राज्यमंत्राी श्री पुष्पेन्द्र सिंह राणावत जनसुनवाई करेंगे।




चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्राी का यात्रा कार्यक्रम

अजमेर, 31 अगस्त। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्राी श्री कालीचरण सराफ शुक्रवार एक सितम्बर को प्रातः 11 बजे जवाहरलाल नेहरू मेेडिकल काॅलेज अजमेर में समीक्षा बैठक करेंगे।

बाड़मेर: टांके में डूबने से एक युवक की मौत

बाड़मेर: टांके में डूबने से एक युवक की मौत

बाड़मेर: जिले के धोरीमन्ना थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक युवक के टांके में गिरने से मौत हो गई. पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार क्षेत्र के सुदाबेरी गांव निवासी बाबुराम पुत्र मोटाराम ने रिपोर्ट दी कि उसका भाई गुणेशाराम गुरुवार तड़के उसके खेत में टांके में से पानी निकाल रहा था. इसी दौरान उसका अचानक पैर फिसलने से टांके में गिर गया, जिससे उनकी मौत हो गई.
बताया गया कि टांका पानी से लबालब भरा होने के कारण डूबने से मौत हो गई. टांके में गिरने की आवाज सुन ग्रामीण दौड़कर आए तथा बाहर निकाला तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनो को सुपुर्द कर दिया. तथा रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू की गई.

चौहटन(बाड़मेर) ए एन एम् ने दी गलत दवा बच्चे की मौत

चौहटन(बाड़मेर) ए एन एम् ने दी गलत दवा बच्चे की मौत 

चौहटन(बाड़मेर)बिग ब्रेकिंग न्यूज विपिन भंसाली

दस्त की दवा खाने पर छः वर्षीय बच्चे की मौत

एएनएम पर गलत दवाई देने का परिजनों ने लगाया आरोप

दस्त की दवाई खाने से छः वर्षीय कैलाश की मौत का आरोप

सुचना मिलने पर चौहटन पुलिस पहुंचे मोके पर

बीसीएमओ कालूराम विश्नोई भी पहुंचे घोनिया

परिजनों ने शव को पीएससी के बहार रखकर किया हंगामा शुरू

चौहटन थाना के घोनिया गांव स्धित पीएससी पर हुआ हंगामा

पूर्व सरपंच बींजाराम भील समेत दर्जनों लोग पहुंचे पीएचसी केंद्र

परिजनों और ग्रामीणों ने शव को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के आगे रखकर किया घेराव लोगो मे रोष

पोकरण पुलिस ने किया गौ तस्करों और गौ तस्करी में लिप्त लोगों का पर्दाफाश



पोकरण पुलिस ने किया गौ तस्करों और गौ तस्करी में लिप्त लोगों का पर्दाफाश
पुलिस की कामयाबी चोरों और बदमाशों में हड़कंप, नवनियुक्त एसएचओ की नई स्पेशल टीम को कामयाबी, गौ तस्करी के प्रयास का मामला, एसपी गौरव यादव की कड़ी मॉनिटरिंग से जांबाजो का हौसला अफजाई, मात्र 6 दिनों में पुलिस ने किया गौ तस्करों और गौ तस्करी में लिप्त लोगों का पर्दाफाश, वाक्य नवनियुक्त एसएचओ माणकराम बिश्नोई का बेहतरीन टीम वर्क, लगातार आधुनिकीकरण उपकरण सहित तमाम पुलिस सूत्रों से मिली कामयाबी, टीम सदस्यों की रात-दिन कि कड़ी मेहनत से मिली सफलता, बाकी आरोपियों को गिरफ्तार करने का सर्च अभियान जारी, जल्द पुलिस की गिरफ्त में होंगे सभी गौ तस्कर और सहयोगी, पोकरण पुलिस ने लगभग 1 साल बाद गेजगति से पहली बार गौ तस्करी जैसे गंभीर मामले का किया पर्दाफाश, आम लोग व गौ भक्त भी पोकरण पुलिस और पुलिस एसपी की कर रहे जमकर तारीफ, पुलिस को सफलता मिलने पर स्पेशल टीम में " हैड़ कांस्टेबल खेतसिंह भाटी, अनोपाराम बिश्नोई व मोहन पालीवाल का रही अहम भूमिका।

पोकरण जीप जीप टेंकर भिड़ंत एक की मौत



पोकरण जीप जीप टेंकर भिड़ंत एक की मौत
शक्ति स्थल के पास हुआ हादसा,जीप और टैंकर की हुई भिड़ंत, जीप चालक की हुई घटनास्थल पर मौत, एक व्यक्ति हुआ घायल, घायल का चल रहा है स्थानीय अस्पताल में उपचार, चिकित्सको ने जीप चालक को किया मृत घोषित, टैंकर चालक हुआ मौके से फरार |

बाड़मेर शहीद दिवस पर ग्रुप फ़ॉर पीपल शहीद स्थल पर करेगा विशाल रक्तदान शिविर,शहीदों के परिजनों का सम्मान।।

बाड़मेर  शहीद दिवस पर ग्रुप फ़ॉर पीपल शहीद स्थल पर करेगा विशाल रक्तदान शिविर,शहीदों के परिजनों का सम्मान।।

बाड़मेर सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतीक ग्रुप फ़ॉर पीपल नौ सितंबर शहीद दिवस पर शहीद स्मारक स्थल गडरारोड में विशाल रक्तदान शिविर आयोजित करेगा साथ ही शहीद हुए 27 जनों के परिजनों को सम्मानित किया जाएगा।आयोजन को लेकर ग्रुप अध्यक्ष आज़ाद सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया।।

ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने बताया कि अध्यक्ष आज़ाद सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में रेलवे शाहिद दिवस नौ सितंबर को गडरारोड में शहीद मेला स्थल पर ही विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा।।उन्होंने बताया सदस्यो की सहमति के आधार पर आयोजन मेला स्थल पर करने का निर्णय लिया गया।
 ग्रुप अध्यक्ष आज़ाद सिंह राठौड़ ने बताया कि भारत पाक युद्ध के दौरान शहीद हुए 17 रेलवे कर्मचारी शहीदों की याद में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा।साथ ही समस्त 17 शहीदों के बिरंगणो और  परिवार जनों को सम्मानित किया जाएगा।इसके लिए ग्रुप सदस्यो द्वारा तैयारियां आरम्भ कर दी हैं।उन्होंने बताया कि रक्तदान शिविर के लिए रेलवे यूनियन,मजदूर संघ,सीमा सुरक्षा बल,ब्लड डोनेशन सोसायटी से संपर्क कर उनके शाहयोग से आयोजन किया जाएगा।उन्होंने बताया कि युद्ध के दौरान साहसिक कार्यो को अंजाम देते हुए जिले के रेलवे कर्मचारियो के साथ बड़ी  संख्या में सिविलियन भी शहीद हुए थे।।वरहिद स्तर पर रक्तदान शिविर का आयोजन  किया जा रहा हैं बैठक डॉ लक्ष्मीनारायण जोशीें संजय शर्मा,रमेश सिंह इन्दा,जोगेंद्र सिंह चौहान ,नरेंद्र खत्री,महेश पनपालिया,आदिल भाई,,सुरेश जाटोल ,जय परमार,छोटू सिंह पंवार,राजेन्द्र लहुआ,महेंद्र सिंह भाटी,छगन सिंह चौहान,जगदीश परमार,रतन भवानी,मदन बारूपाल,अमित बोहरा,रमेश कड़वासरा,स्वरुप सिंह भाटी,धीरज गोटी जसपाल सिंह डाभी,ललित छाजेड़,हितेश मूंदड़ा,अशोक मंगस,भुवनेश शर्मा,सहित कई सदस्य उपस्थित थे।बैठक में शीघ्र आयोजन कमिटी के गठन कर जिम्मेदारियां देने का निर्णय लिया गया।।

जोधपुर आर्थिक तंगी का दंश झेल रहे दम्पति ने उठाया खौफनाक कदम, अपने दो बच्चों को फांसी के फंदे पर लटकाकर झूले फंदे पर

आर्थिक तंगी का दंश झेल रहे दम्पति ने उठाया खौफनाक कदम, अपने दो बच्चों को फांसी के फंदे पर लटकाकर झूले फंदे पर


जोधपुर: जिले के बासनी थाना इलाके में आर्थिक तंगी से जुझ रहे एक परिवार ने सामुहिक खुदकुशी का खौफनाक कदम उठाते हुए गुरुवार को मौत को गले लगा लिया. जानकारी के अनुसार जोधपुर शहर से सटे तनावड़ा में जैन मंदिर के पास खेत में बने एक कमरे में दो बच्चों को फांसी के फंदे पर लटका दम्पति के भी फंदे पर झूल आत्महत्या करने का मामला सामने आया.




इलाके में रहने वाले लोगों ने बताया कि दम्पति जैन मंदिर के पास स्थित एक खेत में काम किया करते थे. वहीं दम्पति का एक पुत्र विक्रम कमरे में सोता हुआ मिला जो बच गया है. एक ही परिवार के चार सदस्यों द्वारा फांसी लगाकर जान देने से इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस कमिश्नर सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच जांच शुरू कर दी है.




हालांकि अभी आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है लेकिन आर्थिक तंगी और लंबे समय से उर्मिला की बीमारी प्रमुख कारण माने जा रहे है. जान देने वाले दम्पति का पीछे बचे पुत्र विक्रम ने बताया कि रात को सवा 10 बजे सोए थे सुबह 3 बजे दे पर लटके परिवार के चार सदस्यों को देख कर हर कोई सदमे में आ गया.





नहीं होगी नागौर की प्रसिद्ध तांगा दौड़, हाईकोर्ट ने खारिज की राज्य सरकार की याचिका

नहीं होगी नागौर की प्रसिद्ध तांगा दौड़, हाईकोर्ट ने खारिज की राज्य सरकार की याचिनहीं होगी नागौर की प्रसिद्ध तांगा दौड़, हाईकोर्ट ने खारिज की राज्य सरकार की याचिकाका

जोधपुर। तेजा दशमी पर नागौर के खरनाल में आयोजित होने वाले मेले में कल लोग तांगा दौड़ नहीं देख पाएंगे। नागौर में तांगा दौड़ पर लगी रोक को हटाने की मांग को लेकर राज्य सरकार की ओर से दायर याचिका को राजस्थान हाईकोर्ट ने आज खारिज कर दिया। नागौर के लोग तांगा दौड़ फिर शुरू करवाने को लेकर लम्बे अरसे से प्रयासरत थे। हाईकोर्ट के आदेश से उनकी इस मुहिम को झटका लगा है। खारिज की याचिका…

- राजस्थान हाईकोर्ट की तरफ से गत वर्ष छह जनवरी को नागौर सहित पूरे प्रदेश में तांगा दौड़ पर प्रतिबंध लगा दिया था। इसके बाद से नागौर के लोग लगातार राज्य सरकार पर दबाव बना रहे थे।

- लोगों के दबाव में राज्य सरकार ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर प्रतिबंध को हटाने का आग्रह किया। राज्य सरकार ने अपनी तरफ से पैरवी करने के लिए विशेष रूप से तमिलनाडू में जलीकट्‌टू रेस मामले में केन्द्र की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में पैरवी करने वाले केंद्र के एडिशनल सोलिसिटर जनरल पीएस नरसिम्हा को नियुक्त किया गया था।

- न्यायाधीश गोविन्द माथुर और न्यायाधीश निर्मलजीत कौर की खंडपीठ के समक्ष नरसिम्हा ने कहा कि नागौर जिले के जिन चार गांवों में यह तांगा रेस आयोजित की जाती रही है, वहां की ग्राम पंचायतों ने तांगा रेस कच्ची सडक़ पर करवाने का जिला पशु कल्याण कमेटी को शपथ पत्र दिए हैं।

- शपथ पत्रों आधार पर जिला कलक्टर ने तांगा रेस की अनुमति दिए जाने की अनुशंसा स्टेट बोर्ड से की थी। उन्होंने बताया कि स्टेट बोर्ड ने इस प्रस्ताव पर सहमति जताते हुए प्रस्ताव नेशनल बोर्ड को भेजा था।

- नेशनल बोर्ड ने स्टेट बोर्ड की अनुशंसा के अनुरूप हाईकोर्ट से अनुमति प्राप्त करने को कहा है, इसलिए तांगा रेस की अनुमति दी जाए।

- इसका विरोध करते हुए पूर्व में दायर याचिकाकर्ता के अधिवक्ता महावीर विश्नोई ने कहा कि हाईकोर्ट द्वारा तांगा रेस पर बैन लगाने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी विचाराधीन है।

- इस एसएलपी में राज्य सरकार ने हाल ही अपना जवाब पेश किया है, जिसमें सरकार ने तांगा रेस से घोड़ों के साथ क्रूरता होने की बात स्वीकार की है।

- उन्होंने कहा कि सरकार खुद मान रही है कि तांगा रेस पशु क्रूरता की श्रेणी में आती है। सुनवाई के बाद जस्टिस गोविन्द माथुर तथा जस्टिस निर्मलजीत कौर की खंडपीठ ने सरकार की याचिका खारिज कर दी।

- उल्लेखनीय है कि नागौर की तांगा दौड़ बहुत प्रसिद्द रही है। जिले में चार स्थान पर होने वाली इस दौड़ को देखने बड़ी संख्या में लोग उमड़ते रहे है। सबसे अधिक आकर्षण खरनाल मेले में होने वाली तांगा दौड़ का रहता है।

18 की उम्र में प्रेग्नेंट हो गई थी 100 Cr. की मालकिन, ऐसे फंसी थी प्यार में

18 की उम्र में प्रेग्नेंट हो गई थी 100 Cr. की मालकिन, ऐसे फंसी थी प्यार में
18 की उम्र में प्रेग्नेंट हो गई थी 100 Cr. की मालकिन, ऐसे फंसी थी प्यार में

जयपुर. शहर के हाईप्रोफाइल डेथ केस शुभांगना की मौत ने पुलिस को पसोपेश में डाल दिया है। पुलिस भले ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार इसे आत्महत्या का केस मान रही है, लेकिन हत्या से भी इनकार नहीं कर रही है। ऐसे में पुलिस कॉलेज में लगे सीसीटीवी कैमरे घटनास्थल के अास-पास लगे सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग देखी जाएगी। इस बीच शुभांगना का उसके वकील को भेजा लेटर सामने आया है जिसमें उसने पति से 16 साल की उम्र में प्यार होने से लेकर अब तक की सारी बातें लिखी हैं। 18 साल की उम्र में हो गई थी प्रेग्नेंट...

- मंगलवार को जशोदा देवी एजुकेशन ग्रुप की चेयरपर्सन शुभांगना के पिता प्रेम सुराणा पुलिस कमिश्नर संजय अग्रवाल एडिशनल पुलिस कमिश्नर प्रफुल्ल कुमार से मिले। सुराणा ने शुभांगना के पति राजकुमार पर बेटी की हत्या करने का शक जताते हुए अधिकारियों को कुछ दस्तावेज सबूत के तौर पर दिए, जो शुभांगना की मौत से पहले उसने अपने एडवाेकेट को ई-मेल किए थे और वाट्स ऐप पर राजकुमार के साथ हुई बातचीत के अंश हैं।

- इसमें लिखा है कि कि जब वह 16 साल की थी, तब उसकी मुलाकात राजकुमार से हुई थी। उसने मुझे नाबालिग होते हुए भी प्यार के जाल में फंसाया और मुझसे फिजिकल रिलेशन बनाए। जिससे में 15 की उम्र तक 6 बार प्रेग्नेंट हो चुकी थी और 6 बार अबॉर्शन करा चुकी थी।

कई बार कर चुका है मर्डर की कोशिश

- आरोप है कि राजकुमार अपने चार साथियों के साथ शुक्रवार की रात को कॉलेज में गया और शुभांगना को वहां पर रुकने के लिए फोन किया था। गार्ड को शुभांगना ने राजकुमार को रुकवाने के लिए कहा था।

- राजकुमार शुभांगना पिछले आठ माह से अलग-अलग रह रहे थे। ऐसे में राजकुमार का अचानक कॉलेज जाना और उसी समय वाट्स ऐप पर शुभांगना को मिलने, गाली-गलौज करने अश्लील मैसेज करके प्रताड़ित किया था। ऐसे में पुलिस इसके आधार पर राजकुमार की भूमिका को संदिग्ध मान रही है।

- प्रेम सुराणा ने बताया कि बेटी शुभांगना ने आरोपी के खिलाफ महिला थाने में दहेज का केस दर्ज कराया था, लेकिन तब वह शांति से रहने लगा तो शुभांगना ने केस वापस ले लिया था।

- राजकुमार के कई युवतियों, महिला -कर्मचारियों नौकरानी से रिश्ते थे। इसकी भनक जब शुभांगना को लगी, तो वह शराब के नशे में उसके साथ मारपीट करता और कॉलेज में लाखों रुपए का घोटाला कर दिया। कई दिनों तक शुभांगना ने उसकी हरकताें को सहन किया।

- सुराणा का ये आरोप भी है कि राजकुमार ने शुभांगना को एक दफा नशीली दवा विषाक्त पदार्थ खिलाकर हत्या करने का प्रयास भी किया था।

अभी हम जांच करेंगे, हत्या जैसी बात सामने आई तो कार्रवाई करेंगे

गले पर कैसे निशान हैं, इस बारे में मुझे ज्यादा पता नहीं है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में फांसी लगाने की बात सामने आई है। मृतका के परिजन मिले हैं और उन्होंने राजकुमार पर हत्या करने के आरोप लगाए हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट, घटनास्थल कॉलेज में लगे सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग और उसके परिजनों द्वारा दिए गए कुछ दस्तावेज की जांच करेंगे। अगर जांच में हत्या होने जैसे सबूत मिलेंगे, तो आगे की कार्रवाई करेंगे। -प्रफुल्ल कुमार, एडिशनल पुलिस कमिश्नर, जयपुर

पति की मौत के बाद मां ने की दूसरी शादी, सौतेला पिता 3 साल से करता रहा रेप

पति की मौत के बाद मां ने की दूसरी शादी, सौतेला पिता 3 साल से करता रहा रेप

पति की मौत के बाद मां ने की दूसरी शादी, सौतेला पिता 3 साल से करता रहा रेप
पुष्कर. पुष्कर में एक व्यक्ति अपनी नाबालिग सौतेली बेटी के साथ पिछले तीन साल से रोजाना डरा धमका कर दुष्कर्म कर रहा था। पीड़िता के बयानों के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी राजेंद्र माली गुरुवार को अदालत में पेश किया जाएगा। पुलिस के अनुसार पीडि़ता इन दिनों अजमेर स्थित नारी निकेतन में बाल कल्याण समिति की निगरानी में रह रही है।

- पीड़िता ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उसके पिता का निधन बचपन में ही हो गया था। इसके बाद उसकी मां ने राजेंद्र माली नामक व्यक्ति से दूसरा विवाह किया। सौतेला पिता उसके साथ गत 2014 से डरा धमका कर रोजाना घर में ही दुष्कर्म कर रहा है।

- आरोप है कि विरोध व मना करने पर आरोपी उसके साथ मारपीट करता रहा तथा जान से मारने की धमकियां भी दी। पीड़िता ने इसकी जानकारी मां और पड़ोसियों को भी दी मगर किसी ने मदद नहीं की। गत दिनों जानकारी मिलने पर मानव तस्करी यूनिट प्रभारी सीआई अशोक चौधरी के नेतृत्व में चाइल्ड लाइन व बाल कल्याण समिति के सदस्यों की एक संयुक्त रेस्क्यू कमेटी ने पुष्कर स्थित पीड़िता के घर पर दबिश दी।

- प्रारंभिक पूछताछ में पीड़िता ने माता-पिता पर आए दिन मारपीट करने व भूखा रख कर शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पीड़ित बालिका को आरोपियों के चंगुल से आजाद करा कर अपने संरक्षण में ले लिया और उसे अपने साथ अजमेर ले गई।

कार के साथ बह गया था नाले में, सात दिन बाद इस हालत में मिली लाश

कार के साथ बह गया था नाले में, सात दिन बाद इस हालत में मिली लाश

कार के साथ बह गया था नाले में, सात दिन बाद इस हालत में मिली लाश
जयपुर. गत शुक्रवार को करतारपुरा नाले में बह गए लड़के आयुष का शव सात दिन मिल गया है। आयुष का शव गुर्जर की थड़ी के पास नाले में मिला। बता दें की पिछले सात दिनों से सिविल डिफेंस और एनडीआरएफ की टीम रेस्क्यू अभियान चला रही थी। जानें क्या है मामला...




- बताया जा रहा है कि पिछले सात दिनों से लाठी-डंडों के साथ आयुष की तलाश चल रही थी।

- रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान अचानक आयुष की लाश झाड़ियों के साथ तैरती दिखी। जिसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही टीम ने नाले में उतरकर लाश बाहर निकाली।

- गौरतलब है कि शुक्रवार सुबह हुई तेज बारिश में करतारपुरा नाले में आयुष गर्ग कार सहित बह गया था। उसने बचने काफी प्रयास किया, हिम्मत भी दिखाई, मंजर देख रहे लोग भी खूब चिल्लाए लेकिन बहता पानी उसे न जाने कहां ले गया।

- तभी से आपदा प्रबंधन और एसडीआरएफ की टीम उसकी तलाश में जुटी, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं लगा।

- शनिवार को आयुष को पता नहीं चलने पर परिजनों और लोगों ने टोंक रोड जमा कर दिया था। इसके बाद सांसद रामचरण बोहरा भी मौके पर पहुंचे और व्यापारियों से बात की।

ऐसे हुआ था हादसा

- बता दें कि जहां से आयुष बहा, सुदर्शनपुरा औद्योगिक क्षेत्र की इस पुलिया पर हर वर्ष तेज बारिश के दौरान पानी आता है।

- बहाव क्षेत्र में आने के बाद भी प्रशासन ने पुलिया के दोनों तरफ कोई चेतावनी बोर्ड नहीं लगाया थ। और आयुष ने वहां कार उतार दी।

- कार बहने के बाद सामने आए वीडियो में से एक में दिख रहा है कि आयुष तैरकर बचने का प्रयास किया, लेकिन बहाव तेज होने कारण वह बाहर नहीं आ पाया।

खूब रोका था, फिर भी ले गया कार

-प्रत्यक्षदर्शी ने बताया था कि ईमली वाला फाटक रेलवे लाइन के पास पुल से काफी ऊपर तक पानी बहने के कारण लोग जनकपुरी द्वितीय पुलिया पर जाम लगा था। लेकिन कार के साथ बहने वाला आयुष दिल्ली रेलवे पुल के नीचे की तरफ सड़क के ऊपर से बह रहे पानी में कार ले जाने लगा। लोगों ने चिल्लाकर उसे मना भी किया। लेकिन उसने लोगों की आवाज का अनसुना कर दिया और पानी में कार घुसा दी। तभी अचानक कार पानी के साथ बहने लगी।

- हादसे के वक्त आयुष बचने के लिए कार की छत पर भी चढ़ा, लेकिन कार पलट गई। जिससे वो पानी में गिर गया। काफी देर तक तैरने की भी कोशिश की लेकिन तेजबहाव में वो अपनी जान नहींं बचा सका।

पिता चलाते हैं किराने की दुकान

- 22 साल का आयुष गर्ग किसान मार्ग पर रहता है। आयुष के पिता की घर के पास किराने की दुकान है। ताऊ सुशील ने बताया कि तीन भाईयों में आयुष दूसरे नंबर का है। सुबह करीब सवा सात बजे बारिश आने पर अपने बड़े भाई को बाईस गोदाम कोचिंग छोडऩे के लिए कार से निकला था। दस बजे तक भी घर नहीं लौटा तो उसकी तलाश में निकले। यहां पहुंचे तो पता चला कि कार सहित वह बह गया था।

प्रेमिका के घर मिली प्रेमी की लटकती हुई डेडबॉडी, 4 साल से चल रहा था अफेयर

प्रेमिका के घर मिली प्रेमी की लटकती हुई डेडबॉडी, 4 साल से चल रहा था अफेयर

प्रेमिका के घर मिली प्रेमी की लटकती हुई डेडबॉडी, 4 साल से चल रहा था अफेयर
जींद (हरियाणा) . डिफेंस कॉलोनी में मंगलवार देर शाम एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में प्रेमिका के मकान में फांसी के फंदे पर लटका मिला। मृतक के परिजनों ने इस पर ऑनर किलिंग का संदेह जताया। मृतक युवक के पास सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। पुलिस ने मृतक के बड़े भाई की शिकायत पर प्रेमिका समेत तीन लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। भाई ने कहा- चार साल से चल रहा था प्रेम प्रसंग ...

- दिनेश का लड़की के साथ प्रेम-प्रसंग चला हुआ था। मंगलवार देर शाम को दिनेश का शव लड़की के घर फांसी के फंदे पर लटकता पाया गया। लड़की के घरवालों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।

- घटना की सूचना पाकर सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में ले सिविल हॉस्पिटल पहुंचाया।

- पुलिस ने मृतक युवक के पास से सुसाइड नोट भी बरामद किया है। जिसमे लड़की से प्रेम के बारे में लिखा गया है।

- मृतक के बड़े भाई प्रवीन ने बताया कि दोनों के बीच पिछले चार साल से प्रेम प्रसंग चला आ रहा था।

- मंगलवार देर शाम को सूचना मिली कि उसके भाई दिनेश का शव डिफेंस कालोनी में युवती के घर फांसी के फंदे पर लटका हुआ है।

- प्रवीन ने आरोप लगाया कि लड़की ने घरवालों के साथ मिलकर उसके भाई को घर बुला लिया फिर योजनाबद्ध तरीके से हत्या कर शव को फांसी के फंदे पर लटका दिया।

- सिविल लाइन थाना पुलिस ने प्रवीन की शिकायत पर प्रेमिका गुड्डू, उसके पिता गुलाब सिंह, मां नीता के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।




पोस्टमार्टम रिपोर्ट से होगा खुलासा, कैसे हुई मौत

- दिनेश कुमार मृतक युवक के परिजनों की शिकायत पर लड़की समेत तीन लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है।

- मृतक के पास से सुसाइड नोट बरामद हुआ है। फिलहाल शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही खुलासा हो पाएगा कि युवक की मौत कैसे हुई।

बैंक अफसर ने शादी से पहले पत्नी से किया था रेप, मर्डर के लिए पिलाई फिनायल

बैंक अफसर ने शादी से पहले पत्नी से किया था रेप, मर्डर के लिए पिलाई फिनायल

बैंक अफसर ने शादी से पहले पत्नी से किया था रेप, मर्डर के लिए पिलाई फिनायल
यमुनानगर (हरियाणा). ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (मेन ब्रांच) में स्केल-1 ऑफिसर अमित कुमार पर उसकी पत्नी ने जहर पिलाकर हत्या के प्रयास का आरोप लगाया है। उसका यह भी आरोप है कि अमित ने पहले शादी का झांसा देकर उसके साथ रेप किया। फिर रेप के मामले से बचने के लिए उससे शादी रचाई। अब उसकी हत्या की साजिश रची जा रही है। फिलहाल विक्टिम प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। इन आरोपों को लेकर बुधवार को घरवालों ने एसपी राजेश कालिया से मुलाकात की।क्य़ा है पूरा मामला...

- लुधियाना के न्यू सुभाष नगर के रहने वाले अजायब सिंह ने बुधवार को एसपी से मुलाकात की।

तब उनके साथ अंबाला की राष्ट्रीय हिंदू वाहिनी के अध्यक्ष अंकित शर्मा, उपाध्यक्ष भूपेद्र सिंह, भोला ठाकुर व विक्रम कुमार भी साथ थे।

- शिकायत में बताया कि उसकी बेटी स्टेनो का कोर्स करने के लिए 2016 में यमुनानगर आई थी।

- यहां शिवपुरी कॉलोनी में वह अपनी मौसी के घर रहती थी। अजायब के मुताबिक यहां के पीर का माजरा के अमित कुमार की उनके साथ पहले पहले से जान पहचान थी। क्योंकि ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स में अमित की पहली ज्वाइनिंग लुधियाना में हुई थी।

- परिवादी का आरोप है कि शादी का झांसा देकर अमित ने उसकी बेटी के साथ कई बार रेप किया था।

- शादी से मुकरने के बाद 2 मार्च 2017 को परिजनों ने अमित के खिलाफ महिला थाने में रेप की शिकायत दी थी।

- आरोप है कि रेप के मामले से बचने के लिए अमित ने बाद में एक मंदिर में विक्टिम से शादी रचा ली।

फिर पिला दी फिनाइल

- पिता अजायब सिंह ने बताया कि शादी के बाद से ही अमित उसकी बेटी को परेशान कर रहा है। हर बार उसे यह कहता है कि रेप के मामले से बचने के लिए उसने उससे शादी रचाई है।

- अमित के परिजनों ने भी उसकी बेटी को घर में घुसने नहीं दिया। यहां वे किराए के मकान में रह रही है। कई बार मारपीट करने की वजह से महिला पुलिस को भी शिकायत दी गई पर हर बार वह कार्रवाई से बच जाता है।

- अजायब का आरोप है कि पिछले काफी दिन से अमित उसकी बेटी को रास्ते से हटाने की साजिश रच रहा है। इसी वजह से 23 अगस्त को उसकी बेटी को जबरन फिनाइल पिलाई गई। बाद में उसे मरने के लिए छोड़ गया। किसी तरह उसे प्राइवेट अस्पताल में दाखिल करवाया गया। जहां बड़ी मुश्किल से उसकी जान बच सकी।




झूठा केस दर्ज कराया, हर जांच के लिए तैयार: अमित

पति अमित ने ससुर के तमाम आरोपों को सिरे से नकार दिया। उसने बताया कि पत्नी ने खुद ही फिनाइल पी है। वह तो खुद उसे लेकर अस्पताल गया था। पुलिस को उसके खिलाफ झूठी शिकायतें दी जा रही हैं। वह हर जांच के लिए तैयार है।

बिहार में पकड़ा गया सरहद पार से नकली नोट की खेप मंगवाने वाला मास्टरमाइंड

बिहार में पकड़ा गया सरहद पार से नकली नोट की खेप मंगवाने वाला मास्टरमाइंड

बिहार में पकड़ा गया सरहद पार से नकली नोट की खेप मंगवाने वाला मास्टरमाइंड
अजमेर. अजमेर सहित देश के कई शहरों में नकली करेंसी खपा चुके गिरोह के मास्टरमाइंड पीर मोहम्मद को बिहार में पूर्णिया पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एसपी राजेंद्र सिंह ने आरोपी को प्रोडक्शन वारंट से गिरफ्तार कर अजमेर लाने की कार्रवाई शुरू कर दी है। उल्लेखनीय है कि 16 अगस्त को केसरगंज चौकी प्रभारी एएसआई राजाराम की सजगता से नकली नोट का कारोबार करने वाले अंतरराज्यीय गैंग के चार शातिरों को गिरफ्तार किया गया था। इनके पास से 84 हजार रुपए के नकली नोट बरामद हुए थे।




- नोट बंदी के बाद जारी दो-दो हजार रुपए की नई करेंसी के बारे में आरबीआई ने यह दावा किया था कि करेंसी की नकल संभव नहीं है, लेकिन अजमेर में आरोपियों से बरामद नकली नोट हूबहू असली की तरह पाए गए।

- इस घटना से आरबीआई और देश की अन्य सुरक्षा एजेंसियां भी सतर्क हो गई हैं। तफ्तीश में खुलासा हुआ था कि ये नकली नोट सरहद पार यानी पाकिस्तान और बांग्लादेश से लाए गए है। गिरफ्तार आरोपी मोहम्मद जसीम अंसारी, मोहम्मद आफताब आलम, मोहम्मद सौहेल आलम और समरज आलम बिहारी गंज, बिहार के निवासी हैं।

नकली नोटों का बड़ा डीलर पीर मोहम्मद

- एएसआई राजाराम को मिली मुखबिर की सूचना पर पुलिस गिरफ्त में फंसे नकली नोट के सौदागर मोहम्मद यासीन अंसारी पुत्र मोहम्मद नईम अंसारी ने तफ्तीश में खुलासा किया था कि पाकिस्तान और बांग्लादेश से नेपाल और पश्चिम बंगाल के रास्ते भारत में नकली नोटों की खेप पहुंच रही है।

- बिहार मधेपुरा में नकली नोटों का मुख्य डीलर उसका ससुर पीर मोहम्मद है। पीर मोहम्मद ने नकली नोट देश के विभिन्न शहरों में खपाने के लिए एजेंट बना लिए हैं। एजेंटों को नकली नोट चलाने के एवज में 50 फीसदी राशि दी जाती है, जबकि एजेंटों ने अपने स्तर पर नकली नोट चलाने वालों को वेतन पर भर्ती कर लिया है।

- अारोपियों के बयान के आधार पर पुलिस मास्टरमाइंड पीर मोहम्मद की तलाश कर रही थी। एसपी राजेन्द्र सिंह के मुताबिक बिहार के पूर्णिया जिला पुलिस से सूचना मिली है कि नकली करेंसी गिरोह का मास्टर माइंड पीर मोहम्मद पकड़ा गया है और कोर्ट के आदेश से पूर्णिया जेल में है। एसपी ने सूचना के आधार पर पुलिस दल को बिहार से आरोपी को प्रोडक्शन वारंट से गिरफ्तार कर अजमेर लाने के आदेश दिए हैं।

तीन साल पहले भी पीर मोहम्मद गिरोह ने अजमेर में चलाए थे नकली नोट

- एसपी के अनुसार तीन साल पहले नकली करेंसी के मामले में आरोपी पीर मोहम्मद वांछित था। 16 अगस्त को पकड़े गए आरोपियों के बयान के आधार पर वह ताजा मामले में भी आरोपी माना गया है। पीर मोहम्मद की गिरफ्तारी के बाद नकली करेंसी गिरोह के देश भर में नेटवर्क का खुलासा होगा।

- गौरतलब यह है कि नोटबंदी के बाद अजमेर में पहली बार प्रिंटिंग मशीन से छपे दो हजार के नकली नोट की खेप पकड़ी गई है। कार्रवाई करने वाले एएसआई केसरगंज चौकी प्रभारी राजाराम ने पूर्व में भी स्कैनर और फोटो कॉपी मशीन के जरिए नकली नोट बनाकर बाजार में चलाने वाले स्थानीय गिरोह को पकड़ा था। यह गिरोह भी पांच साल से पचास और सौ रुपए के नोट की कलर फोटो कॉपी कर बाजार में चला रहा था।

बुधवार, 30 अगस्त 2017

अजमेर,जलदाय मंत्राी श्री सुरेन्द्र गोयल ने ली समीक्षा बैठक जिले की पेयजल व्यवस्था सुव्यवस्थित करने केे दिए निर्देश



अजमेर,जलदाय मंत्राी श्री सुरेन्द्र गोयल ने ली समीक्षा बैठक

जिले की पेयजल व्यवस्था सुव्यवस्थित करने केे दिए निर्देश


अजमेर, 30 अगस्त। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी तथा भू-जल विभाग मंत्राी श्री सुरेन्द्र गोयल ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। इसमें जिले की पेयजल व्यवस्था के बारे में विचार विमर्श किया गया। बैठक में महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्राी श्रीमती अनिता भदेल, शिक्षा राज्यमंत्राी श्री वासुदेव देवनानी, संसदीय सचिव श्री शत्राुघ्न गौतम, विधायक श्री भागीरथ चैधरी एवं श्री शंकर सिंह रावत, प्रमुख शासन सचिव श्री रजत मिश्रा, जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने जिले की पेयजल व्यवस्था के बारे में जानकारी प्रदान की।

जलदाय मंत्राी श्री सुरेन्द्र गोयल ने जिले में अमरगढ़, जेठाना, लिड़ी का बाड़िया एवं झड़वासा में पेयजल परियोजनाओं को मौके पर ही स्वीकृत किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि पेयजल जीवन की मूलभूत आवश्यकता है प्रत्येक नागरिक तक इसकी पहुंच संवेदनशीलता के साथ सुनिश्चित की जानी चाहिए। क्षेत्रा के निवासियों की आवश्यकता के अनुसार परियोजना बनायी जानी चाहिए। स्थानीय आवश्यकता के चिन्हिकरण में जनप्रतिनिधियांे को भी शामिल करने से परियोजना में सकारात्मक परिवर्तन आते है। परियोजनाओं के कार्यों की नियमित माॅनिटरिंग आवश्यक है। जिले में विभिन्न स्थानों पर लिकेज तुरन्त दुरूस्त किए जाने चाहिए। अवैध कनेक्शनों को शीघ्रता से हटाकर संबंधित व्यक्ति के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करवाने से पेयजल परियोजनाओं की सफलता की दर बढ़ेगी। पाइपलाइन के अन्तिम छोर तक पानी पहुंचाना विभाग का महत्वपूर्ण दायित्व है।

उन्होंने कहा कि अजमेर शहर में 24 घण्टे के अन्तराल से पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित की जानी चाहिए। इस संबंध में तेजी से कार्य करने की आवश्यकता है। स्मार्ट सिटी तथा अमृत योजना के पेयजल से जुड़े कार्याें की निविदा 15 सितम्बर तक जारी की जानी चाहिए। निविदा के उपरान्त तुरन्त कार्य आरम्भ कर पूरे वितरण तंत्रा को 24 घण्टे जलापूर्ति के अनुसार सुदृ़ढ़ करनी चाहिए।

बैठक में शिक्षा राज्यमंत्राी श्री वासुदेव देवनानी ने उत्तर विधानसभा क्षेत्रा में लगभग 80 किलोमीटर नई पाईपलाइन बिछाने की आवश्यकता बतायी। क्षेत्रा के वार्ड संख्या 1,2,3,6,46,47,56 से 60 के अन्तिम छोर तक पानी पहुंचाना सुनिश्चित करने के लिए कहा। शहर के अन्दरूनी क्षेत्रों मे ंपुरानी एवं छोटी पाइपलाइनांे को बदलने, गांव अजयसर, खरचोड़ी, हाथीखेड़ा, लोहागल में पर्याप्त जलापूर्ति सुनिश्चित करने के लिए भी कहा। इसी प्रकार माकड़वाली, चिला मदार, हरिभाउ उपाधयाय नगर, रावत नगर, कृष्णा काॅलोनी, होलीदड़ा, कमला बावड़ी की पेयजल परियोजनाओं अलवरगेट से केसर गंज तक मेन राइजिंग लाइन के लिए लेबर कार्य के बारे में भी कहा। अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्रा में लगभग 188 लाख के कार्य स्वीकृत होने पर आभार जताया।

महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्राी श्रीमती अनिता भदेल ने अजयसर, बालकपुरा एवं मिस्त्राी मौहल्ला में पानी की टंकी निर्मित करने तथा अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्रा के विभिन्न क्षेत्रों में पाइपलाइन बिछाने के लिए कहा। श्रीमती भदेल ने थोमस वाली गली, रामगंज गली नम्बर 33, तारामीना वाली गली, फकीराखेड़ा, गणेश नगर गली नम्बर एक, गांधी नगर, कालू की ढ़ाणी, बालूपुरा रोड एरिया, नेहरा नगर, सांई बाबा काॅलोनी, वकील काॅलोनी, सीवी नगर, हबिब नगर, शालीमार काॅलोनी, आदर्श नगर, आम का तालाब में नई पाइपलाइन बिछाने तथा विराट नगर से कल्याणीपुरा तक पुरानी की जगह नई पाइपलाइन डालने के लिए लगभग 171 लाख की स्वीकृति जारी करने पर जलदाय मंत्राी का आभार जताया।

संसदीय सचिव श्री सुरेश सिंह रावत ने पुष्कर विधानसभा क्षेत्रा के 34 गांवों में पेयजल पहुंचाना सुनिश्चित करने के लिए कहा इस पर प्रमुख शासन सचिव श्री रजत मिश्रा ने अधिकारियों को वस्तुस्थिति से अवगत कराने के निर्देश प्रदान किए। गगवाना में सोमवार और मंगलवार को ग्राम पंचायत के अधीन पेयजल परियोजना के कनेक्शन जारी करने के लिए विशेष कैम्प लगाया जाएगा।

संसदीय सचिव श्री शत्राुघ्न गौतम ने बताया कि केकड़ी क्षेत्रा के 82 गांवों में पूर्व में पानी नहीं पहुंचता था। उन्होंने वर्तमान में बीसलपुर का पानी पहुंचाना सुनिश्चित करने पर विभागीय अधिकारियों के कार्य की सराहना की। सरवाड़ में पाइपलाइन बदलने तथा केकड़ी और सांवर में जलापूर्ति नियमित करने के लिए कहा।

किशनगढ़ विधायक श्री भागीरथ चैधरी ने नसीराबाद-किशनगढ़ शहर के पाइपलाइन कार्य में तेजी लाने के बारे में चर्चा की। ब्यावर विधायक श्री शंकर सिंह रावत ने क्षेत्रा की महत्वपूर्ण पेयजल परियोजना को शीघ्र पूर्ण करने की आवश्यकता बतायी। इस पर जलदाय मंत्राी ने बताया कि ब्यावर क्षेत्रा के 56 गांवों को मार्च 2018 से पहले पेयजल उपलब्ध करवाया जाएगा। काम में तेजी लाने के लिए पूर्व में कार्य कर रही कम्पनी के स्थान पर अन्य कम्पनी को लगाया गया है। इससे माण्डावास, रतनपुरा, सुहावा, पाखरियावास, गढ़ी थोरियान, कुशालपुरा, बायला, शेषपुरा, अतितमंण्ड एवं नून्द्री मालदेव एसआर से जुड़े गांवों को लाभ मिलेगा।

इस अवसर पर श्रीनगर प्रधान श्रीमती सुनिता रावत, अरांई प्रधान श्री रामलाल जाट, पीसांगन प्रधान श्री दिलीप पचार, अतिरिक्त संभागीय आयुक्त श्री के.के.शर्मा, अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री अबु सूफियान चैहान, प्रशिक्षु आईएएस टीना डाबी, मुख्य अभियंता सी.एम.चैहान एवं आई.डी खान, अतिरिक्त मुख्य अभियंता श्री आर.के ओझा, अधीक्षण अभियांता अरूण श्रीवास्तव सहित जनप्रतिनिधि एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

जिला स्तरीय औद्योगिक सलाहकार समिति की बैठक आयोजित

अजमेर, 30 अगस्त। अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री किशोर कुमार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय औद्योगिक सलाहकार समिति की बैठक बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। इसमें जिले के औद्योगिक विकास के संबंध में विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।

श्री किशोर कुमार ने कहा कि जिले के समस्त औद्योगिक क्षेत्रों में काबिज अतिक्रमियों की पहचान कर उन्हें चिन्हित किया जाएगा। जिला प्रशासन द्वारा अतिक्रमियों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाकर बेदखल करने की कार्यवाही अमल में लायी जाएगी। इसी प्रकार औद्योगिक क्षेत्रों में अवैध खनन रोकने के लिए रिको, खनन विभाग, पुलिस तथा प्रशासन के द्वारा संयुक्त कार्यवाही की जाएगी। केकड़ी में रिको तथा जिला उद्योग केन्द्र के संयुक्त तत्वावधान में औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर आयोजित किया जाएगा। केकड़ी में नए औद्योगिक क्षेत्रा की स्थापना के लिए संभावनाएं भी तलाशी जाएगी। रिको तथा अजमेर विद्युत वितरण निगम के अधिकारी जिला उद्योग संघों के साथ प्रत्येक माह की 10 तारीख को समस्याओं के समाधान के लिए 11 बजे रिको कार्यालय तथा दोपहर 3 बजे विद्युत कार्यालय में मासिक बैठक आयोजित करेंगे।

इस अवसर पर जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक श्री सी.बी.नवल, रिको के वरिष्ठ उप महाप्रबंधक श्री अजय गुप्ता, राजस्थान वित्त निगम के एस.एन जीनगर, जिला लघु उद्योग संघ के अध्यक्ष श्री सुगनचंद गहलोत, सुरेन्द्र लोढ़ा, राजेश शर्मा, अशोक शर्मा, विमल सोगानी, दिपक शर्मा, शिवरतन मुंदड़ा, अनिल मित्तल, गोविंद बंसल, सिताराम शर्मा, सुभाष काबरा सहित उद्योग संघों के पदाधिकारी उपस्थित थे।



कैंपस प्लेसमेंट शिविर आयोजित

215 आशार्थी हुए लाभान्वित

अजमेर, 30 अगस्त। उप क्षेत्राीय रोजगार कार्यालय द्वारा कैंपस प्लेसमेंट शिविर का आयोजन बुधवार वैशाली नगर स्थित अरबन हाट में किया जाएगा। शिविर में जिले के 215 बेरोजगार युवाओं ने भाग लेकर रोजगार प्राप्त किया।

उप क्षेत्राीय रोजगार कार्यालय के सहायक निदेशक श्री चन्द्रभान अग्रवाल ने बताया कि कैंपस प्लेसमेंट शिविर के अन्तर्गत अजमेर जिले एवं जिले से बाहर के नियोक्ताओं ने भाग लिया। इसमें गुरूग्राम से अमेजन इण्डिया, एयरट ेल डीटीएच, मुद्गल मोटर्स, मूमल मोटर्स, मित्तल हाॅस्पिटल तथा अनन्ता स्पा एवं रिसोर्ट आदि द्वारा भाग लिया गया। इनके अतिरिक्त आई. टी. आई. अजमेर, प्रधानमंत्राी कौशल केन्द्र-अजमेर, बडौदा स्व रोजगार विकास संस्थान अजमेर, नगर निगम अजमेर तथा राज. कौैशल एवं आजीविका विकास निगम अजमेर जैसे 10 प्रशिक्षण संस्थान द्वारा भी भाग लिया गया।

शिविर में कुल 215 आशार्थियों को लाभान्वित किया गया जिसमें विभिन्न व्यवसायों के लिये 105 आशार्थियों का प्रारम्भिक चयन तथा विभिन्न प्रशिक्षण संस्थानों द्वारा लगभग 110 आशार्थियों को प्रशिक्षण हेतु सूचीबद्ध किया गया। शिविर में लगभग 800 आशार्थियों द्वारा भाग लिया गया।




चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्राी का यात्रा कार्यक्रम

अजमेर, 30 अगस्त। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्राी श्री कालीचरण शराफ शुक्रवार एक सितम्बर को प्रातः 11 बजे जवाहरलाल नेहरू मेेडिकल काॅलेज अजमेर में समीक्षा बैठक करेंगे।

अजमेर, फीडर सुधार कार्यक्रम से बदले हालात, हुआ विद्युत सुधार - श्री राणावत ऊर्जा राज्य मंत्राी ने पुष्कर के पास गनाहेड़ा में की जनसुनवाई



अजमेर, फीडर सुधार कार्यक्रम से बदले हालात, हुआ विद्युत सुधार - श्री राणावत

ऊर्जा राज्य मंत्राी ने पुष्कर के पास गनाहेड़ा में की जनसुनवाई


किसानों और आमजन को मिली राहत, संसदीय सचिव श्री रावत भी रहे उपस्थित

अजमेर, 30 अगस्त। ऊर्जा राज्यमंत्राी मंत्राी श्री पुष्पेन्द्र सिंह राणावत ने आज पुष्कर के नजदीक गनाहेड़ा में जनसुनवाई कर दर्जनों ग्रामीणों को लाभान्वित किया। उन्होंने पुष्कर में 33 केवी के नए जीएसएस के साथ ही उपभोक्ताओं के 3 साल से पुराने आॅडिट आक्षेपों के बिल माफ करने तथा आगामी सोमवार को शिविर लगाकर विभिन्न प्रकरणों का निस्तारण करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे की अभिनव पहल से शुरू हुआ फीडर सुधार कार्यक्रम मिसाल बन गया है। पूरे राजस्थान में विद्युत छीजत में कमी आयी है।

ऊर्जा राज्यमंत्राी श्री पुष्पेन्द्र सिंह राणावत ने आज संसदीय सचिव श्री सुरेश सिंह रावत के साथ गनाहेड़ा व पुष्कर विधानसभा क्षेत्रा की विद्युत संबधी समस्याओं के निराकरण के लिए जनसुनवाई की। उन्होंने किसानों व अन्य श्रेणी के उपभोक्ताओं को आॅडिट बकाया के भारी बिलों पर राहत देते हुए कहा कि अगर किसी उपभोक्ता का आॅडिट बकाया बिल तीन साल से अधिक पुराना है तो उसे कुछ भी नहीं चुकाना होगा। इसी तरह सभी तरह के आॅडिट बिलों एवं विजीलेंस के मामलों की सुनवाई के लिए आगामी सोमवार को पुष्कर में ही शिविर आयोजित कर समस्याओं का मौके पर निराकरण किया जाएगा।

ऊर्जा राज्यमंत्राी ने पुष्कर क्षेत्रा के लोगों को नए 33 केवी जीएसएस की सौगात देते हुए अन्य क्षेत्रों में समस्याओं के निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोई भी किसान अपने वर्तमान कनेक्शन को जिले में कही पर भी शिफ्ट करवाना चाहता है तो अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड प्राथमिकता के आधार पर उसे राहत देगा। बांसेली, तिलोरा व अन्य गांवों की एक ही लाइन होने से ग्रामीणों को हो रही परेशानी से निजात दिलाते हुए श्री राणावत ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस संबंध में शीघ्र कार्यवाही करें।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि विद्युत कनेक्शन के जितने भी मामले लम्बित हैं, उसे तुरन्त निस्तारित किया जाए। एक महिने में किसानों को विद्युत कनेक्शन के प्रकरणों पर कार्यवाही की जाए। तिलोरा के रामेश्वर लाल की शिकायत का निस्तारण करते हुए ऊर्जा राज्यमंत्राी ने 15 दिन में कनेक्शन जारी करने के निर्देश दिए।

श्री राणावत ने कहा कि दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत 1500 से अधिक आबादी के सभी गांवांे को थ्री फेस बिजली की सुविधा से जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे ने सुराज संकल्प यात्रा के दौरान आमजन से वादा किया था कि उन्हें विद्युत सुविधाओं का पूरा लाभ दिलाया जाएगा। वर्ष 2013 में जब हमने काम करना शुरू किया तो विद्युत क्षेत्रा पर 80 हजार करोड़ रूपए का घाटा था। हमने लगातार प्रयास कर इस घाटे को कम किया है। मुख्यमंत्राी की अभिनव सोच के तहत अजमेर के बिठूर गांव से शुरू किया गया फीडर सुधार कार्यक्रम पूरे राजस्थान के लिए मिसाल बन गया है। राजस्थान में बिजली की छीजत में 4.50 प्रतितशत की कमी आयी है। सभी अधीशाषी अभियंताओं को निर्देश दिए गए है कि वे स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर फीडर सुधार कार्यक्रम की जानकारी दें।

ऊर्जा राज्यमंत्राी ने कहा कि विद्युत मंत्रालय अपने स्तर पर लगातार माॅनिटरिंग कर रहा है कि फीडर सुधार कार्यक्रम के तहत कहां पर कितनी प्रगति है। ट्रिपिंग की समस्या कितनी कम हुई है। उन्होंने कहा कि जनसुनवाई में जितने भी परिवाद प्राप्त हुए है। उन सभी का तार्किक समाधान किया जाएगा।

संसदीय सचिव श्री सुरेश रावत ने उन्हें स्थानीय समस्याओं से अवगत कराते हुए आग्रह किया कि ग्रामीण क्षेत्रों में शेष रही समस्याओं का भी जल्द निराकरण किया जाए। श्री रावत ने तीर्थराज पुष्कर आने पर श्री राणावत का स्वागत किया। कार्यक्रम में पीसांगन प्रधान श्री दिलीप पचार, एविविएनएल के प्रबंध निदेशक श्री मेहाराम विश्नोई सहित अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित थे।




अजमेर दक्षिण की जनसुनवाई कल प्रातः 10 बजे
अजमेर, 30 अगस्त। ऊर्जा राज्य मंत्राी श्री पुष्पेन्द्र सिंह राणावत कल प्रातः 10 बजे हाथीभाटा पावर हाउस स्थित विद्युत विभाग के कार्यालय में अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्रा की विद्युत संबंधी समस्याओं के निराकरण के लिए जनसुनवाई करेंगे। महिला एवं बाल विकास मंत्राी श्रीमती अनिता भदेल ने बताया कि अजमेर दक्षिण से संबंधित सभी परिवादी अपनी विद्युत संबंधी समस्याओं के लिए हाथीभाटा स्थित पावर हाउस पर पहुंचे। यहां ऊर्जा राज्य मंत्राी श्री राणावत एवं श्रीमती भदेल जनसुनवाई करेंगे।

निर्धारित कार्यक्रम अनुसार ऊर्जा राज्य मंत्राी दोपहर 1.30 बजे ब्यावर पहुंचेंगे तथा डाक बंगले में जनसुनवाई करेंगे। उसके पश्चात वे मसूदा जाएंगे जहां पंचायत समिति में विद्युत संबंधी समस्याओं की जनसुनवाई करेंगे।


राज्य स्तरीय शिक्षक दिवस सम्मान समारोह

राज्य स्तर पर 3 जिला कलेक्टरों का भी होगा सम्मान


अजमेर, 30 अगस्त। आगामी 5 सितम्बर को राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में इस बार प्रारम्भिक, माध्यमिक एवं संस्कृत शिक्षा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले षिक्षकों के अलावा तीन सर्वश्रेष्ठ जिला कलेक्टरों का भी सम्मान किया जाएगा।

षिक्षा राज्य मंत्राी श्री वासुदेव देवनानी ने बताया कि बिड़ला सभागार में आयोजित किए जाने वाले राज्य स्तरीय समारोह में आदर्श एवं उत्कृष्ट योजना के अंतर्गत विद्यालय के विकास में जिलों को प्राप्त श्रेणी के आधार पर तीन सर्वश्रेष्ठ जिला कलेक्टरों को लैपटाॅप एवं प्रषंसा पत्रा प्रदान कर सम्मनित किया जाएगा।

आदर्श-उत्कृष्ट विद्यालय में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले भी होंगे सम्मानित

उन्हांेने बताया कि इसी तरह आदर्श एवं उत्कृष्ट विद्यालय योजना के अंतर्गत राज्य में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले जिलों को प्राप्त श्रेणी के आधार पर तीन-तीन जिला शिक्षा अधिकारी, माध्यमिक एवं प्रारंभिक शिक्षा, तीन-तीन अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक, राजस्थान माध्यमिक शिक्षा अभियान एवं सर्व षिक्षा अभियान को तथा आदर्श एवं उत्कृष्ट विद्यालयों के तीन-तीन संस्था प्रधानों को भी लैपटाॅप एवं प्रशंसा पत्रा प्रदान कर सम्मानित किया जएएगा।

परियोजनाओं, एसआईईआरटी, स्टेट ओपन स्कूल के 5 शिक्षक भी होंगे सम्मानित

श्री देवनानी ने बताया कि इस बार शिक्षक दिवस सम्मान समारोह में विद्यालयों में कार्यरत षिक्षकों, संस्था प्रधानों के अतिरिक्त परियोजनाओं, एसआईईआरटी, राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल, जयपुर तथा अन्य संस्थानों के समकक्ष पदों पर कार्यरत 5 शिक्षकों एवं प्रधानाचार्यों को भी राज्य स्तरीय षिक्षकों के सम्मान की भांति ही सम्मानित किया जाएगा।


महिला एवं बाल विकास के क्षेत्रा में किए गए नवाचारों के लिए

प्रदेश को मिलेगा स्कोच पुरस्कार


अजमेर 30 अगस्त । महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा महिलाओं एवं बच्चों के लिए चलायी गई कल्याणकारी योजनाओं एवं नवाचारों के लिए प्रदेश को स्कोच पुरस्कार मिलेगा।

यह जानकारी बुधवार को महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्राी श्रीमती अनिता भदेल ने देते हुए बताया कि प्रदेश में महिलाओं के कल्याण के लिए चलायी गई योजनाओं एवं नवाचारों के आधार पर दिए गए इस पुरस्कार को आगामी 8-9 सितम्बर को विभाग के निदेशक प्राप्त करेंगे। यह पुरस्कार समाज में आर्थिक परिवर्तनों एवं सामाजिक स्तर पर सकारात्मक योगदान देने के लिए प्रदान किया जाता है। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा प्रदेश में महिलाओं एवं बच्चों के लिए मुख्यमंत्राी राजश्री योजना, मुखबीर प्रोत्साहन योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान, जननी शिशु सुरक्षा योजना, आपकी बेटी योजना, अनुप्रति योजना, भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना, महिला स्वयंसिद्धा योजना, विभिन्न पेंशन योजनाएं जैसी अनेक महत्वाकांक्षी योजनाएं चलायी हैं। जिससे महिलाओं का सामाजिक स्तर पर समृद्धता बढ़ी हैं तथा वे समाज में एक विशिष्ट स्थान पाती है। यह योजनाएं एवं नवाचार महिला एवं बाल विकास के क्षेत्रा में मिल का पत्थर साबित होंगे।

आंगनबाड़ी केन्द्रों के मानदेय कर्मियों को दी सौगात

महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्राी श्रीमती अनिता भदेल ने आंगनबाड़ी केन्द्रों के मानदेय कर्मियों को सौगात देते हुए उन्हें ग्रीष्मकालीन एवं शीतकालीन अवकाश दिए जाने की घोषणाएं भी की। मानदेय कर्मी काफी समय से इस अवकाश के लिए मांग कर रहे थे। जिसे पूरी कर दी गई है। इससे प्रदेश के लगभग 60 हजार आंगनबाड़ी केन्द्रों में कार्यरत लगभग 1.50 लाख मानदेय कर्मियों को लाभ मिलेगा।

उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका-आशा सहयोगी तथा मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को प्रतिवर्ष अब 10 दिवस का ग्रीष्मकालीन तथा 10 दिवस का शीतकालीन अवकाश देय होगा। ग्रीष्मकालीन अवकाश एक से 30 जून की अवधि में तथा शीतकालीन अवकाश एक से 31 दिसम्बर की अवधि में देय होगा। संबंधित बाल विकास परियोजना अधिकारी इन अवकाशों को स्वीकृत कर सकेंगे। किसी केन्द्र से समान अवधि में एक से अधिक कर्मी को अवकाश स्वीकृत नहीं किया जाएगा। ये अवकाश मातृत्व अवकाश, गर्भ समाप्ति अवकाश अथवा आकस्मिक अवकाश के साथ जोड़कर नहीं लिए जा सकेंगे। उन्होंने बताया कि अवकाश स्वीकृत करते समय आंगनबाड़ी केन्द्र संचालन में व्यवधान ना हो इसका पूरा ध्यान रखा जाएगा। मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को अवकाश स्वीकृत करने की स्थिति में निकटतम केन्द्र की कार्यकर्ता, सहायिका अथवा आशा सहयोगिनी को मिनी केन्द्र संचालन के लिए अतिरिक्त चार्ज दिया जा सकेगा।

केन्द्र सरकार से मिलेगी प्रोत्साहन राशि

महिला में बाल विकास राज्यमंत्राी श्रीमती अनिता भदेल ने बताया कि समन्वित तंत्रा सुदृढ़ीकरण एवं पोषण सुधार कार्यक्रम के तहत प्रदेश में मातृ एवं शिशु पोषण स्तर में सुधार लाने के लिए 74 करोड़ रूपए स्वीकृत हुए है। यह परियोजना प्रदेश के 9 जिलों के 185 ब्लाॅक्स में 37 हजार 253 आंगनबाड़ी केन्द्रों पर चलायी जा रही है। इस परियोजना को समयबद्धता के साथ पूर्ण कर लिए जाने के कारण भारत सरकार ने प्रोत्साहन स्वरूप एक करोड़ 60 लाख रूपए की राशि राज्य सरकार को दी हैं।

उन्होंने बताया कि परियोजना के तहत प्रदेश में मुख्य तीन गतिविधियां चलायी गई। जिसके अन्तर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मोबाइल उपलब्ध कराकर बेहतर पर्यवेक्षण किया गया। इससे रियल टाईम माॅनिटरिंग सिस्टम विकसित हो सका। वहीं राज्य स्तर से लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता स्तर तक निरन्तर प्रशिक्षण द्वारा उनकी क्षमता वर्द्धन की गई। साथ ही सामुदायिक कार्यक्रमों के आयोजन द्वारा समुदाय की भागीदारी बढ़ाते हुए स्वास्थ्य व पोषण संबंधित जानकारी का संप्रेषण किया गया। प्रदेश में 21 हजार 430 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को स्मार्ट फोन तथा महिला पर्यवेक्षकों को 677 टेबलेट दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि वर्ष 2016-17 में समुदाय आधारित गतिविधि हेतु केन्द्र सरकार द्वारा निर्धारित संवितरण से जुड़े सूचकों को राज्य सरकार द्वारा नियत समय सीमा में गुणवत्ता अनुसार प्राप्त कर लिया गया तथा विश्व बैंक अनुबंधित स्वतंत्रा एजेंसी द्वारा सत्यापन भी कराया जा चुका है।

अजमेर जिले में वर्षा

अजमेर 30 अगस्त । जल संसाधन विभाग के अनुसार एक जून से अब तक अजमेर में 404, श्रीनगर 341, गेगल में 250, पुष्कर में 357, गोविन्दगढ़ में 265, बूढ़ा पुष्कर में 185, नसीराबाद में 582.5, पीसांगन में 368, मांगलियावास में 476, किशनगढ़ में 401, बांदरसिदरी में 270.5, रूपनगढ़ में 454, अराई मंे 492, ब्यावर में 768 एम.एम. वर्षा रिकाॅर्ड की गई है।

इसी प्रकार जवाजा में 442, टाॅटगढ़ में 620, सरवाड़ में 386, केकड़ी में 519, सावर में 295, भिनाय में 442, मसूदा में 461.5, बिजयनगर में 525, नारायणसागर में 398 एम.एम. वर्षा दर्ज की गई। जिले में अब तक 432.94 एम. एम. औसत वर्षा रिकार्ड की गई है।




बांधो में पानी की स्थिति

अजमेर 30 अगस्त । जल संसाधन विभाग के अनुसार अजमेर के आनासागर में 13.4, फाॅयसागर में 10.3, रामसर में 2, शिविसागर न्यारा 9.7, पुष्कर में 8.1, राजियावास में 4.9, मकरेड़ा मे 12.1, अजगरा में 2.3, ताज सरोवर अरनिया में 5.8, मदन सरोवर घानवा में 4.3, पारा में 7, नारायण सागर खारी में 1.5, देह सागर बडली में 8.4, न्यू बरोल में 1.0 तथा मान सागर जोताया में 3.5 फीट पानी है।

इसी तरह भीम सागर तिहारी में 4.2, खानपुरा तालाब 2, चैरसियावास में 1.5, खीरसमंद रामसर में 2, लाकोलाव टैंक हनौतिया में 3.5, पुराना तालाब बलाड़ मे 3.5, जवाजा तालाब में 13.6, काली शंकर तालाब मे 3.8, देलवाड़ा तालाब मे 2.11, छोटा तालाब चाट में 5.8, मदन सागर डीडवाडा में 2, बूढ़ा पुष्कर में 5.9, कोड़िया सागर अरांई में 3.9, जवाहर सागर सिरोंज में 2.8, सुरखेली सागर अरांई में 2.6, बिजयसागर लाम्बा में 3.2, विजयसागर फतेहगढ़ 3.3, बांके सागर सरवाड़ में 7.8 फीट, सावर सागर दोथली में 0.85 तथा नया सागर मोठी में 0.80 फीट पानी है।

बाबा रामदेवरा मेले में मंगलवार को आयोजित हुए भव्य एवं शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रमों को देख कर श्रृद्धालू झूम उठे



बाबा रामदेवरा मेले में मंगलवार को आयोजित हुए

भव्य एवं शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रमों को देख कर श्रृद्धालू झूम उठे

रामदेवरा , 30 अगस्त। जगविख्यात बाबा अंतर प्रांतीय बाबा रामदेव जी के 633 वें भादवा मेले के अवसर पर

मंगलवार को जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना के आदेषानुसार मेला प्रषासन एवं ग्रामपंचायत रामदेवरा के सहयोग से सुर संगम कला केन्द्र जैसलमेर के तत्वावधान में मेला चैक स्थित ग्रामपंचायत रामदेवरा के रंगमंच पर जैसलमेर ,बाड़मेर ,बायतू, पोकरण के अन्तर्राष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त लोक कलाकारों द्वारा बाबा के लोक भजन लोक संगीत ,लोकनृत्यों का भव्य ,मनोहारी एवं शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आगाज रजनीकान्त साण्डलीया बाड़मेर और सुनीता चैधरी बायतू के बेहतरीन ढंग से पेष किये गए। सुर संगम कला केन्द्र के सचिव मोहनखां ने बताया कि बाबा के लोकप्रिय भजन ’’ खम्मा-खम्मा ओ म्हारा रुणैचा रा धणिया व भादूड़े री बीज रो जद चन्दो करे प्रकाष से किया गया एवं मेला मैदान को भक्ति रस में डूबो दिया मैला मैदान में हजारों की तादाद में मौजूद श्रृद्धालूगण झूम उठे।

सुर संगम कला केन्द्र के सचिव मोहनखां ने बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान ग्रामपंचायत रामदेवरा की सरपंच श्रीमती भूरीदेवी के मुख्य आतिथ्य में, विकास अधिकारी एवं सहायक मेलाधिकारी नारायण सुथार व रामसिंह भाटी की अध्यक्षता में तथा उप अधीक्षक पुलिस नानकराम, थानाधिकारी रामदेवरा अमरसिंह, उप सरपंच रामदेवरा चुतरसिंह तंवर ,समाजसेवी नारायणसिंह तंवर , उम्मेदसिंह भाटी , प्रकाषसिंह तंवर , ग्रामसेवक ईच्छालाल माली, ग्राम रोजगार सहायक कानसिंह तथा ग्रामसेवक केलावा मोतीराम के विषिष्ट आतिथ्य कें रुप में उपस्थित थे। इस अवसर पर कई पदाधिकारीगण/रामदेवरा के वार्डपंच/मौजीज लोग, मीडियाकर्मी एवं अच्छी संख्या में यात्रीगण उपस्थित थे।

सांस्कृतिक संध्या का मुख्य आकर्षण का केन्द्र स्वर्ण नगरी जैसलमेर की बिजली के नाम से सुविख्यात लोक कलाकार अन्नू सौंलकी का ’’घूटना चकरी भवाई नृत्य और रामगढ के उदाराम मेगवाल का ’’ तराजू अग्नि नृत्य रहा। इन कलाकारों के आष्यचर्यचकित प्रस्तुतीयों को देख कर दर्षकगण भाव विभौर से हो गये। इसी प्रकार दुर्गा एण्ड राणी द्वारा प्रस्तुतत किए ’’ होलीयो में उड़े रे गुलाल गयो रंग मेला में.... लोकगीत ,लोकनृत्य पेष कर जातरुओं की वाहवाही लूटी।

कैसूम्बला बाड़मेर जिले के ख्यातनाम लोक कलाकार हाकम खां ने बड़े उंचे स्वर में पष्चिमी राजस्थान लोकप्रिय गीत ’’ डोरो ’’ तथा भजनगायक कलाकार राजेन्द्र रंगा द्वारा ’’ रुणझूण बाजे घूघरा....... ओर पोकरण के प्रसिद्ध लोक कलाकार रेंवताराम ने ’’ मां मन्हे घौड़लीयो मंगवा दे कच्छी घोड़ी लोक नृत्य पेष कर पूरे मेला चैक को दर्षकों की तालियों की गड़गड़ाहट से गुंजायमान हो उठा। कार्यक्रम के दौरान लोकवाद्य तबला पर उस्ताद मोहनखां , हाॅरमोनियम पर खेमचंद वैष्णव ,ढौलक पर अमामखां तथा खेतेखां ,छुगेखां ,बाबूखां ,सवाईखां ,सलीमखां ,गुलाबखां ,बीरबल खां,भूंगरखां ,पेपेखां इत्यादि ने ढौजक एवं खड़ताल पर बड़ी बेखुबी के साथ संगत दी। छुग्गे खां पाटी के मौरचंग कार्यक्रम और सपना केे राजस्थानी नृत्य को देख कर दर्षक मंत्रमुग्ध हो गये।

रामदेवरा आए सभी लोक कलाकारों ने सामुहिक रुप से ’’ दमादम मस्त कलंदर ’’सूफीया कलाम की प्रस्तुती देकर मेलार्थियों को आनन्दित सा कर दिया। इसी क्रम में मेले में आए बीकानेर के एक कलाकार ने शानदार ढंग से ’’ अर -अर......कालबेलिया डांस पेष किया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ साहित्यकार मनोहर महेचा ने किया। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में सहायक निदेषक सूचना एवं जन सम्पर्क कार्यालय जैसलमेर श्रवण कुमार चैधरी , पी.आर.ओ. विभाग के कार्यालय सहायक ओमपंवार ,वरिष्ठ सहायककर्मी षिवलाल शर्मा के साथ ही मारवाड़ लोक कला मण्डल के दल प्रभारी सत्यनारायण शर्मा का विषेष योगदान रहा। इन कार्यक्रमों की

--000---

खाद्य निरीक्षक द्वारा बाबा के मेले में बेहतरीन ढंग से लिए जा रहे सैम्पलिंग

रामदेवरा , 30 अगस्त। अंतर प्रांतीय बाबा रामदेवरा मेला के अवसर पर मेले के दौरान संपूर्ण मेला क्षेत्र में स्थित दुकानों ,रेस्टोरेंटों में खाद्य वस्तुओं की सैम्पलिंग गतिविधियों को सुचारु ढंग से संचालित किए जाने के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से मेले में नियुक्त खाद्य सुरक्षा अधिकारी जैसलमेर लक्ष्मीनारायण गुप्ता द्वारा बेहतर ढंग से गंभीरता के साथ निरीक्षण कर सैम्पलिंग लेने का कार्य सुसम्पादित किया जा रहा है।

मेले के दौरान श्री गुप्ता द्वारा किए गए सघन निरीक्षण के दौरान सड़ी -गली व बासी सब्जियाॅं , रोटी ,चावल , दाल इत्यादि को मौके पर ही नष्टीकरण करवाया गया। उन्होंने बताया कि मेले में 10 खाद्य पदार्थो के नमूने लिए गये। इसके साथ ही मेले में विक्रेताओं को पोलिथीन का उपयोग नहीं करने के संबंध में मौके पर हिदायत दी गई।

इसी तरह से खाद्य निरीक्षक राजेन्द्रसिंह शेखावत ने भी मेले में भ्रमण कर निरीक्षण किया। तम्बाकूधारित दुकानदारों के चालान काटे और 18 वर्ष से कम आयु वर्ग के बच्चों तथा युवाओं को तम्काबू के सेवन न करने , सिगरेट धूम्रपान इत्यादि नहीं बेचने के लिए पाबन्द किया गया तथा मेले में खुले में सिगरेट तम्बाकू आदि का सेवन निषेद्य करने के लिए समझाईष की गई। --000--




बाबा के मेले में चाईल्ड हैल्पलाईन हैल्पडेस्क द्वारा दी जा रही बेहतरीन सेवाएॅ


रामदेवरा, 30 अगस्त। सुविख्यात बाबा रामदेवरा मेले के दौरान चाईल्ड हैल्पलाईन 1098 जैसलमेर के माध्यम से मेला प्रषासन के निर्देषन में चाईल्ड हैल्पलाईन 1098 जैसलमेर द्वारा विगत 22 अगस्त से अब रामसरोवर तालाब की पाल पर कैम्प स्थापित कर मेले में अत्यधिक भीड़-भाड़. होने के कारण अपने परिजनों से बिछड़ जाने पर गुमसुदा बच्चों को उनसे मिलवाने के संबंध में अच्छी सेवाएॅं प्रदान की जा रही है।

चाईल्ड हैल्पलाईन मेला प्रभारी अर्जुनदेव बैरवा ने बताया कि बच्चों को उनके अधिकारों के प्रति जागरुक किया जाकर परिवारों से मिलवाने का कार्य किया जा रहा है। मेले में बालश्रम तथा बाल विवाह की आवष्यक रोकथाम अधिनियमों के बारे में अधिकाधिक प्रचार-प्रसार कर जानकारी कराई जा रही है। उल्लेखनीय है कि मेले में हैल्पडेस्क में रामकिषन मीना , रविन्द्रसिंह ,अजय व्यास अपनी उत्कृष्ठ सराहनीय सेवाएॅं दे रहे है।

--000--

मेले में कनकदण्डवत करते आने वाले बाबा के श्रृद्धालुओं की रही गहमागहमी


रामदेवरा 30 अगस्त। सुविख्यात बाबा रामदेवरा मेला में भादवासुदी अष्ठमी और नवमी को बाबा के दरबार में देष के कौने-कौने से बाबा की समाधी के दर्षनार्थ करने के लिए यहां पहुंचने वाले भक्तजनों की कड़ी में पोकरण-रामदेवरा सड़क मार्ग पर ,बीकानेर -मुख्य मंदिर सड़क मार्गो पर कौसों दूर से बिना थकान महसूस किए कनक दण्डवत करके यहां पहुंचने वाले भक्तजनों में काफी उत्साह दिखाई दे रहा है।

रामदेवरा आने वाला हर श्रृद्धालु बाबा की समाधी एवं रामदेवरा स्थित झूला-पालना के दर्षन करने के पष्चात स्वयं बाबा द्वारा खुदवाए गए रामसरोवर में डूबकी लगाना नहीं भूलते है तथा परचा बावड़ी के पवित्र जल को गंगा समान मान कर बड़ श्रृद्धाभाव के साथ अपने साथ ले जा रीे है। इसी प्रकार रामसरोवर की पाल पर दूर दराज से पहुंचे बाबा के रिखियों द्वारा रामसापीर के लोकभजन प्रस्तुत किए जा रहे है और जातरुओं द्वारा पाल पर जम्मे दिलाए जा रहे है।

---000--

जैसलमेर,सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं में लक्ष्य के अनुरूप ऋण वितरण की कार्यवाही करावें-जिला कलक्टर



जैसलमेर,सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं में लक्ष्य के अनुरूप

ऋण वितरण की कार्यवाही करावें-जिला कलक्टर


गरीबों के उत्थान के लिए सकारात्मक भाव से कार्य करें बैंकर्स

जैसलमेर, 30 अगस्त। जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना ने सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाएं शहरी, ग्रामीण, एसटी पोप योजना, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिषन, पीएनईजीपी योजना के साथ ही अन्य योजनाओं में ऋण स्वीकृति की धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए बैंक अधिकारियों को निर्देष दिये कि वे इन योजनाओं में लक्ष्य के अनुरूप ऋण स्वीकृति एंव ऋण वितरण की कार्यवाही कर जरूरतमंदों को स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध करावें। उन्हांेने कहा कि बैंकर्स सकारात्मक भाव रखते हुए गरीबो के उत्थान के लिए संचालित योजनाआंे का भरपूर लाभ दें एवं इसमें किसी प्रकार की कमी नहीं रखें। उन्होंनंे कहा कि जिले के विकास में बैंकर्स का योगदान सबसे महत्वपूर्ण है इसलिए वे इसमें अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करें साथ ही उन्होंनंे डिजिटल इण्डिया की क्रान्ति में भी गति लाने के निर्देष दिए।

जिला कलक्टर मीना ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला स्तरीय बैंकर्स समन्वय समिति की बैठक में यह निर्देष दिए। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद ओ.पी.भार्गव, रिजर्व बैंक के एजीएम ओ.पी.कविया, डीडीएम नाबार्ड दिनेष प्रजापत, लीड बैंक अधिकारी आर.के.भंवरायत, परियोजना प्रबंधक एससीडीसी हिम्मतसिंह कविया, मुख्य प्रबंधक एसबीआई सी.पी.लढा, निदेषक आरसेटी जगदीष नारायण, महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र के.सी.सैनी, परियोजना प्रबंधक एमपाॅवर संजय अमरावत के साथ ही अन्य विभागीय अधिकारी एवं बैंकर्स अधिकारी उपस्थित थे।

जिला कलक्टर मीना ने बैंकर्स अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं में गत वर्ष के जो ऋण आवेदन पत्र प्रस्तुत किए गए है उनको प्राथमिकता से निस्तारण करने के निर्देष दिये। उन्होंने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम(पीएनईजीपी) के अन्तर्गत प्रस्तुत किए गए ऋण आवेदन पत्रों में बैंकों द्वारा ऋण स्वीकृति नहीं करने को भी गंभीरता से लिया एवं सख्त निर्देष दिये कि वे इसका पोर्टल खोलकर ऋण स्वीकृति की कार्यवाही शीघ्र ही करावें। उन्होंने रिजर्व बैंक के एजीएम को कहा कि जो बैंकर्स समय पर एलबीआर नहीं भेजते है एवं बैठक मंे उपस्थित नहीं होते है उनके नियंत्रक को पत्र लिखकर उनके विरूद्व कार्यवाही करावें।

उन्होंने बैंक अधिकारियों को एमपाॅवर के महिला सहायता समूह द्वारा प्रस्तुत किए गए ऋण आवेदन पत्रों में शीघ्र ही ऋण वितरण की कार्यवाही करने के साथ ही कम से कम 50 हजार तक का ऋण अवष्य ही कराने पर जोर दिया। उन्होंने उद्योग केन्द्र द्वारा जैसलमेर शहर की कच्ची बस्ती में कांच-कषीदा कार्य के लिए जिन लोगों के ऋण आवेदन पत्र तैयार करावें उनमें ऋण स्वीकृति कराने पर विषेष जोर दिया। उन्होंनें प्रधानमंत्री आवास योजना में कम ब्याज दर पर जो ऋण उपलब्ध कराया जाता है उसका लीड बैंक अधिकारी को प्रचार-प्रसार करने के निर्देष दिये। उन्होंनें नवजीवन योजना में जो भी ऋण आवेदन पत्र प्रस्तुत किए गए है उसमें ऋण वितरण कार्यवाही करने के निर्देष दिये ताकि शराब के धंधें में लिप्त लोग अपना व्यवसाय कर इससे मुक्ति पा सकें। उन्हांेनें बैंकर्स को विष्वास दिलाया कि रोडा एक्ट की वसूली में राजस्व अधिकारियों को निर्देष प्रदान कर दिए है कि वे उनकों बकाया वसूली में पूरा सहयोग प्रदान करेगंे।

बैठक के दौरान मोहनगढ के किसान प्रतिनिधि हिम्मताराम चैधरी, एडवोकेट मनोहरसिंह, हुकमाराम चैधरी ने किसानों से केसीसी पर अधिक ब्याज वसूलने, वंचित ऋणी पात्र किसानों को बीमा क्लेम दिलाने सहित अन्य समस्याएं जिला कलक्टर को बताई तो इस संबंध में जिला कलक्टर ने बैंक अधिकारियांे को निर्देष दिये कि वे निर्धारित माप दण्ड के अनुरूप भी केसीसी पर ब्याज लगावें साथ ही जिन बैंकों द्वारा अधिक ब्याज लगाया गया है तो उसकी पूरी जिम्मेदारी बैंकर्स की होगी।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी भार्गव बैंक अधिकारियों को कहा कि वे नरेगा में जिन श्रमिकों के खाते बैंक में खुलें है एवं विकास अधिकारी के माध्यम से उनके सहमति पत्र प्रस्तुत कर दिए गए है उसके आधार पर उनके खातों को आधार कार्ड से लिंक करने की कार्यवाही गंभीरता से करावें।

जिला कलक्टर ने प्रधानमंत्री सामाजिक सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना का भी अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कर इन सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से जिले के अधिक से अधिक लोगों को जोडने के निर्देष दिए वहीं मुद्रा योजना में ऋण वितरण से अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करने पर जोर दिया। उन्होने स्टेण्डअप इण्डिया योजना में भी अनुसूचित जाति, जनजाति एवं महिला आवेदनक्रताओं को ऋण योजनाओं से लाभान्वित करने की आवष्यकता जताई।

रिजर्व के सहायक महाप्रबंधक कविया ने बैंकर्स की सरकार की प्रायोजित योजनाओं में आषातीत उपलब्धि नहीं होने को गंभीरता से लिया एवं निर्देष दिये कि वे इन योजनाओं में सेवा भावना के साथ कार्य कर गरीब के उत्थान में मददगार बनंे एवं समय पर ऋण वितरण कराने, समय पर लीड बंैक अधिकारी को एलबीआर रिपोर्ट भेजने के निर्देष दिये। उन्होंने बैंक अधिकारियों को रिजर्व बैंक द्वारा मानक स्तर तय किए गए के अनुरूप ऋण जमा अनुपात एवं ऋण वितरण की कार्यवाही करने के निर्देष दिये।

लीड बैंक अधिकारी आर.के.भंवरायत ने बैठक में सरकार द्वारा प्रायोजित ऋण योजनाओं की प्रगति के साथ ही ऋण जमानुपात एवं वार्षिक साख योजना वर्ष 2017-18 की प्रगति के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की। बैठक में आरसेटी के निदेषक जगदीष नारायण ने भी आरसेटी की गतिविधियांे पर विस्तार से प्रकाष डाला।

----000----

जालोर, आईसीटी लेब से अध्यापन कराने की योजना सख्ती से लागू होगी



जालोर, आईसीटी लेब से अध्यापन कराने की योजना सख्ती से लागू होगी

µकम्प्यूटर कोर्स करने के बावजूद आॅनलाइन अध्यापन नहीं कराने वाले शिक्षकों के खिलाफ होगी कार्रवाई

µकलक्टर एलएन सोनी ने जिला निष्पादन समिति की बैठक में शिक्षा से संबंधित योजनाओं की क्रियान्विति की समीक्षा की


जालोर, 30 अगस्त। चयनित सरकारी स्कूलों में इन्फोर्मेशन एंड कम्यूनिकेशन टेक्नोलोजी (आईसीटी) लेब का उपयोग कर अध्यापन कराने की योजना को जिले में सख्ती से लागू किया जाएगा। सरकारी खर्च पर कम्प्यूटर कोर्स करने के बावजूद आॅनलाइन अध्यापन नहीं कराने वाले शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जिला कलक्टर एलएन सोनी ने बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला निष्पादन समिति की बैठक में शिक्षा से संबंधित योजनाओं की क्रियान्विति की समीक्षा करते हुए यह बात कही।

कलक्टर सोनी ने कहा कि सरकार ने रमसा के तहत विभिन्न चरणों में जिले की 183 माध्यमिक स्कूलों में आईसीटी लेब की स्थापना की है। प्रत्येक स्कूल में साढ़े तीन लाख रुपए खर्च किए गए हैं। अध्यापकों को कम्प्यूटर कोर्स कराकर तकनीकी रूप से दक्ष बनाया गया है, लेकिन सरकार की मंशा के मुताबिक संसाधनों का उपयोग नहीं हो रहा है। यह किसी भी सूरत में सहन नहीं किया जाएगा।

कलक्टर ने निर्देशित करते हुए कहा कि जो शिक्षक आरएससीआईटी कोर्स किए हुए है, उन्हें हर हालत में आईसीटी लेब का इस्तेमाल कर आॅनलाइन अध्यापन कराना होगा। इसकी पूरी माॅनिटरिंग की जाएगी। स्कूल में हर अध्यापक की आॅनलाइन कालांश का रजिस्टर संधारित करना होगा। स्कूलों के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान इस संबंध में बच्चों से पूछकर हकीकत जानी जाएगी। उन्होंने कहा कि यदि किसी स्कूल में कोई समस्या हो तो उन्हें बताएं, समाधान किया जाएगा।

जिला कलक्टर ने गत बैठक में दिए निर्देशों के अनुसार आंगनबाड़ी केन्द्रों के निरीक्षण की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग के अधिकारी आंगनबाड़ी केन्द्र का समग्र निरीक्षण कर महिला एवं बाल विकास विभाग के निर्धारित प्रपत्रा को भरें। उन्होंने चालू शैक्षणिक सत्रा में किए गए नामांकन की समीक्षा करते हुए कहा कि लक्ष्य से अधिका उपलब्धि हासिल करने वाले स्कूलों को शाबासी और पिछड़ने वालों को दण्डित करें।

बैठक में मुख्य मंत्राी विद्यादान कोष की स्थिति, आगामी शिक्षक दिवस की आवश्यक तैयारिया, माॅडल स्कूल, शारदे बालिका छात्रावास, व्यावसायिक शिक्षा योजना एवं सर्व शिक्षा आदि की गतिविधियों व कार्यो आदि की समीक्षा की गई। इस अवसर पर रमसा के सदस्य सचिव ललित शंकर आमेटा, रमसा के एडीपीसी प्रकाशचन्द्र चैधरी सहित अन्य अधिकारी आदि उपस्थित थें।

----000---

विशेष योग्यजन आयुक्त पुरोहित जिले के दौरे पर

जालोर, 30 अगस्त। राज्य के विशेष योग्यजन आयुक्त धन्नाराम पुरोहित 1 से 9 सितम्बर तक विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे।

जिला कलक्टर ने बताया कि राज्य के विशेष योग्यजन आयुक्त (दर्जा राज्य मंत्राी) धन्नाराम पुरोहित 31 अगस्त को सायं 8 जोधपुर से जालोर के लिए प्रस्थान करेंगे तथा रात्रि विश्राम सर्किट हाउस में करेंगे। आयुक्त 1 सितम्बर को प्रातः 9 बजे आलासन, प्रातः10 बजे मेंगलवा व प्रातः 12 बजे तवाब ग्राम में खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ करेंगे । वे 2 सितम्बर को प्रातः 6 बजे जालेार से बाड़मेर के प्रस्थान करेंगे जहां वे उद्घाटन कार्यक्रम में भाग लेकर सायं 4 बजे बाड़मेर से जालोर आयेंगे। 3 सितम्बर को प्रातः 8 बजे राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय रामसीन में विशेष योग्यजनों के लिए आयोजित उपकरण वितरण एवं विशेष योग्यजन प्रमाण पत्रा के लिए विधिक शिविर में भाग लेंगे। विशेष योग्यजन आयुक्त 4 सितम्बर को जालोर से पाली के लिए प्रस्थान करेंगे वे वायद में धार्मिक कार्यक्रम में भाग लेंगे।

उन्होंने बताया कि आयुक्त 5 सितम्बर को प्रातः 6 बजे खेड़ा सांचैर में तुलसाराम महाराज जी के चातुर्मास समापन कार्यक्रम में भाग लेंगे तथा 6 से 9 सितम्बर तक जालोर में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। वे 10 सितम्बर को जालोर से अजमेर के लिए प्रस्थान करेंगे।

----0000----

मेडा ब्राह्मणान ग्राम का नाम परिवर्तित

जालोर, 30 अगस्त। राज्य सरकार की ओर से जिले की बागोड़ा तहसील के राजस्व ग्राम मेडा ब्राह्मणान का नाम परिवर्तित कर मेडा पुरोहितान किया गया हैं।

जिला कलक्टर एल.एन.सोनी ने बताया कि राजस्थान भू-राजस्व अधिनियम 1956 (1956 का अधिनियम संख्या-15) की धारा 16 के प्रावधानों के अनुसरण में राज्य सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के तहत जिले की बागोड़ा तहसील के राजस्व ग्राम मेडा ब्राह्मणान का नाम परिवर्तित कर मेडा पुरोहितान किया गया हैं। जारी अधिसूचना के अनुसार भविष्य में इसे परिवर्तित कर मेडा पुरोहितान से जाना-पहचाना व संबोधित किया जायेगा।

---000---

मुख्यमंत्राी सहायता कोष से आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत
जालोर, 30 अगस्त। जिला कलक्टर एल.एन.सोनी ने जालेार तहसील के एक व्यक्ति की सड़क दुर्घटना में मृत्यु होने पर उसके परिजन को मुख्यमंत्राी सहायता कोष से 50 हजार रूपयों की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई हैं।

जिला कलक्टर एल.एन.सोनी ने बताया कि जालोर तहसील के निम्बलाना निवासी सुश्री कमीया उर्फ समीया पुत्राी पारसाराम भील उम्र-12 वर्ष की गत 22 फरवरी, 2017 को सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। उन्होंने बताया कि जालोर उपखण्ड अधिकारी व तहसीदार की अनुशंषा पर मृतका के पिता पारसाराम को मुख्यमंत्राी सहायता कोष से 50 हजार रूपयों की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई हैं।

---000---

केम्पस प्लेसमेंट शिविर में बेरोजगार आशार्थियों का किया चयन

जालोर, 30 अगस्त। रोजगार कार्यालय की ओर से बुधवार को रोजगार कार्यालय परिसर में केम्पस प्लेसमेंट शिविर का आयोजन किया गया जिसमें बेरोजगार आशार्थियों का साक्षात्कार कर चयन किया गया।

जिला रोजगार अधिकारी आनन्द कुमार सुथार ने बताया कि शिविर में एल एण्ड टी कन्स्ट्रक्शन ट्रेनिंग इन्स्टीट्यूट अहमदाबाद द्वारा ट्रेनीज व नवभारत फर्टीलाइजर लि. उदयपुर द्वारा सेल्स एक्जीक्यूटिव पद के लिए बेरोजगार आशार्थियों का साक्षात्कार कर चयन किया गया। शिविर में 25 आशार्थियों का चयन किया गया। राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम के जिला प्रबन्धक राजेन्द्र सिंह द्वारा 3 आशार्थियों का प्रशिक्षण के लिए पंजीयन किया गया।

---000---

1 सितम्बर से पी.डी. खातों का भुगतान इलेक्ट्रोनिक पेमेन्ट सिस्टम से

जालोर, 30 अगस्त। मुख्यमंत्री बजट घोषणा के अनुसरण में 1 सितम्बर से पी.डी. खातों का भुगतान इलेक्ट्रोनिक पेमेन्ट सिस्टम के माध्यम से किया जावेगा।

कोषाधिकारी कानाराम प्रजापत ने बताया कि मुख्यमंत्राी के बजट भाषण 2015-16 में की गई घोषणा की पालना में वित्त विभाग, राज. जयपुर के निर्देशानुसार पी.डी. खातों में 1 सितम्बर 2017 से भुगतान इलेक्ट्रोनिक पेमेन्ट सिस्टम के माध्यम से किया जावेगा। उन्होने बताया कि पीडी खातों से सम्बन्धित समस्त प्रशासक व संचालक यदि पूर्व में पीडी खाता स्वीकृति में वर्तमान में पीडी खाता प्रशासक व संचालक के पदनाम में परिवर्तन हो गया है, तो वित्त विभाग से अनुमति पुनः प्राप्त कर पीडी खाता मास्टर डेटा अपडेट करावें। ऐसे स्वायत्तशासी संस्थान व निगम जिनको आई.एफ.एम.एस. प्रणाली में कार्यालय आई.डी. आवंटित नही है तो सम्बन्धित प्रशासनिक विभाग से आईएफएमएस प्रणाली में आई.डी. आवंटित करवाकर सम्बन्धित कोषालय से यूजर आई.डी. तथा पासवर्ड प्राप्त करावें। पी.डी. खातों में 1 अगस्त 2017 को सम्बन्धित मदों में अवशेष रही राशि का योजनावार सम्बन्धित प्रशासक व संचालक द्वारा सम्बन्धित कोषालय व उपकोषालय को उपलब्ध करवाई जावे। 1 सितम्बर से समस्त पीडी खातों से भुगतान हेतु पीडी पेमेन्ट एडवाइस आॅनलाईन तैयार कर सम्बन्धित कोषालय/उपकोषालय में हार्ड काॅपी प्रस्तुत करावें, ताकि भुगतान सम्बन्धित कार्यवाही हो सके।

---000---

विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी

जालोर, 30 अगस्त। जालोर शहर में 31 अगस्त गुरूवार को 33/11केवी रिको द्वितीय चरण व नर्मदा जीएसएस से जुड़े क्षेत्रों में प्रातः 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

जोधपुर डिस्काॅम जालोर के सहायक अभियन्ता (एचटीएम) प्रवीण परिहार ने बताया कि जालोर शहर में 31 अगस्त गुरूवार को 33/11 केवी रिको द्वितीय चरण व 33/11केवी नर्मदा जीएसएस की लाइनों के मरम्मत एवं रख-रखाव का कार्य किया जायेगा जिससे गोडिजी, औद्योगिक प्रथम व द्वितीय चरण, बागोड़ा रोड़, लाल पोल, बड़ी पोल, सिरे मंदिर, महादेव मंदिर, सामतीपुरा रोड़ इत्यादि क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति प्रातः 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक बाधित रहेगी।

---000---

बाड़मेर अवैध शराब जब्त करने में सफलता



बाड़मेर अवैध शराब जब्त करने में सफलता
पुलिस थाना सिवाना:-श्री भंवरसिंह सउनि पुलिस थाना सिवाना मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर की ईत्तला पर सरहद भीलो की ढाणी में मुलजिम कालुराम पुत्र गिरधारीराम जाति भील निवासी भीलो की ढाणी हिगलाज के कब्जा से अवैध व बिना लाईसेन्स के 56 पव्वे देषी शराब के बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना सिवाना पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

पुलिस थाना बाखासर:-श्री धन्नाराम उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना बाखासर मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर की ईत्तला पर सरहद बाबरवाला में मुलजिम प्रेमाराम पुत्र उकाराम जाति कोली निवासी बाबरवाला के कब्जा से अवैध व बिना लाईसेन्स के 5 बोतल हथकढी शराब बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना बाखासर पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

राज्य स्तर पर तीन जिला कलेक्टरों का भी होगा सम्मान



राज्य स्तर पर तीन जिला कलेक्टरों का भी होगा सम्मान

बाड़मेर, 30 अगस्त। आगामी 5 सितम्बर को राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में इस बार प्रारम्भिक, माध्यमिक एवं संस्कृत शिक्षा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों के अलावा तीन सर्वश्रेष्ठ जिला कलक्टरों का भी सम्मान किया जाएगा।

बिड़ला सभागार में आयोजित किए जाने वाले राज्य स्तरीय समारोह में आदर्श एवं उत्कृष्ट योजना के अंतर्गत विद्यालय के विकास में जिलों को प्राप्त श्रेणी के आधार पर तीन सर्वश्रेष्ठ जिला कलक्टरों को लैपटॉप एवं प्रशंसा पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। इसी तरह आदर्श एवं उत्कृष्ट विद्यालय योजना के अंतर्गत राज्य में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले जिलों को प्राप्त श्रेणी के आधार पर तीन-तीन जिला शिक्षा अधिकारी, माध्यमिक एवं प्रारंभिक शिक्षा, तीन-तीन अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक, राजस्थान माध्यमिक शिक्षा अभियान एवं सर्व शिक्षा अभियान को तथा आदर्श एवं उत्कृष्ट विद्यालयों के तीन-तीन संस्था प्रधानों को भी लैपटॉप एवं प्रशंसा पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। इस बार शिक्षक दिवस सम्मान समारोह में विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों, संस्था प्रधानों के अतिरिक्त परियोजनाओं, एसआईईआरटी, राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल, जयपुर तथा अन्य संस्थानों के समकक्ष पदों पर कार्यरत 5 शिक्षकों एवं प्रधानाचार्यों को भी राज्य स्तरीय शिक्षकों के सम्मान की भांति ही सम्मानित किया जाएगा।

बाड़मेर, स्वच्छता पखवाड़े के तहत बायतू रेलवे स्टेशन पर हुई सफाई

बाड़मेर, स्वच्छता पखवाड़े के तहत बायतू रेलवे स्टेशन पर हुई सफाई

बाड़मेर, 30 अगस्त। रेलवे के स्वच्छता पखवाड़े के तहत बुधवार को रेलवे कार्मिकांे,नगर परिषद, केयर्न आयल एंड गैस, आरडीओ के प्रतिनिधियांे के साथ जन प्रतिनिधियांे एवं गणमान्य नागरिकांे ने बायतू रेलवे स्टेशन पर सफाई की। इस दौरान रेलवे स्टेशन पर स्वच्छता के संदेश भी लगवाए गए।

बायतू रेलवे स्टेशन पर केयर्न आयल एंड गैस के डा.उमा बिहारी द्विवेदी, भुवनेश पाठक, राहुल गुप्तो, आरडीओ के राजेश गुप्ता, जोगाराम सारण, अजय सियाग, धीराराम, पदमसिंह, स्टेशन अधीक्षक हरीराम मीणा, स्टेशन मास्टर बेतन चौरसिया समेत कई जन प्रतिनिधियांे एवं गणमान्य नागरिकांे ने झाडू लगाकर सफाई की। इस दौरान जेसीबी की मदद से कचरा एवं झाडि़या भी हटाई गई। इस अवसर पर केयर्न एवं आरडीओ की ओर से स्वच्छता संदेश वाले सूचना बोर्ड भी लगाए गए। 


बाड़मेर,सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कल सिणधरी आएंगे

बाड़मेर,सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कल सिणधरी आएंगे

बाड़मेर, 30 अगस्त। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डा.अरूण चतुर्वेदी शुक्रवार को सिणधरी आएंगे। इस दौरान वे भलखाड़ी मंे आयोजित होने वाले आवासीय विद्यालय के शिलान्यास समारोह मंे शामिल होंगे।

निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डा.अरूण चतुर्वेदी 1 सितंबर को प्रातः 6 बजे जोधपुर से रवाना होकर प्रातः 10 बजे सिणधरी पहुंचेंगे। जहां शिलान्यास समारोह मंे शामिल होने के उपरांत दोपहर 12 बजे जोधपुर के लिए वापिस रवाना होंगे।


बाड़मेर,किसानों को फसल बीमा का लाभ तत्काल देने के निर्देश



बाड़मेर,किसानों को फसल बीमा का लाभ तत्काल देने के निर्देश
बाड़मेर, 30 अगस्त। राज्य के बाढ़ प्रभावित चारों जिलों बाड़मेर, पाली, सिरोही, जालोर के किसानों को फसल बीमा का लाभ तत्काल देने के निर्देश दिए गए है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिए सरकार की ओर से जारी की गई अधिसूचना में प्रावधान है कि अधिसूचित फसल की मध्यावस्था में अतिवृष्टि एवं जलभराव जैसी प्रतिकूल स्थिति के कारण यदि गारंटी उपज से 50 प्रतिशत से कम उपज की स्थिति बनती है तो बीमित राशि कर 25 प्रतिशत भुगतान फसल मौसम के बीच में ही तत्काल किया जाएगा।

कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल योजना के लिए सरकार द्वारा जारी की गई अधिसूचना के इस प्रावधान को क्रियान्वित करने में राजस्थान ने सबसे पहले कार्यवाही की है। इस जिलों के किसानों को बीमित राशि की 25 प्रतिशत राशि का भुगतान किसानों के खातों में शीघ्र किया जाएगा। कृषि मंत्री ने बताया कि चारों बाढ प्रभावित जिलों में फसल खराबे का आंकलन कर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत बीमा करवाने वाले किसानों को तत्काल राशि जारी करने के निर्देश मुख्यमंत्री ने समीक्षा बैठक में दिए थे। इसके लिए चारों जिलों के जिला कलेक्टर की ओर से कृषि, राजस्व एवं संबंधित बीमा कम्पनियों के प्रतिनिधियों की टीम बनाकर तत्काल सर्वे करवाया गया था। इस काम की निगरानी के लिए कृषि आयुक्तालय स्तर से भी जिलावार प्रभारी भी बनाए गए हैं।

उन्होंने बताया कि चारों बाढ प्रभावित जिलों से सर्वे रिपोर्ट मिल गई है। इस रिपोर्ट के आधार पर जालोर एवं पाली जिलंे की 6-6 तहसीलंें, सिरोही की 5 व बाड़मेर की 3 तहसीलों के इस खरीफ मौसम में फसलों का बीमा करवाने वाले किसानों के खातों में फसलवार रकबे की कुल बीमित राशि के 25 प्रतिशत मुआवजे के तत्काल भुगतान की व्यवस्था की जा रही है। विस्तृत सर्वे रिापोर्ट के बाद मुआवजे की कुल राशि का निर्धारण कर उसका भुगतान किया जाएगा जिसमें तत्काल भुगतान की जा रही राशि का समायोजन कर लिया जाएगा। इस तहसीलों में पाली जिले की मारवाड़ जंक्शन, रोहट, पाली, बाली, देसूरी, रानी, जालौर जिले की आहोर, भीनमाल, बागोडा, रानीवाड़ा, संाचोर, चितलवाना, सिरोही जिले की सिरोही, शिवगंज, पिण्डवाडा, आबूरोड, रेवदर तथा बाड़मेर जिले की धोरीमन्ना, गुडामालानी एवं सेड़वा शामिल है।

राजस्थान री चमत्कारी लोक देवी आईमाता

राजस्थान  री चमत्कारी लोक देवी आईमाता


आईमाता रै रूप में पुजीजण वाली जीजी रौ जनम बीका नाम रै राजपूत रै घरै हुयौ हौ जिकौ डाबी वंस रौ हौ। जीजी रौ जनम वि.सं. 1472 रै आसै-पासै हुयौ। बीका डाबी कीं बगत बाद गुजरात रै अंबापुर नगर मांय आय'र रैवण लागियौ। जीजीबाई रौ सरू सूं ई देवी रौ पूरौ इष्टो हौ, सो अंबापुर मांय अंबायजी री सेवा करण लागी। जीजीबाई अणूंती रूपवती ही, सो ऊणरै रूप री चरचा सुण'र मांडल (मांडू) रौ बादसा महमूद खिलजी उणसूं ब्याव करणौ चावतौ हौ। वौ बीका डाबी नै बुलाय'र आ बात उणरै सामी राखी अर साथै औ ई कैयौ के जे थूं थारी लड़की री शादी म्हारै साथै नीं करैला, तौ म्हैं जबरदस्ती उठाय'र उणरै साथै ब्याव कर लूंला।


जद चिंता में पडियौड़ौ बीका डाबी घरै आयौ अर बेटी रै पूछियां सारी बात बताई तौ बेटी जीजीबाई बोली के आप चिन्ता मत करौ, उणनै तौ म्हैं आछी तरियां समझावूंला। पछै आपरै पिता नै कैयौ के आप जाय'र उण दुस्ट नै कैय आवौ के म्हैं म्हारी बेटी रौ ब्याव थारै साथै हिंदू मजहब रै मुताबिक करूंला, सो थांनै बरात लेय'र म्हारै गाम तांई आवणौ पडै़ला। जे आपनै गरीब समझ'र वौ कीं ई सामान साथ लिजावण सारू कैवै तौ आप मना कर दीजौ, कीं ई सामान मत लाईजौ। बीका डाबी जाय'र बादसा नै ब्याव री बात बताय दी। ब्याव रौ कोडायौ बादसा बात स्वीकार कर लीवी अर बरात लेय'र अंबापुर आय पूगियौ। जीजीबाई रै कैयां बीका डाबी बादसा री बरात नै तलाव माथै ठैराय'र कंवाररै भात रौ न्यूतौ देय आयौ। जीजीबाई अेक छोटी सी झूंपडी मांय बैठ'र बरात सारू जीमण रौ प्रबंध करि दियौ। बादसा रा आदमी आवता रैया अर जीमण रौ सामान लिजावता रैया। बादसा इचरज में पड़ग्यौ के अक गरीब राजबूत कनै इत्तौ सामान कठै सूं आयौ। कोई देवी करामात तौ उणरै कनै नीं? बादसा जांच करण नै सेवट उण झूंपड़ी कनै पूगियौ, जिण मांय जीजीबाई बैठी ही। तद जीजीबाई उणनै समझावण सारू झूंपडी सूं बारै निकली। बादसा नै अैड़ौ लखायौ मानौ कोई सिंघ सामी ऊभौ है। बादसा घबराग्यौ अर हेठै पड़ग्यौ। पछै प्रार्थना करण लागियौ के अम्मा, म्हैं भूल करी। म्हैं अबै थारै साचै रूप नै पिछाणग्यौ, अबै थूं म्हारां अपराधां नै छिमा कर। बादसा री प्रार्थना माथै जीजीबाई उणनै छोड दियौ अर हिंदुवां माथै लागण वाला केई 'कर' उणसूं छुडवाया। देवी जद तांी अंबापुर रैयी, बादसा तद तांी उणरै दरसणां सारू आया करतौ अर जोत सारू सामान भिजवाया करतौ।




कीं ई बगत में जीजी बाई री सिद्धाई री चरचा च्यारूंमेर फैलगी, सो जनता उणां रै दरसणां सारू आवण लागी। आपरी तपस्या में विघन पड़ता देख त माता-पिता रै साथै मेवाड़ राज्य में नारडाई में आयगी। कीं अरसै तांई अठै ठैर'र अखंड जोत थापन करी, पछै डायलाणै नाम रै गाम मांय आई। क्यूंकै गुजरात सूं मेवाड़ में देवी आई, सो जीजी रै स्थान माथै देवीजी नै लोग 'आईजी' रै नाम सूं बतलावण लागग्या। इण भांत जीजीबाई रौ नाम पैला देवीजी पड़ियौ अर पछै 'आईजी'।




डायलाणै मांय आईजी रै थरप्योड़ौ बड़ 'जीजीबड़' रै नाम सूं चावौ रैयौ। डायलाणै सूं रवाना हुय'र देवी पैला सोजत आई। उठै देवली रा दरसण करण नै राण कुंभा रा बेटा रायमल आया, जिका देस-निकालौ भुगत रैया हा। बाद में देवी रै कैयै मुजब रायमलजी मेवाड़ री राजगादी माथै बैठिया।




सोजत मांय कीं बगत बितायां रै बाद देवी वि.स.ं 1521 में बिलाड़ा आई। उण बगत बिलाड़ा रा अधिपति राव जोधाजी रा बेटा भारमलजी हा। देवी अबै घणी बूढ़ी हुय चुकी ही, सो तपस्या में विघन पड़तौ देख'र बिला सीरवी री ढाणी मांय रैवण लागी। वां दिनां भारमलजी रा कामदार जाणौजी रौ बेटौ किणी बात सूं रूठ'र रामपुरै गयौ परौ हौ, जठै वौ दीवाण बणग्यौ है। जद जाणौजी देवी कनै बेटै रौ ुख लेय'र गया तौ देवी कैयौ के थारौ बेटौ आणंद में है अर रामपुरै मांय दीवाण बणियौड़ौ है। तद जाणौजी देवी सूं प्रार्थना करी के हे मात, थूं माधवदास नै म्हारै सूं मिलवाय दै अर पछै थूं आपरै कनै राख। कीं बगत बाद देवी रै प्रताप सूं माधवदास रामपुर सूं आयग्यौ। बेटै नै देख'र जाणौजी रौ आणंद रौ पार नीं रैयौ अर वै उणनै माताजी रै चरणां में समरपित कर दियौ। माताजी माधवदास माथै आपरौ हाथ मेलियौ अर कैयौ के खूब भूलौ-फलौ। कीं बगत बाद माधवदास पाछौ रामपुरै गयौ अर रावजी सूं इजाजत लेय'र माताजी रै कनै आयग्यौ। उणरै पछै माताजी री इज सेवा मांय रैयौ। माताजी माधवदास रै डोरौ बांधियौ। माताजी माधवदास नै आपरौ प्रधान शिष्य बणायौ अर सगलै शिष्यां नै आग्या दीवी के औ माधव म्हारौ प्रधान है, इणरी आग्या थां सगलां नै मानणी पड़ैला। आं री शिष्य मंडली मांय सीरवी जात रा लोग बेसी हा।




माधवदास जीवण भर माताजी री सेवा मंय रैया अर बूढा हुय'र वि.सं. 1555 में सुरग सिधारिया। अबै माताजी उणां रै बेटै गोविंददास नै माधवदास री जगै प्रधान बणाया। गोविंददास नै औ पद वि.सं. 1557 रै माघ महीनै री चानणी दूज नै दियौ हौ, सो औ दिन डोराबंध लोग बडै उच्छब रै साथै मनावै। माताजी गोविन्ददास नै सगलै ई साधु-सेवकां री मंडली मांय उपदेश दियौ। वि.सं. 1550 सूं 1561 तांई भांत-भांत रा उपदेश दिया अर पछै आपरै सगलै ई अनुयायियां नै अेकठ कर'र कैयौ के आज म्हैं म्हारी जोत गोविन्दास मांय प्रगटूं। अैड़ौ कैय'र माताजी आपरै पाट स्थान कानी अेकांत मांय गोविन्ददास नै वचन सिद्धि री शक्ति दीवी अर सगली ई गुप्त योगाभ्यास री बातां ई समझाय दी। पछै आपरै पाट स्थान रा दरवाजा बंद करवा दिया। गोविन्ददास समेत माताजी पाट स्थान माथै सात दिन तांई बंद रैया। सातवैं दिन रोज जद दरवाजौ खोलियौ गयौ तो सगलां नै अेकाअेक जोरदार प्रकाश दीसियौ। सगलां री ई आंखियां चकाचूंध सूं बंद हुयगी। उणरै बाद गोविन्ददासजी रै पगां मांय सगला ई गिर पड़िया। गोविन्ददास सगलां नै अेकठ कर'र माताजी री आग्यावां समझाय दी।




आई माता रौ से सूं चावौ स्थान बिलाड़ा मांय इज है। अठै अेक भव्य मिंदर बणियौडौ़ है। आज ई बिलाड़ै मांय इणां री गादी अर दीवै री अखंड जोत रा दरसम करण नै हजारूं लोग आवै। अठै रा पुजारी दीवाण बाजै। इणां रा अनुयायी 'आईपंथ' रा 'डोराबंद' बाजै। दरअसल आई माता रै नाम रौ डोरौ बांधियौ जावै, जिणनै वै लोग 'बेल' कैवै। आईपंथी दारू-मांस रौ सेवन नीं करै। आईमाता रै स्थान नै अै लोग बढेर कैवै। हरेक बढेर मांय अेक कोटवाल हुवै जिकौ बढैर रौ काम करै। डोरेबंद नै 'बांढेरू' कैवै। इणां में जिकौ ई साधु हुय जावै। वौ आईजी री पूजा करै। लोग उणां नै 'बाबा' कैय'र बतलावै। आईमाता नै मानणिया घणकरा तौ सीरवी लोग इज है। आईपंथ रै सिद्धान्तां मुजब अै लौग गाड्या ई जावै।




हरेक महिनै रै चानणै पख री बीज नै आईमाता री पूजा हुवै। उण दिन डोराबंद आपरै घरां सूं तरै-तरै रौ भोजन बढेर मांय लावै। आईमाता नै चढायां रे बाद सब प्रसाद बांट दियौ जावै। रात रा आईमाता रै जस रा गीत गाईजै। इणरै अलावा तीन 'बीजां' माथै खास उच्छब हुवै। पैलौ भादवै सुदी बीज नै, दूजौ माघ सुदी बीज नै अर तीजौ बैसाख सुदी बीज नै। भादवै सुदी बीज नै नवी जोत पधराईजै।




बिलाड़ा रै आईमाता रौ बढेर आखै भारत रै सीरवी समाज अर आईपंथी लोगां रौ धारमिक धाम है। मारवाड़़ रै बिलाड़ा कस्बै मांय आईजी रौ मिंदर है। 'खारड़िया सीरवी' (मारवाड़ रौ इतिहास- श्री जगदीशसिंह गहलोत मुजब सीरवी अेक कृषक जात है, जिकी राजपूतां सूं निकली कैयी जावै। औ ई कैयौ जावै कै 13 वीं सदी में अै जालौर माथै राज करता हा। अलाउद्दीन खिलजी रै अत्याचारां सूं सताईज्या अै लोग बिलाड़ा मांय आय'र बसिया अर सीर में खेतीबाड़ी करण सारू लागिया, जिणसूं अै सीरवी कैयीज्या। बाद में आईजी नाम री अेक राजपूत महिला इणां नै आपरै पंथ मांय मिलाया।) आईजी नै आपरी कुलदेवी मानै। आईजी रै मिंदर मांय धी रौ अखंड दीयौ जलतौ रैवै। उणरी जोत सूं पीलै रंग रौ काजल पड़ै, जिणनै केसर केवै। काजल री पीली झंई नै आईजी माता री करामात रौ फल समझियौ जावै। आईजी रा अनुयायी उणां रै नाम रा डोरा बांधै। भादवै री चांनणी बीज आईजी रे लोकान्तरित री तिथ हुवण सूं उण दिन सीरवी परिवार त्यूंहार रै पूर में मनावै। सीरवी आईजी रै मिंदर नै 'दरगाह' ई कैवै अर उठै जाय'र दीयै री जोत अर बिछायोड़ी गादी रा दरसण कर आपरौ धिनभाग मानै।