शनिवार, 1 जुलाई 2017

जालोर में पकड़ा फर्जी परीक्षार्थी

जालोर में पकड़ा फर्जी परीक्षार्थी

जालोर में पकड़ा फर्जी परीक्षार्थी
जालोर. राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा में फर्जी तरीके से घुसने का प्रयास कर रहे एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। युवक किसी अन्य के प्रवेश पत्र से परीक्षा देने आया था।
जांच के दौरान हापू की ढाणी बागोड़ा निवासी गोपीचंद पुत्र रामलाल के प्रवेश पत्र को देखकर केंद्राधीक्षक ने संदेह जाहिर किया।प्रवेश पत्र पर लगे फोटो से चेहरे का मिलान नहीं होने पर पूछताछ की तथा पुलिस को सूचना दी। इस पर उप निरीक्षक चैनप्रकाश पहुंचे तथा युवक को पकड़ लिया। पूछताछ में उसने बताया कि वह गोपीचंद के नाम से परीक्षा देने आया था। आरोपित युवक जाखल (सांचौर) निवासी अशोक पुत्र कालूराम विश्नोई को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। साथ ही केंद्राधीक्षक राजेंद्रसिंह की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें