सोमवार, 17 जुलाई 2017

बाड़मेर मनव जीवन परमात्मा का सबसे बड़ा उपहार - भादू


बाड़मेर मनव जीवन परमात्मा का सबसे बड़ा उपहार - भादू

बाड़मेर: इस सुन्दर सृष्टि में मानव जीवन सबसे दुर्लभ है मानव जीवन मिलना परमात्मा का सबसे बड़ा उपहार हैं जन्म के वक्त मनुष्य सामान्य इंसान होता से देवता बन जाता हैं ये विचार सामाजिक कार्यकर्ता एवं विचारक रणवीर सिंह भादू ने श्री मोहन बाल निकेतन विद्यालय बाड़मेर में आयोजित संस्कार शाला कार्यक्रम के शुभारंभ के अवसर पर कहे। भादू ने उपस्थित विद्यार्थियों को अपने अन्दर निहित मानवीय मूल्यों को उभार कर व संस्कारों को ग्रहण कर खुशनुमा एवं बेहतर जीवन जीने की कला पर विस्तृत प्रकाश डाला। इस अवसर पर सभी विद्यार्थियों ने बुरे विचारों को त्यागने, क्रोध, गुस्सा, हिंसा, नफरत, ईष्र्या, अहंकार, चोरी एवं नशा नहीं करने का संकल्प भी लिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की तस्वीर के आगे द्वीप प्रज्वलित कर किया गया। विद्यालय के निदेशक अशोक दवे ने विद्यार्थियों को बताये गये श्रेष्ठ संस्कारों को ग्रहण करने तथा उपयोगी व सार्थक कार्यक्रम के लिये आभार प्रकट किया।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें