मंगलवार, 11 जुलाई 2017

जालोर राजस्थान वन महोत्सव के तहत सांसद देवजी पटेल ने किया वृक्षारोपण नर्मदेष्वर घाट सीलू का होगा उद्धार




जालोर राजस्थान वन महोत्सव के तहत सांसद देवजी पटेल ने किया वृक्षारोपण
नर्मदेष्वर घाट सीलू का होगा उद्धार

मंगलवार को सीलू स्थित नर्मदेश्वर घाट पर सांसद देवजी पटेल ने वृक्षारोपण किया। राजस्थान वन महोत्सव के अन्तर्गत प्रदेश भर में पर्यावरण सुदृढ़िकरण के लिए पौधारोपण अभियान चलाया जा रहा हैं। सांसद देवजी एम पटेल ने मंगलवार को श्रावण मास की शुरूआत में नर्मदेश्वर महादेव की पुजा अर्चना की। फिर ग्रामीणों के साथ पर्यावरण शुद्धिकरण के लिए दो हजार पौधारोपण का लक्ष्य रखा गया।
सांसद देवजी पटेल तहसीलदार सांचोर को दिये निर्देश किये तत्काल नर्मदेश्वर घाट की अवाप्त भूमि का सीमांकन करके तारबंदी की जायें साथ ही यदि फड की जरूरत होने पर सांसद मद से उपलब्ध करवाने की बात कही तथा ग्रामीणों से इस अभियान में सहयोग करने की अपील की।
इस अवसर पर प्रधान टाबाराम मेघवाल, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष जामाराम चैधरी, पूर्व सरपंच रामचन्द्र पुरोहित, जसाराम बोस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, बीजलाराम चैधरी, डूंगराराम, वन्नेसिंह, अर्जूनसिंह, स्थानीय पटवारी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें