सोमवार, 10 जुलाई 2017

बाड़मेर रक्तदान में युवाओं ने दिखाया उत्साह



बाड़मेर रक्तदान में युवाओं ने दिखाया उत्साह
बाड़मेर। भारत विकास परिषद बाड़मेर के तत्वावधान में सोमवार को स्थापना दिवस पर सेवा सदन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में एनसीसी, एनएसएस व शहर के युवाओं ने बढ़ चढकर हिस्सा लिया। इस दौरान भारत विकास परिषद के अध्यक्ष ओमप्रकाश मेहता, संरक्षक पीडब्ल्युडी के सेवानिवृत अतिरिक्त मुख्य अभियंता ताराचंद जाटोल, समाजसेवी पुरूषोतम खत्री, प्रो. आदर्श किशोर जाणी, ओमप्रकाश गुप्ता, सम्पराज लूणिया, जसवंत गौड़, बाबूलाल शर्मा, सुमेर सोलंकी सहित कई प्रबुद्धजनों ने उपस्थित रहकर रक्तदाताओं की हौसला अफजाई की।

भारत विकास परिषद के सचिव किशोर शर्मा ने बताया कि शिविर में करीबन डेढ सौ लोगों ने अपनी उपस्थिति दी। इसमें से 15 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया, वहीं 87 युवाओं ने रक्तदान के लिए संकल्प पत्र भरे। इसमें अरविन्द तापड़िया व इनकी धर्मपत्नी वंदना तापड़िया, ममता मंगल, जसवंत गौड़, सुरेश सोलंकी सहित एनसीसी व एनएसएस के स्वयंसेवकों ने रक्तदान किया। रक्तदान लेने में बाड़मेर प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा. बी.एल.मंसुरिया की ओर से भिजवाई गई मेडीकल टीम का विशेष योगदान रहा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें