रविवार, 16 जुलाई 2017

बाड़मेर विकास कार्याें मंे गुणवत्ता के साथ योजनाआंे का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करेंः नकाते



बाड़मेर विकास कार्याें मंे गुणवत्ता के साथ योजनाआंे

का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करेंः नकाते


-जिला कलक्टर ने की विकास योजनाआंे की प्रगति की समीक्षा।

बाड़मेर,16 जुलाई। विकास कार्याें मंे गुणवत्ता के साथ केन्द्र एवं राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाआंे का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए। इसमंे किसी तरह की कौताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी कार्याें की जीयो टेगिंग करने के साथ छह माह तक की समस्त शिकायतांे का प्राथमिकता से निस्तारण किया जाए। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने रविवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे विकास योजनाआंे एवं कार्यक्रमांे की प्रगति संबंधित समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही।

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि अभियान के दौरान वितरित किए गए पटटांे के पंजीकरण के लिए कलस्टरवार शिविरांे का आयोजन किया जाए। ताकि लाभार्थियांे को पटटा पंजीकरण करवाने मंे सहुलियत हो। उन्हांेने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियांे को मनरेगा के तहत निर्माणाधीन रामदेवरा जातरू पैदल मार्ग को 8 अगस्त तक पूर्ण कराने के निर्देश दिए। इसके लिए विकास अधिकारियांे को पर्याप्त तादाद मंे श्रमिक भी उपलब्ध करवाने को कहा। जिला कलक्टर नकाते ने कहा कि न्याय विभाग की वेबसाइट पर प्रकरण अपडेट करने के साथ राजस्थान संपर्क पर दर्ज शिकायतांे को प्राथमिकता से निस्तारण करें। उन्हांेने कहा कि 15 अगस्त से इसकी प्रक्रिया बदल रही है। उन्हांेने उपखंड अधिकारियांे को कार्याें की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए निर्माण कार्याें का निरीक्षण करने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि मुख्यमंत्री के बाड़मेर प्रवास आपका जिला आपकी सरकार के दौरान दिए गए निर्देशांे की समुचित पालना की जाए। उन्हांेने पास मशीन से राशन वितरण का निरीक्षण करने, क्षतिग्रस्त भवन गिराने, अनुपयोगी भवनांे की सूचना भेजने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने कहा कि सुराज पोर्टल पर अच्छे कार्याें को अपलोड किया जाए। साथ ही नवाचारांे संबंधित सूचना भिजवाई जाए। जिला कलक्टर ने कहा कि बैंक प्रतिनिधियांे को पाबंद किया जाए कि वे श्रमिकांे को सार्वजनिक स्थान पर भुगतान करें। इस दौरान जिला कलक्टर ने मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान, महात्मा गांधी नरेगा समेत विभिन्न योजनाआंे की प्रगति की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियांे को नियमित मोनेटरिंग करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर नकाते ने ग्रामीण विकास योजनाआंे के साथ स्वच्छ भारत मिशन की अब तक की प्रगति की समीक्षा करते हुए ओडीएफ घोषित हो चुकी ग्राम पंचायतांे के सरपंचांे के साथ चाय-काफी कार्यक्रम भी रखने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने विकास योजनाआंे की प्रगति से अवगत कराया। इस दौरान कोषाधिकारी दिनेश बारहठ ने पेंशनधारियांे का सत्यापन करवाने की बात कही। उन्हांेने कहा कि यह कार्य प्राथमिकता से किया जाए। समीक्षा बैठक के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा.गुुंजन सोनी, भूमि अवाप्ति अधिकारी अशोक सांगवा, उप महानिरीक्षक स्टाम्प जीतेन्द्रसिंह नरूका, कोषाधिकारी दिनेश बारहठ समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें