शुक्रवार, 21 जुलाई 2017

जालोर लेटा में जिला कलक्टर ने किया रूद्राभिषेक, अच्छी वर्षा के लिए की मंगलकामना


जालोर लेटा में जिला कलक्टर ने किया रूद्राभिषेक, अच्छी वर्षा के लिए की मंगलकामना

जालोर 21 जुलाई - राज्य के देवस्थान विभाग एवं संस्कृत अकादमी द्वारा निकटवर्ती लेटा ग्राम में स्थित जागनाथ महादेव मंदिर में शक्रवार को जिला कलक्टर एल.एन. सोनी ने सपत्निक रूद्राभिषेक किया तथा जिले में सुख समृद्धि एवं बेेहत्तर वर्षा की मंगलकामना की।

देवस्थान विभाग राजस्थान एवं राजस्थान संस्कृत अकादमी द्वारा पीपलेश्वर मठ के मठाधिपति महन्त रणछोडभारती के पावन सानिध्य में श्रावण मास के प्रदोष के दिन जागनाथ महादेव मंदिर में यजमान के रूप में जिला कलक्टर एल.एन. सोनी एवं उनकी धर्म पत्नि श्रीमती मंजु सोनी ने रूद्राभिषेक किया। राजस्थान संस्कृत अकादमी के द्वारा प्रमुख आचार्य जगतप्रकाश दवे के नेतृत्व में 11 विद्धवान पंडितों ने रूद्राष्टाधायी के सस्वर एवं विधि विधान से वैदिक पाठ किया तथा जिला कलेक्टर ने सपत्निक भगवान शिव के लिंग पर जलधारा करते हुए जिले में अच्छी वर्षा एवं सुख समृद्धि एवं शांति की मंगल कामना की। कार्यक्रम के प्रारभ्भ में जिला कलक्टर ने सपत्निक उपस्थित विद्धवान पंडितों का तिलक लगाकर वर्णबन्धन किया। लगभग पाँच घंटे से अधिक चले इस रूद्राभिषेक कार्यक्रम के दौरान देवस्थान विभाग जोधपुर के सहायक आयुक्त ओमप्रकाश पालीवाल, जालोर उपखण्ड अधिकारी राजेन्द्रसिंह, जालोर विकास अधिकारी सुरेश कविया, देवस्थान विभाग के निरीक्षक गोविन्दसिंह भाटी, कार्यक्रम संयोजक संदीप जोशी, रंगकर्मी अनिल शर्मा एवं कल्पेश बोहरा सहित बडी संख्या में श्रद्धालु एवं भक्तगण उपस्थित थें।

----000----

प्रभारी सचिव सोमवार को लेंगे जिलाधिकारियों की समीक्षा बैठक
जालोर 21 जुलाई - जिले के प्रभारी सचिव कुंजीलाल मीना 24 जुलाई सोमवार को प्रातः 11 बजे कलेक्टेªट सभागार में जिलाधिकारियों की समीक्षा बैठक लेंगे।

जिला कलक्टर एल.एन.सोनी ने बताया कि राज्य के उद्योग आयुक्त व काॅर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी विभाग के शासन सचिव एवं जिले के प्रभारी सचिव कुंजीलाल मीना 24 जुलाई सोमवार को प्रातः 11 बजे कलेक्टेªट सभागार में जिलाधिकारियों की समीक्षा बैठक लेंगे।

उन्होंने सभी सम्बन्धित सभी अधिकारियों को निर्देशित किया हैं कि वे सम्पूर्ण सूचनाओं एवं पूर्ण जानकारी के साथ बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित होना सुनिश्चित करें।

---000---

कनिष्ठ लिपिक भर्ती परीक्षा के लिए बैठक सम्पन्न
जालोर 21 जुलाई - जिले में माननीय राजस्थान उच्च न्यायालय द्वारा 23 जुलाई को आयोजित होने वाली कनिष्ठ लिपिक भर्ती परीक्षा के लिए जिला एवं सेशन न्यायाधीश कमलचंद नाहर की अध्यक्षता में ए.डी.आर. मीटिंग रूम में प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक सम्पन्न हुई।

बैठक में जिला एवं सेशन न्यायाधीश कमलचंद नाहर ने प्रशासनिक अधिकारियों को परीक्षा के दौरान सुरक्षा, यातायात, विद्युत व साफ-सफाई आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। इस दौरान जिला कलक्टर एल.एन.सोनी व जिला पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा सहित विभिन्न अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक के पश्चात् दोपहर 4.30 बजे जिला एवं सेशन न्यायाधीश कमलचंद नाहर की अध्यक्षता में कनिष्ठ लिपिक भर्ती परीक्षा के लिए निर्धारित 17 परीक्षा केन्द्रों पर नियुक्त नोडल अधिकारियों व केन्द्राधीक्षकों के साथ बैठक आयोजित की गई जिसमें परीक्षा प्रक्रिया के सम्बन्ध मंे जानकारी देकर परीक्षा सफलतापूर्वक सम्पन्न करवाने के लिए निर्देश दिये गये।

---000---

मीडियाकर्मी मतदाता पंजीकरण अभियान में अपनी सक्रिय सहभागिता निभायें- सोनी
जालोर 21 जुलाई - जिला निर्वाचन अधिकारी एल.एन. सोनी ने मीडियाकर्मियों से आग्रह किया कि जिले में चल रहे वृहद मतदाता पंजीकरण अभियान से सम्बन्धित गतिविधियों का यथेष्ट कवरेज करते हुए इस राष्ट्रीय अभियान में अपनी सक्रिय सहभागिता निभाये ताकि जिले में अधिकाधिक पंजीकरण कार्य सम्पन्न हो सकें।

जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) एल.एन. सोनी शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में वृहद मतदाता पंजीकरण अभियान के लिए आयोजित प्रेसवार्ता में मीडियाकर्मियों से वार्ता कर रहे थें। उन्होने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार गत 1 जुलाई से वृहद मतदाता पंजीकरण अभियान संचालित किया जा रहा है जिसमें 1 जनवरी, 2017 को 18 वर्ष की आयु प्राप्त कर चुके योग्य मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोडे जाने के लिए अभियान चल रहा है जोकि आगामी 31 जुलाई, 2017 तक निरन्तर चलेगा। उन्होने कहा कि पंजीकरण अभियान के तहत नाम जोडे जाने, हटाने एवं शुद्विकरण के कार्य सहित दिव्यांग मतदाताओं का भी रजिस्ट्रेशन किया जायेगा तथा 22 जुलाई को जालोर नगर परिषद, भीनमाल व सांचैर नगर पालिकाओं एवं समस्त 274 ग्राम पंचायतों में वार्ड व ग्राम सभाओं का आयोजन किया जाकर बीएलओं द्वारा मतदाता सूची का पठन किया जायेगा वही 23 जुलाई रविवार को जिले के सभी 1304 मतदान केन्द्रो पर विशेष शिविरों का आयोजन होगा। बीएलओं उक्त विशेष शिविर में प्रातः 9.00 बजे से सांयकाल 6.00 बजे तक उपस्थित रह कर आवश्यक कार्य करेगें।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला निर्वाचन अधिकारी नरेश बुनकर ने कहा कि जिले की सभी विधान सभा क्षेत्रों में बीएलओं द्वारा घर-घर जाकर पात्रा युवाओं के नाम जोडे जाने का कार्य कर रहे वही महिला एवं दिव्यांग पात्रा मतदाताओं के नाम नही छूटे इसके लिए आवश्यक कार्य किया जा रहा है तथा नियुक्त सुपरवाईजरों के माध्यम कार्य की नियमित माॅनिटरिंग भी की जा रही है। प्रेस वार्ता में जालोर विधान सभा क्षेत्रा के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी राजेन्द्र सिंह ने कहा कि मीडियाकर्मी 23 जुलाई रविवार को आयोजित होने वाले विशेष शिविर को यथेष्ट महत्व दे ताकि पात्रा मतदाता इससे लाभाविन्त हो सकें। इस अवसर पर दैनिक समाचार पत्रों के प्रतिनिधि एवं इलेक्ट्रोनिक मीडियाकर्मी उपस्थित थें।

-----000---

अमृता देवी विश्नोई स्मृति पुरूस्कार के लिए आॅनलाईन आवेदन आमन्त्रिात
जालोर 21 जुलाई - वन विभाग द्वारा अमृता देवी विश्नोई स्मृति पुरूस्कार के लिए आॅनलाईन आवेदन आमन्त्रिात किये गये हैं।

उप वन संरक्षक अनीता ने बताया कि अति, प्रधान, मुख्य वन संरक्षक राजस्थान-जयपुर द्वारा वर्ष 2016 व वर्ष 2017 के लिए अमृता देवी विश्नेाई स्मृति पुरूस्कार के लिए अधिक से अधिक प्रस्ताव चाहे गये है साथ ही अमृता देवी विश्नोई स्मृति पुरूस्कार के लिए एफएमडीएसएस एप्लीकेशन पर आॅनलाईन आवेदन प्राप्त किये जा सकते हैं। आॅनलाईन आवेदन प्राप्त करने के लिए लाइव एप्लीकेशन वन विभाग की वेबसाईट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डाॅट फोरेस्ट डाॅट राजस्थान डाॅट जीओवी डाॅट इन पर प्रक्रिया 1 जून से प्रारम्भ की गई हैं।

उन्होंने बताया कि पात्रा व्यक्ति अमृता देवी विश्नोई पुरूस्कार के लिए आॅनलाईन आवेदन कर सकता हैं।

---000---

वि़द्युत आपूर्ति बाधित रहेगी
जालोर 21 जुलाई - जालोर शहर में 22 जुलाई शनिवार को प्रातः 8 बजे से प्रातः 11 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

जोधपुर डिस्काॅम के सहायक अभियन्ता (एसटीएम) प्रवीण परिहार ने बताया कि जालोर शहर में 22 जुलाई शनिवार को पोल हटाने का कार्य किया जायेगा जिसके कारण सिटी जीएसएस से जुड़े सिटी फिडर व दूरदर्शन फिडर के क्षेत्रा राजेन्द्र नगर, अस्पताल चैराहा, शास्त्राी नगर, मानपुरा काॅलोनी व कलेक्टेªट रोड इत्यादि क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति प्रातः 8 बजे से प्रातः 11 बजे तक बाधित रहेगी।

---000---

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें