रविवार, 16 जुलाई 2017

गाँव सांवराद में श्रद्धांजली सभा में भडकाऊ भाषण देने एवं लोगों को हिंसा हेतु उकसानेे के दो मुख्य आरोपी गिरफ्तार।

गाँव सांवराद में श्रद्धांजली सभा में भडकाऊ भाषण देने एवं लोगों को हिंसा हेतु उकसानेे के दो मुख्य आरोपी गिरफ्तार।



जयपुर 16 जुलाई ।जिला नागौर के गांव सांवराद में आनन्दपालसिंह एन्काउन्टर मामले में 12 जुलाई को राजपूत व रावणा राजपूत समाज द्वारा आक्रोश रैली/हुंकार रैली/श्रद्धांजली सभा में लोगों को उपद्रव करने, जगह-जगह आगजनी, पथराव तथा रास्ता जाम करने व उपद्रवियों द्वारा रेल्वे ट्रेक को आग लगाने, रेल्वे लाईन उखाड़ने, रेल्वे स्टेशन पर तोडफोड कर कर्मचारियांे को बंधक बनाकर उन पर कैरोसीन डालकर जलाने का प्रयास करने, पुलिस अधीक्षक के वाहन को जलाने, उपद्रवियों द्वारा पुलिसकर्मियों के साथ गम्भीर मारपीट करने तथा उपद्रवियों द्वारा पुलिस जाप्ता से हथियार छीन कर ले जाने के क्रम में दर्ज प्रकरण सं0 115/2017 धारा 147, 148, 149, 342, 363, 366, 354ए, 283, 325, 326, 435, 332, 353, 307, 397, 109, 120बी भा0द0स0 3/25, 3/27 आम्र्स एक्ट, 3, 4 पी0डी0पी0पी0 एक्ट पुलिस थाना जसवन्तगढ में महानिरीक्षक पुलिस, अजमेर रेंज, अजमेर श्रीमती मालिनी अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक, जिला नागौर श्री परिस देशमुख द्वारा लगातार कैम्प पुलिस थाना, लाडनूँ किया जाकर मुलजिमानों की गिरफ्तारी हेतु गठित टीमों का प्रभावी पर्यवेक्षण किया जा रहा है। जिसके तहत आज 16 जुलाई को अनुसंधान अधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, टोंक श्री अवनीश कुमार द्वारा महिपाल सिंह पुत्र श्री धूड सिंह उम्र 35 वर्ष निवासी विजय पैलेस, सदर बाजार, मकराना हाल गोविन्द नगर, खातीपुरा रोड, झोटवाडा, जयपुर एवं श्रीमती सीमा राघव पत्नी महेन्द्रपाल सिंह चैहान उम्र 37 वर्ष मकान नं0 1625 डी-1, थाना रोड, नजफगढ, दिल्ली को गिरफ्तार किया गया है।
यहाँ यह उल्लेखनीय है कि श्रद्धाजलि सभा के दौरान भीड को सीमा राघव द्वारा विशेष रूप से भडकाऊ भाषण दिये जाकर एवं स्वयं द्वारा अग्रेसित होकर लोगों को रेल्वे टेªक उखाडने, स्टेशन, आग लगाने एवं पुलिस कर्मियों जलाने जैसे भडकाऊ शब्दों का प्रयोग हिंसा भडकाई गई।
लोगों में हिंसा हेतु जोश पैदा करने वाली सीमा राघव को गिरफ्तारी हेतु गठित विशेष टीम में श्री भारत रावत, उ0नि0, थानाधिकारी गोठन, डाॅ0 गीता बिश्नोई उ0नि0 पुलिस थाना कोतवाली, श्री भंवर लाल स0उ0नि0, जगदीश कानि0 1483, राजेश कानि0 1069, ओम कानि0 1602, चन्दाराम कानि0 1564, म0कानि0 नन्दू कंवर 709, सरोज 1559, पैलेस कंवर 983 को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया।
घटना के दौरान की गई फोटोग्राफी, विडियोग्राफी, ड्रान फोटोग्राफी तथा वाहनों के आधार पर और मुलजिमानों की पहचान की जा रही है। साथ ही भडकाऊ भाषण देने वाली महिला ने भी काॅफी लोगों के नाम बताये हैं। जिनके शीघ्र गिरफ्तारी होने की संभावना है।
-------------

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें