रविवार, 16 जुलाई 2017

बाड़मेर सीमा सुरक्षा बल के कार्मिकांे ने किया पौधारोपण

बाड़मेर सीमा सुरक्षा बल के कार्मिकांे ने किया पौधारोपण
-
सीमा सुरक्षा बल के उप महानिरीक्षक प्रतुल गौतम ने की पौधारोपण की शुरूआत
बाड़मेर,16 जुलाई। सीमा सुरक्षा बल बाड़मेर सेक्टर मुख्यालय पर रविवार को उप महानिरीक्षक प्रतुल गौतम समेत विभिन्न अधिकारियांे एवं जवानांे ने पौधारोपण किया।
इस अवसर पर उप महानिरीक्षक प्रतुल गौतम ने पौधांे को जीवन का आधार बताते हुए कहा कि भावी पीढ़ी एवं अपने सुनहरे भविष्य के लिए जरूरी है कि पौधारोपण करने के साथ रोपे गए पौधांे को पेड़ बनाने तक समुचित सार संभाल की जाए। उन्हांेने कहा कि वृक्ष ही जीवन है। अगर वृक्ष नहीं हो तो मानव जीवन संभव नहीं है। उन्हांेने कहा कि सीमा सुरक्षा बल सरहद की हिफाजत के साथ पर्यावरण संरक्षण के लिए तत्पर है। इस अवसर पर सीमा सुरक्षा बल बाड़मेर सेक्टर मुख्यालय के मुख्य चिकित्साधिकारी डा.पी.के.राय, 72 वाहिनी के मुख्य चिकित्साधिकारी डा.ए.के.शाही, 72 वाहिनी के द्वितीय कमान अधिकारी सी.बी.राम,डिप्टी कंमाडेंट कम्यूनिकेशन विवके ठाकुर, डिप्टी कमाडेंट एन.के.तिवारी समेत विभिन्न अधिकारियांे एवं सीमा सुरक्षा बल के जवानांे ने पौधारोपण करने के साथ उनकी सुरक्षा का संकल्प लिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें