गुरुवार, 27 जुलाई 2017

खबर जालोर से - सांसद देवजी पटेल ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों किया दौरा , बाढ़ पीड़ितों के जाने हाल ,अधिकरियो की ली बैठक , इस संकट घडी में जनता का साथ देने की अपील की

खबर जालोर से - सांसद देवजी पटेल ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों किया दौरा , बाढ़ पीड़ितों के जाने हाल ,अधिकरियो की ली बैठक , इस संकट घडी में जनता का साथ देने की अपील की 




अधिकारियो की बैठक दिए आवश्यवक दिशा निर्देश
जालोर सिरोही पट्रेल ने आज सार्वजनिक निर्माण विभाग सांचोर स्थित डाक बंगले में विभिन्न विभागीय अधिकरियो की आपात बैठक ली जिसमे अतिवृष्टि एवं बाढ़ से पीड़ित लोगो की सहायता करने भोजन वितरण एवं बाढ़ में फंसे लोगो को सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाने एवं सार्वजनिक विभाग के अधिकारियो को क्षेत्र के विभिन्न गाँवो ढाणियों एवं उपखण्ड मुख्यालयों से कटे मुख्य मार्गो को जोड़कर आवागमन सुचारु करने के लिए तथा विधुत विभाग के अधिकारियो को क्षेत्र में क्षतिग्रस्त एवं बाधित हुए विधुत लाइनों को तुंरत व्यवस्थित कर विधुत आपूर्ति करने तथा जलदाय विभाग के अधिकारियो को सुचारु पेयजल व्यवस्था करने के लिए निर्देशित किया

Image may contain: 6 people, people standing, wedding, tree, sky and outdoor

आपदा की इस संकट घडी में जनता का साथ दे - सांसद देवजी पटेल

सांसद देवजी पटेल ने बाढ़ और आपदा की दुखद घड़ी में राहत और बचाव कार्यो में भामाशाओं, समाजसेवी संस्थाओ, संगठनो, सक्रिय कार्यकर्ताओ से भरपूर मदद करने का आह्वान करते हुए कहा की बाढ़ एवं अतिवृष्टि पीड़ित लोगो के लिए भोजन, पानी, कपड़ो सहित आवश्यक सामग्री वितरित करवाई जाए तथा पटेल ने इस पुनीत कार्य मे हाथ बंटाने के लिये सेना के जवान, जिला प्रशासन पुलिस एन.डी.आर.एफ. और भामाशाओं, समाजसेवी संस्थाओ, संगठनो, सक्रिय कार्यकर्ताओ सहित उन सभी का आभार व्यक्त किया जो दिन रात इस कार्य में लगे है ।

Image may contain: 10 people, people standing, wedding and outdoor

सांसद पटेल ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों किया दौरा

जालोर सिरोही सांसद पटेल लगातार चार दिनों से अतिव्रष्टि एवं बाढ़ से पीड़ित क्षेत्रों के दौरे पर है। सांसद पटेल ने विश्व की सबसे बड़ी गौशाला पथमेड़ा में पहुँच कर बाढ़ प्रभावित गौशाला का जायजा लिया एवं पीड़ित गौवंश को अतिशीघ्र राहत पहुंचाने बचाने हेतु दूरभाष वार्ता कर सरकार से अतिशीघ्र घास, चारा, पशुआहार एवं दवाइयों सहित डॉक्टर की टीमें भेज कर पशु राहत शिविर लगाने की मांग की। तथा क्षेत्र के रानीवाड़ा, सांचोर, भीनमाल,चितलवाना सहित नेहड़ क्षेत्र का दौरा कर अतिव्रष्टि एवं बाढ़ प्रभावित पीड़ितों के हाल जाने तथा नदी, तालाबों, एवं बहाव क्षेत्र से बाल बच्चो को दूर रखने तथा बहाव क्षेत्र से दूर सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की


Image may contain: 7 people, people sitting

सांसद पटेल पहुंचे रोहुआ बाढ़ पीड़ितों के जाने हाल

सांसद देवजी पटेल सिरोही जिले के रोहुआ, सोरडा, सहित आसपास के गाँवो में पहुँच कर भारी बारिश से उत्पन्न हुए बाढ़ से प्रभावित लोगो से रूबरू हुए एवं प्रभावितो को हर संभव राज्य एवं केंद्र सरकार से सहायता दिलवाने हेतु आश्वस्त किया! इस अवसर पर संसद पटेल के साथ जिलाप्रमुख पायल परसरामपुरिया, रेवदर विधायक जगसीराम कोली, कालूराम चौधरी सोरडा, सहित ग्रामीण मौजूद थे!


Image may contain: 5 people, people standing, beard and outdoor

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें